आमस में शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
आमस:-बिहार में शराबबंदी नियम लागू होने के
बावजूद भी शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि मद्य निषेध विभाग
और प्रशासन की मुस्तैदी से आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. इसी कड़ी में आमस थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है.मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेद इकाई के टीम एवं आमस पुलिस के संयुक्त करवाई से टोल प्लाजा के पास से चार सौ सात पिक अप पर लदे भारी मात्रा में स्प्रिट शराब जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस कर्मी रवि पासवान ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई के टीम एवं आमस पुलिस के संयुक्त करवाई के बाद सांव टोल प्लाजा से एक टाटा चार सौ सात पिक अप वाहन पर लदे चालीस लीटर का चालीस गैलन जब्त किया गया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजकर बजार निवासी मो खलील कुरैशी के पुत्र सफदर कुरैशी बताया गया है।जिसे कड़ी पुछ ताछ के बाद आगे के करवाई शुरू कर दी गई है।


रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
*आमस पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार*
आमस:- थाना के पुलिस ने शनिवार को राजापुल के पास से दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की एक बाइक पर सवार दो लोग ने शराब तस्करी के लिए जा रहे हैं।सूचना मिलते ही उक्त स्थान पहुंच जांच शुरू कर दिया गया जिसमे एक बाइक को तलाशी लिया गया तो 20 लीटर महुआ शराब रखा पाया गया।जिसे बाइक एवं शराब को जब्त करते हुए दो धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बरूना गांव निवासी चिरंजीवी कुमार एवं दरना गांव निवासी संदीप कुमार बताया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार
आपकी प्रशासन आपकी द्वारा कार्यक्रम में डीएम ने लोगो की सुनी समस्या
आमस:गया जिला के आमस प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी टोला बिहारी बिगहा गांव में गुरुवार को विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत आपकी प्रशासन आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने लोगो की समस्या सुनीं।करीब तीन घंटे तक रुक कर लोगो से बारी बारी आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारी से जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।प्रखंड के विभिन्न स्थानों से समस्या लेकर आए लोगो को सबंधित अधिकारी को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।यहां आपकी प्रशासन आपकी द्वार शिविर में 28 काउंटर लगाए गए थे।जिसमे अंचल,मनरेगा,जीविका, सामाजिक सुरक्षा,लोक शिकायत निवारण,गव्य विकाश विभाग,लोक शिकायत,स्वास्थ्य विभाग,आर्थिक हल युवाओं का बल,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग, आरपीएस शिक्षा विभाग,विद्युत विभाग,बागवानी विभाग सहित 28 काउंटर लगाए गए थें। जहां सभी समस्याओं का आवेदन लिया जा रहा था। और उसे ऑन द स्पॉट हल किया जा रहा था।बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया की सिर्फ आवास से पांच सौ आवेदन,मनरेगा से जुड़ी 40 और अंचल से जुड़े 10 आवेदन आए।वहीं मनी देवी नामक महिला ने एलओसी बनवाने के बदले सीओ के गार्ड द्वारा दस हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत की।इसकी बाद गार्ड पर करवाई करने का निर्देश सीओ को दिया गया।इसके बाद डीएम ने सोनदहा डेम का निरीक्षण किया।इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी एवं सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।


रिपोर्टर:-धनंजय कुमार
गया एसएसपी कार्यालय में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 30 आम जनों की सुनी गई समस्या
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए।

जनता दरबार में सीटी एसपी प्रेरणा कुमार भी मौजूद रही गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार
गया एसएसपी कार्यालय में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 30 आम जनों की सुनी गई समस्या
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए। जनता दरबार में सीटी एसपी प्रेरणा कुमार भी मौजूद रही।
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार