कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना, स्टार्स को बताया 'मूर्ख', टिड्डियों से कर दी तुलना



डेस्क: कंगना रनौत को बॉलीवुड पार्टियां पसंद नहीं हैं और ये बात खुद कंगना ने कही है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों के प्रति अपनी नापसंदगी के बारे में खुलकर बात की है और कहा कि उन्हें इस तरह की गैदरिंग नहीं पसंद हैं। कंगना ने साफ किया कि वह कभी भी बॉलीवुड वालों से दोस्ती नहीं कर सकतीं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को मूर्ख बताते हुए उनकी तुलना 'टिड्डे' से कर दी।


राज शमानी के साथ बातचीत में कंगना ने बॉलीवुड पर फिर निशाना साधा और कहा कि वह इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज तक उन्हें एक समझदार व्यक्ति नहीं मिला। कंगना ने कहा- 'मैं बॉलीवुड वाली इंसान नहीं हूं। मैं कभी भी उनसे दोस्ती नहीं कर सकती। वे अपने आप में इतने भरे हुए हैं, बिलकुल मूर्ख हैं। अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका रूटीन, जागना, जिम करना, खाना, दोपहर में सोना, फिर उठना, कुछ देखना और फिर सो जाना है। जब वह मिलते हैं तो उनके पास कोई बात नहीं होती, वह सिर्फ ड्रिंक करते हैं अपने कपड़े और एक्सेसरी डिस्कस करते हैं, बस। वह शूटिंग ना करने पर बस इतना ही करते हैं। वह टिड्डे की तरह हैं, बिलकुल ब्लैंक।'


कंगना आगे कहती है- 'आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं। उन्हें पता ही नही होता है कि दुनिया में क्या चल रहा है। मुझे बॉलीवुड में एक भी ऐसा सभ्य व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर मुझे हैरानी है।' जैसे ही होस्ट ने कहा कि हो सकता है कि सारे स्टार्स एक जैसे ना हों तो जवाब में कंगना कहती हैं- 'कम ऑन यार, मैंने यह जानने के लिए बहुत बॉलीवुड देख लिया है, आप मुझे मत बताईये।'


हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये जरूर माना कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे डायरेक्टर और राइटर हैं, जिनसे बात करने की वजहें होती हैं। बॉलीवुड पार्टीज के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा- 'यह शर्मनाक है, वे इन पार्टियों में जो बातचीत करते हैं, वह शर्मनाक है।” कंगना ने इंडस्ट्री के कुछ कथित अभिनेताओं की नकल उतारी जो बॉलीवुड पार्टियों में अपने शेड्यूल, डाइट और डेटिंग अफवाहों पर चर्चा करते हैं। “यह ट्रॉमा है, मेरे लिए बॉलीवुड पार्टी किसी ट्रॉमा से कम नहीं है।'
'सजा बीच चौराहे पर होनी चाहिए', कोलकाता रेप केस पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, की ये अपील




डेस्क: कोलकाता रेप केस को लेकर बॉलीवुड में भी खूब हल्ला हो रहा है। सितारे लगातार इस मुद्दे पर रिएक्शन दे रहे हैं। अब इस मामले पर अनुपम खेर ने एक लंबा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। एक्टर इस घटना से काफी परेशान और हताश हैं। इसी हताशा और निराशा को उन्होंने अपने वीडियो में जाहिर किया है। एक्टर ने बताया कि वो बीते दिनों से कोशिश कर रहे थे कि इस मुद्दे पर मुखर हो कर बोलें और आवाज उठाए, लेकिन उनके पास शब्दों की कमी थी। इतना ही नहीं एक्टर ने लोगों से अपील की है वो आगे आएं और इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करें ताकि कोलकाता रेप केस की पीड़िता को इंसाफ मिल सके। एक्टर ने इस पोस्ट को साझा करते हुए एक दर्द भरा कैप्शन भी लिखा, 'आवाज उठाइये!! हर हालत में आवाज उठाइये! कोलकाता की डॉक्टर बच्ची के साथ जो घिनौना, रूह को हिला देने वाला और मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है. उसके खिलाफ आवाज उठाइये।'

