सरकार के गलत नीतियों के विरोध में वनरक्षियों का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी


गिरिडीह

झारखंड सरकार की गलत नीतियों से नाराज राज्य के सभी जिले के वनरक्षियों द्वारा विगत 16 अगस्त से अनिश्चितकालिन हड़ताल शुरवार को भी जारी रहा। गिरिडीह जिले के वनरक्षी कार्य बहिष्कार करते हुए वन प्रमंडल कार्यालय में धरना पर बैठे हुए है।

धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि वनरक्षी अपने नियुक्ति के समय लागू पदोन्नति संबंधी सेवा शर्त को पुनः लागू करने की मांग कर रहे है, झारखंड के वनरक्षी अल्प वेतन-भत्ते और बिना किसी विशेष सुविधा के जंगलों की सुरक्षा एवं विकास तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा सहित वनों का विकास एवं संवर्धन के लिए सुदूरवर्ती दुर्गम स्थानों पर दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। कहा कि विगत 7 अगस्त को झारखंड सरकार ने झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली 2014 में अहितकारी संशोधन कर झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली 2024 बनाकर वनपाल के शत प्रतिशत प्रोन्नति के पद में कटौती करते हुए 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। जो वनरक्षियों के हित में नही है। कहा कि विगत 6 वर्षों से प्रभारी वनपाल के रूप में बिना किसी आर्थिक लाभ का कार्य रहे है, उनके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय सरकार ने वनरक्षियों के प्रोन्नति के अवसर को छिनने का कार्य किया है। जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा।

जिलामंत्री संजय कुमार महतो ने बताया कि संघ द्वारा मुख्यमंत्री को कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन हम पर्यावरण के रक्षक वनरक्षक का उन्होंने कोई सुध नहीं लिया। संघ के संरक्षक विष्णु किस्कू ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान झारखंड के जंगलों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा अधर में है, वन अपराधियों के द्वारा जंगल लुटे जा रहे है। जंगल की जमीन का अतिक्रमण हो रहा है। दिन प्रतिदिन वन संपदा की क्षति हो रही है लेकिन वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है।
बीस सूत्री अध्यक्ष के किया एफसीआई गोदाम का निरीक्षण, मिली गड़बड़ियां


उपायुक्त को पत्र लिख कर कराया जायेगा अवगत : बीस सूत्री अध्यक्ष


गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड स्थित एफसीआइ गोदाम का गुरुवार को प्रखंड के बीस सूत्री सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्हें गोदाम में गंदगी का अंबार व चीनी वितरण में लापरवाही देखने को मिली। जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि आज जब उनके द्वारा एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया गया तो उन्हे गोदाम में गंदगी का अंबार देखने को मिला। इसके साथ ही गोदाम में उन्हें काफी मात्रा में सदा हुआ सरकारी चीनी भी देखने को मिला जो वितरण न कर बरबाद कर दिया गया।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब एजीएम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छह डीलर वर्ष 2022 में चीनी ले कर नहीं गए, जो अबतक यहां पड़ा है। श्री सिंह ने कहा कि कार्डधारियों को मिला चीनी वितरण नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये आम जनता का हक है और अगर कोई उनके हक को मारेगा तो ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिख कर पूरे मामले को अवगत करवाने एवं पीडीएस गोदाम की जांच करवाने की बात भी कही।
खबर लगने के बाद हरकत में आया गावां प्रशासन, नवजात के मौत के मामले में अस्पताल को किया गया सील


अस्पताल बंद कर संचालक हुए फरार


गावा, गिरिडीह

गावां प्रखंड के नगवां चक रोड स्थित अंबिका देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में नवजात की मौत की खबर लगने के बाद गावां प्रशासन हरकत में आया है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद गावां चिकित्सा प्रभारी द्वारा अस्पताल को सील कर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हालांकि अस्पताल सील करने से पूर्व ही अस्पताल के संचालक व कर्मी अस्पताल बंद कर फरार हो गए हैं।

बता दें गिरिडीह सिविल सर्जन के निर्देश के बाद मंगलवार को गावां चिकित्सा प्रभारी डॉ महेश्वरम, बीपीएम प्रमोद बर्णवाल, बीपीआरओ संजय कुमार, एसआई रामप्रवेश चौधरी समेत अन्य प्रखंड कर्मी अस्पताल पहुंचे, किंतु उनके पहुंचने से पूर्व ही अस्पताल के संचालक और कर्मी अस्पताल से सभी मरीजों को टेंपो में भेज फरार हो गए। बाद में कागजी प्रक्रिया के बाद अस्पताल के सभी मेन गेट को सील कर दिया गया।


