नालंदा:- बिहार शरीफ में मात्र ₹20 में शाकाहारी एवं ₹40 में मांसाहारी भोजन करें,
बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित श्रम कल्याण केंद्र में शुक्रवार से "अमृत विचार फाउंडेशन" द्वारा शुरू किए गए अमृत विचार भोजन केंद्र ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस केंद्र पर केवल 20 रुपए में शाकाहारी भोजन, जिसमें चावल, दाल, रोटी और सब्जी शामिल हैं, जबकि 40 रुपए में भरपेट मांसाहारी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
भोजन केंद्र का उद्घाटन बिजली विभाग के एसडीओ संजय कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा। संस्था की सचिव प्रेमा सिन्हा ने बताया कि यह केंद्र सुबह 9:30 बजे से शाम 9 बजे तक खुला रहेगा, जहां लोग बैठकर स्वच्छ और ताजे भोजन का आनंद ले सकते हैं। केंद्र प्रभारी मोहम्मद आलम ने बताया कि जल्द ही एक रोटी वैन की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे इस सेवा का विस्तार किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर कई प्रमुख लोग, जैसे अविनाश कुमार शंभू, गायत्री सिंह, दिनेश कुमार, शंभू कुमार, विविध भारती, और विवेक कुमार भी उपस्थित थे।
Aug 21 2024, 00:25