Azamgarh

Aug 21 2024, 15:33

आजमगढ़:लालगंज में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं सहित प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से लखनऊ में मिलकर लोकसभा लालगंज में सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित कराने व सामाजिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक कराने के लिए सार्वजानिक स्थान के सम्बन्ध में लालगंज नगर में अत्याधुनिक प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम बनवाने व आजमगढ़ नगर में स्थित जो पहले आजमगढ़ मुख्यालय में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के आयोजन का केंद्र रहा राहुल सांस्कृत्यायनप्रेक्षागृह सिधारी का अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त कर जीर्णोद्धार कराने, नगर पंचायत लालगंज, फूलपुर, बुढ़नपुर , निज़ामाबाद में विभिन्न सड़को का निर्माण कराने के लिए पत्रक सौप कर कार्य को करने का आग्रह किया।

जिस पर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री जी ने स्वयं संज्ञान लेकर लालगंज व आजमगढ़ नगर में शीघ्र ही नया अत्याधुनिक सुविधाओं सहित ऑडिटोरियम स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया व सभी मुद्दों पर शीघ्रता से कार्य कराने हेतु अधीनस्थ को आदेशित भी किया |

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Azamgarh

Aug 21 2024, 11:13

आजमगढ़: जाने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में संचालित होने वाली पाठ्य पुस्तकों के नाम
के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय के पुस्तकों की सूची कुछ इस प्रकार से है।

कक्षा 1
सारंगी
मृदंग
आनंदमई गणित
सारंगी कार्यपुस्तिका
मृदंग कार्यपुस्तिका
आनंदमई गणित कार्यपुस्तिका

कक्षा 2
सारंगी
मृदंग
आनंदमई गणित
सारंगी कार्यपुस्तिका
मृदंग कार्यपुस्तिका
आनंदमई गणित कार्यपुस्तिका


कक्षा 3
पंखुड़ी
Rainbow
अंकों का जादू
हमारा परिवेश
संस्कृत पीयूषम्
पंखुड़ी कार्यपुस्तिका
Rainbow work book
अंकों का जादू कार्य पुस्तिका
हमारा परिवेश कार्यपुस्तका
संस्कृत पीयूषम कार्यपुस्तिका

कक्षा 4
फुलवारी
Spring
अंक जगत
पर्यावरण
संस्कृत सुधा
फुलवारी कार्यपुस्तिक
Spring work book
अंक जगत कार्यपुस्तिका
पर्यावरण कार्यपुस्तिका
संस्कृत कार्यपुस्तिका

कक्षा 5
वाटिका
Petals
गणित ज्ञान
प्रकृति
संस्कृत सुबोध
वाटिका कार्यपुस्तिका
Petals कार्यपुस्तिका
गणित ज्ञान कार्यपुस्तिका
प्रकृति कार्यपुस्तिका
संस्कृत सुधा

Azamgarh

Aug 21 2024, 11:12

आजमगढ़: निजामाबाद में मनाईं गयी भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। विधानसभा  में पड़ने वाले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा अबडीहा के न्याय पंचायत अध्यक्ष बबलू भारती के आवास पर भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी  की जयंती मनाई गयी । लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।   अध्यक्षता रवि शंकर पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष  राम गणेश प्रजापति , तबरपुर ब्लॉक अध्यक्ष अंशुमाली राय,  नगर निजामाबाद यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अबू फैज  सेवादल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी निजामाबाद, फूलपुर अबू बकर उर्फ बाबुराव कदम  उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले में  जियालाल यादव उपाध्यक्ष भवरनाथ यादव  मोहम्मद कलीम  ब्लॉक उपाध्यक्ष मुस्तकीम जकी अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जापुर  संतलाल त्यागी मोहनलाल बौद्ध खुटहना ग्राम प्रधान मोहम्मद साकिब  ब्लॉक सचिव बृजेश यादव  ब्लॉक सचिव प्रवेश यादव  तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी और माताएं बहने भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को पुष्प अर्पित कर उनका जन्म दिवस मनाया और अपने विचार रखें और कार्यक्रम समाप्त होने पर ब्लॉक अध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय ने आए हुए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता माताएं बहनों को धन्यवाद दिया।

Azamgarh

Aug 20 2024, 19:24

आजमगढ़ : पैतृक गांव मेजवा में पहुचने पर फिल्म अभिनेत्री शबाना का हुआ स्वागत , महिलाओं ने शबाना को सुनाया कजरी गीत

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद शबाना आजमी मंगलवार को अपने पैतृक गांव फूलपुर तहसील के मेजवां स्थिति फतेह मंजिल पहुंची। इस दौरान मिजवा सोसायटी से जुड़े लोगो ने शबाना आजमी और सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल और काकुल को फूल मालाओं से लाद दिया। फतेह मंजिल में प्रवेश करते समय बाद शबाना और नम्रता ने फतेह मंजिल में स्थापित अपने पिता फिल्म गीत कार स्व कैफी आजमी और स्व फतेह हुसैन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ग्रामीण महिलाओं ने शबाना आजमी को सावन में गाए जाने वाले कजरी गीत को सुनाया । सावन महीने की कजरी गीत सुनकर शबाना आजमी ने कजरी गीत की खूब तारीफ किया। इस दौरान शबाना ने महिलाओं से मौसमी खाना खिलाने की बात कही तो महिलाओं ने उन्हें अरुई के पत्ते से बना रिकवच खिलाने की बात कही।

