बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार एन एच मे दिखा भारत बंद का असर
पेटरवार(बोकारो) एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद का पुरजोर असर बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार एन एच 23 मे दिखा। भारत बंद के कारण कई संस्थान बंद रहे, जबकि वाहनों का परिचालन ठप रहा। वही सरकारी संस्था खुली रही। भारत बंद का समर्थन झामुमो, बसपा सहित कई दलित संगठनों ने भी किया। इसके अलावा बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। इस बंद के दौरान बाली रजवार ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने, संबिधान के साथ छेड़छाड़ करने बिरोध कर रहे है। एससी,एसटी के नेताओं ने कहा कि इस फैसला से पूरा देश आहत है।
भारत माता मंदिर के पास पोल और तार लगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
तेनुघाट(बोकारो)
मितलेश कुमार  मंगलवार 20 अगस्त को तेनुघाट सिविर संख्या दो स्थित भारत माता न्यास परिषद के अध्यक्ष इंद्रेश्वरी चौबे ने कार्यपालक अभियंता तेनुघाट से मिलकर एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया गया कि भारत माता मंदिर के पास पोल लगाने एवं तार ठीक करने को कहा गया। साथ ही सरहचीया पंचायत में तार और पोल बदलने की भी बात कही गई। आगे तेनुघाट दो नंबर कॉलोनी और बाजार के ट्रांसफार्मर बदलने के भी बात कही गई। कार्यपालक अभियंता ने समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तुरंत ही कार्य करने हेतु नारायण प्रजापति को आदेश दिया। जिस पर नारायण प्रजापति ने जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया। ट्रांसफार्मर बदलने पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्दी ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।

धोखा-धाढ़ी के मामले में सुरेश कुमार शर्मा को एक साल की सजा
पेटरवार/बोकारो
मिथलेश कुमार
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार ने धोखा-धाढ़ी के मामले में दोषी पाने के बाद सुरेश कुमार शर्मा को एक साल की सजा सुनाई। मालूम हो कि दुगदा थाना अंतर्गत केवट टोला निवासी बेनी केवट ने वर्ष 2015 में एक परिवाद पत्र दाखिल कर बताया कि गोमिया थाना अंतर्गत खुदगड़ा निवासी सुरेश कुमार शर्मा जो यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन (इंटक) का सचिव है। जिन्होंने ठेका मजदूरों का सीसीएल में स्थाईकरण के लिए धनबाद में ट्रिब्युनल 1 (CGIT- 1) में 1992 में मुकदमा दायर किया था, जिसका अवार्ड मजदूरों के हित में 3/10/96 को हुआ था। इसी अवार्ड के आधार पर मजदूरों के स्थाईकरण के लिए सीसीएल दरभंगा हाउस रांची में फॉर्म "बी" को भरकर अभियुक्त द्वारा 2009 में जमा किया गया था। फार्म "बी" भरने के बाद सूचक एवं अन्य लोग ने अपना-अपना फोटो एवं मतदान मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी अभियुक्त के पास जमा कर दिया। जिसमें अभियुक्त द्वारा कहा गया कि इस फॉर्म "बी" के साथ लगाकर मेरे द्वारा सत्यापित कर भेजा जाएगा। फॉर्म को सीसीएल दरभंगा हाउस रांची में जमा करने व जल्द नौकरी दिलाने के एवज में अगस्त 2009 को सूचक एवं अन्य लोगों ने अभियुक्त को नगद 15 हजार रुपए कर्ज एवं गहना बेचकर अभियुक्त को दिया। इसके लगभग 1 वर्ष बीतने के बाद 2010 में326 ठेका मजदूरों में से 142 ठेका मजदूरो के स्थाई करण के लिए सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची से नियुक्ति पत्र आया और उनकी नियुक्ति कथारा क्षेत्र में हुई जिसमें कई फर्जी व्यक्ति भी हैं। जिन पर कंपनी द्वारा जांचोपरांत चार्ज शीट भी किया गया है। सूचक एवं अन्य लोगों के द्वारा बार-बार अपनी नौकरी के स्थाईकरण के बारे में अभियुक्त से पूछताछ करते रहें लेकिन अभियुक्त बार-बार रुपए की मांग के साथ टालमटोल करते रहें। अंत में सूचक एवं अन्य के द्वारा यूनियन से वर्ष 2014 में पता लगाया तो पता चला की 324 पंचाटधारी में से बचे 182 ठेका मजदूरों के स्थान पर फर्जी व्यक्तियों का फोटो छिपकर अभियुक्त के द्वारा सत्यापित कर नियुक्ति के लिए सीसीएल दरभंगा हाउस भेज दिया है । इसकी जांच के लिए सूचक एवं अन्य लोगों ने जनवरी 2015 में सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची गए जहां सभी कागजातों को देखकर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त सुरेश शर्मा द्वारा 324 में से बचे 182 पंचाटधारीयो मजदूरों की सुची  को ट्रिब्यूनल 1 धनबाद में भेज दिया गया है ताकि सही व्यक्तियों को नौकरी मिल सके। इसके बाद सूचक एवं सभी गवाह लोग ट्रिब्यूनल 1 धनबाद गए जहां पर पता चला कि इसके लिए मिसलेनियस केस किया गया है जहां पर सूचक ने अपने अधिवक्ता एवं यूनियन के लोगों द्वारा कागजात देखने पर पता चला कि उसका और अन्य लोगों का नाम और पिता का नाम सही है किंतु फोटो किसी औरं का चिपका कर अभियुक्त सुरेश शर्मा द्वारा सत्यापित किया गया है। जानकारी मिलने के बाद सूचक एवं अन्य लोग 9/4/2015 को अभियुक्त की आवासीय कार्यालय में पहुंच कर पूछताछ के लिए गए तो अभियुक्त भड़क गए और धमकी दिया कि तुम लोग जान बचना चाहते हो तो भागो यहां से और मारपीट कर भगा दिया। उसके बाद सूचक के द्वारा न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया गया। जिसे जांच पड़ताल के लिए गोमिया थाना भेजा गया। गोमिया थाना में जांच पड़ताल के बाद आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया गया। आरोप पत्र समर्पित होने के बाद मामला स्थानांतरित होकर प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार के न्यायालय में आया। न्यायालय में उपलब्ध गवाह के बयान एवं दोनों पक्ष की अधिवक्ताओं के बहस सुनने के बाद श्री राजेश रंजन कुमार ने सुरेश कुमार शर्मा को दोषी पाने के बाद एक साल की सजा सुनाई। सजा सुनाई जाने के बाद अभियुक्त सुरेश कुमार शर्मा को सजा के खिलाफ अपील में जाने की आवदेन देने पर जमानत पर छोड़ा गया। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक आशीष कुमार तिवारी एव नवीन कुमार मिश्रा के साथ सूचक के अधिवक्ता रियाज अंसारी ने बहस किया ।


मरीज को ले जाने वाला एम्बुलेंश हुआ दुर्घटना ग्रस्त
पेटरवार/बोकारो
मिथलेश कुमार
बोकारो रामगढ़ एन एच 23पर मरीजों को अस्पताल पहुंचने वाला गाड़ी आज स्वयं दुर्घटना ग्रस्त हो गया। गाड़ी में जाने वाले अवध लोहरा उम्र 43वर्ष, पिता गोपाल लोहरा, जो बोकारो सेक्टर 1 बिकास नगर के रहने वाले अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ अपनी बेटी प्रियंका कुमार को सदर बोकारो से दिखाकर रांची रिम्स एम्बुलेंश JH01FL6498 से जा रहे थे। वहीं एम्बुलेंश के ड्राइवर मोनू कुमार अपने सहयोगी रोहित कुमार के साथ रांची रिम्स मरीज को पुरे परिवार के साथ ले जा रहा था उसी दर्भयान डीजल लेने के लिए गोला प्रखंड अंतर्गत चौपा दारू के पास स्थित इण्डिया पेट्रोल पम्प के पास गाड़ी को रोका और दोनों गाड़ी से उतर गए उसी दर्भयान गाड़ी पीछे की तरफ लुढ़कने लगा और सड़क के दूसरी तरफ गड्डे में गाड़ी जा पलटा। वहीं मरीज गाड़ी में ही फंसे हुए थे जिसे स्थानीय लोगो ने मरीज के साथ उसके परिजनों को सुरक्षित निकाला। वहीं अवध लोहरा ने बताया की ये साफ तौर पर ड्राइवर की लपरवाही है आज यदि सड़क पर कोई गाड़ी उस समय गुजरती तो कई जाने जा सकती थी मगर ईश्वर की शुक्र गुजारिश है की हमलोगो के साथ कई जान बच गई। वहीं मौके पर गोला थाना पहुँच कानूनी प्रक्रिया कर रही है। वहीं अवध लोहरा मानसून विधालय सेक्टर 12डी में एक शिक्षक के रूप में पदस्थापित है।
होमियो आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ अजय कुमार
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के हेम्योपैथिक डॉ अजय कुमार को दुबई में चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मनित किया गया। वहीं डॉ कुमार ने सम्मान पाकर झारखण्ड के बोकारो का गौरव बढ़ाया। बताता चालू की दुबई में वैलसेन होमियोपेथ द्वारा आयोजित समारोह में पेटरवार के होमियोपैथिक चिकित्स्क डॉ अजय कुमार को होमियो आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। दुबई के पांच सितारा होटल ग्रैंड एकसेलेसर में आयोजित होम्यो सबमिट में 250 चिकित्सक शामिल हुए। समरोह को संबोधित करते हुए डॉ अजय ने कहा कि होम्योपैथी दवा असरकारक है। होम्योपैथी को लेकर अब लोगों में जागरुकता आई है। आजकल कई जटिल बीमारियों का इलाज होम्योपैथी के जरिए किया जा रहा है। इसके कारण होम्योपैथी के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है। होम्योपैथी से जहां कोई नुकसान नहीं होता है, वहीं कई बीमारियों को जड़ से इस पद्धति से मिटाया जा सकता है। होम्योपैथिक चिकित्सक अपने लगन मेहनत एवं क्षमता से होम्योपैथिक पद्धति को आगे बढ़ने का काम करें। डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह सम्मान मिलना गौरव की बात है। इनके इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, ब्रजेश कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार सिन्हा, देवदुलाल बनर्जी, निपेन मिश्रा, शिव शंकर सहाय, श्यामसुंदर मंडल, रविशंकर जायसवाल, पंकज सिन्हा, स्वरूप सहाय, रितेश सिन्हा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशिष्ट नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया की पांच अगस्त को कथारा ओ पी क्षेत्र अंतर्गत झिरकी रविदास टोला के मनीष कुमार दास को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था वही सुचना पाकर स्थानीय कथारा ओपी पुलिस द्वारा तुरंत कथारा हॉस्पिटल ईलाज के लिए ले जाया गया जहाँ चिकित्स्कों के द्वारा जानचोउपरान्त मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक के पिता युगेश्वर रविदास के व्यान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर कथारा ओपी ने कांड संख्या 82/2024 दर्ज की। वहीं बोकारो पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामला को गंभीरता एवं संवेदशीलता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के नेतृत्व में विशेष अनुसन्धान टीम गठित कर तुरंत कांड का उदभेदन कर अपराध में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया। पूछ ताछ क्रम में मृतक के सबंध में विच्छेदन होने की बात बताई। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा हथियार, टी सर्ट, गमछा, चाकू-3, मोटरसाईकिल, फिंगर प्रिंट टीम के द्वारा जप्त किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त विनोद रविदास, उम्र 27वर्ष, पिता स्व शिवनाथ रविदास, सा - होसिर गोरिया टोला, थाना- गोमिया, जिला-बोकारो का रहने वाला है। वहीं छापेमारी दल में पुलिस निरक्षक महेश प्रसाद, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पु अ नि तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार,पु अ नि अभिषेक किशोर, पु अ नि शशिशेखर,पु अ नि नित्यानंद भोकता,पु अ नि प्रफुल कुमार महतो,पु अ नि रवि चौरसिया, पु अ नि कृष्णनदन पाठक सहित सशास्त्र बल शामली थे।
