नालंदा :- राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों कापहला हक,
नालंदा :- राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक: मंत्री श्रवण कुमार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत अनुग्रह अनुदान राशि के चेक और अभियान बसेरा पर्चा का वितरण किया। यह कार्यक्रम महाबोधि महाविद्यालय के सभागार में हुआ, जहां मंत्री ने लाभुकों के बीच पर्चा और अनुदान राशि वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है। मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकार गरीब परिवारों के लिए भी सक्रियता से काम कर रही है। दलित और महादलित परिवार, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और वे जिस जमीन पर बसे हैं, उसका मालिकाना हक नहीं रखते, उन्हें 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही, घर बनाने के लिए करीब पौने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला हक है और सरकार उनकी सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। समारोह में मंत्री ने शिवकुमार सिंह उर्फ बखोरी सिंह के आश्रित माधुरी देवी को 4 लाख रुपये का चेक दिया, जिनकी मौत सर्पदंश से हुई थी। इसके अलावा, आगलगी से पीड़ित 19 किसानों को एक लाख तीन हजार 132 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वहीं, प्रखंड क्षेत्र के 62 भूमिहीनों को जमीन के पर्चे वितरित किए गए, जिनमें सबैत, मनियामा, गोरमा, करियाना और घोसतामा के लाभुक शामिल थे। इस मौके पर बीडीओ प्रहलाद कुमार, सीओ आकाशदीप सिन्हा, धनंजय देव, नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और लाभुक उपस्थित थे।
Aug 18 2024, 00:16