नालंदा: अतिक्रमण हटाने के दौरान समान फेंके जाने से उग्र हुए फुटपाथी, आगजनी कर किया सड़क जाम
नालंदा: नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान फूटपाथी दुकानदारों का सामान फेंके जाने से नाराज दुकानदारों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर नगरनिगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
दुकानदारों ने बताया कि हम लोग सड़क के किनारे बैठकर सामान बेच रहे थे। इसी दौरान नगर निगम के कर्मी अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए सब्जी, फल व अन्य सामान को फेंकने लगा । जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो तो जबरन ठेला व अन्य सामान को उठाकर ले जाने लगे । दर्जन भर फुटपाथी दुकानदारों के साथ इस तरह का व्यवहार किए जाने से उग्र हो गए और निगम कर्मियों को फजरते हुए खंदक पर चौराहा पर बांस लगाकर जाम कर दिया ।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक मौके पर पहुंचकर उग्र दुकानदारों को समझा बुझाकर जाम हटवाते हुए आवागमन को शुरू कराया।
Aug 25 2024, 18:43