sksingh988962

Aug 29 2024, 14:59

बांग्लादेशी मे हो रहे हिन्दू नरसंहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल RSS बलिया विचार परिवार ने किया जोरदार प्रदर्शन*
संजीव सिंह  बलिया।बांग्लादेश में चल रहे हिन्दू एवं बौद्ध नरसंहार एवं लक्षित हत्या, महिला उत्पीड़न एवं धार्मिक स्थानों पर प्रहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं अनुसांगिक संगठनो ने 29 अगस्त को रसड़ा गांधी मैदान से पूरे नगर में भ्रमण में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शित किया I बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री के देश छोड़ने के बाद हिन्दुओं का वहां के इस्लामिक जेहादियों द्वारा चुन चुनकर मरना प्रारंभ किया गया एवं विरोध के नाम पर हिन्दू हत्या, लूटपाट एवं महिलाओं का शोषण किया गया I बलिया विभाग सहसंयोजक बजरंग दल दीपक गुप्ता  ने सभी को बांग्लादेश में हो रहे इस्लामिक अत्याचार को बताते हुए सभी को जिहाद के विरुद्ध आव्हान करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति संसार की आत्मा है और पूरे विश्व के हिन्दू हमारे अपने हैं I हम "वसुधैव कुटुम्बकम " की बात तो करते हैं पर पूरी दुनिया को मानवता सिखाने वाले हिन्दुओं पर लगातर बर्बरता हो रहीं हैं I बांग्लादेश में चल रहे इस प्रकार की जिहादी गतिविधियों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश पर भारतीय प्रभाव स्थापित करके वहाँ के हिन्दू अल्पसंख्यकों के प्राण, धन एवं सम्मान की रक्षा की माँग करता हैं I उक्त अवसर पर श्री नाथ मठ के महंत श्री कौशलेंद्र गिरी  महाराज ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, नगर अध्यक्ष संतोष आर्य , कौशल  मास्टर , अविनाश सोनी, गोपाल सोनी, वेद प्रकाश सिंह, राजेंद्र सोनी ,विपिन कुमार, कन्हैया ,धीरज ,जय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

sksingh988962

Aug 29 2024, 10:22

बलिया में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दिये आवश्यक निर्देश बेसिक सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची जारी
संजीव सिंह  बलिया।बलिया में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश बेसिक सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची जारी शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के समायोजन की कार्यवाही जनपदीय स्थानान्तरण/समयोजन की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण पारदर्शी रूप से समय सारिणी के अनुसार सम्पादित होगी, जिसमें उल्लिखित किया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अन्तिम रुप से लाक किये गये डाटा को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का समायोजन शैक्षिक सत्र 2024-25 में हो रहा है, उनकी सूची एनआईसी लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी। चिन्हांकित सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in वेबसाइट एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। बीएसए ने संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है कि उक्त सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति 30.08.2024 तक अनिवार्य रुप से आनलाइन पोर्टल पर आफलाइन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्राप्त कराते हुए उसकी एक प्रति अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी उसी तिथि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

sksingh988962

Aug 29 2024, 08:52

पाँच सितंबर के आंदोलन को लेकर मऊ के शिक्षामित्रों ने बैठक कर बनायी रणनीति*।
संजीव सिंह  बलिया।घोसी:दिनाँक 28/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक घोसी की बैठक बीआरसी पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपेन्द्र राय ने की तथा संचालन जिला संगठन मंत्री हरि गोविंद जी के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक राम कवल यादव ने कहा कि 5 सितंबर को राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन में होने बाला धरना प्रदर्शन शिक्षामित्रों की दिशा व दशा तय करेगा । ब्लॉक का एक एक शिक्षामित्र साथी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए चलने की तैयारी अभी से शुरू कर दें 4 सितंबर की शाम को ट्रेन द्वारा सभी शिक्षामित्र मऊ से लखनऊ के लिए रवाना होंगे । संगठन के जिलाध्यक्ष जे. बी. राणा ने कहा कि ये निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है सभी शिक्षामित्र अपने सिर से कफ़न बाँधकर घर से निकलें जिस तरह से 2010 में प्रशिक्षण को लेकर पूर्ववर्ती बसपा सरकार में जो आंदोलन हुआ था उससे भी ज्यादा ब्यापक होगा । क्योंकि अब हमारे पास कोई और रास्ता शेष नहीं रह गया है संगठन द्वारा सरकार के साथ सामंजस्य बनाने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जबाब सुनने को नहीं मिला है विगत 7 साल से प्रतिमाह मिलने बाले मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री दो बार घोषणा कर चुके हैं महँगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । इस बीच में अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद,ह्रदयघात यथा आत्महत्या कर अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं यह शिलशिला लगातार जारी है फिर भी सरकार की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है इसलिए अब हमारे पास संघर्ष ही अंतिम विकल्प है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें जबतक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं कर देती आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । इस बार हम खाली हाथ लौटकर बापिस नहीं आएंगे । ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि घोसी ब्लॉक तन,मन,धन से बढ़ चढ़कर संघर्ष में आगे रहेगा । बैठक को जिला महामंत्री विद्या सागर जी, ब्लाक उपाध्यक्ष चन्दनमणि त्रिपाठी, राजेश कुमार, सुनील कुमार संगठन मंत्री, ममता दूबे जी ने सम्बोधित किया।

