sports news

Aug 24 2024, 17:39

पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच में 15 रुपये का टिकट होने के बावजूद भी स्टेडियम रही खाली,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच मैच का आज चौथा दिन है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से 122 रन पीछे थी। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचें, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच के टिकट का दाम केवल 50 रुपये रखा है, जोकि भारत के 15 रुपये के बराबर है। हालांकि, इतने कम दाम का टिकट होने के बावजूद दर्शक उम्मीद के मुताबिक स्टेडियम में नहीं पहुंचे, जिसके चलते अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

पीसीबी ने फ्री किया टिकट 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच के दौरान स्टेडियम खाली रहने के चलते अब बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के चौथे व पांचवें दिन का टिकट फ्री कर दिया है। पीसीबी की ओर से ये फैसला स्टेडियम में दर्शकों की कमी को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने जो प्रेस रिलीज जारी की है, उसमें टिकट को फ्री करने की वजह वीकेंड को बताया गया है।

क्या बोला पीसीबी 

पीसीबी ने टिकट फ्री करने की प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वीकेंड के मौके पर छात्रों और उनके परिवार के लोगों के लिए फ्री टिकट की घोषणा की जा रही है। ताकि वो क्रिकेट स्टार को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आ सकें। जो लोग पहले ही आखिरी के 2 दिन के लिए टिकट खरीद चुके हैं उनको खुद से ही रिफंड मिल जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान 

आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी-2025 अगले साल पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है। भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगा या फिर हाइब्रिड मोड पर भारत के मैच खेले जाएंगे, इस पर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।

sports news

Aug 24 2024, 12:05

IPL 2025 के ऑक्शन में मालामाल होंगे रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इस तरह के सवाल ऑक्शन के प्रति लोगों के उत्साह को बढ़ा रहे हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस को बतौर कप्तान 5 खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा अगले सीजन के लिए इस टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है. पिछले सीजन में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि वह अब टीम से अलग हो सकते है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल की दो टीमों ने रोहित को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कमर कस ली है.

आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों को कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलेगी. ऐसे में रोहित शर्मा रिलीज होते हैं तो वह ऑक्शन में नजर आएंगे. इसी बीच कुछ रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा अगर ऑक्शन में आते हैं तो उन पर ऐतिहासिक बोली लगने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोहित को खरीदने के लिए अलग से 50-50 करोड़ रुपए बचाकर रखे हैं. यानी ये दोनों टीमें रोहित को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च करना चाहती हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई ये बताना मुश्किल है.

2011 में थामा था मुंबई इंडियंस का हाथ

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जेस के साथ की थी. इसके बाद वह 2011 में मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे. तब से ही वह इसी टीम के लिए खेल रहे हैं. मुंबई की टीम ने आईपीएल 2022 से पहले रोहित को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन पिछले सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया था और उन्हें कप्तान सौंप दी थी. इसके बाद खबरें सामने आईं थीं कि मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

मुंबई इंडियंस ने रोहित को साल 2013 में कप्तान बनाया था. वह बतौर कप्तान पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे थे. इसके बाद उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई की टीम आईपीएल का चैंपियन बनाया. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. लेकिन इसके बाद उनकी टीम के लिए कुछ सीजन खराब रहे और फिर पिछले सीजन में उन्हें कप्तान से हटा दिया गया.

sports news

Aug 24 2024, 10:55

टी20 मैच में एक ही मुकाबले में खेले गए 3 सुपर ओवर, जानें कौन से टीम जीता

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय कई टूर्नामेंट खेल जा रही हैं. कुछ राज्यों में टी20 लीग भी हो रही हैं, जिसमें महाराजा टी20 ट्रॉफी शामिल है. इस लीग में एक अनोखा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में 1 या 2 नहीं बल्कि कुल 3 सुपर ओवर खेले गए , जब जाकर मुकाबले का नतीजा निकला. ये मैच बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स की टीमों के बीच खेला गया. हुबली टाइगर्स की कमान मनीष पांडे के हाथों में है. वहीं, बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेल रही है.

एक ही मुकाबले में हुए 3 सुपर ओवर

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी. हुबली टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने बल्लेबाजी की, लेकिन बेंगलुरु ब्लास्टर्स भी 20 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऐसे में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया, ताकी मुकाबले का नतीजा निकाला जा सके. सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन बनाए. ऐसे में हुबली टाइगर्स को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन हुबली टाइगर्स की टीम भी 10 रन ही बना सकी.

पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए. लेकिन बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम 9 रन के टारगेट के जवाब में 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन ही बना सकी. ऐसे में ये मुकाबला तीसरे सुपर ओवर में पहुंच गया. वहीं, तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए. इस बार हुबली टाइगर्स की टीम 13 रन बनाए और बेंगलुरु ब्लास्टर्स को सुपर ओवर में हराकर मुकाबला अपने नाम किया.

क्या होता है सुपर ओवर का नियम?

सुपर ओवर की शुरुआत 2008 में T-20 क्रिकेट में हुई थी. सुपर ओवर का इस्तेमाल तब होता है जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है. जिसमें दोनों टीमों के बीच 1-1 ओवर का मुकाबला खेला जाता है. अगर सुपर ओवर भी टाई हो गया तो एक बार फिर सुपर ओवर खेला जाता है और नतीजा निकलने तक ऐसे ही होता है. हालांकि सुपर ओवर में बनाए गए रन और विकेट रिकॉर्ड में नहीं जुड़ते हैं.

sports news

Aug 23 2024, 20:11

कुलदीप यादव ने फैंस के साथ शेयर किया अपना दर्द

कुलदीप यादव ने एमसीजी के दौरे के दौरान अपने आदर्श दिवंगत शेन वॉर्न की मूर्ति के साथ भी फोटोज क्लिक करवाईं. कुलदीप यादव ने शेन वॉर्न को याद करते हुए खुलासा किया है कि दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के निधन से उन्हें लगा कि जैसे उन्होंने अपने परिवार का कोई सदस्य खो दिया क्योंकि उनका हमेशा मानना ​​था कि उनके बीच एक मजबूत रिश्ता था.

 कुलदीप ने कहा, ‘शेन वार्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था. जब भी मैं वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है.’

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का साल 2022 में थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह दुनिया के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक थे. उन्होंने टेस्ट में 708 विकेट और वनडे में 293 विकेट चटकाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का इंतजार

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी.

 कुलदीप यादव ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं और हम इस साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता की उम्मीद कर रहे हैं.’ इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का भी हमेशा टीम का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया। कुलदीप ने कहा, ‘दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट फैंस हमेशा टीम का समर्थन करते हैं और मुझे विश्वास है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विशेष कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी संख्या में यहां आएंगे.’ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

sports news

Aug 23 2024, 19:48

जानिए कौन हैं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेमी स्मिथ? पहले ही शतक से तोड़ डाला 94 साल पुराना रिकॉर्ड

मैनचेस्टर की जिस पिच पर इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने में दिक्कत पेश आ रही थी उसी 22 गज की पट्टी पर एक 24 साल के युवा बल्लेबाज ने कमाल कर दिया. बात हो रही है जेमी स्मिथ की जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाया. जेमी स्मिथ का ये पहला टेस्ट शतक है और बड़ी बात ये है कि उन्होंने महज 136 गेंदों में इसे पूरा किया. जेमी स्मिथ का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि इसके दम पर उन्होंने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जेमी स्मिथ का रिकॉर्ड

जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने महज 24 साल, 42 दिन की उम्र में ये सेंचुरी लगाई. इससे पहले ये रिकॉर्ड लेस एम्स के नाम था, जिन्होंने 24 साल, 63 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था. ये टेस्ट मैच 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. दिलचस्प बात ये है कि जेमी स्मिथ पिछले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने से चूके थे. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 रन पर आउट हो गया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर ही दम लिया. जेमी स्मिथ की पारी 111 रनों पर खत्म हुई, जिसमें उन्होंने एक छक्का और 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा.

कौन हैं जेमी स्मिथ

जेमी स्मिथ ने अपने चौथे ही टेस्ट में पहला शतक जड़ दिया है और इस खिलाड़ी को इंग्लैंड का अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है. जेमी स्मिथ के लिए कहा जाता है कि वो जो रूट के बाद इंग्लैंड के अगले बड़े बल्लेबाज बनने वाले हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है. जेमी स्मिथ ने सिर्फ 6-7 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. साल 2005 की एशेज सीरीज को देख उनके अंदर क्रिकेटर बनने का सपना पैदा हुआ. जब वो 12 साल के हुए तो उन्हें क्रिकेट स्कॉलरशिप मिली और ये खिलाड़ी विटगिफ्ट स्कूल की ओर से खेला, जहां उन्होंने शतकों का अंबार लगा दिया. यहां अहम बात ये है कि 15 साल की उम्र तक जेमी स्मिथ फुटबॉल भी खेला करते थे और वो एएफसी विंबलडन क्लब के सदस्य थे.

