यौन शोषण के आरोपों के बीच इस मशहूर एक्टर ने AMMA पद से दिया इस्तीफा, बताई फैसले की वजह


डेस्क: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से साउथ सिनेमा से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई अभिनेत्रियां अपने साथ हुई छेड़खानी और यौन शोषण के बारे में खुलकर बात करती दिखीं। पिछले दिनों सीनियर मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर भी एक जानी-मानी अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने सीनियर एक्टर पर आरोप लगाया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब सिद्दीकी ने उनके साथ रेप किया था। इन आरोपों के बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) के अपने जनरल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है।

एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जयान चेरथला ने खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि जबकि सिद्दीकी पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं, वह इस पोस्ट पर नहीं बने रह सकते, जिसके चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अभिनेता ने अपना आधिकारिक त्यागपत्र संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है।

बता दें,शनिवार को एक चर्चित अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर अपने साथ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा था- 'जब मैं बच्ची थी, मैं बड़े सपने लेकर फिल्म सेक्टर में आई थी। उन्होंने मुझे एक होटल रूम में ये कहकर बुलाया कि उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बात करनी है। मैं सिर्फ प्रोफेशनल अप्रोच के साथ उनसे मिली। लेकिन, उसने मुझे अपने जाल में फंसाया और मुझे सेक्शुअली अब्यूज किया। मेरा रेप हुआ, उसने मेरे साथ मारपीट भी की।'

अभिनेत्री ने सिद्दीकी को बताया था क्रिमिनल
'मुझे वहां से भागना पड़ा। वह एक नंबर का क्रिमिनल है। उसने मेरे साथ ही नहीं, मेरी कुछ दोस्तों के साथ भी यही हरकत की थी। इस हादसे के बाद मैं काफी समय तक इंडस्ट्री से दूर रही। आज उसका दूसरा रूप है। ये लोग खुद से ही झूठ बोलते हैं। अगर वह आईने के सामने खड़ा होगा, तो उसे एक क्रिमिनल नजर आएगा। हम हेमा कमेटी रिपोर्ट का रुख करेंगे और जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह है अगला कदम। हमे उम्मीद है कि सरकार इसे प्राथमिकता देगी।'

ये आरोप हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के बाद सामने आए हैं, जिसने फिल्म उद्योग में बड़े पैमाने पर यौन शोषण का खुलासा किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की संस्कृति की जड़ें बहुत पुरानी हैं।
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीलेखा का फिल्ममेकर रंजीत पर गंभीर आरोप, श्रीलेखा के आरोप को फिल्ममेकर रंजीत ने किया खारिज

डेस्क : श्रीलेखा मित्रा बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाने का मन बनाया था, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिससे वह अंदर से सहम गई थीं। चर्चित हेमा कमेटी रिपोर्ट के जारी होने के बाद श्रीलेखा ने भी अपने साथ हुए उत्पीड़न का अनुभव बताया है और फिल्ममेकर रंजीत पर गंभीर आरोप लगाया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्ग फिल्म निर्देशक और सरकारी केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत पर बंगाली अदाकारा श्रीलेखा मित्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। श्रीलेखा का आरोप है कि साल 2009 में फिल्ममेकर ने पालेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिन्ते कथा के ऑडिशन के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। सालों बाद अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सनसनीखेज खुलासे करने वाली हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद श्रीलेखा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपना बुरा अनुभव शेयर किया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अदाकारा ने कहा, "फिल्म निर्माता ने मुझे अपने बेडरूम में बुलाया और बातचीत के दौरान उन्होंने मेरी चूड़ियों को छुआ और ऐसा दिखावा किया जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं है। मैं इससे थोड़ी अनकन्फर्टेबल हो गई थी, लेकिन बातचीत जारी रखने की कोशिश की।" श्रीलेखा ने आगे कहा, "यह देखकर कि मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही हूं, उन्होंने मेरी गर्दन को सहलाना शुरू कर दिया, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं था। मैंने माफी मांगी और कमरे से बाहर निकल गई। यह ट्रॉमैटिक था और मैं इस घटना को किसी के साथ शेयर नहीं कर पाई। घटना के बाद मैं डर के मारे होटल में ही रही, यह सोचकर कि अगर 10 लोग आकर मेरा दरवाजा खटखटाएं तो क्या होगा? मैं सुबह होने का इंतजार कर रही थी।" श्रीलेखा के बयान के बाद रंजीत ने बयान देकर उनके आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह एक फ्लैट में स्क्रीनराइटर शंकर रामाकृष्णन और दो असिस्टेंट की मौजूदगी में श्रीलेखा से मिले थे। उन्होंने आगे कहा, "शंकर ने कहानी सुनाई और वह बहुत एक्साइटेड थीं। मुझे इस बात को लेकर थोड़ी उलझन थी कि उन्हें कौन सा किरदार दिया जाना चाहिए। बाद में उन्हें न लेने का फैसला लिया गया और शंकर से उन्हें इस बारे में सूचित करने के लिए कहा गया।"
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर 8 दिन से लापता, अब कंगना रनौत ने मांगी सीएम ममता बनर्जी से मदद

