shishirdna

Sep 03 2024, 15:38

बहराइच में सोमवार की रात एक बार फिर भेड़िये ने फिर बच्ची पर बोला हमला, जान बचाने को भेड़िये से भिड़ी दादी, दोनों गंभीर रूप से घायल

लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार की रात एक बार फिर से खूंखार भेड़िये ने बच्चे को निवाला बनाने की लिए हमला किया। भेड़िये ने दादी के साथ घर के बरामदे में सो रही पांच वर्षीय मासूम के गले पर हमला कर ले जाने का प्रयास किया। इस बीच चीख सुनकर दादी उठी और शोर मचाते हुए भेड़िये से भिड़ गई। आदमखोर भेड़िये ने दादी पर झपट्टा मारकर लहुलूहान कर दिया और भाग निकला। इस बीच परिवार और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लाठी—डंडों और टार्च की रोशनी में भेड़िये की खोजबीन करते रहें।

करीब 35 गांवों में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों का आतंक 

दरअसल बहराइच के करीब 35 गांवों में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के आतंक के साये में हैं। यहां घूम—घूम कर आदमखोर भेड़ियों इंसानों पर हमला कर रहे। इन हमलों में उनका खास शिकार बच्चे हैं। इसी क्रम में आदमखोर भेड़ियों के बीती रात महसी गांव के गिरधपुर में पांच वर्षीय बच्ची अफसाना पर उस वक्त हमला किया जब वह घर के बरामदे में दादी के साथ सो रही थी। भेड़िये ने हमला कर उसका गला दबाया। इस दौरान चीख सुनते ही दादी जाख गई और भेड़ियों से नातिन को बचाने के लिए उससे भिड़ गई।

बच्ची ओर दादी दोनों गंभीर रूप से घायल 

 भेड़ियों ने उन्हें भी दबोचते हुए हमला कर दिया। इस बीच गांव में रतजगा कर रहे परिजन और ग्रामीण लाठी—डंडे लेकर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक भेड़िया वहां से भाग निकला। परिजनों ने लहुलूहान बच्ची अफसाना को आनन-फानन इलाज के लिए सीएचसी महसी के लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। इधर बुजुर्ग दादी को भी प्राथमिक इलाज कराते हुए ग्रामीण गांव में भेड़िये की तलाश में जुट गए।जिलाधिकारी माेनिका रानी ने बताया कि वन विभाग की टीमें भेड़िये काे पकड़ने में लगी हुई हैं। कई जगहाें पर जाल लगाए गए हैं, वहीं कांबिंग करते हुए पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

रातभर जाग कर जान की परिवार की सुरक्षा कर रहे ग्रामीण

आदमखोर भेड़ियों के लगातार हमलों से गांवों में बढ़ी दहशत है। खासकर बच्चों की जान को लेकर परिजन काफी घबराए हुए हैं। बच्चों और परिवार की सुरक्षा के लिए ग्रामीण रात भर जगकर काट रहे हैं। लेकिन आदमखोर भेड़ियों का इलाके में लगातार आतंक फैला हुआ है।

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद वन विभाग ने झोंकी ताकत

आमदखोर भेड़ियों के आतंक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजरें बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है और पूरी ताकत के साथ जनता की सुरक्षा को लेकर जंगली जीवों के हमले से बचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम की नाराजगी के बाद वन विभाग ने मंगलवार को पूरी ताकत झोंकी दी है आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए। वन विभाग द्वारा लखनऊ से बड़े अफसरों ने बहराइच पहुंचकर ऑपरेशन भेड़िये की कमान संभाल ली है।

 वहीं आस-पास जिले के डीएफओ समेत कई वन अधिकारी बहराइच भेजे गये हैं। भेड़िये को पकड़ने में गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली के अधिकारी पहुंचे हैं। इलाके में ड्रोन व कैमरों से निगरानी करते हुए भेड़िये की लोकेशन देखी जा रही है। इसके साथ ही ऑपरेशन भेड़िये को पकड़ने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाते हुए कांबिंग शुरू कर दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि जल्द ही भेड़ियों के आंतक से जनपद को मुक्त करा दिया जाएगा। हालांकि वन विभाग द्वारा चार भेड़ियों को पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है।

