अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया,बीसीसीआई ने किया शेड्यूल का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां वो इस टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को होगा.
टीम इंडिया इसके अलावा बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर, ओवल में भी टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां वो पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. भारत-इंग्लैंड महिला टीम की टी20 सीरीज 28 जून से 12 जुलाई तक चलेगी, वहीं वनडे सीरीज के मुकाबले 16, 19 और 22 जुलाई को होंगे.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट, 20-24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट, 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट, 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल.
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर शेड्यूल
पहला टी20, 28 जून, नॉटिंघम
दूसरा टी20, 1 जुलाई, ब्रिस्टल
तीसरा टी20, 4 जुलाई, लंदन
चौथा टी20, 9 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टी20, 12 जुलाई, बर्मिंघम.
पहला वनडे, 16 जुलाई, साउथैंप्टन
दूसरा वनडे, 19 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे, 22 जुलाई, चेस्टर ली स्ट्रीट
17 सालों से इंग्लैंड में नहीं जीती टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरा किसी बड़े इम्तेहान से कम नहीं है. इंग्लैंड में टीम इंडिया पिछले 17 सालों से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में जीत 2007 में मिली थी. पिछले दौरे पर टीम इंडिया जीत के करीब जरूर आई थी. 2021-22 इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. भारत पिछली सीरीज में 2-1 से आगे था लेकिन आखिरी टेस्ट में उसे हार मिली और सीरीज ड्रॉ हो गई. इसके अलावा टीम इंडिया ने आईपीएल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल इंग्लैंड में ही गंवाए हैं तो ऐसे में साफ है कि रोहित और गंभीर की जोड़ी के लिए ये दौरा आसान नहीं रहने वाला.
Aug 22 2024, 20:03