आजमगढ़ : भारत बंद को लेकर बसपा सहित अन्य संगठनों किया विरोध प्रदर्शन
मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर माया राम गौतम एवं पूर्व प्रत्याशी अबुल कैश के नेतृत्व में फूलपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापनतहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह देकर संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के फैसले के विरोध में बसपा और अन्य संगठनों ने भारत बंद' का आह्वान किया था। भारत बंद फूलपुर में आंशिक दिखा। हालांकि कई संगठनों ने रैली निकालकर विरोध जताया। प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर संसद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।
इस दौरान बुधवार को ग्यारह बजे के करीब जगदीशपुर पुल के पास बसपा सहित विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से रैली निकाली जो रोडवेज, अस्पताल, डाकघर उदपुर बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची जहां लोगों की मांग थी कि एससीएसटी को दिए गए आरक्षण के उप वर्गीकरण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद द्वारा रद्द किया जाए।
डाक्टर माया राम गौतम ने कहा कि आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मो अनवर ,दया राम भास्कर, डॉ सजंयकुमार,अशोक भारती,राम केवल ,अमर सिंह,डब्बू प्रधान आदि लोग रहे ।


















के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय के पुस्तकों की सूची कुछ इस प्रकार से है।
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। विधानसभा में पड़ने वाले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा अबडीहा के न्याय पंचायत अध्यक्ष बबलू भारती के आवास पर भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी । लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता रवि शंकर पाण्डेय ने किया।
Aug 21 2024, 18:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k