आदमखोर भेड़िये अब तक नौ बच्चों सहित 10 की ले चुके हैं जान

बहराइच में अगस्त माह की शुरूआत में भेड़ियों के एक झुंड आ गया है। इस झुंड में शामिल भेड़िये इतनी खूंखार है कि लगातार इंसानों पर हमले कर रहे हैं। इस दौरान हमलों में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी हैं। इनमें नौ बच्चे शामिल हैं। वहीं 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

shishirdna

Sep 03 2024, 15:36

आजमगढ:दो दिवसीय जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मान

      

सुमित उपाध्याय    

 अहरौला( आजमगढ़)। सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी में वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे समापन हो गया 66 किलोग्राम कैटेगरी में बालक वर्ग में आशीष प्रथम स्थान पर रहे प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिससे प्रतिभागियों व विजेताओं की चेहरे पर मुस्कान नजर आई ।

दूसरे दिन बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग की कुमारी चंचल ने सबसे ज्यादा 98 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड चलने वाला प्रतियोगिता में कुल 201 किलोग्राम वजन उठाकर सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता रही सब जूनियर वर्ग में सुषमा ने सबसे अधिक 82 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड में सुषमा ने कुल 172 किलोग्राम वजन उठाकर वह सब जूनियर की प्रथम विजेता रही ।

सब जूनियर की हर्षिता सबसे अधिक 80 ग्राम किलोग्राम वजन उठाकर तीनों राउंड में कुल 155 किलोग्राम सब जूनियर की सेकंड विजेता बनी । बालक वर्ग में 74 किलोग्राम भार में बेस्ट वेट लिफ्टिंग हेवी वेट ने श्रवण पांडे ने तीन राउंड में सबसे ज्यादा 400 किलोग्राम भार उठाने का रिकॉर्ड बनाया और यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया ।

जूनियर वर्ग में 66 किलोग्राम कैटेगरी में आशीष प्रथम जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार में नागेंद्र प्रथम सीनियर वर्ग में 66 किलोग्राम भार में कृष्ण कुमार यादव प्रथम रहे । वेटलिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय सभी विजेताओं व उपविजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर सबको सम्मानित किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की इस प्रतियोगिता के दौरान वेट लिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ,सचिव कमलेश पांडे, स्कूल के प्रबंधक सौरभ सिंह रेफरी सुरेश पांडे स्कूल के प्रिंसिपल विश्वास राय , गुलाब सिंह रविंद्र कुमार गिरि आदि उपस्थित रहे करीब 3 दर्जन बच्चो बच्चियों को प्रमाण पत्र वा मेडल दिया गया ।

shishirdna

Sep 03 2024, 13:21

ब्लाक संसाधन केंद्र में द्वितीय सत्र के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने दीप प्रज्वलित कर किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय में कौशल विकास के लिए स्थानीय  ब्लाक संसाधन केंद्र  में द्वितीय सत्र के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी  सिमी निगार ने दीप प्रज्वलित कर  किया।
  
प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि, बच्चों को कक्षा के अनुसार शैक्षिक प्रगति और ज्ञान प्राप्त कराना हम सबका कर्तव्य और दायित्व है, शिक्षकों के कौशल विकास के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं, यह प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होगा, इस लिए प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में पूरी सक्रियता से प्रतिभाग करें।

इस मौके पर के आर पी अनवर अली ने साप्ताहिक और मासिक शिक्षण योजना तथा  संदर्शिका आधारित शिक्षण की बारीकियों पर प्रकाश डाला।ए आर पी सुरेश कुमार ने नवीन पाठ्य-पुस्तकों की विशेषताओं एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार ने कक्षा शिक्षण में प्रिंटरिच सामग्री को उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। लेखाकार पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला तथा पवन मित्तल ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।

shishirdna

Sep 03 2024, 13:19

*पुलिस को चकमा देकर दुष्कर्म कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर*

- मामला कन्नौज जिले में नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म कांड का

- दुष्कर्म कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई पर भी है घटनाक्रम के साक्ष्य प्रभावित करने सहित कई आरोप

