narsingh481

Sep 04 2024, 17:19

शहर के किसी भी ज़ोन में कूड़े की ओपन डंपिंग न होने पाये‌‌ मंडलायुक्त
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यथा-स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, उपवन योजना, सीएम ग्रिड, ड्रेनेज व मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना आदि कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नाले-नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव अवश्य करें। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालो,नालियों व ड्रैनेज की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का भी छिड़काव कराया जाए। मध्यम नाले व बड़े नालो की सफाई की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी स्वयं करे। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। पम्पिंग स्टेशन सुचारू रूप से क्रियाशील रहे साथ ही उक्त स्थान की साफ-सफाई भी अच्छे से कराते रहे। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सड़के जो जर्जर व गड्ढा युक्त है उन सड़कों के पेच रिपेयर का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि स्पेशल रिपेयर वाली सड़कों की सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर हमारे समझ प्रस्तुत करें। मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम के सड़को की सामान्य मरम्मत के लिए 24 करोड़ का प्रस्ताव पास हो गया है पेच रिपेयर का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के किसी भी ज़ोन में कूड़े की ओपन डंपिंग न होने पाये। जहां भी कहीं ओपन डंपिंग है वह आरसी बीन्स व उक्त स्थान को टीन सेट से कबर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कूड़े ले जाने वाली गाड़ियां पूर्ण रूप से ढकी रहनी चाहिए। शहर में नगर निगम की जंग लगी गाड़ियां, जर्जर मशीने न दिखे।

उन्होंने कहा कि ड्रेनेज के कार्य अवस्थापना निधि से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। आर आर मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में 2 लाख स्ट्रीट लाइट लगी है जिसमें से वर्तमान में 5 हजार स्ट्रीट लाइट खराब है। उन्होंने खराब व बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को तत्काल निर्धारित समयावधि में सही कराये जाने के निर्देश दिए।

narsingh481

Sep 03 2024, 14:23

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मान्यवर श्री काशी राम जी स्मारक के ड्रोम ड्रंक के स्ट्रक्चर का किया स्थलीय औचक निरीक्षण
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज मान्यवर श्री काशी राम जी स्मारक के ड्रोम ड्रंक के स्ट्रक्चर का स्थलीय औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने ड्रोम ड्रंक के स्ट्रक्चर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किये जा रहे मरम्मत कार्यों में मैंन पावर की संख्या में बढोत्तरी करते हुए सुदृढ़ीकरण कार्यो में तेजी लाया जाए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सुदृढ़ीकरण व मरम्मत के किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ड्रोम ड्रंक के स्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत कार्यों में अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए, निर्धारित समयावधि में संपूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रथमेश कुमार, सचिव एलडीए विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

narsingh481

Sep 02 2024, 17:25

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित हुआ‌ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 'स्वच्छता पखवाड़ा' के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय में अशोका एवं कनिष्का छात्रावास में आयोजित इस अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया और आसपास स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली ‌। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रभारी सेनीटेशन डॉ रवि शंकर वर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा केंद्र सरकार की एक अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही खुशहाल जीवन जीने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ - साथ आसपास के वातावरण को भी सुरक्षित रखना जरूरी है।

narsingh481

Sep 01 2024, 18:28

प्रधानमंत्री से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नई दिल्ली में की शिष्टाचार मुलाकात
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में उनके आवास पर शाम को स्नेहल व शिष्टाचार मुलाकात की।

भेंट के दौरान ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया और प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और कार्यों को और बेहतर व जन उपयोगी बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना और नगरों को सोलर सिटी बनाने के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी और इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी का निरंतर सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त करने की उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री हम सबके प्रेरणास्रोत एवं पथ प्रदर्शक हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए निर्बाध कार्य करने, जनता जनार्दन की निःस्वार्थ सेवा और कर्त्तव्यपरायणता की उनसे असीम ऊर्जा मिलती है।

narsingh481

Aug 30 2024, 18:20

रालोद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर किया मार्ल्यापण
लखनऊ। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में नव मनोनीत महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष परिणीता सिंह ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।

इसके बाद महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत का आभार प्रकट किया।


