तेनुघाट पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार


तेनुघाट पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके दवार का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह प्रारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक द्वारा लक्ष्मी महिला मंडल तेनुघाट को ₹600000 लाख (छः लाख) रुपए का ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किया गया साथ ही चार किशोरियों को सावित्री बाई फुले योजना के तहत लाभान्वित किया गया। जिसमें गोमिया विधायक डॉक्टर महतो ने कहा कार्यक्रम में जितने भी ग्रामीनो का आवेदन प्राप्त हुआ है या प्राप्त होता है सभी को निबंधित करते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ मिले।
बिजली बिल माफी को लेकर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा अभी किसी प्रकार का स्पष्ट दिशा निर्देश नही दिया गया है सरकार द्वारा लोगो को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। यदि वास्तव में बिजली माफ करना है तो आवेदन लेने का क्या मतलब है एक मुस्त सभी का माफ कर दे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने बताया की लगभग लोगो की जरूरत के अनुसार सभी विभाग का स्टॉल इस कार्यक्रम में लगाया गया है। बाकी जो भी समस्या है उसे यथा संभव निस्पादित करने का प्रयास किया जाता है।
सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में सर्व अधिक बिजली माफी का ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सबसे देर से बिजली विभाग का स्टॉल लगाया गया। कार्यपालक अभियंता को फोन से सूचना दी गई की बिजली विभाग का अभितक कोई स्टॉल नही लगाया गया है तो अननफन्न में बिजली मिस्त्री दुलारचंद यादव को प्रतिनियुक्त कर दी गई जिससे किसी तरह का कोई निष्पदन नहीं किया गया सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति के लिए आवेदन लिया गया। स्वास्थ विभाग में बी पी, सुगर, हीमोग्लोबिन और ओपीडी में कुल लगभग 50 मरीज देखा और जांच किया गया।
वहीं सावित्री बाई फुले योजना में 3, मईया सम्मान योजना में 6, पेंशन में 2, पशुपालन में 9, अबुआ आवास में 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ तथा स्वास्थ विभाग द्वारा वयस्क व्यक्ति के लिए बी सी जी का टीका का प्रारंभ तेनुघाट से किया गया जिसमे 19 लोग को टीका लगाया गया।
महिला बाल विकास परियोजना से सावित्री बाई फुले योजना का लाभ आयुसी कुमारी, निहारिका कुमारी और प्रिया कुमारी को दिया गया।
इस मौके पर प्रधान सहायक मोहम्मद गुलाम रसूल, मोहम्मद रेहान, पंकज कुमार, गणेश दास, अभय कुमार, पूरण कुमार, पंसस अजीत कुमार पांडेय, पंकज पाठक, सरोज कुमार, कुंदन झा, संजय प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति हुए आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल के पेटरवार हाई स्कूल के मैदान में गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पेटरवार +2 हाई स्कूल के मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सह शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि झारखंड आंदोलन को बेचने वाली जेमएएम और खरीदने वाली कांग्रेस ने अपने गलत नीति निर्धारण से राज्य के विकास पर विराम लगा दिया है। 40 साल से सक्रिय राजनीति में रहने वाली पार्टी जेएमएम ने राज्य के हित में कोई काम नहीं किया। राज्य की जनता ने इनकी दूसरी पीढ़ी को नेतृत्व का मौका तो दिया लेकिन इन्होंने अपनी ही जनता को केवल ठगने का काम किया है। जनता को कई महीनों से पेंशन नहीं मिला है, उनके हक के राशन से भी उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए लोग सालों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं राज्य की वर्तमान परिस्थिति में लोग अपनी ख़ातियानी जमीन तक का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं करा पा रहे हैं। आज एक जमीन को उसके वाजिब मालिक की जगह दूसरे के नाम से ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। आजसू के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले लोग लुभावन वादों की पोथी लेकर आने वाली हेमन्त सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। इन्होंने जनता को छलने का काम किया है। चुनाव सामने देख नए नए वादे कर फिर जनता को भ्रामित करने का प्रयास कर रही है सरकार। हम सभी को मिलकर इस सरकार को सत्ता से हटाने का काम करना है। स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई। पाँच लाख नौकरी का वादा पूरा न करके युवाओं को ठगने का काम किया है। इस सरकार के दिन अब गिनती के बचे हैं। इस मौके पर उपस्थित हज़ारों चूल्हा प्रमुखों ने शपथ ग्रहण की। वहीं मंच को उमाकांत रजक, काशी नाथ सिंह, कौशल्या देवी सहित जिला के कई नेता, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य साझा किया। वहीं मंच का संचालन राजेश विश्कर्मा ने किया। वहीं मंच से कई लोगो ने आजसू का शपथ ग्रहण किया।
तेनुघाट जेल में जाँच शिविर
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट जेल में बंद बंदियों के लिए जांच शिविर लगाया गया। मालूम हो कि जांच शिविर में जिला यक्षमा  पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झा, डा शंभू कुमार के द्वारा बंदियों का जांच किया गया। इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया जेल में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हमेशा बंदियों का जांच कराया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी पाई गई तो उसका तुरंत इलाज कराया जा सके। इसी के तहत आज तेनुघाट जेल में बंदियों का एचआईवी, टीवी, यौन संक्रमित रोग, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का जांच किया गया। जिसमें 186 जेल के बंदी और जेल कर्मी का जांच किया गया। जांच के बाद सभी लोग को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई, सभी स्वस्थ पाए गए। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, कोऑर्डिनेटर नंदिनी सिंह, कंपाउंडर संजय कुमार मंडल, विजय कुमार सहित जेल कर्मी भी मौजूद थे।

मासिक लोक अदालत में 6मामलो का निष्पादन

पेटरवार(बोकारो)

मिथलेश कुमार

सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो अनील कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार शनिवार 1 अगस्त को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत लगाया गया। आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 06 मामलों का निष्पादन और लगभग 5,25,000 हजार रुपए की समझौता राशि वसूल किए गए। इस लोक अदालत में तीन बेंच का गठन किया गया था। जिसके प्रथम बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी और अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल और अधिवक्ता उमेश प्रसाद एवं तीसरे बेंच पर मुंसिफ शिव राज मिश्रा और अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर मौजूद थे।


लेखापाल के सेवानिवृत्त होने पर तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत सुरेश पासवान शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के द्वारा शॉल, वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त लेखापाल का सम्मान किया गया और सुखमय व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि लेखापाल में सेवा के दौरान श्री पासवान ने महाविद्यालय के द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया गया है। महाविद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रखेगा। प्रो0 गोविंद नायक ने कहा कि निवर्तमान लेखापाल ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं। इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है। वहीं निवर्तमान लेखापाल श्री पासवान ने कहा कि महाविद्यालय परिवार द्वारा मुझे जो सम्मान सेवाकाल में तथा अभी दिया गया है, वह आजीवन स्मृति में रहेगा। मौके पर प्रो0 बबलू कुमार सिंह, प्रो0 काजल राय,विशंभर लाल सिंह,निरंजन राम,रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
खेतको के युवक को पेटरवार एनएच पर हाइवा ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत। ग्रामीणों ने किया पेटरवार नेशनल हाइवे जाम,
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेटरवार थाना क्षेत्र से चंद मीटर की दूरी पर पेटरवार - बोकारो नेशनल हाइवे पर पेटरवार बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप खेतको बाइक सवार युवक को हाइवा ने जोरदार टक्कर मारा जिससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही खेतको गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच नेशनल हाइवे को पुरी तरह जाम कर दिया है। घटना लगभग 2:30 बजे के आसपास की बताई जाती है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको पंचायत निवासी आजाद अंसारी का लगभग 19 वर्षीय एकलौता व अविवाहित पुत्र अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 जेड 6077 से पेटरवार किसी काम से जा रहा था इसी दौरान पेटरवार नेशनल हाइवे पेटरवार - बोकारो मुख्य मार्ग पर हाइवा संख्या जेएच 09 एजी 16 75 पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार वही मुख्य सड़क पर मुरझित हो कर गिर पड़ा और बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सड़क पर बिखर गया। आनन फानन मे स्थानीय लोगो व राहगीरों द्वारा उक्त युवक को पेटरवार समुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उस घायल युवक को मृत्य घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही खेतको गांव पहुची ग्रामीण घटना स्थल की ओर भागे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। दुसरी तरफ घटना की सूचना पाते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुच उक्त हाइवा को जप्त कर थाने भेज दिया जबकि हाइवा चालक या उपचालक के बारे में कोई जानकारी नही मिली। पुलिस शांति बनाए रखने व लोगो को समझने बुझाने व जाम हटवाने की जद्दोजहद मे जुटी हैं मगर ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। वही हाइवा कथारा के बोड़िया बस्ती निवासी प्रदीप यादव का बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में मातम के साथ साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मुआवजा के वार्ता से पूर्व जाम हटाने पर ग्रामीण किसी भी किमत पर राजी नही दिख रहे हैं। वहीं मौके पर भारी संख्या में पेटरवार पुलिस की तैनाती कर दी गई है। वहीं पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों से बात कर जाम को हटवाया और जो भी प्रबधान है उसके तहत सभी मुआवजा मिलेगा।
राजनीति एक सेवा है-मृणालकान्ति देव्