- घटनाक्रम के बाद से फरार चल रह था घटना का सह आरोपी नीलू यादव

- पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार रुपये का इनाम, पुलिस की 7 टीमों के अलावा एसटीएफ भी कर रही थी  नीलू यादव की तलाश


पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के हाई प्रोफाइल मामले पर हर किसी की नजरें गढ़ी हुई हैं। इसी मामले में आज मंगलवार को नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह के भाई नीलू यादव (जिस पर घटना के साक्ष्यों को प्रभावित करने का आरोप है) ने पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताते चलें कि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नबाब सिंह पर नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म करने की घटना में एक दिन पूर्व आई डीएनए रिपोर्ट से सिद्ध होना बताया गया था। वहीं घटना के बाद से ही फरार चल रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई नीलू पर भी घटना क्रम के साक्ष्य प्रभावित करने जैसे कई आरोप लगे थे। जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने नीलू की गिरफ्तारी पर जहां 7 पुलिस टीमें लगाई थीं, वहीं एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी।

बताते चले कि बीती 11/12 की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर एक नाबालिक किशोरी ने नौकरी देने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। घटना के दौरान पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को उसी के कॉलेज से गिरफ्तार किया था।

मौके पर नाबालिक किशोरी के अलावा उसकी बुआ को भी पकड़ा गया था। नबाब सिंह को पुलिस ने घटना के अगले दिन ही जेल भेज दिया था। जबकि घटना की सह आरोपी किशोरी की बुआ को भी किशोरी के बयान और उसके मां बाप की शिकायत पर घटनाक्रम में संलिप्तता पाते हुये चंद रोज बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा था। हांलाकि, बुआ के मामले में कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल होने के बाद आगामी 7 सितंबर को कन्नौज न्यायालय में सुनवाई होनी है।उपरोक्त घटना क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब के भाई नीलू यादव को भी पुलिस में घटना में सह आरोपी बनाया था। नीलू पर घटनाक्रम के साक्ष्यों को प्रभावित करने जैसे कई आरोप हैं। नबाब और किशोरी की बुआ को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस ने नीली यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अपनी गिरफ्तारी की खबर फैले ही नीलू यादव फरार हो गया था। नीलू के फरार होने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस की 7 टीमें नीलू की तलाश में कटरी से लेकर कई इलाकों में लगातार दविश दे रहीं थीं। वहीं पुलिस ने नीलू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। विगत दिनों एटीएफ को भी नीलू की तलाश में लगाया गया था। लेकिन इससे पहले कि पुलिस नीलू की तलाश करती, पुलिस को चकमा देते हुये नीलू यादव ने मंगलवार को कन्नौज कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
सूत्र बताते हैं, कि नीलू सुबह साढ़े आठ बजे के करीब कोर्ट पहुंच गया था। वहीं वकीलों ने नीलू को सुबह सवा नौ बजे के करीब पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश भी कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त घटनाक्रम के दौरान यहां पुलिस बल की मौजूदगी नहीं थी। सुबह 11 बजे के करीब नीलू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, इस खबर पर पुलिस बल मुस्तैद नजर आया।फिलहाल अब नीलू द्वारा कोर्ट में सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस आगे क्या रणनीति अपनाती है, ए तो आने वाला समय बतायेगा। कन्नौज दुष्कर्म कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के कोर्ट में सरेंडर के बाद नीलू के वकील राकेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि नीलू पर पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप गलत और मनगडंत हैं। अगर पुलिस ने नीलू पर 25 हजार रुपये के इनाम वास्तव में घोषित किया है, तो वो इनाम कोर्ट अथवा हमको दिया जाय। क्यों कि नीलू को कोर्ट में मेरे द्वारा पेश किया गया है। कन्नौज हाई प्रोफाइल मामला है।

shishirdna

Sep 03 2024, 13:15

आजमगढ़::हरतालिका तीज 2024 कब है शुभ मुहूर्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय सनातन धर्म में हरतालिका तीज का बहुत बड़ा महत्व है भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। इस पर्व में मां पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। *नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधा केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला* ने बताया कि  हरतालिका तीज व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-सौभाग्य की कामना के लिए व्रत रखती हैं। वहीं कुछ जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर के लिए यह व्रत रखती हैं। इस व्रत को बहुत ही कठिन माना जाता है, क्योंकि ये निर्जला व्रत होता है। इस दिन महिलाएं बिना अन्न-जल ग्रहण किए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज खासतौर से उत्तर भारत के राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा।

