ये दिग्गज क्रिकेटर अब नहीं खेल पाते स्पिन ?,कोच टेन डेशकाटे ने दिया चौंकाने वाला बयान
टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं. इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज हैं जो कि तकनीकी तौर पर काफी ज्यादा मजबूत हैं. हालांकि टीम इंडिया के नए असिस्टेंट कोच का मानना है कि ये खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं. बात हो रही है टेन डेशकाटे की जो हाल ही में असिस्टेंट कोच बने हैं और उन्होंने ये बात मानी कि टीम इंडिया के खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ पहले के मुकाबले संघर्ष करते हैं. डेशकाटे ने कहा कि कभी स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बैटिंग काफी मजबूत थी लेकिन अब इसके प्रदर्शन में गिरावट आई है.
टेन डेशकाटे ने क्या कहा?
टेन डेशकाटे ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्पिन के खिलाफ बैटिंग मजबूत पक्ष रहा लेकिन अब प्रदर्शन में गिरावट आई है. डेशकाटे ने कहा कि वो इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि वो खिलाड़ियों की मदद कर सकें. वो चाहते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ी एक बार फिर दुनियाभर में स्पिन को सबसे बेहतर ढंग से खेलने वाले खिलाड़ी बनें. टेन डेशकाटे ने स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के गिरते प्रदर्शन की वजह भी बताई. टीम इंडिया के नए असिस्टेंट कोच ने बताया कि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का माइंडसेट विदेश में बेहतर प्रदर्शन करना रहा है.
तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं
टेन डेशकाटे ने आगे कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को किसी तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं. वो बस खिलाड़ियों को एक माइंडसेट से खेलने की सलाह देंगे और साथ ही नए आइडिया देना भी उनका काम है. टेन डेशकाटे ने वैसे कुछ गलत नहीं कहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ परेशान नजर आते हैं. विराट कोहली को भी स्पिन के खिलाफ दिक्कतें पेश आई हैं. अब टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ना है जिसके स्पिनर्स भारतीय सरजमीं पर स्पिन फ्रेंडली पिच का फायदा उठा सकते हैं.
Aug 22 2024, 12:45