*सुल्तानपुर के लाल ने रचा इतिहास डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस लखनऊ में बने डॉक्टर*
सुल्तानपुर आपको बताते चले की लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस लखनऊ में सुल्तानपुर जिले के डॉक्टर अनुराग उपाध्याय पुत्र राकेश उपाध्याय जो कि अपनी शिक्षा इंटरमीडिएट कॉलेज नटौली कूरेभार से किया। इसके बाद उन्होंने अपनी तैयारी राजस्थान में कर रहे थे आज जब उनके परिवार को इसकी सूचना मिली कि अब अनुराग उपाध्याय नहीं डॉक्टर अनुराग उपाध्याय डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में उनकी तैनाती होगी तो परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल दिखा।
राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूर कराए तभी मिलेगा गेहूँ चावल, कोटेदारो के यहां निःशुल्क मिल रही सुविधा*

सुल्तानपुर- राशनकार्ड लाभार्थियों को हर हाल में ई केवाइसी कराना अनिवार्य है, तभी गेंहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा। इसके लिए कोटेदार के ई पास मशीन के जरिये निःशुल्क ई केवाइसी करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र/अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथनटीकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण केवाईसी द्वारा किया जाना हैं। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी अभियान जून 2024 से चल रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य हैं ई पास के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते है।
*एबीवीपी ने खेल दिवस पर आयोजित किया बॉक्सिंग व कबड्डी प्रतियोगिता*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत गतिविधि द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी वा बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई । जिले भर की 16 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें दो टीमों के बिच मुकाबला खेला गया मुख्य अतिथि के रूप में आशीष ने कहा खेल हमारे स्वास्थ्य विकास में वृद्धि करता है और शरीर में ऊर्जा का संचार करता है इसलिए खेल हमारे लिए आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में रुद्र प्रताप सिंह ने कहा खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है व युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करता है। प्रांत सह मंत्री शिवेंद्र वीर सिंह ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न गतिविधियों और आयाम के माध्यम से देशभक्ति वा युवाओं में देश भर के युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण समर्पण का भाव जाग रहा है और जगाने का काम कर रहा है। संगठन मंत्री कौतुक उपाध्याय जिला संयोजक तेजस पांडे, एकांस, रुद्र प्रताप सिंह, सत्यम चौरसिया आदि सदस्य वा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
सर्राफा व्यापारी के घर पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा इस घटना का जल्द होगा खुलासा
सुल्तानपुर में बुधवार को सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई बड़ी डकैती के मामले में आज बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित सर्राफा व्यवसाई के घर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। उन्होंने आईजी से बात कर जल्द ही डकैती का खुलासा करने की बात

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित सराफा व्यावसायिक के घर पहुंचे
सुल्तानपुर में बुधवार को सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई बड़ी डकैती के मामले में आज बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित सर्राफा व्यवसाई के घर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। उन्होंने आईजी से बात कर जल्द ही डकैती का खुलासा करने की बात

राशन कार्ड की ई- केवाईसी जरूर कराए तभी मिलेगा गेहूँ चावल- जीवेश*
-कोटेदारो के यहां निःशुल्क कराए ई केवाइसी। सुल्तानपुर।राशनकार्ड लाभार्थियों को हरहाल में ई केवाइसी कराना अनिवार्य है तभी गेंहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा।इसके लिए कोटेदार के ई पाश मशीन के जरिये निःशुल्क करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र / अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथनटीकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हैं-केवाईसी द्वारा किया जाना हैं। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी अभियान माह जून 2024 से बताया जा रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य हैं ई पाश के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते है।
*राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूर कराए तभी मिलेगा गेहूँ चावल- जीवेश*
कोटेदारो के यहां निःशुल्क कराए ई केवाइसी।

सुल्तानपुर,राशनकार्ड लाभार्थियों को हरहाल में ई केवाइसी कराना अनिवार्य है तभी गेंहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा।इसके लिए कोटेदार के ई पाश मशीन के जरिये निःशुल्क करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र / अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथनटीकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हैं-केवाईसी द्वारा किया जाना हैं।
प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी अभियान माह जून 2024 से बताया जा रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य हैं ई पाश के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते है।
*सुल्तानपुर पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल*
सुल्तानपुर सुल्तानपुर पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल। मुख्य सचिव मनोज सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया। मुख्य सचिव ने कहा था प्रदेश की बढ़ रही अर्थव्यवस्था, अपराध हो रहे काम। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य सचिव बयान को बताया गलत बयान। बोले बयान से कुछ नही होना है। कहा सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई करोड़ों की लूट। फरुक्खाबाद, कन्नौज अयोध्या में हुई घटनाओं को देख लग रहा नही है यहां कानून का राज।जंगल राज है कायम। सपा और कांग्रेस द्वारा हमेशा बसपा को बी पार्टी कहे जाने पर बोले बसपा प्रदेश अध्यक्ष। मैं खुलेआम कह रहा, सपा की हर नीति आरएसएस और बीजेपी कार्यालय से होती है तय, उसी पर कार्य करती है सपा। राहुल गांधी द्वारा जातिगत गणना का पक्ष लेने के सवाल पर बोले विश्वनाथ पाल। राहुल से पूछी गई जाति तो अखिलेश ने पूछ क्यों पूछ रहे जाति, अगर जाति बताएंगे तभी होगी जातिगणना। बीएसपी सुप्रीमो मायावती पहले से जातिगत जनगणना के पक्ष में।
*डीजीपी से मिले सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह*
सुल्तानपुर सर्राफा व्यवसाई से लूट का मामला।

*डीजीपी से मिले सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह।

*सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय भी रहे मौजूद।

*डीजीपी से बदमाशों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने की कही बात।*

*डीजीपी प्रशांत कुमार ने दोनों विधायकों को किया आश्वस्त,जल्द ही पकड़े जाएंगे डकैती कांड के सारे आरोपी।

*गुरुवार को पीड़ित सर्राफा व्यापारी से भी विधायक विनोद सिंह ने की थी मुलाकात।*

हर संभव मदद का दिया था आश्वासन।
एक दूसरे से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल
एक दूसरे से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल