Azamgarh

Aug 19 2024, 17:53

आजमगढ़ : हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन ,बहनों ने भाई के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भाई ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और उपहार देकर खुशियां साझा किया। राखी बंधवाने के बाद भाई बहनों ने सोशल मीडिया पर स्टेट्स शेयर किया। इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन भी बनाए गए। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहुत सी बहनें मायके से भी आई। नगर के तमाम मोहल्लों में पर्व को लेकर काफी उत्साह रहा। राखी बांधने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

रक्षा बंधन के अवसर पर सुबह से ही मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। पर्व पर भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए बहनों ने उनके पसंद की मिठाइयां खरीदी। ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों की बिक्री इस बार ज्यादा देखी गई। मोतीचूर का लड्डू, बेसन का लड्डू आदि भी खूब बिका। इस दौरान चॉकलेट आदि की भी अच्छी बिक्री खूब हुई।

Azamgarh

Aug 19 2024, 17:27

निजामाबाद फरहाबाद स्थित बकरी फार्म में अज्ञात बड़े जंगली जानवर ने 8 बकरियों को मार डाला

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी शाहिद पुत्र अबुल कैश का निजामाबाद फूलपुर मार्ग पर फरहाबाद स्थित बकरी फार्म है । बीती रात में अज्ञात किसी जंगली जानवर ने घुस कर 8 बकरियों को मार डाला। और तीन बड़ी बकरियाँ उठा ले गया है।

उनके फार्म में बड़े तेंदुआ टाइप बड़े जानवर के पंजे का निशान बना हुआ है। और हर बकरियों के गर्दन में बड़े बड़े दांत से काटकर मार डाला गया है। सुबह शाहिद जब अपने बकरियों को चारा देने गए तो यह दृश्य देखकर भौचक्का रह गए। और घटना कि जानकारी निजामाबाद पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर आकर जानवर के पंजों कि जॉच के लिए बन विभाग को सूचना दिया है।

घटना कि सूचना मिलते ही लोगों कि भीड़ जुट गई है उन्होंने सभी बकरियों कि कीमत दो लाख से ऊपर बताया है।

Azamgarh

Aug 19 2024, 13:42

आजमगढ़ : अमीगिलिया गांव स्थित बाजरे के खेत मे युवती की लाश मिलने से सनसनी , फॉरेन्सिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव स्थित बाजरे के खेत में सुबह युवती की लाश मिलने सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, ग्रामीण एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड टीम एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है ।

सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में सुबह बाजरे के खेत में गांव के लोगों ने युवती की लाश देखी। तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल अहरौला पुलिस के अलावा आजमगढ़ एसपी हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। युवती की शिनाख्त अमीगिलिया गांव निवासी सुमन यादव 22 वर्ष पुत्री मिठाई लाल यादव के रूप में की गई है। वह दो बहनों में सबसे बड़ी थी। मृत युवती के दोनों बड़े भाई विदेश रहते हैं।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। लड़की की उसी के दुपट्टे से गला कसकर हत्या की गई है। घटनास्थल के आसपास मोबाइल के स्क्रीन के शीशे टूटे पड़े मिले। जिससे प्रतीत हो रहा है कि वहां पर छीना झपटी और संघर्ष भी हुआ है। घटना का कारण और इसके पीछे कौन है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की खोजबीन कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।

Azamgarh

Aug 18 2024, 19:04

आजमगढ़:-जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर (आजमगढ़ ) ।फूलपुर कस्बा और ग्रामीण इलाको मे चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रविवार को फूलपुर कोतवाल शशि चंद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई।

ताजिये दारो से जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और उसे समय रहते निस्तारण का आश्वासन दिया । चक शाह काफी में पहली बार चेहल्लुम को निकालने को लेकर कोतवाल ने गंभीरता से लिया। कहा की इसकी जांच कर स्वीकृति दी जायेगी। कोतवाल ने कहा की कोई भी जुलूस परंपरा गत होना चाहिए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शांति और सौहार्द बनाये रखे । मौके पर सैय्यद शमीम काजिम, मिसम, गालिब अब्बास, मोहम्मद जाफर, बबलू, अकुर प्रधान, मोहम्मद जाफर, यासिर, अतहुल्लाह आदि लोग थे।

Azamgarh

Aug 18 2024, 19:03

आजमगढ़: शिक्षा मित्रों की हुई बैठक में लखनऊ में होने वाले धरने को सफल बनाने की बनी रणनीति

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।उ०प्र० प्राथमिक संघ शिक्षा मित्र संघ आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक कुंवर सिंह उधान में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी और ब्लाकार पदाधिकारियों को जिभेचेठारी सौंपी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष

देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र पिछले सात वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के सवाल पर लगातार सरकार से गुहार हमारी बातों को है परंतु सरकार हमारी लगा रहा है परंतु सरकार अनुसुना कर रही है। सरकार हमारे साथ सौतेला के तानाशाही रवैये- से क्षब्ध मित्र इस बार शिक्षक दिवस के दिन लखनऊ -शिक्षा मित्र इस बार शिक्षक दिवस. वृहद आंदोलन करने जा रहे हैं जिसमें जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल होंगे।