इसके साथ ही वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, 'जब से कोलकाता में उस रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मानवता को हिला देने वाला जघन्य अपराध हुआ है, इसके बारे में सोचकर, सुनकर रूह कांप जाती है, तब से सोच रहा हूं कि क्या बोलूं। रोज सुबह उठता हूं और कुछ न कुछ बोलने की कोशिश करता हूं, लेकिन शब्द कम पड़ जाते हैं। इतनी तकलीफ, इतना गुस्सा, इतना रोश, इतना मानवता का गिरा हुआ कार्य, मानवता को शर्मिंदा करने वाला जघन्य खतरनाक अपराध, अभी भी शब्द नहीं मिल रहे हैं पर सोचा कुछ तो बोलूं, कुछ तो लोगों तक पहुंचाऊं। डीटेल्स सुनी हैं मैंने उस रात की जो उसके साथ हुआ। मां-बाप की एकलौती बच्ची, पढ़ा-लिखाकर मध्यमवर्गी परिवार से जैसे तैसे डॉक्टर बनाया और उन राक्षसों ने...रक्षसों से भी बढ़कर हैं वो जो उन्होंने उसके साथ किया...।

अनुपम खेर ने वीडियो में आगे कहा, 'निर्भया के वक्त हुआ था, हम देखते हैं कि कितने गंदे तरीके से बालात्कार हो सकता है, इतने घिनौने तरीके से हत्या हो सकती है और तब सभी की कॉनशियंस जागती है, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए किसी भी महिला के साथ उसके खुद के कार्यक्षेत्र में उसके साथ ऐसा हुआ है, इसकी सजा बहुत कड़ी होनी चाहिए और बीच चौराहे पर इतनी खतरनाक होनी चाहि... जब हम इस कार्यप्रणाली से गुजरेंगे, लोग बैठेंगे, फिर इस पर चर्चा होगी, फिर उन्हें 10-20 साल लगेंगे। उन्हें आज ही इसके पीछे जितने भी अपराधी हैं, राक्षस हैं उन्हें सजा बीच चौराहे पर मिलनी चाहिए और इसकी सजा सिर्फ सजा-ए-मौत है और कोई सजा नहीं है।'


एक्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'हम तो आगे अपनी जिंदगी बढ़ा लेंगे, हमें कोई और मुद्दा मिल जाएगा आवाज उठाने के लिए, हम मुद्दे ढूड़ते हैं और वो सही भी है, सामूहिक आक्रोश दिखाना जरूरी है, लेकिन उस मां-बाप का क्या होगा जिन्होंने सोचा होगा कि पढ़ा लिया हमने अब वो डॉक्टर बन गई है....एक जो सपना होता है वो पूरा हो गया है। मां-बाप को रात के 11 बजे फोन करके बोली कि तुम परेशान न हो सो जाओ। उनका आगे का जीवन क्या होगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे आपकी बेटी है, चाहे आपकी बहन है, चाहे आपकी पत्नी है, चाहे आपके घर कोई महिला है या नहीं भी है तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसी भी कार्यक्षेत्र में आप काम करते हैं तो आपको आवाज उठानी चाहिए। रूह कांप जाती है...मैं सोचता हूं कि अपनी किसी दुनिया में रहूं जहां सब अच्छा है, लेकिन कैसे आत्मा कचोटती है, मेरी आत्मा कचोट रही है, आपकी भी आत्मा कचोट रही होगी, लेकिन आवाज उठाना बहुत जरूरी है दोस्तों आवाज उठाइए।
जल्द आने वाला है द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन, कॉमेडियन ने की इसकी ऑफिशियल घोषणा



डेस्क : कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले हिंट दिया था कि द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का सीजन 2 आने वाला है। अब कॉमेडियन ने इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी है। जी हां, दर्शकों को फिर एक बार कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कपिल ने शो के कलाकारों की झलक के इंस्टा स्टोरी में एक गुलदस्ते की फोटो शेयर की।

एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 आने वाला है। नेटफ्लिक्स सीरीज, द ग्रेट इंडिया से थीम…”


इससे पहले 17 जून को नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने कपिल शर्मा शो सीजन 1 की हाइलाइट्स दिखाते हुए एक वीडियो शेयर की थी। इसका मकसद ये अनाउंस करना था कि पहला सीजन 22 जून को फिनाले एपिसोड के साथ खत्म हो रहा है जबकि दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है।

इससे पहले जब कुछ ही एपिसोड के बाद शो अचानक से ऑफ एयर हुआ था तो ऐसी अफवाह उड़ाई गई थी कि मेकर्स को इसे बीच में ही बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। हालांकि बाद में टीम की तरफ से ये फंफर्म किया गया था कि ऐसा कुछ नहीं है और जल्द ही अगला सीजन भी आएगा।

शो में कपिल शर्मा के अलावा अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं। शो के सीजन 1 में रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर पहले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर आए थे। सीजन 1 में कुल 13 एपिसोड प्रसारित हुए जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल, मैरी कॉम, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, बादशाह, डिवाइन, दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली, परिणीति चोपड़ा, हीरामंडी की पूरी कास्ट गेस्ट के तौर पर आए।
कोई नहीं करना चाहता था श्रद्धा कपूर के साथ काम, स्त्री 2 एक्ट्रेस ने स्ट्रगल पर कही ये बात


डेस्क : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज हो गई है और रिलीज के पहले दिन ही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हर कोई मूवी देखने के बाद इसकी कहानी और किरदारों की तारीफ कर रहा है।

अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ राजकुमार राव भी वहां बैठे हुए नजर आते हैं।

हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी फिल्म 'स्त्री 2' का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई बार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी बात की। सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया।

श्रद्धा ने कहा कि सबसे पहले मैंने अपने मां और पापा को इसके बारे में बताया कि अब वह कॉलेज छोड़ के एक्टिंग की फील्ड में आना चाहती हैं। यह सुनने के बाद उनके पिता शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें जो भी करना होगा वह खुद ही करना होगा, मैं किसी को फोन नहीं करुंगा।

इसके आगे एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए शेयर किया कि जब उनकी पहली फिल्म 'तीन पत्ती' आई तो वह असफल हुई और उसके बाद दूसरी भी असफल हुई। फिर काफी सारे ऑडिशन करने पड़े, क्योंकि उस समय कोई नहीं चाहता था मेरे साथ काम करना। खासकर जब आप फ्लॉप फिल्म का बैग ऐज लेकर चलते हैं, तो बहुत मुश्किल होता है अगली फिल्म मिलना।

इसके आगे श्रद्धा ने कहा कि फिर मोहित सूरी उनके साथ काम करने को राजी हुए और उन्हें आशिकी 2 मिली, जो सुपरहिट हुई।
कोलकाता डॉक्टर रेप मामले में पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरे बॉलीवुड के कई सितारे, की कड़ी सजा की मांग

डेस्क: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टरी के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा और चिंता व्यक्त करते हुए बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। ऋतिक रोशन,करीना कपूर, आलिया भट्ट आदि ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है कि ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले बार-बार सोचे।


अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हमें एक ऐसा समाज विकसित करने जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें। लेकिन इसमें दशकों लगने वाले हैं। उम्मीद है कि ऐसा हमारे बेटे और बेटियों को संवेदनशील और सशक्त बनाने से होगा। अगली पीढि़यां बेहतर होंगी। फिलहाल ऐसे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने ही होंगे। एकमात्र तरीका अपराधी को ऐसी कठोर सजा है जिससे उसमें डर पैदा हो। मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और न्याय मिलना चाहिए। मैं उन सभी डॉक्टरों के साथ भी खड़ा हूं, जिन पर बीती रात हमला हुआ।

उधर, अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रशिक्षु डाक्टर के साथ हुई दुष्कर्म-हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। इंस्टाग्राम पर लिखा- 12 साल बाद फिर वही कहानी और उसी तरह के विरोध प्रदर्शन। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पोस्ट किया- एक और दुष्कर्म। यह एहसास कराता है कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। इसने फिर से निर्भया कांड याद दिला दिया, जिसे एक दशक से अधिक समय हो गया है। अभी भी कुछ खास नहीं बदला है।


अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी महिला चिकित्सक से दरिंदगी पर नाराजगी और निराशा जताई। कहा-वह अपनी बेटी को वही सुरक्षा सावधानियां बरतने को कहेंगी जो उन्हें बचपन में सिखाई गई थीं। मसलन: पार्क, स्कूल या समुद्र तट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कभी भी अकेले न जाना, पुरुषों के साथ अकेले जाने से बचना भले ही वे रिश्तेदार या दोस्त क्यों ने हों और हर वक्त, खासकर रात में सतर्क रहना।