sksingh988962

Aug 28 2024, 19:07

बलिया के चौकिया -उभांव मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव सिंह  बलिया।बेल्थरारोड:उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया-उभांव मार्ग पर बुधवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">असरेपुर गांव निवासी विनय कुमार (28) अपनी बाइक से घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में उनकी बाइक आगे चल रही एक पल्सर बाइक से टकरा गई। जिससे विनय असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। उसी समय चौकिया मोड़ की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। आस-पास के लोगों ने युवक को तुरंत सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

sksingh988962

Aug 27 2024, 13:44

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई मान्यता विहीन अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के विरूद्ध खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये निर्देश
संजीव सिंह बलिया ।बलिया में मान्यता विहीन अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि आप भली-भांति अवगत हैं कि शासन/विभाग एवं जिलाधिकारी बलिया तथा अन्य माध्यम से बार-बार इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही है कि जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। इस सम्बन्ध में आपको भिन्न-भिन्न पत्रों एवं बैठकों तथा व्यक्तिगत रूप से भी यह निर्देशित किया गया है कि यदि आपके शिक्षा क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय संचालित हैं तो उनके विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें, किन्तु खेद का विषय है कि आप द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। बीएसए ने जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये संचालित विद्यालयों को तत्काल बंद करावें। यही नहीं, प्रत्येक दशा में 27.08.2024 को सांय 05:00 बजे तक इस आशय का शपथ पत्र अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें कि आपके शिक्षा क्षेत्र में कोई अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये विद्यालय संचालित नहीं है। साथ ही यदि भविष्य में अधोहस्ताक्षरी द्वारा या किसी अन्य अधिकारी या समाचार पत्रों द्वारा आपके शिक्षा क्षेत्र में अवैध विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से आपकी होगी। इसके लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।

sksingh988962

Aug 27 2024, 10:49

34 ग्राम प्रधानों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में किया स्पष्टीकरण तलब
संजीव सिंह  बलिया। चयनित राजस्व गांवों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (SLWM) का कार्य पूरा नहीं करने वाले 34 ग्राम प्रधानों को जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण तलब किया है। गांवों के मॉडल विकास के लिए 70 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन और 30 प्रतिशत वित्त आयोग से धन अवमुक्त होता है। स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत राजस्व गांवों को स्वच्छ बनाकर मॉडल के रूप में विकसित करने योजना सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में शुरू की थी। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 17 ब्लॉकों में 237 राजस्व गांव तथा 2023-24 में 741 राजस्व गांव का चयन मॉडल गांव के लिए हुआ था। इसके लिए शासन से धन भी भेज दिया गया। बावजूद अभी तक जिला पंचायत राज विभाग के आंकड़ों में 940 राजस्व गांव ही एसएलडब्लू के तर्ज पर पूर्ण रूप से विकसित कर मॉडल बन सके हैं। बाकी के 34 पंचायतों के 38 राजस्व गांव में एसएलडब्लू के तर्ज पर विकास कार्य अपूर्ण है, जबकि इस कार्य के लिए इन प्रधानों के यहां दो से तीन लाख तक की धनराशि मौजूद है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सम्बंधित प्रधानों को नोटिस जारी कर बचे धन से कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने तथा अब तक कार्य नहीं होने का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इनसे तलब किया गया स्पष्टीकरण सोहांव ब्लॉक के नारायनपुर, सीयर के अवयां, रसड़ा के छितौनी, पंदह के पकड़ी, खेजुरी, पूर, खड़सरा व सहुलाई, नवानगर के सिवानकला व कोथ, मुरलीछपरा के दलनछपरा, चांददीयर व इब्राहिमाबाद, मनियर के जिगिड़सर, हनुमानगंज के बहादुरपुर, बसंतपुर और रामपुर महावल, गड़वार के गड़वार, दुबहड़ के घोड़हरा, शिवपुर दीयर, अखार व शिवपुर दीयर नम्बरी, चिलकहर के संवरा, टीकदेवरी, हजौली, सिकरिया कला, बेरूआरबारी के मैरीटार, बेलहरी के बिगही, दीघार व सुजानीपुर, बांसडीह के खेवसड़ व खरौनी तथा बैरिया ब्लॉक के चकिया के ग्राम प्रधान शामिल हैं।

