Azamgarh

Aug 22 2024, 17:27

आजमगढ़:आईए जानते हैं हल षष्ठी ललही छठ 2024 कब है

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़। भारतीय सनातन धर्म में भाद्रपद माह का भी बहुत महत्व है भाद्रपद माह आने वाली हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान व्रत रखने और देवी-देवताओं की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की वैदिक पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन बलराम जयंती का पर्व मनाया जाता है।

इसी दिन द्वापर युग में शेषनाग जी भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई के रूप में अवतरित हुए थे। देश के कई राज्यों में बलराम जयंती को ललही छठ, हलधर और हल षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। चलिए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से शुभ योग का निर्माण हो रहा है और उससे किन-किन राशियों के लोगों को लाभ होगा।

बलराम जयंती पर बना महासंयोग

पंचांग के अनुसार, इस बार बलराम जयंती का व्रत 25 अगस्त 2024 को रखा जाएगा । इस दिन शेषनाग बलराम जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:45 मिनट से लेकर दोपहर 13:10 मिनट तक है। बलराम जयंती के पावन दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई शेषनाग बलराम की पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति बलराम जयंती के दिन व्रत रखता है और बलराम जी की उपासना करता है, उन्हें कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इस दिन माताएं अपने बच्चे की लंबी आयु और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। बलराम जयंती का दिन इस बार बहुत खास है, क्योंकि इस दिन कई वर्ष बाद त्रिपुष्कर योग और रवि योग का संयोग बन रहा है।

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:28

आजमगढ़: अधिकारियों ने पुलिस परीक्षा केंद्रों के तैयारियों का लिया जायजा

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना

आजमगढ़ द्वारा शिब्ली कॉलेज और DAV काॅलेज में उ.प्र.पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया । तथा संबंधित अधिकारियों , कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:27

आजमगढ़ : भारत बंद को लेकर बसपा सहित अन्य संगठनों किया विरोध प्रदर्शन

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर माया राम गौतम एवं पूर्व प्रत्याशी अबुल कैश के नेतृत्व में फूलपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापनतहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह देकर संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के फैसले के विरोध में बसपा और अन्य संगठनों ने भारत बंद' का आह्वान किया था। भारत बंद फूलपुर में आंशिक दिखा। हालांकि कई संगठनों ने रैली निकालकर विरोध जताया। प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।

इस दौरान बुधवार को ग्यारह बजे के करीब जगदीशपुर पुल के पास बसपा सहित विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से रैली निकाली जो रोडवेज, अस्पताल, डाकघर उदपुर बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची जहां लोगों की मांग थी कि एससीएसटी को दिए गए आरक्षण के उप वर्गीकरण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद द्वारा रद्द किया जाए।

डाक्टर माया राम गौतम ने कहा कि आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मो अनवर ,दया राम भास्कर, डॉ सजंयकुमार,अशोक भारती,राम केवल ,अमर सिंह,डब्बू प्रधान आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:26

आजमगढ़ : आरक्षण को लेकर निजामाबाद में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज विधानसभा पार्टी विधान सभा निजामाबाद के तत्वाधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के कार्य कर्ताओं ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जाति आरक्षण के विरोध में बुधवार को निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

कार्य कर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। कार्य कर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में उपजिलाधिकारी के न रहने पर तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया ।

इस दौरान विधानसभा प्रभारी ध्यान चंद गौतम

साकिर प्रधान विधान सभा प्रभारी

मुकेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य

सागर राम पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष ,

राम पूजन बिधानसभा अध्यक्ष निजामाबाद,

ओमप्रकाश प्रजापति बिधानसभा महासचिव,

डा0 बाबूराम बिधानसभा सचिव , प्रवीण कुमार, सुनील कुमार ,बृजलाल, सेम्पू ,नन्हकू प्रसाद ,रबी प्रसाद ,लालमुनी, रणधीर , राजेश, रबिन्दर कुमार भारती ,सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारी मौजूद रहे रहे।

Azamgarh

Aug 21 2024, 18:05

आजमगढ़ : प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा,पुलिस ने किया खुलासा

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के महलिया पश्चिम पट्टी गांव के पास पुलिस की बुधवार की तड़के सुमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमी के साथ मुठभेड़ हो गई।