स्वागत समारोह में नारी शक्ति में जोश भरते हुए महिला प्रदेश अध्यक्ष परिणीता सिंह ने कहा कि पार्टी के विस्तार में महिलाओं का योगदान अत्यंत आवश्यक है। आधी आबादी के बिना समाज व राष्ट्रहित सम्भव नहीं है। हम लोगों को मिलकर परस्पर सहयोग की भावना से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के हाथों को मजबूत करते हुए भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाना होगा।  

स्वागत समारोह में प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी एवं प्रीति श्रीवास्तव, मंजू शुक्ला, आयशा खान, अनीता यादव, मंजू राय, अनुराधा सिंह, कुसुम लता, कल्पना पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, विभा छाबडा, माया देवी, गीता रावत, सीमा ठाकुर, लीला श्रीवास्तव, सरिता, कुसुम यादव, रजनी वर्मा, ममता गुप्ता, आरती जायसवाल, प्रीति कश्यप तथा पार्टी कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारियों ने उनको शुभकामनाएं दी।

narsingh481

Aug 28 2024, 18:20

उत्तर प्रदेश कैबिनेट धर्मपाल सिंह ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित डिप्लोमा उपाधि वितरण सम्मान समारोह में पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किया और उन्हें आर्शीवचन दिए।

इस अवसर पर धर्मपाल सिंह ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग एवं मेट्रोलॉजिकल सेंटर लखनऊ द्वारा स्थापित स्वचालित मौसम केन्द्र (इंटीग्रल ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन) का भी उद्घाटन किया। समारोह में श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम सबको एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मिलकर कार्य करना है और अच्छी शिक्षा ही मजबूत एव समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है। इसलिए हमारे बच्चे जिस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले उनके सैद्धान्तिक व्यवहारिक एवं तकनीकी पहलुओं को भी समझे और पाठ्यक्रम मात्र डिग्री प्राप्ति का आधार न बनकर रोजगारपरक माध्यम बनें। उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए और जीवन की हर परिस्थिति में चुनौतियों को अवसर समझ कर कार्य करना चाहिए। श्री सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से तकनीकी, चिकित्सीय एवं अन्य विभिन्न प्रकार के शैक्षिक क्षेत्रों के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विश्वविद्यालय में किए जा रहे शोध कार्यों एवं नवाचारों की सराहना की।

श्री सिंह ने विश्वविद्यालय में पशुपालन क्षेत्र से जुड़े पाठ्यक्रम भी संचालित किये जाने अपेक्षा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में चांसलर एवं संस्थापक प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर, कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत, इंटरनेशनल अफेयर्स निदेशालय के कार्यकारी निदेशक सैयद अदनान अख्तर, रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अब्दुल रहमान खान उपस्थित थे। कार्यक्रम में सैयद अदनान अख्तर नेे स्वागत भाषण में छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, हमारे पॉलिटेक्निक छात्र राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें जो कौशल-आधारित शिक्षा मिलती है, वह उन्हें प्रगति और नवाचार के लिए आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और विशेषज्ञता से लैस करती है। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत ने डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में हम प्रतिभाओं को निखारने और छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने में विश्वास करते हैं। कार्यक्रम में चांसलर एवं संस्थापक प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्री सिंह को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में लगभग 900 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को प्रोत्साहित किया गया।

narsingh481

Aug 22 2024, 17:38

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर चलाया गया अवैध मदिरा की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त,उप्र के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री / तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, लखनऊ की टीम की ओर से ग्राम केसरीखेड़ा तथा ग्राम भीलमपुर के तहत थाना मोहनलालगंज में संदिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 90 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त आबकारी की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद की मदिरा की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेजिंग कराते हुए निरीक्षण किया जा रहा है।

narsingh481

Aug 22 2024, 17:17

उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कर्मचारी यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
लखनऊ। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कर्मचारी यूनियन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान उपस्थित रहे। उनके द्वारा नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में बोर्ड के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। यह शपथ ग्रहण समारोह बोर्ड कर्मचारी यूनियन के 15 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुए चुनावों के उपरांत आयोजित किया गया। इस चुनाव में कमलेश कुमार वर्मा को अध्यक्ष, हरिगेंद मौर्य को महामंत्री,  प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और राजेन्द्र कुमार कश्यप को उपाध्यक्ष,  राजकुमार को मंत्री, हरिकरन सिंह को संगठन मंत्री, लक्ष्मी नारायण तिवारी को कोषाध्यक्ष और सुधर सिंह को प्रचार मंत्री चुना गया था। इसके साथ ही सात कार्यकारिणी सदस्यों—अभिषेक कुमार अग्निहोत्री, अमित कुमार त्रिपाठी, कमलाकान्त सिंह यादव, श्यामसुन्दर तिवारी,  हरीशंकर, भैरो प्रसाद और रामानन्द वर्मा को भी शपथ दिलाई गई।

narsingh481

Aug 20 2024, 14:00

सत्र 2023-24 की रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 3120 की वार्षिक आभार, पार्टी का समारोह आयोजित
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की सत्र 2023-24 की प्रेसिडेंट संगीता मित्तल ने रोटरी कम्युनिटी सेंटर, निराला नगर में अपने सत्र की थैंक्स गिविंग पार्टी का आयोजन किया। इसमें उन्होंने अपने सत्र की उपलब्धियों के बारे में बताया कि रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ को डायमंड क्लब, उनको डायमंड प्रेसिडेंटएक्स व क्लब को 50 से अधिक अवार्ड डिस्ट्रिक्ट से मिले है।

उन्होंने अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील बंसल का भी आभार व्व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में डिस्ट्रिक्ट 3120 में और रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने स्वास्थ्य, एजुकेशन , पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण व अन्य बहुत सराहनीय कार्य किए है और बताया कि वो अपने क्लब की सफलता का जश्न मना रही है और अपने सत्र के उन रोटेरियन सदस्यों को उन्होंने सम्मानित किया, जिन्होंने पूरे वर्ष क्लब की गतिविधियों में अपना सहयोग दिया। उनमें प्रमुख क्लब के PDC सीपी अग्रवाल,PP प्रवीण कुमार मित्तल, PP अशोक भार्गव , PP वाई के गोयल, PP नरेश अग्रवाल, PP संगीता मारवाहा, PP दीपक मारवाहा, अशोक टंडन, विनोद तैलंग, विनोद चांदिरिमानी, निर्मल अग्रवाल, अमिता टंडन, सुभाष विद्यार्थी, आर पी सिंह, डॉ निरुपम मुखर्जी , अंजना अग्रवाल, डॉ एस आर सिंह, एस बी सिंह, गणेश अग्रवाल,, गिरिधर गोपाल, श्याम प्रकाश अग्रवाल, संजय बंसल, पंकज कपूर प्रमुख है।

रोटेरियंस की स्पाउस को भी सम्मानित किया गया। स्तुति मित्तल, कर्णिका शज़वानी, विभोर अग्रवाल, जतिदर वालिया, सर्वजीत सिंह, मुदित बंसल को न्यू रोटेरियंस व संजय चतुर्वेदी और आर एल पाण्डेय को मीडिया सपोर्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया।पार्टी के बाद डिनर का आयोजन भी किया गया।

narsingh481

Aug 15 2024, 19:27

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने ध्वजारोहण किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रधानमंत्री के साथ साथ देश का प्रत्येक नागरिक एक साथ गौरवमयी तिरंगे को सलामी दे रहा है। यह अंग्रेजों से भारत को आजादी दिलाने वाले भारत के वीर सपूतों को याद करने का दिन है। आजाद भारत की कल्पना में खुद को मिटा देने वाले भारत के बेटों को नमन करने का दिन है। उनके सपनों को अपनी आंखों से देखने का दिन है। उन्होंने एक ऐसे स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी जहां की एकता, भाईचारा और अखंडता पूरे संसार का आईना बने।


ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, अम्बुज पटेल, रामवती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव एम0ए0 आरिफ, अफसर अली, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान तथा आमिर साबरी, शैलेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष रामसेवक रावत, महानगर अध्यक्ष सरताज मलिक, मनोज कुमार शर्मा, परिणीता सिंह, मंजू शुक्ला, आयशा, शहजाद आदि नेताओं ने भाग लिया।