देखिये पटनासिटी में अपराधी कैसे बेख़ौफ़ होकर घटना को दे रहे अंजाम/बृद्ध महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर हो गए फरार(देखे live video)
घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की है जहाँ एक बृद्ध महिला से अपराधियो ने चैन स्नेचिंग कर फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस मामले की छानवीन में लग गयी है।
पटनासिटी के एस जी जी एस अस्पताल में बन रहे सौ बेड बाले मॉडल अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण/मिलेगी मरीजों को क़ई सुविधा।
पटनासिटी, पटनासिटी के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल परिसर में बन रहे 100 बेड बाले मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आज मुख्यमंत्री सदर अस्पताल पहुँच गए।मुख्यमंत्री ने इस परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल के बारे में जानकारियां प्राप्त की है। हलाकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी जारी किए है।आपको बताये की एक सौ बेड की क्षमता बाले श्री गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में बन रहे एक सौ बेड का मॉडल अस्पताल इसी वर्ष दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। करीब 30 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल का अपना चार मंजिला भवन होगा जो की एक मॉडल अस्पताल की तरह देखने मे लगेगा।इस मॉडल अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध होगी।यहां हर तरह का जाँच की सुविधा मिलने बाली है।सीटी स्कैन,एमआरआई,अल्ट्रासाउंड से लेकर सभी तरह की आवयश्क जाँच इसमे उपलब्ध होगी।इस अस्पताल खासियत यह होगी की इसमे आयुष चिकित्सा के लिए दस बेड आरक्षित होगा। ।फिलहाल अस्पताल को अभी व्यवस्थित करने का काम अभी चल रहा है।आपको बताये की जिस बक्त बिहार में जदयू और राजद की सरकार थी तभी स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने 31 मई 2023 को इस अस्पताल का शिलान्यास किया था।यह मॉडल अस्पताल ग्रीन जोन में विभाजित होगा,जिसमे सबसे नीचे 13 बेड की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी। पहले मंजिल पर स्त्री एवम शिशु बिभाग के लिए 23 बेड का वार्ड होगा,बही दूसरी मंजिल पर 17 बेड मदर चाइल्ड बिभाग तथा 12 बेड क्रिटिकल केयर जोन होगा।बही तीसरी मंजिल पर औषधि बिभाग और सर्जरी बिभाग के लिए 29 बेड औऱ सबसे अंतिम यानी चौथी मंजिल पर 10 प्राइवेट रूम और आयुर्वेद के लिए दस बेड होंगे।
पटनासिटी में इंटर की छात्रा का अपहरण के बाद मिला छात्रा का गंगा में डेड बॉडी/मृतक की माँ ने हत्या का लगाया आरोप।पुलिस कर रही है मामले की जांच।
पटनासिटी, पटनासिटी से इस बक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है,जहां बीते दिन एक इंटर की छात्रा का अपहरण के बाद आज उसका गंगा नदी में से शव बरामद हुआ है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज की है जहाँ से बीते दिन एक इंटर की छात्रा का अपहरण कर लिया गया था जिसका मामला मालसलामी थाना में दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज करने के ठीक एक दिन बाद उस युवती का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है।हालांकि छात्रा का शव मिलने से हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।कोमल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगो ने शव को सड़क पर रख कर रोड को जाम कर न्याय की मांग की है।मृतक की माँ ने बताया कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया और उसकी हत्या कर गंगा में फेंक दिया गया।मृतक की माँ ने बताया कि दिदारगंज का रहनेबाला कोई युवक है जिसने इसकी हत्या की है। बही मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की युवती का अपहरण का मामला परिजनों के द्वारा दर्ज कराया गया था जिसकी आज डेड बॉडी गंगा नदी में मिली है।उन्होंने कहा कि हो सकता है गंगा में डूबने से युवती की मौत हुई होगी।फिलहाल सभी विन्दुओ पर जांच जारी है।मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई हौ।लेकिन अब देखना यह है कि वाकई में युवती की हत्या की गई है या फिर गंगा में डूबने से मौत हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा
पटना के फतुहा में आयकर अधिकारी के घर चोरी/पंद्रह लाख लाख के जेवरात ले गए चोर।
PATNA CITY, मोसिमपुर कुर्था गंगा किनारे स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब 15 लाख रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इस घटना को अंजाम कब और किस दिन दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण कि यह घर बीते रक्षाबंधन के दिन से हीं बंद था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा जल स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में मोटर ऑपरेटर हैं और पटना में कार्यरत हैं। उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकात्ता के इन्कम टैक्स ऑफिस में कार्यरत है। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा अपने पत्नी के साथ रक्षाबंधन त्योहार को लेकर अपने पैतृक आवास सासाराम एक दिन पहले घर को बंद कर चले गये थे। इस घटना की जानकारी बीते शनिवार को तब हुई जब पड़ोसी के द्वारा घर का ताला खुले होने की सूचना मिली। बीते शनिवार को काफी देर रात घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सासाराम से तथा उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकाता से फतुहा पहुंचे। घर का हालात देखकर दंग रह गये। घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तथा घर के उपरी तल्ले के सभी कमरे खुले हुए थे तथा कमरे के अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। अटैची व बक्से खुले पड़े थे। गोदरेज का लॉक भी टुटा हुआ था। घर से पचास हजार रुपए नकद के साथ साथ उनकी पत्नी व बहु के रखे हुए सारे जेवरात गायब थे। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वारिकी से छानबीन की। चोरों ने जंहा घर में घुसने के लिए मेन गेट का ताला तोड़ा, वहीं घर से बाहर निकलने के लिए उपरी तल्ले के खिड़की से बेडशीट को बांधकर जुगाड़ लगाया था। घर की स्थिति देख प्रतीत होता है कि चोर घर के पीछे से भागने का जुगाड़ लगाया था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के मुताबिक चोरों ने पचास हजार रुपए नकद समेत करीब पन्द्रह लाख रुपए की जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।पीड़ित ने थाने में आवेदन रविबार को दिया है।
हस्ताक्षर अभियान चलाकर सैंकड़ो खिलाड़ियों ने बदहाल खेल मैदान के निर्माण की मांग की।
पटना सिटी,पटना सिटी स्कूल के बदहाल खेल मैदान,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं जर्जर साइकलिंग सड़क कि निर्माण के लिए आज सुबह मनोज कमलिया स्टेडियम में सैकड़ों खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर अभियान उपमुख्य मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी से निर्माण की माँग की। खेल खिलाड़ियों ने एक स्वर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल मैदान न होने के कारण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृष्टि खेलों इंडिया, बढ़ो इंडिया की सपनों को साकार नहीं होने दिया जा रहा है। पटना सिटी में मात्र एक मनोज कमलिया स्टेडियम होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों टीम के सैकड़ो खिलाड़ी विभिन्न खेल विद्या का अभ्यास व मैच में भाग लेते हैं । लेकिन अधिक संख्या होने के कारण आपस में ही खेल के दौरान प्रतिदिन चोटिल व घायल होते रहते हैं । यहाँ की प्रतिभा कुंठित हो रही है । परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से पटना सिटी मैदान के निर्माण ,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क के निर्माण के लिए खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग से माँग की जा रही है । इस उदासीनता के कारण खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है । कई बार बड़े प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ रहा है । आज सीएसी, वाईएसी, स्काई, जगुआर,एमसी एलवन, बिहार कराटे एसोसिएशन, बिहार आर्म्स रेसिंग, रोटरी सिटी सम्राट क्लब, लाइंस क्लब सहित अन्य खेल संस्थाएँ के खिलाड़ियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर मा उपमुख्यमंत्री जी एवं खेल मंत्री को सौपा जाएगा। इस मौके पर पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सुबोध कुमार यादव , पूर्व पार्षद अवदेश कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस चेयरमैन गोविंद कनोडिया ,कराटे कोच राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रशिक्षक अतुल कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव अवदेश कुमार,स्काई क्रिकेट कोच विकास कुमार, लाइंस क्लब सचिव अनूप कुमार ,लालदेव प्रसाद,मो रफ़ीक, फिजिकल टीचर अवदेश यादव, ज्वाहार यादव, अमित कुमार, सुनील सिंह,राहुल कुमार, कृष्ण गोपाल, सीएसीक्लब। फुटबॉल वरीय खिलाड़ी प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी संजय गोप, रिश्व कुमार, सुनील सिंह , ओंकार यादव, पप्पू कुमार कोच, राजदीप कुमार मेहता, अजीत बोरा, विवेक कुमार,सहित दर्जनों खिलाड़ी शरीक हुए।
पटनासिटी के सबलपुर स्थित स्कूल में गैस रिसाव/बच्चे स्कूल का दीवार फांदकर भागे।मची अफरा तफरी।शिक्षक औऱ छात्र ने दिखाई बहादुरी।बड़ा हादसा टला।
पटनासिटी के सबलपुर स्थित राजकीय मध्य बिद्यालय में उस बक्त अफरा तफरी मच गई जब स्कूल में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव होकर उसमें आग लग गयी।इस घटना से स्कूल के बच्चे स्कूल का गेट फांदकर बाहर भागने लगे।काफी सूझबूझ के बाद बड़ा हादसा होने से टल गया।
पटनासिटी के सबलपुर स्थित हाई स्कूल में गैस रिसाव/स्कूल का दीवार फांद कर भागे बच्चे/सूझबूझ से बड़ी घटना टली।