* हरतालिका तीज का महत्व*

इस व्रत को हरतालिका तीज इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक कथा के अनुसार, माता पार्वती को उनके पिता उनके इच्छा के विरुद्ध भगवान विष्णु से शादी करवाना चाहते थे। तब माता पार्वती की सहेली ने उन्हें अपने साथ घने जंगल में ले गईं। इस कहानी में "हरत" का मतलब अपहरण और "तालिका" का मतलब सहेली होता है। इस तरह "हरतालिका" शब्द बना है।
हरतालिका तीज की पूजा सुबह स्नान करने और अच्छे कपड़े पहनने के बाद की जाती है। सुबह का समय पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर किसी कारणवश सुबह पूजा ना हो पाए तो प्रदोष काल में भी पूजा की जा सकती है। पूजा के दौरान हरतालिका की कथा सुनाई जाती है।

* हरतालिका तीज पूजा शुभ मुहूर्त*

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 06 सितंबर 2024 को शाम 06:03 बजे से शाम 08:35 बजे तक रहेगी। कुल मिलाकर 2 घंटे 32 मिनट का पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा
अतः सुबह सूर्योदय के समय अपना दैनिक पूजा पाठ करें एवं भगवान शिव पार्वती जी की विशेष पूजा करें

shishirdna

Sep 03 2024, 12:54

देश के जवान हमारे असली राष्ट्र नायक : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। हमारी सेना एक सुरक्षा ढांचा ही नहीं बल्कि देश की नींव भी है। हमारे जवान देश की सुरक्षा के प्रति तत्पर रहते हैं। वो हमारे असली राष्ट्र नायक हैं।सेना की ओर से आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को कहा कि इस भव्य समारोह को देखने और सशक्त आत्मनिर्भर हो रहे सुरक्षाबलों के प्रदर्शन से प्रसन्नता की अनुभूति हुई। रक्षामंत्री का, लेफ्टिनेंट जनरल का हृदय से आभार, राजधानी लखनऊ में इस समारोह को आयोजित करने के लिए धन्यवाद देता हूँ।

तकनीकी क्षमता का लोहा दुश्मनों को मनवाया 

उन्होंने कहा कि हम जानते है कि भारतीय सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत अनुशासन, तकनीकी क्षमता का लोहा दुश्मनों को मनवाया है, जबकि देश के अंदर भी सम विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व सहयोग हमेशा दिया है।ये समारोह प्रधानमंत्री के एकीकृत कमान, जिसमे थल जल नभ तीनो सेनाओं के एकीकृत समन्वय से कैसे हम दुश्मन को परास्त कर विजय प्राप्त कर सकते हैं, इसकी झांकी देखने को मिला है।

आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित 

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सुदृढ़ हो रही रक्षा शक्ति के प्रदर्शन को देखा। सेना के श्वान दस्ते घुड़सवार दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा। हमारी सेना को एक पेशेवर दक्षता का प्रतीक बनाती है।यह समारोह तीनो सेनाओं के बेहतरीन समन्वय का उत्कृष्ट पर्दशन है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के प्रति 140 करोड़ देशवासियों को आश्वस्त करती है।आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। हमारी सेना एक सुरक्षा ढांचा ही नहीं बल्कि देश की नींव भी है। हमारे जवान देश की सुरक्षा के प्रति तत्पर रहते हैं। वो हमारे असली राष्ट्रनायक है।

 हमारे नौजवान ने देश प्रदेश का अनेक अवसरों पर गौरव बढ़ाया

आज भारत विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत व बड़े से बड़े षड्यंत्र को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है। हमारा सौभाग्य है, देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है जिसमे देश की 25%आबादी निवास करती है। यह वीरों की धरती है। हमारे नौजवान ने देश प्रदेश का अनेक अवसरों पर गौरव बढ़ाया है। देश की रक्षा के लिए प्राण आहुति देने वाले नौजवानों के परिजनों को 50 लाख,आश्रित को सरकारी नौकरी में समायोजन और शहीद के स्मारक का स्थापित करने का कार्य करती है।