डेस्क: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के लिए मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर खबर सामने आ रही है कि वह  लापता हो गए हैं। ऐसे में अब इमरजेंसी एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य के रूप में राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी कंगना रनौत ने इसपर चिंता जताई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद मांगी है।

बता दें,  द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का ट्रेलर आने के बाद बंगाल सरकार ने डायरेक्टर के ऊपर केस दर्ज किया था। इसके बाद सनोज मिश्रा सुनवाई के लिए कोलकाता गए और 14 अगस्त से लापता हैं। उसका फोन बंद रहता है। ऐसे में उसकी पत्नी ने कंगना रनौत से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद मांगी है। बुधवार को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनोज मिश्रा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-  ये सनोज कुमार मिश्रा हैं, जिन्होंने 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' नाम की फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ममता बनर्जी सरकार ने इन पर केस कर दिया था।

आगे उन्होंने लिखा-  वह इस केस की सुनवाई के लिए 14 अगस्त को कोर्ट गए थे और तभी से लापता हैं। इनकी पत्नी मुझे हर दिन फोन करती हैं। बीते रात से उनकी हालत काफी खराब है। सनोज मिश्रा की पत्नी भी बंगाल के लिए निकल गई हैं। मैं ममता बनर्जी से गुजारिश करती हूं कि उनकी मदद करें और इनके पति को ढूंढ दीजिए।
अरशद वारसी ने कल्कि 2898 AD में प्रभास को बताया जोकर, एक्टर के बयान पर भड़के अन्य साउथ स्टार्स

डेस्क: 'कल्कि 2898 AD' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के वीएफएक्स और विजुअल्स की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। एक तरफ जहां फिल्म को हर तरफ तारीफ मिली वहीं नाग अश्विन निर्देशित फिल्म की कुछ लोगों ने आलोचना भी की है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद वारसी से फिल्म के बारे में पूछा गया। इस पर एक्टर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे बवाल मच रहा है। अनफिल्टर्ड बाय समदीश को दिए इंटरव्यू में अरशद ने कहा, 'मैंने कल्कि देखी मुझे तो नहीं अच्छी लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है। मैं दुखी हूं। प्रभास एक जोकर लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।'

अरशद के इस बयान के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तेलुगु स्टार नानी ने कल्कि 2898 एडी में प्रभास को 'जोकर' कहने पर अरशद वारसी से निराशा व्यक्त की है। इस पर नानी ने कहा, “अरशद को अपने कमेंट्स की वजह से अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा पब्लिसिटी मिल रही है। इस तरह के गैरजरूरी मामले को ग्लोरिफाई नहीं किया जाना चाहिए।"

इसे पहले सुधीर बाबू ने अरशद वारसी के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा,'रचनात्मक आलोचना करना ठीक है, लेकिन इस तरह बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है। इस तरह प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद अरशद वारसी से नहीं की थी। प्रभास का कद इस तरह के छोटे दिमाग के लोगों से आने वाली टिप्पणियों से काफी
इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बॉडीगार्ड के बेटे सांसद सरबजीत सिंह खालसा की मांग – 'कंगना की इमरजेंसी फिल्म पर लगे बैन'




डेस्क: कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवादों में आ गई हैं. फरीदकोट के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. सरबजीत सिंह ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म 'इमरजेंसी' सिख समुदाय को गलत तरह से दिखती है, जिसकी वजह से समाज में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

सरबजीत सिंह खालसा ने लिखा, 'रिपोर्ट्स हैं कि नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों का चित्रण गलत तरह से किया जा रहा है. इसकी वजह से डर है कि समाज में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. अगर सिखों को इस फिल्म में अलगाववादियों और आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया है तो ये गहरी साजिश है. ये फिल्म सिखों के खिलाफ दूसरे देशों में नफरत फैलाने के लिए मनोवैज्ञानिक अटैक है, जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए और रोकना चाहिए.'


