सांसद मनीष जायसवाल ने कहा हेमन्त सरकार एक लाख रुपए सालाना देने का वादा करके जनता को ठग कर सत्ता हथियाना चाहती है
भाजपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के अध्यक्षता में निजी होटल कांकेबार में प्रेस वार्ता रखी गई है। में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित थे।सांसद मनीष जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र /घोषणा पत्र सुझाव को लेकर पत्रकार बंधुओं को जानकारी दी। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधि मण्डल को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यहां के किसान, महिला, युवा, खिलाड़ी, छात्र छात्राओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रबुद्ध नागरिक अपना विचार परिवार सहित समाज के सभी वर्गों से राय लेकर संकल्प पत्र बनाएंगे जिससे उनके अनुरूप झारखंड का विकास होगा !
सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि दिनांक 3 सितंबर से 5 सितंबर तक शहर के कई जगहों पर घोषणा पत्र में जनता से सुझाव के लिए एक सुझाव पेटी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 620275067 पर कॉल कर के झारखंड की जनता संकल्प पत्र के लिए अपना सुझाव बता सकते हैं।
सांसद मनीष जायसवाल ने जेएमएम के पिछले चुनाव में जनता से किए वादे को याद कराते हुए पूछा कि की 5 लाख नौकरी ,बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने की, हर घर को चूल्हा चौका के लिए 2000 रुपए महीना देने , प्रत्येक घर में 72 हज़ार रुपए सालाना देने की बात कही थी जो आज तक किसी को नहीं मिला है ।
अब यही हेमंत सरकार हर घर को 1 लाख रुपए सालाना देने, मईया सम्मान योजना के तहत हर महिला को 12 हज़ार रुपए सालाना देने के नाम पर पुनः झारखंड की जनता को ठगने का काम कर सत्ता हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो हेमन्त सरकार 72 हज़ार रुपए नहीं दे पाई वो कहां से 1 लाख रुपए सालाना देगी! स्पष्ट करना चाहिए ! उन्होंने साढ़े चार साल बालू, खनन पर सरकार की ढुलमुल नीति पर घोर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व प्राप्ति के इन प्रमुख स्त्रोत की क्यों नजरअंदाज़ किया गया यह किसी से छुपी हुई नहीं है।
पत्रकार वार्त्ता में मु्ख्य रुप से जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री सरदार अनमोल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त , जिला आई टी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, युवा नेता राजीव जायसवाल , जिला मीडिया सह प्रभारी भीमसेन चौहान भी मौजूद थे।
Sep 04 2024, 15:57