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में दो दिन पूर्व 19 अगस्त को प्रेमी अमित ने बाजरे के खेत में 22 वर्षीय युवती सुमन की हत्या कर शव को फेंक दिया था। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक हेम राज मीणा ने किया है । इस मामले में छानबीन के दौरान युवती के प्रेमी अमित यादव का नाम सामने आया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा का कहना है कि पुलिस द्वारा युवती के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की छानबीन की गई तो पता चला कि युवती की रात के लगभग 11 बजे उसके प्रेमी अमित से बातचीत हुई थी। गांव के प्रेमी अमित यादव ने ही प्रेमिका की हत्या कर दिया । प्रेमी अमित की शादी हो जाने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी से दूरी बनाना चाहती थी ,लेकिन प्रेमी उसे छोड़ना नही चाहता था ।

इसी कारण प्रेमी अमित ने प्रेमिका सुमन की हत्या कर दी । दोनो एक ही स्कूल में अध्यापन का कार्य करते थे ।

पुलिस प्रेमी को हत्यारोपी मानते हुए उसकी तलाश कर रही थी। युवक फरार चल रहा था। एसपी की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। बुधवार की तड़के दुर्वासा गहजी मार्ग पर महलिया पश्चिम पट्टी गांव के पास पुलिस टीम के साथ अमित यादव की मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित यादव के पैर में लगी, जिससे आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उपचार के लिए सीएचसी अहरौला ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हत्यारोपी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Azamgarh

Aug 21 2024, 15:34

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति में उप वर्गीकरण आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की एक साजिश

निजामाबाद (आजमगढ़)।

देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने के हेतु उप वर्गीकरण के विरोध में गंभीरपुर बाजार में बसपा दीदारगंज के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार प्रधान के नेतृत्व में जुलूस में रैली निकाली गई जो रैली गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय से निकलकर रानीपुर रजमो स्थित अंबेडकर मोड पर पहुँची, जहाँ पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

ततपश्चात रैली गंभीरपुर बाजार होते हुए गोठाव पहुंचकर बुद्ध विहार में तथागत गौतम बुद्ध व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जुलूस मार्टिनगंज के लिए रवाना हुआ, वहां पर जाकर एसडीएम मार्टिनगंज को ज्ञापन सौंपा गया। बसपा के विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार प्रधान ने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति में उप वर्गीकरण आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की एक साजिश है।

भारत सरकार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के हित के लिए संसद में विधेयक लाना चाहिए । इस अवसर पर मुख्य रूप से बसपा महासचिव बाबू राम यादव,राम नगीना,सुनील,उमेश सरोज,बुझारत सरोज,सुनील कुमार, उमेश सरोज,सूबेदार, डॉ राधेश्याम, सुरेश राम,धर्मेंद्र ,नंदलाल, अरबिंद,पुलेंद्र,नीरज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मोटरसाइकिल से रैली में चल रहे थे, वही गंभीरपुर के पुलिस साथ चल रही थी।

Azamgarh

Aug 21 2024, 15:33

आजमगढ़:लालगंज में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं सहित प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से लखनऊ में मिलकर लोकसभा लालगंज में सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित कराने व सामाजिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक कराने के लिए सार्वजानिक स्थान के सम्बन्ध में लालगंज नगर में अत्याधुनिक प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम बनवाने व आजमगढ़ नगर में स्थित जो पहले आजमगढ़ मुख्यालय में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के आयोजन का केंद्र रहा राहुल सांस्कृत्यायनप्रेक्षागृह सिधारी का अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त कर जीर्णोद्धार कराने, नगर पंचायत लालगंज, फूलपुर, बुढ़नपुर , निज़ामाबाद में विभिन्न सड़को का निर्माण कराने के लिए पत्रक सौप कर कार्य को करने का आग्रह किया।

जिस पर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री जी ने स्वयं संज्ञान लेकर लालगंज व आजमगढ़ नगर में शीघ्र ही नया अत्याधुनिक सुविधाओं सहित ऑडिटोरियम स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया व सभी मुद्दों पर शीघ्रता से कार्य कराने हेतु अधीनस्थ को आदेशित भी किया |

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Azamgarh

Aug 21 2024, 11:13

आजमगढ़: जाने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में संचालित होने वाली पाठ्य पुस्तकों के नाम
के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय के पुस्तकों की सूची कुछ इस प्रकार से है।

कक्षा 1
सारंगी
मृदंग
आनंदमई गणित
सारंगी कार्यपुस्तिका
मृदंग कार्यपुस्तिका
आनंदमई गणित कार्यपुस्तिका

कक्षा 2
सारंगी
मृदंग
आनंदमई गणित
सारंगी कार्यपुस्तिका
मृदंग कार्यपुस्तिका
आनंदमई गणित कार्यपुस्तिका