ज्ञात हो कि बिरने निवासी मो. जसीम ने पिछले बुधवार को अपनी पत्नी सबा साहिल को प्रसव पीड़ा के बाद अंबिका देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां सबा ने लड़के को जन्म दिया था। जन्म के तुरंत बाद ही नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी और रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद नवजात के परिजनों ने अस्पताल में जम कर बवाल काटा। बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले का लीपापोती करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया। किंतु पूरे मामले का खबर प्रकाशित होने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से यह मामला एक बार फिर तुल पकड़ा और अंत में प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई।

बताते चलें गावां में नवजात और ग्रामीणों की अस्पताल में मौत का यह कोई नया मामला नहीं है। पूरे प्रखंड में दर्जनों से अवैध क्लिनिक संचालित हो रही है और झोला छाप डाक्टरों की लापरवाही एवं अज्ञानता के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठ रहे है। पूर्व में भी इस हॉस्पिटल सहित माल्डा के तीन अन्य क्लिनिक, पिहरा के दो क्लिनिक सहित प्रखंड के पटना गावां समेत अन्य कई क्लिनिक में कई मौतें हो चुकी है। बावजूद गावां प्रसाशन इस पर रोक नहीं लगा पाया है। अब देखना यह है कि अवैध क्लिनिक में मौत का यह सिलसिला कब तक चलता है और कब गावां प्रशासन अवैध क्लिक और झोला छाप चिकित्सकों के विरुद्ध मुहिम चलाती है।
खरसान में बन रहे पानी की टंकी का बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने किया निरीक्षण, कहा भारी है गड़बड़झाला

गावां, गिरिडीह

गावाँ प्रखंड के खरसान पंचायत में करोड़ों के लागत से बन रही   पेयजल आपूर्ति की टंकी का निरीक्षण मंगलवार को बीस सूत्री सह झामुमो प्रखंड अजय सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए जा रहे पानी टंकी में भारी गड़बड़झाला होने की बात कही।

इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही पीएचडी विभाग के जेई जितेंद्र कुशवाहा से भी बात किए और उन्हें अविलंब निर्माणाधीन पानी टंकी में गड़बड़ी को सुधारने को कहे। इसके साथ ही उन्होंने उनसे एनजीटी लागू होने के बाद बालू कहां से आ रहा है इसका भी जवाब का मांग किए।


जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि खरसान पंचायत की जनता लगातार उनसे शिकायत कर रही थी कि पानी टंकी निर्माण में भारी अनिमियता बरती जा रही है, जिसके बाद वह आज इसका निरक्षण करने स्थल पर पहुंचे हैं। निरीक्षण के क्रम में उन्हें निर्माण के दौरान घटिया ईट, मिट्टी मिला हुआ बालू आदि देखने को मिला है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही यह महत्वपूर्ण योजना पदाधिकारी एवं संवेदक की लापरवाही से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है, लेकिन उनके रहते ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त से टीम गठित कर निर्माणाधीन पानी टंकी के जांच कर दोषियों पर करवाई का मांग किया है।

मौके पर शिव नारायण राउत, हुजूर आलम, सुखदेव यादव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर लगाई पत्नी और बच्चे को बरामद करने की गुहार


तिसरी थाना पुलिस पर पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का लगाया आरोप


गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के खरसान निवासी मो जाकिर ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को लिखित आवेदन देते हुए अपनी पत्नी व बच्चे को बरामद करने का गुहार लगाया है।

दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है वह केरल में एक होटल में कुक के रूप में काम करते हैं। उन्हें घर से गये हुए 10 दिन हुआ था कि उनकी पत्नी फातमा खातून पिता मो० हासीम साकीन-चंदौरी, थाना-तिसरी, जिला- गिरिडीह, दिनांक 10 अगस्त को अपने मायके चली गई थी। 11 अगस्त को सुबह उनके व्हाट्स पर मोबाईल नं0 7856971396 से पत्नी का अश्लील फोटो वीडियो एवं मेरा छोटा बेटा उम्र जिसका उम्र ढाई वर्ष है को जान मारने का प्रयास करने का फोटो एवं विडियो भेजा गया। साथ में इस मोबाईल से फोन आया कि तुम्हारी पत्नी और बच्चा मेरे कब्जे में है, फिर तुरन्त हथियार देशी कट्ट्टा साथ गोली के फोटो भेजा और कहा कि पांच लाख रुपया दो तभी तुम्हारे पत्नी व बच्चे को छोड़ेंगे, नहीं तो दोनों को जान मार देंगे। साथ ही उन्हें व उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी गोली मारने की धमकी दे रहा है, जिससे वे एवं उनका पुरा परिवार काफी भयभीत है। उनके बेटे को गला एवं मुंह दबाकर फोटो एवं विडीयो बेटे के रोते बिलखते हालत में रिर्कोड कर भेजा जिसको देखकर कोई भी व्यक्ति सहम जायेगा। अभी भी धमकी दे रहा है। इस घटना की शिकायत दिनांक 12/08/2024 को तिसरी थाने में उनके पिता ने लिखित तौर पर दिया, जिसका उनके पास कॉपी मौजूद है।