जेमी स्मिथ ने अबतक इंग्लैंड में 62 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 10 शतकों की मदद से 3641 रन हैं. इसके अलावा उन्होंने 17 लिस्ट ए और 84 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी मौका मिल सकता है.

sports news

Aug 23 2024, 16:01

रोनाल्डो ने यूट्यूब पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,6 घंटे में मिला गोल्ड बटन

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

रोनाल्डो ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल पर एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।

6 घंटे में गोल्ड बटन भी मिल गया

39 साल के पुर्तगाली फुटबॉलर ने बुधवार 21 अगस्त को अपना YouTube चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, 'इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।' यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है। रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही यह मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया।

शुरुआती वीडियो में अपनी वैक्स स्टैच्यू की क्लिप डाली

रोनाल्डो ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले। इनमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी मोम की मूर्ति (वैक्स स्टैच्यू) की ​​लॉंन्चिंग का क्लिप भी डाला।

उन्होंने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है। अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा।'

इंस्टाग्राम पर 63 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

रोनाल्डो के 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।

बच्चों से गोल्ड प्ले बटन अनबॉक्स कराया

10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स होने के बाद रोनाल्डो ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया। रोनाल्डो पांच बच्चों के पिता हैं।

रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट

रोनाल्डो दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट है। फोर्ब्स का अनुमान है कि रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर (2.18 हजार करोड़) है। वह 1 बिलियन डॉलर (8.39 हजार करोड़) से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।

sports news

Aug 23 2024, 12:48

लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा ने हासिल किया दूसरा स्थान

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए. वह लुसैन डायमंड लीग में खेलने उतरे. बता दें, नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के दौरान ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने डायमंड लीग में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन वह इस बार फिर 90 मीटर के काफी करीब पहुंचकर चूक गए. इस टूर्नामेंट का फाइनल अगले महीने होना है. नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल वह दूसरे स्थान पर रहे थे.

लुसैन डायमंड लीग 2024 में हासिल किया दूसरा स्थान

लुसैन डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर के साथ अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन वह 90 मीटर से एक बार फिर चुक गए. इसी के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, एंडरसन पीटर्स ने 90.61 के साथ पहला स्थान हासिल किया. बता दें, नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में 82.10 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके बाद अपने दूसरे थ्रो में 83.21 मीटर की दूरी तय की. वहीं, तीसरे प्रयास में 83.13 मीटर की दूरी की दूरी ही तय कर पाए. इसके बाद चौथे प्रयास में वह 82.34 मीटर दूर भाला फेंक सके हैं. पांचवे प्रयास में वापसी करते हुए उन्होंने 85.58 मीटर दूर भाला फेंका और आखिरी प्रयास में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया.

लुसैन डायमंड लीग में दमदार प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने 2022 लुसैन डायमंड लीग में 89.08 मीटर की दूरी के साथ जीत अपने नाम की थी. इसके बाद 2023 में उन्होंने 87.66 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था, तब भी वह पहले नंबर पर रहे थे. बता दें, साल में 10 से ज्यादा डाइमंड लीग मीट होती हैं लेकिन सिर्फ 4 में जैवलिन थ्रो इवेंट को जगह मिलती है, जिनमें टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 अंक मिलते हैं. इन 4 राउंड्स के बाद अंकों के आधार पर टॉप-6 एथलीट फाइनल में चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हैं.

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूके

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा के नाम सिल्वर मेडल रहा. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल मेडल अपने नाम किया.अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर बाजी मारी थी. वहीं, नीरज 89.45 मीटर का ही ब्रेस्ट थ्रो कर पाए थे. जिसके चलते पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया था. इस फाइनल के दौरान नीरज ने 6 में से 4 बार फाउल किया था. बता दें, इस बार उनका सामना अरशद नदीम से नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया.

sports news

Aug 23 2024, 10:31

मोहम्मद शमी ने रोहित को लेकर जाने क्या कहा?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में कई फाइनल मुकाबले खेले. वहीं वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता. उन्होंने जब से टीम की कप्तानी संभाली है, उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला है. वो अक्सर युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी आजादी देते हैं. खेल के दौरान और मैदान के बाहर भी उनके साथ खूब मस्ती करते हुए दिखते हैं. कई खिलाड़ी उनकी कप्तानी और फनी अंदाज की तारीफ भी कर चुके हैं. अब मोहम्मद शमी ने उनके एक डराने वाला सच के बारे में खुलासा किया है.

शमी ने रोहित को लेकर क्या कहा?

