नालंदा:- कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना,

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के विरोध में बिहारशरीफ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इस मार्च में सैकड़ों लोग बैनर और तख्तियां लेकर शामिल हुए और केंद्र व बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने इस जघन्य घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मार्च में शामिल लोगों ने महिला डॉक्टर के साथ हुई इस दर्दनाक घटना पर गुस्सा जाहिर किया और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की मांग की और उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। मार्च के दौरान लोगों ने बताया कि कोलकाता की घटना के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बर्बरता की गई, जिससे जनता में आक्रोश और बढ़ गया है।
नालंदा:- बिहार शरीफ में मात्र ₹20 में शाकाहारी एवं ₹40 में मांसाहारी भोजन करें,
बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित श्रम कल्याण केंद्र में शुक्रवार से "अमृत विचार फाउंडेशन" द्वारा शुरू किए गए अमृत विचार भोजन केंद्र ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस केंद्र पर केवल 20 रुपए में शाकाहारी भोजन, जिसमें चावल, दाल, रोटी और सब्जी शामिल हैं, जबकि 40 रुपए में भरपेट मांसाहारी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन केंद्र का उद्घाटन बिजली विभाग के एसडीओ संजय कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा। संस्था की सचिव प्रेमा सिन्हा ने बताया कि यह केंद्र सुबह 9:30 बजे से शाम 9 बजे तक खुला रहेगा, जहां लोग बैठकर स्वच्छ और ताजे भोजन का आनंद ले सकते हैं। केंद्र प्रभारी मोहम्मद आलम ने बताया कि जल्द ही एक रोटी वैन की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे इस सेवा का विस्तार किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर कई प्रमुख लोग, जैसे अविनाश कुमार शंभू, गायत्री सिंह, दिनेश कुमार, शंभू कुमार, विविध भारती, और विवेक कुमार भी उपस्थित थे।
नालंदा:- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी पंचायत के मिरदाहाचक गांव में मंगलवार सुबह एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मिरदाहाचक गांव के सुनील चौधरी के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीण बलराम पासवान ने बताया कि सुबह युवक के घर के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। मोटरसाइकिल हटाने के लिए आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पड़ोसी ने छत के सहारे घर में प्रवेश किया, जहां सीलिंग फैन से युवक का शव लटका हुआ मिला। युवक की शादी 5 माह पूर्व हुई थी, और उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके चली गई थी, जिससे वह घर में अकेला था। घटना की सूचना पर स्थानीय हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहार शरीफ भेज दिया। थाना अध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि युवक का शव सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बाइट :- मृतक के परिजन ।
नालंदा:- दलित करफु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन केलिए बैठक आयोजित,
नालंदा जिला मुख्यालय स्थित खंदक पर एक दलित करफु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने घोषणा की कि 21 अगस्त को दलित करफु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण फैसले के विरोध में दलित समाज एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेगा। अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के जिला अध्यक्ष जयराम पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दलित समाज को विभाजित करने के षड्यंत्र के खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद का संकल्प लिया गया है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि "निकालो दलित मकान से और जंग लड़ो बेईमानों से।" इस मौके पर दर्जनों दलित नेताओं और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन के प्रति समर्थन जताया।
नालंदा,छेड़खानी के विरोध करना युवक को पड़ भारी, मुंह और आंख में लगा गोली का छिट,

स्लग:- छेड़खानी के विरोध करना युवक को पड़ भारी, मुंह और आंख में लगा गोली का छिट लोकेशन, नालंदा  जिला के गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के टिसकुरब गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर 25 वर्षीय अखिलेश कुमार को मुंह और आंख में लगा गोली का छिट लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया। अखिलेश की पहचान सत्येंद्र चौधरी के पुत्र के रूप में हुई है। घटना के संबंध में अखिलेश की भाभी शिल्पी देवी ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही बदमाश चंदन महतो ने उनके साथ छेड़खानी की कोशिश की थी। इस पर अखिलेश के भाई ने गुस्से में छत से गाली दी, जिसे चंदन महतो ने अपने खिलाफ समझ लिया। जब अखिलेश बाजार से लौट रहा था, तो चंदन ने उसे गली में बुलाकर विवाद किया और फिर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। गोली का छिट अखिलेश के मुंह और आंख के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गोकुलपुर ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट :- शिल्पी देवी, जख्मी के भाभी ।
नालंदा :- सांसद कौलेंद्र कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की गई और उन्हें तिरंगा झंडा भेंट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा,

नालंदा :- सांसद कौलेंद्र कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की गई और उन्हें तिरंगा झंडा भेंट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत नालंदा मंडल डाक विभाग ने एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा प्रधान डाकघर कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होती हुई श्रम कल्याण केंद्र तक पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में स्वतंत्रता दिवस के प्रति उत्साह और देशप्रेम को बढ़ावा देना था, ताकि हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस अवसर पर नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के निर्देशन में डाककर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के समापन के बाद, नालंदा के सांसद कौलेंद्र कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की गई और उन्हें तिरंगा झंडा भेंट किया गया। इस मुलाकात के दौरान डाकघर की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अन्य डाक अधिकारियों और कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।
नालंदा :- राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों कापहला हक,

नालंदा :- राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक: मंत्री श्रवण कुमार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत अनुग्रह अनुदान राशि के चेक और अभियान बसेरा पर्चा का वितरण किया। यह कार्यक्रम महाबोधि महाविद्यालय के सभागार में हुआ, जहां मंत्री ने लाभुकों के बीच पर्चा और अनुदान राशि वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है। मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकार गरीब परिवारों के लिए भी सक्रियता से काम कर रही है। दलित और महादलित परिवार, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और वे जिस जमीन पर बसे हैं, उसका मालिकाना हक नहीं रखते, उन्हें 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही, घर बनाने के लिए करीब पौने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला हक है और सरकार उनकी सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। समारोह में मंत्री ने शिवकुमार सिंह उर्फ बखोरी सिंह के आश्रित माधुरी देवी को 4 लाख रुपये का चेक दिया, जिनकी मौत सर्पदंश से हुई थी। इसके अलावा, आगलगी से पीड़ित 19 किसानों को एक लाख तीन हजार 132 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वहीं, प्रखंड क्षेत्र के 62 भूमिहीनों को जमीन के पर्चे वितरित किए गए, जिनमें सबैत, मनियामा, गोरमा, करियाना और घोसतामा के लाभुक शामिल थे। इस मौके पर बीडीओ प्रहलाद कुमार, सीओ आकाशदीप सिन्हा, धनंजय देव, नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और लाभुक उपस्थित थे।
नालंदा:- रानीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष औरप्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,

नालंदा:- रानीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 35 लाख रुपये के धान गबन के मामले में इसलामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष सच्चितानंद सिंह और प्रबंधक पंकज कुमार पर खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के दौरान 169.156 मीट्रिक टन धान के गबन का आरोप है। पैक्स अध्यक्ष द्वारा पंचायत के किसानों से कुल 550 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी, जिसमें से 377.74 मीट्रिक टन धान की सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) एसएफसी को हस्तांतरित की गई थी। लेकिन शेष 169.156 मीट्रिक टन धान की सीएमआर जमा नहीं कराई गई। बार-बार विभागीय निर्देश के बावजूद धान जमा न कराने पर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया गया, जिसमें धान गायब पाया गया। इसके बाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर 29 सितंबर 2023 को पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ करीब 34 लाख 93 हजार 71 रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
किशोर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हुआ,

किशोर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा, परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हुआ बिन्द थाना क्षेत्र में नौरंगा गांव के पास एक किशोर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान दीपक कुमार15 के रूप में हुई है, जो नौरंगा गांव निवासी राजेश उर्फ़ राजू केवट का पुत्र था। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। दीपक के चाचा गोरेलाल के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8 बजे कुछ लड़के दीपक को घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। सुबह गांव की महिलाओं ने चिमनी भट्ठा के पास मिट्टी के ढेर पर दीपक का शव देखा, जिससे घटना का खुलासा हुआ। शव पर गले और शरीर पर चोट के निशान पाए गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या की गई है। दीपक के परिवार में मातम का माहौल है, और उसके पिता जो चेन्नई में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, बेटे की मौत की खबर सुनकर घर लौट रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवारी युवक को मारीटक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत,

सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवारी युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत गिरियक थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर रजौली फोरलेन पर बढ़ेता शिव मंदिर के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सतौआ बेलदारी गांव निवासी 27 वर्षीय रिजवान अंसारी के रूप में हुई है। घटना गुरुवार रात की है, जब रिजवान गिरियक बाजार से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। मृतक के भाई सोहेल अंसारी के अनुसार, रास्ते में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रिजवान की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गिरियक थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और वाहन नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।