उन्होंने आगे लिखा, 'सिखों पर देश में होने वाले नफरत भरे हमलों की खबर अक्सर सामने आती है. ऐसे में ये फिल्म भी सिख समुदाय के खिलाफ नफरत को भड़काने का काम करेगी. सिख समुदाय ने इस देश के लिए बड़े बलिदान दिए हैं, जिन्होंने फिल्मों में पूरी तरह से दिखाया नहीं गया है. लेकिन सिखों को बदनाम करने की हर कोशिश यहां की जाति है. समादायिक सामंजस्य और कानूनी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपत्तिजनक फिल्मों और गानों को बैन कर दिया जाना चाहिए. मैं हमेशा समाज में शांति बनाए रखने के लिए ऐसी असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाकर उन्हें रोकने की कोशिश करता हूं.'


कौन हैं सरबजीत सिंह खालसा?

सरबजीत सिंह खालसा, बेअंत सिंह के बेटे हैं. बेअंत सिंह उन दो बॉडीगार्ड्स में से एक थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से उस समय प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी.

अब कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं. इसमें 1975 के वक्त इंदिरा गांधी द्वारा भारत में लगाए गए आपातकाल के दौर की कहानी, इंदिरा के स्ट्रगल और उनकी हत्या को दिखाया जाएगा. कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उनके साथ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर जैसे सितारों ने काम किया है. इसमें दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में हैं.
कौन है स्त्री 2 का सरकटा, लंबाई में खली भी हैं छोटे, सामने आई तस्वीरे

डेस्क: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने अन्य रिलीज फिल्मों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। एक हफ्ते से पहले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है। फिल्म के डायलॉग्स हो या फिर इसकी कहानी, लोग इसे देखकर लोटपोट हो रहे हैं।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 'चंदेरी' गांव में सरकटे के आतंक से लोग परेशान होते हैं और 'स्त्री' को रक्षा के लिए पुकारते हैं। स्त्री और सरकटे के बीच की जंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में सरकटे के लुक का आइडिया जिस शख्स को देखकर मिला है वह हाइट में खली से भी बड़ा है।

'स्त्री' सीक्वल के साथ छह साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यू भी एक अन्य कारण है, जिसकी वजह से लोगों ने इस मूवी में दिलचस्पी दिखाई है। सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

कौन है असली सरकटा? 'स्त्री 2' फिल्म में असली सरकटे का रोल किसी व्यक्ति ने नहीं किया, बल्कि यह वीएफएक्स का कमाल है। 'मुंज्या' की तरह ही इस फिल्म में भी मेकर्स ने डिजिटल भूत बनाया है। ये प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट टीम का बनाया हुआ एक चेहरा है।

मेकर्स ने सरकटे का स्केच बनाया। इसके लिए एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की गई, जिसका चेहरा सरकटे के वीएफएक्स वर्जन के लिए इस्तेमाल किया जा सके। एक स्पोर्ट्समैन की प्रोफाइल सरकटे से मैच हो रही थी। उन्हें बुलाकर उनके चेहरे की मदद से एक प्रोस्थेटिक चेहरा बनाया गया। इसके बाद उस नकली चेहरे को सिरकटे के लुक में तैयार किया गया। प्रोस्थेटिक चेहरे पर वीएफएक्स और सीजीआई के इस्तेमाल से सरकटे का लुक तैयार किया गया।

वहीं, सरकटे से जुड़ी एक अन्य थ्योरी है, जिसे 'स्त्री 2' से जोड़कर देखा गया है। उत्तराखंड के लैंसडाउन की एक प्राचीन लोककथा है, जिसमें बिना सिर के भूत के होने की कहानी सुनाई जाती रही है। ऐसा कहा जाता है कि ये भूत एक ब्रिटिश सैनिक वार्डल की आत्मा है, जो लैंसडाउन की सड़कों पर घूमता है।
'मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ हूं', मौत की अफवाहों से परेशान एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कही ये बातें