शबाना आजमी ने फतेमंजिल में कैफी आजमी चिकन कारी इंचार्ज संयोगिता से चिकन कारी के काम धाम को लेकर की जानकारी ली। मिजवा सोसाइटी की सचिव नम्रता गोएल और शबाना आजमी बाबतपुर से सड़क मार्ग से लगभग साढ़े चार बजे मेजवा पहुंची । ग्रामीण सुबह से ही गांव की बिटिया शबाना आजमी की प्रतीक्षा कर रहे थे। शबाना आजमी तीन दिवसीय प्रवास के बाद वे 24 अगस्त को मुंबई जायेगी। इस मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, गोपाल, सुनिल कुशवाहा, मुकेश सिंह, अकबर खान, सीताराम, जयराम, रामफेर, अनिरुद्ध, आदि लोग थे।

Azamgarh

Aug 20 2024, 19:01

आजमगढ़: नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीना यादव, पवई (आजमगढ़ )जिले के पवई थाना के खंडौरा पानी की टँकी के पास से नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पवई पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।

16 अगस्त को पीड़ित ने थाना पवई पर तहरीर दिया कि 16 अगस्त को अभियुक्त खेताऊ पुत्र नन्हकू ग्राम उत्तरगाँवा थाना जफराबाद जिला जौनपुर वादी के घर में घुसकर वादी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ किया ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

मंगलवार को पवई उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मुकदमा में वांछित अभियुक्त को नीरज बनवासी उर्फ सुरजीत उर्फ खेताऊ पुत्र नन्हकू निवासी उत्तरगवां थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को पवई थाना के खण्ड़ौरा पानी टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Aug 20 2024, 19:00

आजमगढ़:रैदा मोड़ से किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मीना यादव ,पवई ( आजमगढ़ )।जिले के पवई थाना के रैदा मोड़ से किशोरी को बहला फूसलाकर भगाने वाले अभियुक्त को पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल दिया है ।

29 जुलाई को पीड़ित ने थाना पवई पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 28 जुलाई को पीड़ित की पुत्री को अभियुक्त प्रवीण कुमार बिंद उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बेनी उर्फ त्रिवेणी बिन्द निवासी ओरिल (कमटार ) थाना पवई ने शादी का झांसा देकर बहला फूसला कर भगा ले गया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । 

 मंगलवार को पवई उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मुकदमा में वांछित अभियुक्त प्रवीण कुमार बिंद उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बेनी उर्फ त्रिवेणी बिन्द निवासी ओरिल (कमटार ) थाना पवई को रैदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Aug 20 2024, 18:56

आजमगढ़:-पीड़ित ने लेखपाल पर 10 हजार रुपये मांगने का लगाया आरोप, उपजिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश

सिध्देश्वर पांडेय, आजमगढ। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पारा गांव निवासी लालबहादुर पुत्र इनरू विश्वकर्मा ने हल्का लेखपाल गोबिंद सोनी को दस हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

मार्टीनगंज के पारा गांव में लालबहादुर और लालजीत विश्वकर्मा दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित लाल बहादुर ने बताया कि लालजीत विश्वकर्मा अपनी भूमिधरी को धारा 24 के अंतर्गत पत्थर गड्डी करवा लिए हैं। जिससे दो लठ्ठा दूर पीड़ित लाल बहादुर अपनी जमीन में मकान बनवा रहा था, जिसकी दीवार लगभग 8 फीट तक हो गयी है। इसी बीच लालजीत विश्वकर्मा हल्का लेखपाल की मिली भगत से लाल बहादुर के बन रहे मकान को रोकते हुए कहा कि ये मेरी जमीन है।

पीड़ित लाल बहादुर ने इसकी शिकायत मार्टीनगंज तहसील दिवस पर किया। जिस पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी नन्दनी शाह ने हल्का लेखपाल को जांच का आदेश दिया। आदेश पर हल्का लेखपाल गोविन्द सोनी ने मौके पर गया और पीड़ित के परिजनों से बताया कि 10हजार रुपये की व्यवस्था करो एसडीएम महोदया से कह कर मकान बनवा दूँगा। लेखपाल की इस बात को सुनते ही लालबहादुर विश्वकर्मा ने वर्तमान उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज से लिखित शिकायत किया।

लेखपाल पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने और गलत ढंग से मकान रोकने की सूचना पर उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने राजस्व निरीक्षक व एसएचओ सरायमीर को आदेशित किया कि हो रहे निर्माण कार्य को अवैध ढंग से न रोका जाय , वहीं रिश्वत लेने के मामले में उपजिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल गोविंद सोनी पर लगे आरोपों की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Azamgarh