sksingh988962

Aug 25 2024, 21:30

69000 शिक्षक भर्ती अंतर्गत हाईकोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद चयनित शिक्षकों ने योगीआदित्यनाथ को संबोधित परिवहन मंत्री को सौपाज्ञापन
संजीव सिंह  बलिया।चर्चित 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत हाईकोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद चयनित शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में बलिया जनपद के चयनित शिक्षकों की तरफ से अकीलुर्रहमान खान के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन परिवहन राज्य मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह को सौंपा गया।
अकीलुर्रहमान खान ने परिवहन मंत्री को अवगत कराया कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश के बाद इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षक मानसिक अवसाद में हैं। चूंकि यह समस्या आरक्षण की जटिल एवं तकनीकी प्रक्रिया के कारण उत्पन्न हुई है, जिसमें किसी भी चयनित शिक्षक का दोष नहीं है। इस शिक्षक भर्ती में कई ऐसे चयनित शिक्षक हैं, जिन्होंने अपनी पिछली सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर शिक्षक के रूप में चार वर्षों से अधिक समय तक सेवा की है। बहुत से शिक्षक अन्य नौकरियों के लिए अपनी ऊपरी आयु सीमा को भी पार कर चुके हैं।
इसके कारण विपरीत निर्णय की स्थिति में चयनित शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस संवेदनशील मामले में आपके माध्यम से हम समस्त चयनित शिक्षक सरकार तक यह बात पहुंचाना चाहते हैं कि हम सामान्य वर्ग के चयनित शिक्षक संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था का विरोध नहीं कर रहे हैं, किंतु सामान्य वर्ग को दोहरे आरक्षण की मार झेलना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। ऐसी दशा में विधि विशेषज्ञ एवं कार्मिक विभाग की संयुक्त समिति के माध्यम से इस मामले में ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए कि आरक्षित वर्ग के साथ-साथ पूर्व में चयनित सामान्य वर्ग के शिक्षकों का अहित ना हो।

sksingh988962

Aug 24 2024, 11:33

कोलकाता के लेडीस डाक्टर के साथ हुए गैंग रेप और निर्मम हत्या के बारे सुनकर एक गर्भवती महिला दुःखी होकर भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई कहती
संजीव सिंह  बलिया।कोलकाता के लेडीस डाक्टर के साथ हुए गैंग रेप और निर्मम हत्या के बारे सुनकर एक गर्भवती महिला दुःखी होकर भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई कहती है ।। (जनि दिहा बेटी भगवान)

डर लागेला मुदइयन से चिहूके परान ,
जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान ।।

डेग डाग जबसे अंगना में डलीह , कुकर्मी निगहिया तनवा पे डलीह । नाही बुझि पइह केबा आपन,केबा अनजान ।। जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान।।


  पढ़े के सपनवा मनव में रही जाई , चलत डहरिया के हो जनवा बचाई । पापी जलवा बिछईह देखी , राह सुनसान ।। जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान ।।


बढ़ली उमीरिया काल बनी जाई , पापी दहेजवा देई फंसरी लगाई ।। "अनीता" डहुरत परनवा सिसकत,जाई शमसान ।।

जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान ।। (अनीता राज)

sksingh988962

Aug 24 2024, 10:34

देखल न जाला शिक्षा मित्र की लाचारी
संजीव सिंह बलिया।देखल न जाला शिक्षा मित्र की लाचारी

हथवा कंगना कनवा बाली, घर बैठा सनम घुघूटा काढ़ी।


बचवन के खेलवा रोटी बनावा,बतावत बाटी हम सगुन विचारी।

अपने इतिहास के याद करा, हनुमान बना है क्यों मौन धारी।

माई के दूध मत लज्जित करा, जंगल फूंके के काफी बा एक चिंगारी।

अजवै संकल्प ला कृष्ण मोहन, साथवां रहि है जनता प्यारी।

भईया बहिनी के सचेत करा, लखनऊ जाये के खातिर करा तैयारी।

गिरगिराये से अब काम नहीं चली , खुद दीपक बनै के करा तैयारी। अपने खुद सूरज बना विरना, देखल न जाला शिक्षा मित्र की लाचारी।

sksingh988962

Aug 23 2024, 18:43

बलिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला पांडेय के निधन पर बलिया के समाजवादी पार्टी ने किया गहरा शोक व्यक्त: सुशील पांडेय ''कान्हजी''
संजीव सिंह बलिया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैरिया (तत्कालीन द्वाबा) के दो बार विधायक रहे डा.भोला पाण्डेय के निधन पर जिला समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि डा.भोला पाण्डेय जी साधारण परिवार से निकले असाधारण व्यक्तित्व के व्यक्ति थे विचारधारा और संबंधों के मामले में अडिग स्व. पाण्डेय जी युवक कांग्रेस की राजनीति से अपना सफर शुरू कर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तक पहुंचे थे स्व.संजय गांधी से जो रिश्ता बना वह रिश्ता अजीवन गांधी परिवार से निर्वहन किए।जनपद के अनेक शिक्षण संस्थानों से जुड़े स्व.भोला पाण्डेय जी के निधन से बलिया जनपद अपना एक होनहार और मजबूत इरादे वाला नेता खोया हैं। समाजवादी पार्टी बलिया ईश्वर से गतात्मा के शांति की कामना करती हैं और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में ताकत मिले इसकी प्रार्थना करती हैं।