डेस्क: श्रेयस तलपड़े को लेकर बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि अभिनेता का निधन हो गया है। इन अफवाहों ने हर किसी को दंग कर दिया। अभिनेता के कुछ फैंस ने तो इन अफवाहों को सच समझ लिया और काफी इमोशनल हो गए। खुद श्रेयस भी इन अफवाहों को देखने के बाद हैरान और परेशान रह गए। बीते सोमवार की दोपहर ऐसी अफवाहें थीं कि श्रेयस तलपड़े अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिन पर अब खुद अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है और लोगों से इस तरह की नुकसानदेय रूमर्स को ना फैलाने की अपील की है।

श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं, खुश हैं और स्वस्थ हैं। साथ ही उन्होंने अपनी मौत की अफवाहों को लेकर नाराजगी और दुख भी जाहिर किया और बताया कि कैसे ये अफवाहें कई बार बहुत ज्यादा डिस्टर्बिंग होती हैं और असल नुकसान का कारण बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ये मजाक की तरह शुरू होता है, लेकिन जिसे लेकर ये अफवाहें फैलाई जाती हैं उसके परिवार के लिए यह चिंता, स्ट्रेस का कारण बन जाता है।

श्रेयस तलपड़े ने अपने पोस्ट में लिखा- 'डियर ऑल, मैं आप सबको यह बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मुझे मेरे निधन का दावा करने वाली एक वायरल पोस्ट के बारे में पता चला है। जबकि मुझे लगता है कि मजाक का अपना स्थान है, जब इसका दुरुपयोग होता है, तो यह वास्तविक नुकसान पहुंचा सकता है। जिसकी शुरुआत शायद किसी ने मजाक के रूप में की थी, वह अब गैरजरूरी चिंता पैदा कर रही है और उन लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है जो मेरी परवाह करते हैं, खासकर मेरे परिवार की।'

इसके बाद श्रेयस तलपड़े ने इन अफवाहों के अपनी बेटी पर असर के बारे में भी बताया। अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- 'मेरी छोटी सी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, पहले से ही मेरी सेहत के बारे में चिंतित है और लगातार सवाल पूछती है और आश्वासन चाहती है कि मैं ठीक हूं। यह झूठी खबर उसके डर को और गहरा कर रही है, उसे अपने साथियों और शिक्षकों के अधिक सवालों का सामना करने के लिए मजबूर करती है, भावनाओं को भड़काती है जिसे हम एक परिवार के रूप में मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं।'

'जो भी इस कंटेंट को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं उन सभी से इसके प्रभाव को समझते हुए इसे रोकने की अपील करता हूं। कई लोगों ने सच्चे दिल से मेरी भलाई के लिए प्रार्थना की है और यह निराशाजनक है कि हास्य का इस्तेमाल इस तरह से किया जाता है जो भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, मेरे प्रियजनों को परेशान कर सकता है और हमारे जीवन को बाधित कर सकता है। जब आप इस तरह की अफवाहों को फैलाते हैं तो ये सिर्फ उसे ही इफेक्ट नहीं करता, जिसके बारे में ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं, बल्कि उसके परिवार, खासतौर पर छोटे बच्चों को परेशान करता है, जो इसे पूरी तरह से नहीं समझ पाते और भावनात्मक तौर पर आघात महसूस करते हैं।'

इसी के साथ श्रेयस ने उन सभी को शुक्रिया कहा, जिन्होंने इस खबर के बाद उनकी खैर-खबर ली। श्रेयस आगे लिखते हैं- 'मैं उन सभी का दिल से आभारी हूं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में मुझसे बात की। आपकी चिंता और प्यार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ट्रोल्स के लिए मेरे पास एक सिंपल रिक्वेस्ट है- प्लीज स्टॉप। दूसरों की कीमत पर मजाक न करें और किसी और के साथ ऐसा न करें। मैं नहीं चाहूंगा कि आपके साथ कभी भी ऐसा कुछ हो, इसलिए कृपया संवेदनशील रहें। इंगेजमेंट्स और लाइक्स का पीछा कभी भी दूसरे की भावना की कीमत पर नहीं करना चाहिए।'
धोनी के बाद वर्ल्डकप हीरो युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, भूषण कुमार संभालेंगे कमान


डेस्क : युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाता है। क्रिकेटर ने साल 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप और 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ये तो हुआ उनकी उपलब्धियों का हिस्सा। इसके अलावा साल 2011 में उन्हें कैंसर हो गया था जिसपर उन्होंने जीत हासिल की। उनके इस सफर पर अब एक बॉयोपिक बनने वाली है।


फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा - भूषण कुमार-रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इसमें उनकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड लड़ाइयों को दिखाया जाएगा।


इस बायोपिक की घोषणा के बाद से फैंस के बीच खास एक्साइटमेंट है। उन्हें उम्मीद है कि भूषण कुमार और रवि भागचंदका इस प्रोजेक्ट के जरिए युवराज की लिगेसी के साथ न्याय करेंगे।

बता दें कि फिल्म में युवराज सिंह की भूमिका कौन सा एक्टर निभाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा भागचंदका की ये दूसरी बायोपिक होगी जब वो किसी क्रिकेटर की लाइफ को पर्दे पर उतार रहे हैं। इससे पहले वो 2017 में सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री "सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स" ला चुके हैं।
क्या बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल

डेस्क: रिया चक्रवर्ती लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन दर्शकों से जुड़े रहने के लिए उन्होंने एक नया तरीका खोज निकाला है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसकी पहली मेहमान बनकर पहुंची थीं सुष्मिता सेन। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही खुद को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर भी चुटकी ली। अब आमिर खान रिया चक्रवर्ती के शो के दूसरे गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने हाल ही में लॉन्च हुए शो 'चैप्टर 2' का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें आमिर खान अभिनेत्री से कई ऐसी बातें कहते दिखे, जो शायद ही उन्होंने इससे पहले कही होंगी।

रिया चक्रवर्ती आमिर खान से पूछती हैं कि क्या वह कभी शीशा देखते हैं और आपको हैरानी होती है कि 'मैं कितना गुड लुकिंग हूं। मैं स्टार हूं या फिर मैं आमिर खान हूं'। ये सुनकर पहले तो आमिर हंस पड़े, फिर जवाब में कहते हैं कि वह खुद को इतना सुंदर नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि 'सच कहूं तो मुझे  ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान हैंडसम लगते हैं।'

रिया कहती हैं, 'नहीं, आप हैंडसम हैं।  मेरी इस बात से सभी सहमत होंगे।' फिर आमिर कहते हैं- 'मैं कहां अच्छा दिखता हूं, लोग मजाक उड़ाते हैं मेरे कपड़ों का, ट्रोल करते हैं मुझे।' रिया ने फिर आमिर की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'मैंने ये नहीं कहा कि आपका फैशन सेंस अच्छा है, मैं आपके लुक्स को अच्छा कह रही थी।' इसके बाद आमिर खान रिया की तारीफ करते नजर आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने बहुत हिम्मत से काम लिया है। उन्होंने कहा- 'मैं मैजिक पर विश्वास रखता हूं।'