Aug 20 2024, 18:56

आजमगढ़:बागबहार पुलिया से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

मीना यादव , पवई (आजमगढ़) जिले के पवई थाना के बागबहार पुलिया से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त को पवई पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

17 जून को पीड़िता ने थाना पवई पर तहरीर दिया कि अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रामउजागिर यादव ग्रा0 रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ने वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया तथा जब पीड़िता द्वारा की शादी की बात की गयी तो टाल मटोल करने लगा पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने पर अभियुक्त गाली देने लगा। वादिनी ने इस बात की शिकायत अभियुक्त के भाई सुनील की तो जान मारने की धमकी देने लगा ।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अनिल कुमार यादव पुत्र रामउजागिर यादव ग्रा0 रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर और सुनील यादव पुत्र रामउजागिर ,ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया । मंगलवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ फरार चल रहे अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र रामउजागिर यादव को बागबहार पुलिया से गिरफ्तार कर लिया ।

Azamgarh

Aug 20 2024, 18:55

आजमगढ़:-बंगाल की डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निकाला कैंडिल मार्च

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के पलिया बाजार में बाजार वासियों और क्षेत्रीय लोगो के द्वारा सोमवार को देर शाम बंगाल में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगो ने पलिया चौक पर कैंडल मार्च में स्लोगन लिखा दफ्ती लेकर प्रदर्शन किए। कैंडल मार्च पलिया कुँवर नदी से अमरेथु रोड ,शाहगंज रोड पर कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । पलिया बाजार के लोगो ने बहन डाक्टर मौमिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

दिनेश काका ने कहा कि बंगाल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार लोगों द्वारा जघन्य अपराध किया गया वह बहुत ही शर्मनाक है। अपराध करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। राज बली यादव ने कहा कि इस शर्मनाक घटना से पूरा देश मर्माहत है। महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए ,तभी न्याय होगा । कैंडल मार्च लेकर रोहित यादव, आजम खान ,विशाल ,रवि ,राहिल खान, हारिश, फहीम, दिनेश काका, रमेश ,गुड्डू ,फहीम ,आकाश, धर्मेंद्र, सोनाली, रियांशी ,अर्नव, अंश ,सोनम , राजबली यादव आदि लोग चल रहे थे ।

Azamgarh

Aug 20 2024, 17:48

आजमगढ़:खराब रैंकिंग वाले विभाग तत्काल अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें : मण्डलायुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय ]आजमगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिया है कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है, वे तत्काल इस ओर ध्यान देकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद एवं मण्डल की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में मण्डल के जनपदों में विकास कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि गलत डाटा फीडिंग के कारण कतिपय विभागों की वास्तविक प्रगति स्पष्ट नहीं है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर सही डाटा फीड कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से सम्बन्धित अद्यतन प्रगति का नियमित रूप से परीक्षण करते हुए डाटा फीडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उक्त मण्डलीय समीक्षा बैठक में चार अधिकारी एडी बेसिक, उप श्रमायुक्त, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी तथा प्रबन्धक, डेयरी बिना अवगत कराये अनुपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने इसपर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने विकास कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा में पाया कि डे एनआरएलएम में आजमगढ़ की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी माह तक इसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाई जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा के दौरान तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि एम्बूलेंस 102 एवं एम्बूलेंस 108 से सम्बन्धित लॉगबुक को चेक करायें, ताकि इनकी दैनिक उपयोगिता की स्थिति स्पष्ट हो सके। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में अपर निदेशक, स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि बायो मेडिकल उपकरण की नियमित रूप से समीक्षा करें, यदि कोई उपकरण खराब हैं तो उसे तत्काल ठीक कराकर क्रियाशील बनायें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम-ग्रामीण को निर्देश दिया कि यदि जनपदों हेतु लक्ष्य का निर्धारण सही नहीं किया गया है तो उसे संशोधित कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भूमि विवाद का प्रकरण हो तो सम्बन्धित जिलाधिकारी को अवगत करायें।

इसके साथ ही जनपदों में कनेक्शन देने की गति को भी बढ़ाया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने बाद काटी गयी सड़कों को अनिवार्य रूप से ठीक कराया जाय। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 को मिशन मोड में पूर्ण कराने हेतु उप निदेशक, पंचायत को निर्देश दिया। उन्होंने जनपद आजमगढ़ में विद्यालयों का निरीक्षण लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा कि इस ओर ध्यान देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण करायें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि एनआरएलएम समूहों को मत्स्य पालन एवं पोल्ट्री से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाय। बैठक में उद्यान, उर्जा, कृषि, ग्रामीण अभियन्त्रण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पशु पालन आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा आजमगढ़ राम उदरेज यादव, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, मुख्य अभियन्ता विद्युत, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उप निदेशक, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।