जेनेलिया देशमुख ने भी जिम्मेदार लोगों के लिए मृत्युदंड की वकालत की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राक्षसों को फाँसी होनी चाहिए! आगे लिखा कि मौमिता देबनाथ जिस दौर से गुजरीं उसे पढ़कर ही मेरी रूह कांप गई। ड्यूटी पर तैनात एक जीवन रक्षक महिला को सेमिनार हॉल में इस भयावहता का सामना करना पड़ा। मेरा दिल उनके परिवार और उनके प्रियजनों के साथ है - मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि वे इस त्रासदी का सामना कैसे कर रहे हैं। मेरे लिए आजादी का मतलब तब होगा जब हमारे देश में महिलाएं वास्तव में सुरक्षित महसूस कर सकें।
'स्त्री 2' VS 'खेल खेल में' VS 'वेदा' में कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस की जंग



डेस्क: इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड के पास दर्शकों के लिए तीन फिल्में हैं, 'स्त्री', 'खेल खेल में' और 'वेदा'। ये सभी अलग-अलग शैलियों की हैं, जो इसे फिल्म प्रेमियों के लिए एकदम सही बनाती हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए फिल्मों का चुनाव करना जरा भी मुश्किल नहीं होने वाला। लॉन्ग वीकेंड के चलते एक नहीं बल्कि कई फिल्में देखने का भी मौका। इसका खास फायदा तीनों ही फिल्मों की कमाई में देखने को मिलेगा। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत 'स्त्री 2' के 14 अगस्त को ही रिलीज कर दिया गया है। वहीं 'खेल खेल में' और 'वेदा' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। आइए जानें कि इस महासंग्राम बॉक्स ऑफिस क्लैश में कौन विजेता बनकर उभरेगा।

स्त्री 2

राजकुमार और श्रद्धा के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में बड़े सितारों के कुछ कैमियो हैं जो इसकी कहानी में और भी मनोरंजन जोड़ते हैं। सैकनिल्क के अनुसार स्त्री 2 ने पहले ही लगभग 825000 टिकट बेच दिए हैं, जिससे पहले दिन टिकट बिक्री से 23 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा और बढ़ेगा और पहले दिन की कमाई 17 से 20 करोड़ के आस पास रहेगी।

खेल खेल में

कॉमेडी-ड्रामा एक मल्टी-स्टारर है और इसमें अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। Sacnilk के अनुसार खेल खेल में ने अपने पहले दिन के लिए 47,000 से अधिक टिकट एडवांस में बेचे, जिससे इसके निर्माताओं की 1.54 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। हालांकि, 'खेल खेल में' को लेकर प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। जब से इसका ट्रेलर सामने आया है, सिनेप्रेमी सिनेमाघरों में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अक्षय आखिरकार हाल के वर्षों में कई असफलताओं का सामना करने के बाद अपनी सबसे सफल शैली यानी कॉमेडी में लौट आए हैं और फिल्म की कहानी से बहुत उम्मीदें हैं। अब कमाई का ये आंकड़ा भी बढ़ेगा। देखने वाली बात होगी कि ये स्त्री 2 से कितना पीछे रहते हैं।

वेदा

इस स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना से भरपूर एकमात्र फिल्म जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ अभिनीत 'वेदा' है। एडवांस टिकट बिक्री के मामले में यह एक्शन फिल्म 'खेल खेल में' से बहुत पीछे नहीं है। पहले एडवांस बुकिंग में ये फिल्म आगे चल रही थी, लेकिन फिर इस पर ब्रेक लगा और ये पीछे छूट गई। सैकनिल्क के अनुसार 60,000 से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं और इसे अनुसार कमाई 14882209 रुपये (1.48 करोड़) है। शाम तक इसकी कमाई में भी इजाफा होगा और उम्मीद की जा रही है कि ये इसकी कमाई 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं।
कौन हैं जैस्मीन वालिया, जिन्हें नताशा से अलग होने के बाद डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या?


डेस्क : एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टैनकोविक ने साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अपनी चार साल पुरानी शादी खत्म कर दी है। जुलाई में इंस्टाग्राम पर इस एक्स कपल ने तलाक का एलान किया था, जिसके बाद नताशा बेटे को लेकर अपने देश जा पहुंचीं तो वहीं हार्दिक पांड्या भी अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।

बीते दिनों से क्रिकेटर का नाम अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसका कारण था दोनों को अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी में डांस करते देखा गया। इसके बाद उनके अफेयर की अफवाह भी तेजी से उड़ने लगी थी। हालांकि, अब हार्दिक का नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस और सिंगर के साथ जुड़ता नजर आ रहा है।

नताशा स्टैनकोविक के जाने के बाद अब क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की लाइफ में प्यार का नया फूल खिल गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हार्दिक जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। चलिए, आपको जैस्मिन वालिया की पूरी जानकारी देते हैं।

जैस्मिन वालिया का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। वह भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर हैं। इसके अलावा टेलीविजन पर्सनैलिटी भी हैं।

जैस्मिन ने करीब 7 से 8 साल की उम्र में ही गाना शुरू किया था। सिंगर ने 10 साल की उम्र में थिएटर स्कूल जाना शुरू कर दिया।

वह भारतीय संगीत सुनती थीं और बॉलीवुड फिल्में भी देखती थीं, जिसके चलते उन्हें पंजाबी और हिंदी भाषा भी आती है और इन भाषाओं में गाने भी गाए हैं। बता दें, टी-सीरीज के साथ भी वालिया ने काम किया है। उनके हिंदी गानों की बात करें तो 'दम दे दम' और 'बूम डिगी डिगी' जैसे गाने आए हैं।

इसके अलावा वालिया ने पहली बार 2010 में ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज एसेक्स में एक एक्स्ट्रा के रूप में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने द ओनली वे इज़ लास वेगास भी रिकॉर्ड किया, जिसकी शूटिंग सितंबर 2013 में शुरू हुई।

बता दें, साल 2014 में वालिया ने सिंगिंग टैलेंट शो द एक्स फैक्टर के 11वें सीरीज में ऑडिशन दिया, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। ऐसे में जैस्मिन खूब रोई थीं, लेकिन वक्त बदला और आज लोग उनकी आवाज पर झूमते हैं।

साल 2016 में उनका पहला सिंगल गाना था "डम डी डी डम" था, जिसे जैक नाइट के साथ मिलकर रिलीज किया गया था। उनका दूसरा सिंगल गाना "गर्ल लाइक मी" था, जो नवंबर साल 2016 में उनके YouTube चैनल पर रिलीज हुआ था।


अब वालिया क्रिकेटर को डेट करने की खबर से सु्र्खियों में आ गई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ग्रीस में वेकेशन मना रहे हैं। जैस्मिन ने हाल ही में ब्लू कलर की बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर कीं और इसके बाद उसी पूल किनार हार्दिक ने भी घूमते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, अभी तक इन खबरों पर दोनों का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
इस सुपरस्टार के बेटे ने एक्टिंग को दिखाया ठेंगा, UPSC परीक्षा पास कर के बना IAS अधिकारी


डेस्क: भारतीय सिनेमा में कुछ ही एक्टर्स हैं जो सुपरस्टार का ओहदा हासिल कर पातें और खुद की एक लेगेसी बना पाते हैं। ज्यादातर देखा गया है कि इन सितारों के बच्चे भी इनके नक्शेकदम पर ही चलते हैं। अमिताभ बच्चन की तरह अभिषेक बच्चन भी फिल्मों में आए, वहीं ऋषि कपूर की तरह रणबीर कपूर भी एक्टर बने, लेकिन कई एक्टर्स के बच्चे हैं जो उनके दिखाए रास्ते पर न चलकर अपने लिए अलग राह चुनते हैं, अलग फील्ड एक्सप्लोर करके नई पहचान बनाते हैं। ऐसे ही एक स्टारकिड के बारे में हम आपको बताएंगे जो अपने पिता के नक्शेकदम पर नहीं चले और आज वो एक IAS अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। इस स्टारकिड ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बजाय IAS अधिकारी बनने का फैसला किया और इसे पूरा करके भी दिखाया है। हम बात कर रहे हैं IAS अधिकारी श्रुतंजय नारायणन की जो प्रसिद्ध तमिल अभिनेता चिन्नी जयंत के बेटे हैं।

आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन के पिता तमिल सिनेमा में सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं और 80 के दशक की रजनीकांत अभिनीत फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध हैं। आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन का रुझान भी अपने पिता की तरह ही एक्टिंग और कला की ओर रहा। एक्टिंग के प्रति प्यार के चलते ही काफी वक्त तक श्रुतंजय नारायणन ने थिएटर किए। बचपन से लेकर बड़े होने तक उनका काफी वक्त थिएटर्स कलाकार के रूप में बीता। फिल्मों में अपनी रुचि के बावजूद, आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन ने अपनी शिक्षा पूरी की। उनके पास गिंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री और प्रसिद्ध अशोका विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री है।

आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही खुद को इधर-उधर नहीं भटकाया। उन्होंने एक स्टार्टअप में काम करके भी अनुभव हासिल किया।  नए अवसरों ने आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन को अभिनय छोड़ने और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन ने रोजाना 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी की और फिर नाइट शिफ्ट में भी काम किया। इन्हीं प्रयासों की बदौलत आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा में AIR 75 रैंक के साथ सफलता हासिल की और दूसरे प्रयास में ही आईएएस अधिकारी बन गए। आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन वर्तमान में तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के अतिरिक्त कलेक्टर (विकास) के पद पर तैनात हैं।
'इतिहास के सबसे काले दौर' की कहानी दिखाएंगी कंगना रनौत, सामने आई 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट

डेस्क: बॉलीवुड अदाकारा और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अब पूरी तरह सक्रिय हैं। एक ओर जहां वो लोकसभा सत्रों में हाजिरी लगाती नजर आईं, वही जल्द ही अब वो फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। अभिनेत्री की इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए आज फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर ट्रेलर से जुड़ी जानकारी साझा की है।


'इमरजेंसी' का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होगा। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले समय और सत्ता की लालसा का गवाह बनें, जिसने लगभग पूरे देश को जला दिया। कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर 14 अगस्त को आएगा। भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय और आपातकाल की विस्फोटक गाथा 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। बता दें कि कंगना ने इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। इन दिनों वो अपना ज्यादा वक्त अपने लोकसभा क्षेत्र में ही बिता रही हैं। बाढ़ पीड़ितों से भी हाल में उन्होंने मुलाकात की।


फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन भी खुद अभिनेत्री ने ही किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन भी नजर आएंगे। कंगना आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में नजर आई थीं।
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने लाइक किया 'चीटिंग' वाला पोस्ट, लोग लगाने लगे ये अनुमान



डेस्क: डांयर-मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लगातार उड़ रहीं रिश्ते में तनाव की अफवाहों के बीच दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने अलगाव की घोषणा सोशल मीडियो पर कर के लोगों को चौंका दिया था। दोनों के सेपरेशन की खबरों ने फैंस को काफी निराश किया और लोग वजह पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा। इन सवालों का जवाब दोनों ने ही नहीं दिया, लेकिन सवालों के दौर के बीच अब नताशा स्टेनकोविक ने धोखाधड़ी, भावनात्मक शोषण और टॉक्सिक संबंधों के बारे में पोस्ट को लाइक करके लोगों का ध्यान खींचा है।


एक सोशल मीडिया यूजर ने Reddit पर कई स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं, जिसमें नताशा स्टेनकोविक द्वारा लाइक किए गए पोस्ट की झलकियां दिखाई गई हैं। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए Reddit यूजर ने लिखा, 'नतासा स्टेनकोविक को धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण के बारे में रील पसंद आई। जाहिर है हार्दिक ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण तलाक हुआ।' ये पोस्ट झट से वायरल हो गया है। पोस्ट के वायरल होने के बाद प्रशंसकों ने उनके तलाक के पीछे छिपे असली कारण के बारे में अटकलें लगानी शुरू कर दीं।


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हार्दिक का रिकॉर्ड कभी भी साफ नहीं रहा। यार ने हमेशा मुझे परेशान किया है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों को उसे बदनाम करना बहुत पसंद है।' दूसरे ने कहा, 'मेरा मतलब है कि यह बहुत स्पष्ट था। उस आदमी का इतिहास बेकार है। सिर्फ इसलिए कि वह देश के लिए खेलता है इसका मतलब यह नहीं है कि वह बदमाश नहीं है, केवल तथाकथित "क्रिकेट प्रशंसक" ही इस बारे में अनभिज्ञ हैं। एक और शख्स ने कहा, 'मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं। मुझे हार्दिक पांड्या पसंद हैं, लेकिन सिर्फ मैदान पर। वह अपने खेल के अलावा जो भी करते हैं, मेरे जैसे कई क्रिकेट प्रशंसक उनका समर्थन नहीं करते।'

बता दें, हार्दिक ने अलगाव की जानकारी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के सर्वोत्तम हित में है।'