रोनाल्डो ने यूट्यूब पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,6 घंटे में मिला गोल्ड बटन
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
रोनाल्डो ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल पर एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।
6 घंटे में गोल्ड बटन भी मिल गया
39 साल के पुर्तगाली फुटबॉलर ने बुधवार 21 अगस्त को अपना YouTube चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, 'इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।' यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है। रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही यह मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया।
शुरुआती वीडियो में अपनी वैक्स स्टैच्यू की क्लिप डाली
रोनाल्डो ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले। इनमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी मोम की मूर्ति (वैक्स स्टैच्यू) की लॉंन्चिंग का क्लिप भी डाला।
उन्होंने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है। अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा।'
इंस्टाग्राम पर 63 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर
रोनाल्डो के 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।
बच्चों से गोल्ड प्ले बटन अनबॉक्स कराया
10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स होने के बाद रोनाल्डो ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया। रोनाल्डो पांच बच्चों के पिता हैं।
रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट
रोनाल्डो दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट है। फोर्ब्स का अनुमान है कि रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर (2.18 हजार करोड़) है। वह 1 बिलियन डॉलर (8.39 हजार करोड़) से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।
Aug 23 2024, 19:48