PATNACITY, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां एक हाई स्कूल में मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर में आग लग गयी जिसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई औऱ छात्र छात्राएं जान बचाने के लिए स्कूल का दीवार फांदकर बाहर भागने लगे। पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की है जहां आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच स्कूल कैम्पस के ग्राऊंड फ्लोर पर गैस सिलेंडर लीक हो गया और सिलेंडर में आग लग गयी जिसके बाद मौजूद शिक्षक ने जुट के बोरे से उस सिलेंडर में लपेट कर आग पर नियंत्रण तो पा लिया लेकिन सिलेंडर से गैस का रिसाव हो ही रहा था।जिस बक्त यह मामला प्रकाश में आया उस बक्त स्कूल में करीव 7 से 8 सौ बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।इस स्कूल भवन में हाई स्कूल और मिडिल स्कूल दोनो चलता है। सिलेंडर लीक होने से स्कूल के बच्चों में अफरा तफरी का माहौल हो गया ,किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत सभी स्कूल के दीवार को फांद कर कैम्पस के बाहर भागने लगे।स्कूल के मेन गेट का दरबाजा बंद होने के कारण कुछ बच्चे सिंगल दरबाजे बाले गेट से बाहर भागने लगे।हलाकि की लीक किये हुए सिलेंडर को बड़े ही बहादुरी के साथ स्कूल के एक शिक्षक और एक छात्र के द्वारा उसे स्कूल के बाहर खाली पड़े जमीन में ले जाकर रख दिया जिसके बाद स्कूल में मौजूद बच्चो ने राहत की सांस ली। सबसे बड़ी बात यह है की स्कूल का मेन गेट हमेशा बंद क्यो रखा जाता है।आलम यह था कि स्कूल के मेन गेट बंद रहने से बहुत सारे बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल कैम्पस में ही फसे रह गए।अगर किसी तरह सिलेंडर विस्फोट हो जाती तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पटनासिटी के खाजेकलां में मामा ने कर दी भांजे की चाकुओं से गोदकर हत्या/घटना के बाद से मामा हो गया फरार/पुलिस मामले की जांच में जुटी।
PATNACITY,बीती रात एक बार फिर से राजधानी पटना में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।हत्या की यह बारदात पटनासिटी के खाजेकलां में हुई है जिसमे मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली का है जहां गुड्डू कुमार नामक एक शख्स ने छोटू नाम के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिया जिसके बाद से हत्यारा गुड्डू मौके बारदात से फरार हो गया हैं। गुड्डू और छोटू दोनो आपस मे मामा और भांजा लगते है।हालांकि जिस बक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद छोटू को घायल अबस्था में एनएमसीएच इलाज़ के लिए ले जाया गया जिसकी मौत अस्पताल परिसर में ही हो गयी। घटना की सूचना थाना को दिया गया जिसके बाद मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि छोटू नामक युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी हैं। छोटू के मामा गुड्डू कुमार ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद से मामा फरार हो गया है।फिलहाल हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बदहाल खेल मैदान को लेकर खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त।
PATNA CITY,पटनासिटी के तमाम खिलाड़ियों ने मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना सिटी स्कूल के बदहाल खेल मैदान,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क कि जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए एक बैठक आहूत की ।जिसमें सभी खेल खिलाड़ियों ने एक स्वर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना सिटी में मात्र एक मनोज कमलिया स्टेडियम होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों टीम के सैकड़ो लड़के यहां विभिन्न खेल विद्या का अभ्यास व मैच में भाग लेते हैं । लेकिन अधिक संख्या होने के कारण आपस में ही खेल के दौरान प्रतिदिन चोटिल व घायल होते रहते हैं । यहाँ की प्रतिभा कुंठित हो रही है । विगत कई वर्षों से पटना सिटी मैदान के निर्माण ,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क के निर्माण के लिए खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग से माँग की जा रही है। इस उदासीनता के कारण खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है । कई बार बड़े प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ रहा है । बैठक की अध्यक्षता पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव , संचालन पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सुबोध कुमार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कराटे प्रशिक्षक जयप्रकाश मेहता ने की। खिलाड़ियों ने खेल विभाग से मांग की यथाशीघ्र पटना सिटी स्कूल खेल मैदान सहित अन्य का की स्थिति का मुआयना कर खेल खिलाड़ी के हित में जीणोद्धार करवाया जाए । इस मौके पर पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रशिक्षक अतुल कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव अवदेश कुमार, जगुआर क्रिकेट खिलाड़ी कोच रणधीर यादव ,स्काई क्रिकेट कोच विकास कुमार, लालदेव प्रसाद,मो रफ़ीक, फिजिकल टीचर अवदेश यादव, राहुल कुमार, कृष्ण गोपाल, सीएसीक्लब। फुटबॉल वरीय खिलाड़ी प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी संजय गोप, राहुल बनर्जी, अभिषेक सुल्तानिया , राजदीप कुमार मेहता, अजीत बोरा, संजीव रस्तोगी सहित दर्जनों खिलाड़ी शरीक हुए।
Sep 01 2024, 12:48