*एम्बियंस एकेडमी में बड़े धूम-धाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*
रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर- एम्बियंस एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही श्री कृष्ण वेशभूषा व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके साथ-साथ मटकी, पालना ,बांसुरी ,सज्जा, प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई।
शनिवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ मिलकर बड़े ही धूम-धाम व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया तथा श्री कृष्णा वेश-भूषा व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा धारण कर विद्यालय पहुँचे। इस दौरान एक से बढकर एक मटकी व बांसुरी विद्यालय पहुँची। पूरा विद्यालय वृंदावनमय हो गया हर तरफ मटकी, बांसुरी, पालने, श्रीकृष्ण तथा राधा ही राधा नजर आ रही थी। जहां पुरस्कार के लिए चुनाव कर पाना बडा सुश्किल हों रहा था।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता ने कृष्ण रूप- राधा रूप धारी बच्चों को मिश्री माखन का भोग लगा एवं भजन आदि में सहयोग किया बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। समरता मैम, सुनील सर आदि का सहयोग रहा।
Aug 24 2024, 18:57