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही राजनीति का उद्देश्य है, उक्त बातें सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय सदस्य मृणालकान्ति देव् ने अपने 78 वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से कही है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में लोग इस उद्देश्य से भटक गए हैं। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ लोहिया के टिकट पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। इसके लिए इंडिया महागठबंधन से सीटों के तालमेल के लिए वार्ता की जायेगी। वार्ता सकारात्मक नही होने पर उनकी पार्टी लगभग सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा है कि झारखंड में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ पर एक उच्चस्तरीय अस्पताल खोला जाएगा। कसमार और तेनुघाट में आईटीआई की पढ़ाई शुरू कराया जायेगा।तेनुघाट महाविद्यालय को अंगीभूत कराया जायेगा।होसिर मध्य विद्यालय को अपग्रेड कराया जायेगा। प्रत्येक गरीब बच्चियों के विवाह हेतु सरकारी मद से इक्यावन हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। तेनुघाट डैम से एक लाख एकड़ भूमि में सिंचाई की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीबों के प्रति समर्पित है। मेरे घर के दरवाजे गरीबों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। बताते चले कि मृणालकान्ति देव् के 78 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी है।
तेनुघाट महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयन्ती के शुभ अवसर पर तेनुघाट महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 सुदामा तिवारी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ, खेलकूद भी हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि लाता है। एनएसएस पदाधिकारी प्रो0 रावण माझी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद्र को हॉकी का जादूगर कहा जाता था। उन्होंने लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाकर विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया है। प्रो0 धनन्जय रविदास ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रति वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन भारत के लिए ओलंपिक में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह के जन्मदिन का प्रतीक है। उन्होंने अपने करियर में चार सौ से अधिक गोल किये। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमे संकल्प लेने की जरूरत है कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी हम अव्वल रहें, तभी हमारे लिए आगे बढ़ने के सभी विकल्प खुले रहेंगे। वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मौके पर प्रो0 श्रीकांत प्रसाद,प्रो0 दिनेश्वर स्वर्णकार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें आदि मौजूद थे।
तेनुघाट डैम का खुला सात फाटक
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम पर अतिरिक्त दबाब के कारण स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद शुक्रवार को डैम का सात रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया। मालूम हो कि पिछले दो तीन दिनों से पांच गेट खुला हुआ था, मगर डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद डैम का दो गेट और खोला गया। इस तरह से डैम का सात गेट खोला गया।
हेमंत सोरेन सरकार की दमनकारी कार्रवाई पर भाजपा युवा मोर्चा की रैली को असफल बनाने को लेकर पुलिस जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओ को रोका
पेटरवार(बोकारो)
मिथलेश कुमार
हेमंत सोरेन सरकार की दमनकारी कार्रवाई पर भाजपा युवा मोर्चा की रैली को असफल करने के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है पुलिस की कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष, भाजपा कार्यकर्ता बोले- हेमंत सरकार की जड़ें हिल गई हैं भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आहूत युवा आक्रोश रैली को असफल करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार के निर्देश पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के बसों को रोका जा रहा है। धनबाद-बोकारो से रांची जा रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पेटरवार चेक नाका के पास में पुलिस ने रोका है। भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा, भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोश रैली से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी भ्रष्ट तानाशाह सरकार की जड़ें हिल गई हैं। युवाओं संग वादाखिलाफ़ी वर्तमान हेमंत सरकार को महंगी पड़ेगी और जल्द ही सत्ता से बेदखल कर दिये जायेंगे। पुलिसिया कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन की दमनात्मक कार्रवाई को संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों पर अतिक्रमण बताते हुए जमकर नारेबाजी किया।