हमारे देश मे रक्षा के प्रति आत्मनिर्भरता बढ़ी 

सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश में रक्षा के प्रति आत्मनिर्भरता बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस नोड स्थापित हो रहा हैं। डिफेंस कॉरिडोर में लखनऊ में ब्रह्मोस का निर्माण, झांसी नोड में भारत डायनमिक्स यूनिट द्वारा आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। राष्ट्र रक्षा कार्य मे उत्तर प्रदेश सदैव अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है। डिफेंस कॉरिडोर में ये आयोजन बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। यह आयोजन सशस्त्र सैन्य समारोह हमारे समाज और हमारी नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा।

shishirdna

Sep 03 2024, 12:18

आपराधियों के विरुद्ध कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए: मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए।मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए। अपराधियों को अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ स्थापित करके भी दिखाया है।

मायावती ने यह भी कहा कि बुलडोजर का भी इस्तेमाल भी सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालाँकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिये। जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।

shishirdna

Sep 03 2024, 12:09

5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक सोमवार को कंपोजिट विद्यालय तलाशपुर में सम्पन्न हुई। इसमें 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गईं। साथ ही सम्मेलन को सफल बनाने और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने पर चर्चा की गयी।

इस दौरान संघ के जिला महामंत्री राजेश सिंह ने जिले के सभी शिक्षा मित्रों से पांच सितंबर को लखनऊ चलने की अपील की। बरहनी ब्लाक संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा मित्र एकजुटता का परिचय दें। जिससे सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा करे।

श्याम दुलारी ने कहा कि पिछले 24 साल से शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा को मजबूती दे रहे हैं। सरकार को चाहिए कि बिना किसी शर्त के उनका समायोजन शिक्षक के रूप में करें। ऐसा नहीं करने से उनका करियर भी हमेशा संदेह के घेरे में है। सरकार को अच्छा काम करने वाले शिक्षामित्रों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।

जिला संयुक्त मंत्री अजीत तिवारी ने कहा कि पांच सितंबर की लड़ाई आर-पार की है। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं, जिससे सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगे मनवायी जा सकें।

shishirdna

Sep 03 2024, 11:21

वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन की सुरक्षा बढ़ी, अलर्ट हुआ रेलवे प्रशासन

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली। वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस पर पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। जीआरपी और आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान जंक्शन पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी दिखे।

असोम के एक रेलकर्मी के मोबाइल पर मैसेज आया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली दो जोड़ी पटना-गोमती नगर और रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर सघन तलाशी ली गई। 

इसके अलावा राजधानी सहित अन्य ट्रेनों की भी जांच की गई। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के अगुवाई में यात्रियों के सामान की जांच की गई। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि असोम में किसी रेलकर्मी के मोबाइल पर धमकी का मैसेज आया था। इसलिए वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया।

shishirdna

Sep 03 2024, 11:19

पुलिस एनकाउंटर में अंतर्जनपदीय दो शातिर गौतस्कर घायल

नरेश ओमर,फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जनपद पुलिस ने भोर पहर दो हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के अनुसार फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस को जानकारी मिली भट्ठा के पीछे दो शातिर अपराधी एक बाइक पर गोवंश लेकर जा रहे हैं।

जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई घेराबंदी देख युवकों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही इससे दौरान थाना खखरेरू क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर खंतवा निवासी महफूज उर्फ कल्लू पुत्र अलीहसन,महमूद हसन पुत्र अली हसन पुलिस की जवाबी कार्यवाही में घायल हो गए जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर के कुख्यात अपराधी थे जिन पर महफूज पर 13 से अधिक मुकदमे जनपद के विभिन्न थाना में पंजीकृत है महमूद के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना में पांच मुकदमे पंजीकृत हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुल्तानपुर घोष तथा हदगांव पुलिस को ₹25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।