साथ ही उन्होंने लिखा कि उनके पिता के दिए आवेदन पर तिसरी थाने की पुलिस के द्वारा उक्त मोबाईल धारक को घटना स्थल से मेरी पत्नी व बेटा एवं हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं उसे पैसे के बल पर छोड़ दिया। अभी उनकी पत्नी व बच्चा कहां है कोई अता-पता नहीं है। अगर उनकी पत्नी व बच्चा को पुलिस बरामद कर हमें सुपुर्द नहीं करें तो उक्त मोबाईल धारक उसकी हत्या भी कर सकता है। वह काफी क्रुर एवं आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पत्नी एवं बच्चे को बरामद करने की मांग की है।

इस मामले में तिसरी थाना के वर्तमान थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि यह मामला डालसा (अदालत) में प्रस्तुत किया गया था, जहां से आरोपी को छोड़ा गया है। वहीं आवेदक की पत्नी एवं बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया गया था। यह जो भी मामला है आवेदन देने के पूर्व का है और यह सभी बिंदु आवेदक को कोर्ट के समक्ष रखनी चाहिए थी। अगर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन दिया गया है, तो उनके द्वारा एक बार पुनः इस मामले में करवाई की जाएगी। पैसे लेने का लगा आरोप सरासर गलत है।
गिरिडीह की पूनम बरनवाल को अंतरराष्ट्रीय प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान हिन्दुस्तान रत्न से किया गया सम्मानित

गिरिडीह

प्रबुद्ध सोसाइटी और कुशीनगर भिक्षु संघ के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय प्रबुद्ध सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन विगत 10 अगस्त 2024 को कुशीनगर स्थित म्यानमार बुद्ध विहार सभागार में भव्य रूप से किया गया था। इस दौरान गिरिडीह निवासी सह महिला संघ, झारखंड की अध्यक्ष पूनम बरनवाल को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान समारोह के भव्य आयोजन के दौरान प्रदान किया गया है।

बता दें इस समारोह की अध्यक्षता भंते ए.बी. ज्ञानेश्वर, अध्यक्ष कुशीनगर भिक्षु संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसाइटी ने की थी। एवं इन्ही के कर-कमलों द्वारा पूनम बरनवाल को समाज में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

जानकारी देते हुए पूनम बरनवाल ने बताया कि यह सम्मान उनके समाज के प्रति समर्पित सेवाओं, सामाजिक उत्थान में योगदान, और जागरूकता के प्रसार के लिए प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. प्रकाश के जन्मोत्सव 2024 के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें प्रबुद्ध सोसाइटी एवं कुशीनगर भिक्षु संघ ने मिलकर इस भव्य आयोजन का संचालन किया।

साथ ही बताया कि इस आयोजन में गुरु चन्द्रमणि निःशुल्क पाठशाला, स्वास्थ्य जागरूकता मिशन, और एक्युप्रेशर काउंसिल जैसी संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
तिसरी, अहिल्यापुर, बगोदर समेत दर्जन भर थाना प्रभारी का गिरिडीह पुलिस ने किया स्थानांतरण, पढ़े पूरी जानकारी


गिरिडीह

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने गिरिडीह के विभिन्न थाना एवं ओपी में पदस्थापित 11 प्रभारियों सहित 19 पुलिस अवर निरीक्षक का स्थांतरण किया है। इसे लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी करते हुए सभी स्थांतरित लोगों को अविलंब अपने नए जगह प्रभार लेने का आदेश जारी किया गया है।