आमिर और रिया इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते दिखे और एक मोमेंट ऐसा भी आया जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट इमोशनल हो गए। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह 'फिल्मों से हटना चाहते हैं।' उन्होंने कहा- 'मुझे फिल्मों से हटना है।' इस पर रिया ने कहा- 'झूठ। लाय डिटेक्टर टेस्ट कराओ।' तो आमिर ने कहा - 'नहीं मैं सच बोल रहा हूं। मुझे थैरेपी से लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है।' ये कहते हुए आमिर कुछ इमोशनल हो जाते हैं। अभिनेता को यूं परेशान देखकर उनके फैंस भी परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो क्या वजह है, जिसके चलते वह इतने परशान हैं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
राखी त्योहार का असली मतलब बताती हैं ये फिल्में, भाई-बहन के प्यार पर आधारित रक्षाबंधन स्पेशल ये फिल्में जरूर देखें
डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री का त्योहारों से गहरा नाता रहा है। बॉलीवुड में हर तरह के त्योहार को कई फिल्मों में दिखाया गया है। देशभर में रक्षाबंधन त्योहार की धूम मची है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक इस फेस्टिवल को हिंदी फिल्मों में कई रंगों में और खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिर चाहे वह कुछ मिनट का रोल हो या पूरी फिल्म ही इस कॉन्सेप्ट पर बनी हो।हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें भाई-बहन के प्यार से सजे रक्षाबंधन त्योहार को बखूबी दिखाया गया है। 19 अगस्त को पूरा देश राखी का त्योहार मनाएगे। इस कड़ी में आप कुछ ऐसी फिल्मों को देख सकते हैं, जिसमें रक्षाबंधन त्योहार को बखूबी दिखाया गया हो। इन फिल्मों से आप अपने दिन को और खास बना सकते हैं। सिकंदर 1941 में रिलीज हुई 'सिकंदर' बॉलीवुड की वह शुरुआती फिल्म है, जिसमें राखी पर्व को दिखाया गया था। पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) ने फिल्म में सिकंदर की भूमिका निभाई थी। इस मूवी को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है। रेशम की डोरी 'रेशम की डोरी' धर्मेंद्र और सायरा बानो स्टारर मूवी है। अजीत (धर्मेंद्र) अनाथ है। वह अपनी छोटी बहन रज्जो (कुमुद चुग्गानी) की शादी एक सम्माजनक परिवार में करना चाहता है। परिस्थितियां तब बदल जाती हैं, जब उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की हरकत की जाती है। छोटी बहन राजेंद्र (बलराज सैनी) अपनी बहन मीना (नंदा) और छोटे भाई (रहमान) का ख्याल रखता है। जब मीना अपनी आंखें खो देती है, तब राजेंद्र उसकी ढाल बनता है। 'भैया मेरे राखी के बंधन को' इसी फिल्म है, जो बहन का भाई के लिए प्रेम और केयर को दिखाता है। राखी
1962 में रिलीज हुई यह मूवी वहीदा रहमान और अशोक कुमार के ऊपर आधारित है। दोनों अनाथालय में पले-बढ़े हैं और एक दूसरे की ढाल बनकर रहते हैं। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे इन भाई-बहन के बीच दरार पैदा हो जाती है। प्यारी बहना ये फिल्म काली (मिथुन चक्रवर्ती) और सीता (तन्वी आजमी) पर आधारित फिल्म है। काली का विनय (विनोद मेहरा) के साथ अक्सर कुछ न कुछ विवाद होता रहता है। विनय, सीता को पसंद करता है। परिस्थिती तब बदल जाती है, जब एक एक्सीडेंट में विनय अपना दायां हाथ खो देता है। रक्षाबंधन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रक्षाबंधन' इसी नाम के त्योहार पर बनी मूवी है। यह फिल्म चार बहनों के बड़े भाई की स्टोरी है, जिस पर अपने परिवार की जिम्मेदारी है। उसे अपनी बीमार मां से किए वादे को पूरा करने के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को बनाए रखने का प्रयास करता है। फिजा 'फिजा' उस बहन (करिश्मा कपूर) की कहानी है, जो अपने दंगे में गुम हो गए अपने भाई (ऋतिक रोशन) की तलाश में निकल पड़ती है। वक्त गुजरता है और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके होते हैं। एक दिन दोनों की मुलाकात होती है और तब इनकी दुनिया में नया मोड़ आता है। ये मूवी एप्पल टीवी पर देखी जा सकती है। सरबजीत रक्षाबंधन के खास मौके पर आप 'सरबजीत' फिल्म को देख सकते हैं। यह रियल इंसिडेंट पर आधारित मूवी है। ऐश्वर्या राय ने इसमें सरबजीत की बहन का किरदार निभाया है। जबकि, सरबजीत के रोल में रणदीप हुड्डा हैं। ये फिल्म उस सिस्टम से उस बहन की लड़ाई को दिखाती है, जो अपने भाई पर पाकिस्तानियों द्वारा जासूसी और आतंकवादी होने के आरोप में काट रहे सजा से मुक्ति दिलाने का प्रयास करती है। जोश 'जोश' ऐश्वर्या राय और शाह रुख खान की मूवी है। दोनों ने इसमें जुड़वा भाई बहन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में शाह रुख एक लोकल गुंडे हैं, तो वहीं लोगों को परेशान करने में उनका साथ देने वाली बहन के रोल में ऐश्वर्या हैं। इस मूवी में शाह रुख और ऐश्वर्या का एक दूसरे के लिए भाई-बहन का प्रेम भी दिखाया गया है। मूवी अमेजन प्राइम पर अवेलेबल है। हम साथ-साथ हैं सूरज बड़जात्या की 'हम साथ-साथ हैं' पारिवारिक फिल्म है। वैसे तो इसमें करिश्मा कपूर-सैफ अली खान, मोहनीश बहल-तब्बू, सलमान खान-सोनाली बेंद्रे की लव स्टोरी को सेंट्रल में रखा गया है। तीनों भाइयों की प्यारी सी बहन बनीं नीलम कोठारी के सीन भी हैं, जो इस मूवी में भाई-बहन के प्यार को भी दर्शाते हैं। इस मूवी को जी5 पर देखा जा सकता है।