रोहित शर्मा को सीएट अवॉर्ड्स के फंक्शन में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद थे. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय कप्तान की खूब तारीफ की. उनके कई गुण गिनाए लेकिन उन सभी के सामने एक डरावने सच का भी खुलासा किया. शमी ने कहा कि रोहित को लेकर कहा कि वो हर खिलाड़ी भरपूर छूट देते हैं. उसे अपने हिसाब खेलने की आजादी होती है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने पर उनके रिएक्शन से ही खिलाड़ियों को सब समझ में आ जाता है. बता दें टीम इंडिया के कप्तान कई बार खिलाड़ियों को मैदान पर ही उनकी गलती के लिए डांटते हुए देखे जा चुके हैं. स्टम्प माइक से उनके ऑडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

रोहित शर्मा ने दिया IPL में कप्तानी का इशारा

रोहित शर्मा ने इस अवॉर्ड समारोह में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली सफलता के राज का खुलासा किया. उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को क्रेडिट दिया. वहीं रोहित ने इशारों ही इशारों में आईपीएल में कप्तानी की बात कह दी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि पांच ट्रॉफी की जीत के बाद वो रुकने वाले नहीं हैं. वो आगे भी इस चीज को हासिल करने की कोशिश करते रहेंगे. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा फिर कप्तान बनने वाले हैं. क्योंकि रोहित आईपीएल में फिलहाल किसी टीम के कप्तान नहीं हैं. लेकिन 2024 के सीजन में ऐसी रिपोर्ट्स जरूर आई थी कि वो किसी और टीम से जुड़ सकते हैं हालांकि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये अभी साफ नहीं है.

sports news

Aug 22 2024, 20:03

टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद करते हुए रोहित शर्मा ने दिया एक बड़ा बयान,कहा तीन दिग्गजों की वजह से मिला खिताब

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. ये जीत भारत के लिए कई मायनों में खास थी. इस जीत के साथ ही 11 सालों से चले आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ था. वहीं, टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने में कामयाब हुई थी. इस ऐतिहासिक जीत पर रोहित शर्मा की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने उन तीन दिग्गजों का नाम बताया है जिनकी वजह से वह इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रहे थे.

टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर रोहित ने खोला बड़ा राज

रोहित शर्मा ने हाल ही में सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया. यहां उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. इस दौरान रोहित ने टीम के माहौल और टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर बात करते हुए कहा, ‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, नतीजों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां खिलाड़ी मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें. इसी की जरूरत थी. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो वास्तव में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं.

रोहित ने आगे कहा, ‘मैंने जो किया वह करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और जाहिर तौर पर उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए, जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया.’ इसके अलावा रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप पर बात करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसा एहसास था जो हर रोज नहीं आ सकता. यह कुछ ऐसा था जिसकी हम वास्तव में उम्मीद कर रहे थे. जब हमने वर्ल्ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जो हमने काफी अच्छे से किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद.

रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज भी मचाया गदर

रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में कप्तान के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी कमाल का प्रदर्शन किया था. रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे. उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 257 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.7 का रहा जबकि औसत 36.71 की रही, जिसने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

sports news

Aug 22 2024, 18:46

अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया,बीसीसीआई ने किया शेड्यूल का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां वो इस टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को होगा.

 टीम इंडिया इसके अलावा बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर, ओवल में भी टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां वो पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. भारत-इंग्लैंड महिला टीम की टी20 सीरीज 28 जून से 12 जुलाई तक चलेगी, वहीं वनडे सीरीज के मुकाबले 16, 19 और 22 जुलाई को होंगे.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट, 20-24 जून, हेडिंग्ले

दूसरा टेस्ट, 2-6 जुलाई, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट, 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल.

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर शेड्यूल

पहला टी20, 28 जून, नॉटिंघम

दूसरा टी20, 1 जुलाई, ब्रिस्टल

तीसरा टी20, 4 जुलाई, लंदन

चौथा टी20, 9 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टी20, 12 जुलाई, बर्मिंघम.

पहला वनडे, 16 जुलाई, साउथैंप्टन

दूसरा वनडे, 19 जुलाई, लॉर्ड्स

तीसरा वनडे, 22 जुलाई, चेस्टर ली स्ट्रीट

17 सालों से इंग्लैंड में नहीं जीती टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरा किसी बड़े इम्तेहान से कम नहीं है. इंग्लैंड में टीम इंडिया पिछले 17 सालों से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में जीत 2007 में मिली थी. पिछले दौरे पर टीम इंडिया जीत के करीब जरूर आई थी. 2021-22 इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. भारत पिछली सीरीज में 2-1 से आगे था लेकिन आखिरी टेस्ट में उसे हार मिली और सीरीज ड्रॉ हो गई. इसके अलावा टीम इंडिया ने आईपीएल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल इंग्लैंड में ही गंवाए हैं तो ऐसे में साफ है कि रोहित और गंभीर की जोड़ी के लिए ये दौरा आसान नहीं रहने वाला.