बता दें बिरनी थाना में पदस्थापित राजीव कुमार को स्थांतरन करते हुए पुलिस केंद्र, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को स्थांतरण करते हुए बिरनी थाना प्रभारी, बेंगाबाद थाना के एसआई प्रकाश रंजन का स्थान्तरण करते हुए भरकट्टा ओपी प्रभारी, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी का सथांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित एसआई विनय कुमार यादव को बगोदर थाना प्रभारी, तारा टांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार पंडित का स्थानांतरण पुलिस केंद्र गिरिडीह, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह को ताराटांड़ थाना प्रभारी, लोकाई नयनपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार को थानसिंहडिह ओपी प्रभारी, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई अमित कुमार चौधरी को लोकाई नायनपुर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना गिरिडीह में पदस्थापित एसआई सत्येंद्र कुमार पाल को धनवार थाना प्रभारी, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक का स्थानांतरण करते हुए गिरिडीह पुलिस केंद्र, मुफ्फसिल थाना गिरिडीह में पदस्थापित रंजय कुमार को तिसरी थाना प्रभारी, परसन ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, पीरटांड़ थाना में पदस्थापित एसआई सुनील कुमार को परसन ओपी प्रभारी, धनवार थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, घोड़थंबा ओपी प्रभारी विभूति देव का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, नगर थाना में पदस्थापित एसआई शंभू नंद ईश्वर को घोड़थंबा ओपी प्रभारी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह विष्ट का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह एवं अहिल्यापुर थाना में पदस्थापित एसआई गुलाम गौस हुस्सामी को अहिल्यापुर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
धूमधाम के साथ गावां में मनाया गया 78वां स्वंत्रता दिवस, आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा


गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कई विद्यालयों में बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली।


बता दें गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ महेश्वरम, थाना परिसर में थाना प्रभारी महेश चंद्र, वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रेंजर अनिल कुमार, प्लस टू हाई स्कूल गावां में प्राधानाचार्य ब्रजेश कुमार पांडेय, एसएसवीएम पिहरा में बिनोद पांडेय, झामुमो कार्यालय में बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बीआरसी में बीईईओ तितुलाल मंडल, गावां पंचायत भवन में मुखिया कन्हाय राम व प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।



इसके साथ ही प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालय आदि जगहों पर भी झंडोतोल्लन किया गया। झंडोतोल्लन के पश्चात सभी जगहों पर स्थानीय ग्रामीणों, बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई।


वहीं होली फेथ पब्लिक स्कूल गावां, दिल्ली पब्लिक स्कूल गावां, मध्य विद्यालय माल्डा, मध्य विद्यालय पांडेयडीह (माल्डा), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा समेत प्रखंड के कई सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर नृत्य, नाटक इत्यादि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
भाकपा माले की बैठक का हुआ आयोजन, बिजली ऑफिस के सामने किया गया प्रदर्शन


गावां, गिरिडीह

भाकपा माले प्रखंड कमिटी द्वारा गावां पंचायत भवन के पास मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरुप से राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी पंचायतों में बूथ स्तर पर कमिटी बनाने की योजना बनाई गई। तय किया गया कि प्रखंड कमिटी के लोग सभी पंचायतों में जाकर सशक्त बूथ कमिटी का निर्माण करेंगे। वहीं डोर टू डोर भ्रमण कर पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। चर्चा की गई कि दो माह से गावां प्रखंड में कई विद्यालयों में एमडीएम का चावल नही आने से मध्याह्न भोजन की स्थिति खराब हो गई है। इस पर शीघ्र ही विरोध प्रदर्शन होगा।

बैठक के उपरांत माले कार्यकर्ता व ग्रामीण गावां बिजली कार्यालय पहुँचे व लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर राजकुमार यादव ने कहा कि प्रखंड वासियों को 24 घंटे में मात्र 5 से 6 घँटे ही बिजली मिल पाती है। तार व खंभे आदि काफी जर्जर हो चुके है। क्षेत्र के सांसद व विधायक को क्षेत्र से कोई लेना देना नही है। उन्होंने विभाग के जीएम व एस्कुटीव से इस संबन्ध में बात की। साथ ही कहा कि 20 अगस्त तक यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा।

मौके पर नागेश्वर यादव, अखलेश यादव, कन्हाइ राम, रंजीत राम, अशोक यादव, सितन यादव, मनोज सिंह, जितेंद्र यादव, संजय दास, आनन्दी यादव, अशोक यादव, संजय यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
संगठनात्मक मुद्दों को ले भाकपा माले की हुई बैठक


गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड स्थित सेरुआ में सोमवार को भाकपा माले की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। बूथ आधारित कमिटी के निर्माण का निर्देश देते हुए डोर टू डोर भ्रमण पर चर्चा किया गया। राजकुमार यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र का विकास ठहर सा गया है। अपनी कार्यकाल में मैने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया। वहीं पुल पुलियों का भी निर्माण करवाया गया। पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही हुआ। क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। संगठन को मजबूत कर के कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव ने किया। जबकि मौके पर सितन यादव, सुनील यादव, गुरुसहाय रविदास, बासदेव रविदास समेत कई लोग उपस्थित थे।