स्लग : झिरकी में घर पर घुस कर लगभग 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से कि गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी
लोकेशन : बेरमो (पेटरवार) रिपोर्ट : मिथलेश कुमार
मो : 7209830032

एंकर : बेरमो अनुमंडल अन्तर्गत तेनुघाट ओपी थाना एवं कथारा ओपी थाना क्षेत्र के बिच में स्थित भुनेश्वर रविदास के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से लगभग 25 वर्षीय युवक को घर में अकेला पाकर मनीष कुमार को हत्या कर आरोपी फरार हो गए जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी किसी महिला के द्वारा कुछ देर बाद देखे जाने के बाद पता चला। घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिलने पर दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और प्रशासन जांच में जुट गई वहीं परिजन आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी है।
तेनुघाट बांध प्रमंडल ने बकाये भुकतान को लेकर दिया नोटिस
तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यालय के द्वारा डिप्टी मैनेजर बोकारो स्टील सीटी के जलापूर्ति रोकने के सम्बन्ध में पत्रांक 818दिनांक 20/07/2023, पत्रांक 1164 दिनांक 10/10/2023, पत्रांक 257 दिनांक 23/02/2024, पत्रांक 779 दिनांक 11/07/2024, पत्रांक 828 दिनांक 23/07/2024 के उपरोक्त प्रासंगिक पत्र द्वारा सूचित किया गया है की बकाया राशि भुगतान करते हुए नया नवीकारण एकरारनामा कर नई दर से पानी लेने का भुकतान करे। वही पहले भी आपको विभाग के द्वारा सूचित किया गया है की जो भी पानी का बकाया है उसे जल्द जमा करावे। यदि पानी का बकाया जमा नहीं किया जाता है और नई नविकारण एकरारनामा नहीं किया जाता है तो प्रत्येक पंद्रह दिन पर पानी की 25प्रतिशत कटौती कर सप्लाई की जाएगी। वहीं विभागीय कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया की 1अगस्त 2024 से 25प्रतिशत पानी की कटौती विभागीय आदेश के बाद कर दी गयी है और लगातार पंद्रह दिनों के बाद 25प्रतिशत की कटौती विभाग के द्वारा की जाती रहेगी। वही कुजूर ने बताया की यदि समय रहते एकरारनामा नहीं करते है और न बकाया राशि जमा करते है तो इसकी जिम्मेदारी डिप्टी मैनेजर बोकारो स्टील सीटी स्वंय की होगी।
स्लग : वनाधिकार पट्टा को लेकर बैठक
लोकेशन : बोकारो (पेटरवार)
रिपोर्ट : मिथलेश कुमार
मो : 7209830032

एंकर : अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत वन भूमि अधिकारों के लिए वन निवासी का व्यक्तिगत दावा एवं सामुदायिक दावा प्रस्तावों को लेकर बोकारो जिला स्तरीय संलग्न पदाधिकारी संदीप कारभारी भारतीय वन सेवा एवं डी सी एल आर बेरमो सदानंद महतो के उपस्थिति में अनुसूचित जनजाति एवं वन क्षेत्र निवासी गैर परंपरागत एवं परंपरागत वन निवासी को पट्टा देने को लेकर अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की गई। जिसमें समिति के द्वारा कुल 48 प्रसताओ पर विचार विमर्श कर जिला वन अधिकार समिति को भेजा गया। जिसमें जिला समिति के द्वारा वन पट्टा पर निर्णय लिया जाएगा। अनुमंडल अंतर्गत कसमार प्रखंड से 10 प्रस्ताव, जरीडीह से 14, नवाडीह से 6 व्यक्तिगत और 2 सामुदायिक, पेटरवार से 4 व्यक्तिगत और 4 सामुदायिक, चंद्रपुरा से 13 आया था परंतु कुछ त्रुटी के कारण सुधार के लिए वापस भेजा गाय।
अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन व एनसीसी इंचार्ज पर लगाया लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप
तेनुघाट बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट निवासी सह पिट्स मॉडर्न स्कूल में अध्ययनरत छात्र के अभिभावक नितिन मुकेश और उनकी पत्नी मोनिका सिन्हा ने एनसीसी के कमांडिंग आफिसर (सीओ) हजारीबाग के कर्नल हरमीत सिंह से मुलाकात कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत किया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मनन श्रेष्ठ उम्र 14 वर्ष पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया से 24 जून को 10 दिनों के लिए एनसीसी कैंप कोडरमा गया था। उनके बच्चे को कैंप में ही 29 जून को दोपहर को सिर में मारकर अधमरा कर दिया। इसकी सूचना उन्हें अगले तीन दिनों तक छिपाई गईी स्थिति अत्यधिक खराब हो जाने पर छात्र मनन के दोस्त से उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। तत्काल अभिभावकों के पहुंचने पर काफी मिन्नत आरजू करने पर बच्चे को छोड़ा गया तत्पश्चात इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में चिकित्सक के द्वारा बच्चे की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक बताई गई। बच्चे का तत्काल ब्रेन का ऑपरेशन कराया गया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य, उपप्राचार्य, एनसीसी के इंचार्ज शुभम तिवारी तथा एनसीसी कोडरमा के इंचार्ज और अन्य पर लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्र मनन की माता मोनिका सिन्हा ने बताया कि आनन-फानन में डॉक्टर के निर्देशानुसार किसी तरह उसके ब्रेन का मेजर-ऑपरेशन कल्पना हास्पिटल बेगुसराय में कराया। उसके ब्रेन में सर्जरी हुई है और लाखों खर्च करने के बाद भी बच्चे की स्थिति सामान्य नहीं है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और एनसीसी इंचार्ज पर संवेदनहीनता का आरोप लगते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी एक बार भी छात्र का हाल तक नहीं पूछा गया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत एमपी कार्यालय, मानवाधिकार आयोग से आग्रह है कि संबंधित पर समुचित कानूनी कारवाई की जाए। यही कमांडिंग आफिसर से प्रावधानानुसार बच्चे के ईलाज में खर्च हुए राशि तथा आगे के ईलाज खर्च उठाने की मांग की। इस संबंध में तत्कालीन प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी नहीं है और वे सेवानिवृत को चुके हैं वही वर्तमान प्राचार्य बीएमएल दास ने बताया कि अभिभावकों का आरोप निराधार है एनसीसी कैंप में भेजे जाने के बाद सारी जवाबदेही कमांडेंट की होती है स्कूल प्रवन्धन उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। इसी प्रकार किसी भी एनसीसी कैडेट्स को कैंप में भेजे जाने से पूर्व सभी तरह के कॉलम को पूरा किया जाता है जिसमें एनसीसी कैंप की गतिविधियों के दौरान चोट लगने की स्थिति में स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होता है वकायदा उसमें उसके अभिभावकों के भी हस्ताक्षर लिए जाते हैं। छात्र के अभिभावकों को टीसी भी दी जा चुकी है। प्राथमिक जानकारी में वह जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा था किसी अन्य बच्चे के द्वारा पेड़ मे पत्थर चलाया गया जो मनन को आकर लगा था।