कक्षा 3
पंखुड़ी
Rainbow
अंकों का जादू
हमारा परिवेश
संस्कृत पीयूषम्
पंखुड़ी कार्यपुस्तिका
Rainbow work book
अंकों का जादू कार्य पुस्तिका
हमारा परिवेश कार्यपुस्तका
संस्कृत पीयूषम कार्यपुस्तिका

कक्षा 4
फुलवारी
Spring
अंक जगत
पर्यावरण
संस्कृत सुधा
फुलवारी कार्यपुस्तिक
Spring work book
अंक जगत कार्यपुस्तिका
पर्यावरण कार्यपुस्तिका
संस्कृत कार्यपुस्तिका

कक्षा 5
वाटिका
Petals
गणित ज्ञान
प्रकृति
संस्कृत सुबोध
वाटिका कार्यपुस्तिका
Petals कार्यपुस्तिका
गणित ज्ञान कार्यपुस्तिका
प्रकृति कार्यपुस्तिका
संस्कृत सुधा

Azamgarh

Aug 21 2024, 11:12

आजमगढ़: निजामाबाद में मनाईं गयी भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। विधानसभा  में पड़ने वाले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा अबडीहा के न्याय पंचायत अध्यक्ष बबलू भारती के आवास पर भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी  की जयंती मनाई गयी । लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।   अध्यक्षता रवि शंकर पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष  राम गणेश प्रजापति , तबरपुर ब्लॉक अध्यक्ष अंशुमाली राय,  नगर निजामाबाद यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अबू फैज  सेवादल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी निजामाबाद, फूलपुर अबू बकर उर्फ बाबुराव कदम  उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले में  जियालाल यादव उपाध्यक्ष भवरनाथ यादव  मोहम्मद कलीम  ब्लॉक उपाध्यक्ष मुस्तकीम जकी अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जापुर  संतलाल त्यागी मोहनलाल बौद्ध खुटहना ग्राम प्रधान मोहम्मद साकिब  ब्लॉक सचिव बृजेश यादव  ब्लॉक सचिव प्रवेश यादव  तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी और माताएं बहने भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को पुष्प अर्पित कर उनका जन्म दिवस मनाया और अपने विचार रखें और कार्यक्रम समाप्त होने पर ब्लॉक अध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय ने आए हुए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता माताएं बहनों को धन्यवाद दिया।

Azamgarh

Aug 20 2024, 19:24

आजमगढ़ : पैतृक गांव मेजवा में पहुचने पर फिल्म अभिनेत्री शबाना का हुआ स्वागत , महिलाओं ने शबाना को सुनाया कजरी गीत

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद शबाना आजमी मंगलवार को अपने पैतृक गांव फूलपुर तहसील के मेजवां स्थिति फतेह मंजिल पहुंची। इस दौरान मिजवा सोसायटी से जुड़े लोगो ने शबाना आजमी और सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल और काकुल को फूल मालाओं से लाद दिया। फतेह मंजिल में प्रवेश करते समय बाद शबाना और नम्रता ने फतेह मंजिल में स्थापित अपने पिता फिल्म गीत कार स्व कैफी आजमी और स्व फतेह हुसैन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ग्रामीण महिलाओं ने शबाना आजमी को सावन में गाए जाने वाले कजरी गीत को सुनाया । सावन महीने की कजरी गीत सुनकर शबाना आजमी ने कजरी गीत की खूब तारीफ किया। इस दौरान शबाना ने महिलाओं से मौसमी खाना खिलाने की बात कही तो महिलाओं ने उन्हें अरुई के पत्ते से बना रिकवच खिलाने की बात कही।

शबाना आजमी ने फतेमंजिल में कैफी आजमी चिकन कारी इंचार्ज संयोगिता से चिकन कारी के काम धाम को लेकर की जानकारी ली। मिजवा सोसाइटी की सचिव नम्रता गोएल और शबाना आजमी बाबतपुर से सड़क मार्ग से लगभग साढ़े चार बजे मेजवा पहुंची । ग्रामीण सुबह से ही गांव की बिटिया शबाना आजमी की प्रतीक्षा कर रहे थे। शबाना आजमी तीन दिवसीय प्रवास के बाद वे 24 अगस्त को मुंबई जायेगी। इस मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, गोपाल, सुनिल कुशवाहा, मुकेश सिंह, अकबर खान, सीताराम, जयराम, रामफेर, अनिरुद्ध, आदि लोग थे।