प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण माहेन उपाध्यय ने सभी न्वाक अध्यक्षों से 30 अगस्त तक अपने-अपने ब्लाकों में बैठक करके सभी तैयारी पूरी करने की अपील किया। मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार फडव ने सभी से एकानूद्र होकर सफल होने तक अंतिम सांस वक संघर्ष करने की अपील किया।

संचालन हीरा लाल सरोज हीरा लाएत सरोज ने किया और राजेश कुमार कदव, उपेन्द्र यादव और अशोक यादव ने बैठक के सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से रामू निषाद, संगीता, रंजू सिंह, रमाकांत यादव, अमर शेखर, आओमप्रकाश, कुमार, हरिकाल जय प्रकाश सादिना अंजूम, रोशन जहां रामकमल, एवं सत्येन् कुमार आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Azamgarh

Aug 18 2024, 19:00

रक्षा बंधन त्योहार पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार हुए गुलजार, बाजारों में 5 रुपये से 250सौ रुपये तक बिक रही राखी

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भाई - बहन के रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी की दुकाने और मीठे की दुकानों से बाजार गुलजार हो गए हैं ।मीठे के दुकानों और राखी की दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है ।

भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु एवं व्यवसायी का कहना है कि माहुल नगर पंचायत शिवाजी में चौक पर पर लगाई गई है । जहाँ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर फौजी और दिव्यांग भाई बहनों को उपहार स्वरूप राखी और मीठा नि:शुल्क दिया जा रहा है ।

इस वर्ष 5 रुपये से लेकर 250 रुपये तक राखी मार्केट में उपलब्ध है ।

माहुल ,फूलपुर नगर के अलावा अम्बारी ,भेड़िया ,गददौपुर ,पल्थी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज ,बिलारमऊ ,पलिया ,गोधना ,मैगना आदि बाजारों में राखी और मीठे के दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है । जिससे पूरा बाजार गुलजार हो गए है ।

Azamgarh

Aug 18 2024, 18:59

आजमगढ़: चंदा मामा की राखी) बाल कविता

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।चंदा मामा - चंदा मामा ,

कभी तो नीचे आओं ना ।।

राखी का त्योहार है आया ,

राखी तुम बंधवावों ना ।।।।

अक्षत- चंदन रोरी लाल ,

आरती थाल सजायी है ।।

रंग - बिरंगी प्यारी - प्यारी ,

माँ राखी भी मंगवाई है ।।।।

तारें - सितारें नेग में लाना ,

घर मेरा भी चमकाना ।।

आरे - पारे आकर मामा ,

दूध - भात मुझें खिलाना ।।।।

रोज देखती थाल में मामा ,

आज करीब से देखूँगी ।।

राखी के दिन भूल न जाना ,

राह तेरी मैं देखूँगी ।।।।

अनीता राज

Azamgarh

Aug 18 2024, 18:00

आजमगढ़ : अमरपट्टी चौराहा मित्तुपुर से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मीना यादव, पवई (आजमगढ़) । जिले के पवई थाना के अमरपट्टी चौराहा मित्तुपुर से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है , पवई पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया है ।

25 जून को पीड़िता की माँ ने थाना पवई पर तहरीर दिया गया था कि दिनांक 24 जून को मेरी पुत्री को अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है । तहरीर के अनुसार पुलिस ने ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

रविवार को पवई उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को अमरपट्टी चौराहा मित्तुपुर से गिरफ्तार कर लिया । उसके साथ मे गई किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जिलाकारगार भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Aug 17 2024, 20:16

*आजमगढ़: आईए जानते हैं रक्षाबंधन 2024 बंधवाने का सही समय*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: हिंदू सनातन धर्म में रक्षाबंधन पर्व का बहुत ही बड़ा महत्व है ज्योतिष धर्म शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो भारत के सभी हिस्सों में मनाया जाता है. भारत के अलावा भी विश्वभर में जहां पर भी हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां इस पर्व को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024दिन सोमवार को मनाया जाएगा.श्रवण नक्षत्र सौभाग्य योग में पड़ रहा है जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण एवं शुभकारी है.

आइए जानते हैं रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भद्रा का समय और शुभ संयोग

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की धर्म शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन भद्रा काल में नहीं मनानी चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

हृषीकेश पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया 18 अगस्त 2024रात्रि को सुबह 02:21 मिनट से 19अगस्त 2024को दोपहर 01:25 मिनट तक है 19 अगस्त 2024 को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन तथा अर्धरात्रि तक है

अतः 19 अगस्त 2024 सोमवार को दोपहर 1:25 के बाद से लेकर के रात्रि 10:20 तक रक्षाबंधन का मुहूर्त शुभ है बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा बंध कर भाई की दीर्घायु और मंगल कामना करेंगी

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 17 2024, 20:09

*आजमगढ़: सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 28 मामलों में 4 मामलों का तत्काल हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी के देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान 28 मामले आये जिसमे 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 17 राजस्व मामले ,6 मामले पुलिस ,2 विकास के , विद्युत से सम्बंधित 2 मामले और 1मामला जलनिगम से सम्बंधित आया । कुल 28 मामलों में 4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष 24 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, सीओ अनिल कुमार ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनीं और न्याय का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नन्द किशोर यादव ,करुणेश सिंह ,कुलदीप यादव, विक्रम कुमार ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे।