Azamgarh

Aug 17 2024, 17:35

*आजमगढ़: अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद पुलिस ने अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के उ0नि0 रंजय कुमार सिंह, उ0नि0 कमला पटेल, उ0नि0 सुधीर पाण्डेय, उ0नि0 उमेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा दतात्रेय मन्दिर के पास करण उर्फ कुम्भकरण पुत्र दीनदयाल निवासी बजीरमल , जीतेन्द्र पुत्र बुद्धिराम निवासी वजीरमल पुर थाना निजामाबाद को 01 चोरी की मोटर साइकिल के साथ तथा 01 देशी तमंचा और 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Aug 17 2024, 16:03

: तहबरपुर पुलिस ने दो गो तस्करों को अवैध तमंचा के साथ किया गिरफतार

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- ‌पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तहबरपुर पुलिस द्वारा गो तस्करी व पुलिस टीम पर हमला करने वाले 02 गो तस्करों को अवैध असलहा, कारतूस व एक पिकअप के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

11अगस्त की रात में मौनी बाबा कुटिया के पास गो-तस्कर द्वारा गाय व साड़ लादने का प्रयास किया जा रहा था। तहबरपुर थाने के गस्त में लगे पुलिस कर्मचारीगण जैसे ही पहुंचे तो उनको देखते ही पिकअप पर सवार व्यक्तियो द्वारा ईट, पत्थर से हमला कर दिया गया। वे धमकी देते हुए भाग गये। इस मामले में तहबरपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी तहबरपुर को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 17 अगस्त को उ0नि0 रतन सिंह पटेल मय हमराह चेकिंग के दौरान ओहनी, बैरमपुर की तरफ से एक चार पहिया वाहन आती दिखाई दी। जिसको रोकने का ईशारा किया गया तो वाहन सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा मौके पर महिन्द्रा बुलेरो पिकअप चालक राशिद पुत्र आलमगीर निवासी ग्राम सोफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ तथा खलासी सीट पर बैठे समीर पुत्र मोकीम निवासी ग्राम बैरीडिहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को मौके पर ही अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके चार साथी फरार हो गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम लोगो का एक गिरोह है हम लोग रात में निकल कर रास्ते में कही भी गाय या साड़ मिलते थे उनको पिकअप में लाद लेते थे । करीब 5-6 दिन पहले हम सभी लोगो को जानकारी हुआ कि मौनी बाबा कुटिया रघुनाथपुर मे खुले में गाय व साड़ घुमते रहते है, तो हम लोगो ने प्लान बनाये कि वहा पर जाकर गाय व साड़ को पिकअप पर लाद लेंगे कि दिनांक 11,12 अगस्त की रात मे समय करीब 2.00 से 3.00 बजे के बीच हम सभी लोग पिकअप से जब मौनी बाबा कुटिया के पास पहुचे तो गाड़ी को रोककर गाय व साड़ को लादने के तैयारी में थे कि तभी वहाँ पर कुटिया की तरफ से 2 पुलिस वाले आते हुए दिखाई दिये, हम लोगो का प्लान विफल हो गया तो हम लोगो को गुस्सा आया और बचने के लिए अपने पिकअप गाड़ी में रखे ईट व पत्थर के टुकड़े से उन पुलिस वालों पर हमला करके भाग गये थे ।

Azamgarh

Aug 16 2024, 18:19

आजमगढ़:-सीएचओ ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर किया प्रदर्शन ,सौपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया । इस दौरान सभी सीएचओ ने मिशन निदेशक दिल्ली और मिशन निदेशक लखनऊ को संबोधित ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक फूलपुर को ज्ञापन दिया । इसके बाद मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव ,जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी मांग पत्र भेजा है ।

ए एम एस ऐप पर उपस्थिति नियमितीकरण करण और कैडर निर्माण ,सैलरी और पीबीआई मर्ज ,पारस्परिक / रिक्त ट्रांसफर ,वेतन विसंगति की मांग को लेकर सभी सीएचओ ने मिशन निदेशक दिल्ली और मिशन निदेशक लखनऊ को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन फूलपुर सीएचसी अधीक्षक को दिया है । प्रदर्शन के दौरान शाहनवाज वानो ने कहा कि सभी सीएचओ के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है ।

संघ के सभी प्रदेश और जिला कार्यकारणी सभी सीएचओ की मांग 16 अगस्त से 22 अगस्त तक आम जनमानस के मौलिक अधिकार के सापेक्ष सीएचओ काली पट्टी बांधकर सिर्फ ओपीडी सेवाए प्रदान करेंगे । इसके अतिरिक्त समस्त ऑफ लाइन और ऑनलाइन कार्यो का वहिष्कार करेंगे । अगर उक्त मांगे नही पूर्ण की गई तो 23 अगस्त से लखनऊ में प्रदेश भर के सीएचओ मांगे पूरी किये जाने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।

इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव ,जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी मांग पत्र भेजा गया है । इस अवसर पर अशोक यादव, भगत सैनी, बिनय गर्ग, शालिनी यादव ,पूजा पाण्डेय, टिवंकल यादव ,आरती यादव ,हेमंत कुमार आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Aug 16 2024, 18:09

आजमगढ़:-शान से फहरा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, शाम तक चलती रही बच्चों की प्रस्तुतियां

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडा रोहण किया गया। इस दौरान विद्यालयों में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहे।

कम्पोजिट इंग्लिश मीडिया स्कूल अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव के द्वारा झंडा फहराया गया । इसी ढंग से एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी में प्रबन्धक बिनोद यादव , ई मैक्स कम्प्यूटर सेंटर अम्बारी में प्रबन्धक युमना प्रसाद , नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया में सन्तोष मिश्रा ,अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ,दिलजहाँ मेमोरियल गर्ल्स कालेज में प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक , मां दुर्गाजी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज में प्रिंसिपल सरिता गुप्ता ,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश में प्रबन्धक कृष्णकांत मिश्रा , ओम प्रकाश इंटर कालेज फूलेश में डायरेक्टर रामचन्द्र मिश्र और ओम कान्वेंट स्कूल फूलेश में प्रद्युम्न मिश्रा , सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज में देवदूत वानर सेना की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षक प्रीति श्रीवास्तव द्वारा झंडा रोहण किया गया। राम बचन महा विद्यालय खोरासो में प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ,गयाप्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज अम्बारी में प्राचार्य जयसिंह के द्वारा किया गया । माहुल नगर के रफी मेमोरियल स्कूल में प्रबन्धक लियाकत अली , अशरफिया कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहुल के सचिव मो अतहर ने झंडा फहराया । वही विद्यालयों के द्वारा शहीदों से जुड़ी मनमोहक झाकियां और भब्य तिरंगा यात्रा माहुल ,फूलपुर नगर के अलावा अम्बारी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज आदि बाजारों और गांवो में निकाली गयी । स्कूली छात्र और छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए । करतल ध्वनि से अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया ।

Azamgarh

Aug 16 2024, 16:35

आजमगढ़:सीधा सुल्तानपुर गांव में 6 बच्चों की मौत के बाद नहीं जागा प्रशासन 10 और बच्चों की हालत गंभीर

आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव के नट बस्ती में गला घोटू (डिप्थीरिया) संक्रमण की बीमारी से पूरा नट बस्ती गांव संक्रमित हो गयी है। साफ सफाई को लेकर के गांव वालों ने आंदोलन भी किया लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से एक दिन दवा वितरण करने के बाद अधिकारी गायब हो गए। बढ़ती बीमारी से ग्रामीणों में दहशत है।

शुक्रवार को 10 बच्चों की हालत फिर खराब हो गई है । नट बस्ती आने जाने के लिए मार्ग नहीं है। बस्ती से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जो भी नालियां बनी है सब गंदगी और कीचड़ से पटी हुई हैं। आसपास जो भी खेत खाली है उसमें नापदान का पानी जाकर एकत्र हो चुका ह और बदबू कर रहा है। बस्ती के चारों तरफ गंदगी इतनी अधिक है कि लोग बीमार होते जा रहे हैं। 24 घंटे में 6 की मौत हो चुकी है और 10 गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं।

24 घंटे पहले इन 6 बच्चों की हुई है मौत

शाहआलम(1माह) पुत्र इकबाल, मीरू(3) पुत्र मंजन, अलीराज( 5) वर्ष पुत्र मिनहज, मोहम्मद(3) पुत्र सुहेल, आतिफ(4) पुत्र कैश ,कासिम(1) पुत्री गुड्डी, की मौत हो चुकी है लगभग 10 बच्चे अभी भी डिप्थीरिया की बीमारी से पीड़ित हैं।

बच्चों को डर से घर बाहर नहीं निकलने दे रहे ग्रामीण

कुछ बच्चों को तो लोग घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे हैं। गांव के लोग काफी डरे सहमे लग रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने जांच के दौरान गला घोटू डिप्थीरिया बीमारी से उनकी मौत की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ बच्चों का टीकाकरण किया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की टीम टीकाकरण आती है तो मनमानी ढंग से टीका लगाकर चली जाती है। आधे घंटे में ही सब काम करके चली जाती है और कागज हाथ थमा देती है।

Azamgarh

Aug 15 2024, 19:21

आजमगढ़:- सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, मुख्य अतिथि रही वानर सेना की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से और स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के बीच सम्पन्न हुआ। कार्य की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वानर सेना प्रीती श्रीवास्तव का स्कूल में पहुंचते ही छात्रों द्वारा बैंड बजाकर अविश्मरणीय स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा वानर सेना को तिलक लगाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर रंगोली का अवलोकन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने तिरंगा फहराया।

इसके बाद मुख्य अतिथि एवम वानर सेना के पदाधिकारियों को बैच लगा अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि एवमं कार्यक्रम में पधारे वानर सेना के द्वारा स्कूल प्रांगण में दो आम के पोधों का रोपड़ किया गया। बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम जैसे सरस्वती वंदना, केशरिया भारत, सेव ट्री, भारत की बेटी, इंडियावाले, जय हो, ड्रामा, बम-बम बोल,मेरा जूता है जापानी आदि देश भक्ति से ओत-प्रोत मन मोहक एवम रोमांचकारी प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि रही प्रीती श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चे सप्ताह मे कम से कम दो स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को अवश्य पढ़ें। कैसे स्वतंत्रा सेनानियों आजादी दिलाई है। स्कूल के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह नें कहा कि बच्चों को देश प्रेम की भावना रखना चाहिए इसके लिए उन्हें अपनें अंदर त्याग की भावना रखनी चाहिए।

समारोह की सफलता के लिए प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गौरव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष वानर सेना, शरद सिंह प्रदेश सचिव,नेहा सिंह प्रदेश महामंत्री, बलवंत सिंह जिला विधि प्रभारी, अतुल सिंह अनुज जिला सचिव आदि उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 15 2024, 12:38

आजमगढ़:एक ही गांव के 4 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, सीएमओ सहित गांव में पहुँची डब्लूएचओ की टीम,80 का हुआ टीकारण

आजमगढ़। मिर्जापुर ब्लाक के सीधा सुल्तानपुर गांव में बच्चो में गलाघोटू (डिप्थीरिया) की बीमारी होने से 10 दिन में चार बच्चों की मौत हो गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। सीएमओ, डब्लूएचओ के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू कर दी। गांव के 80 बच्चों का टीकाकरण किया गया। बच्चों की मौत से आस-पास गांव के लोगों में भी दहशत बना हुआ हैं। तीन से नौ साल के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे है। एक सप्ताह में उनकी मौत हो जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो बच्चों की मौत डिप्थीरिया से हुई है। मिर्जापुर ब्लाक के सीधा सुल्तानपुर के नट बस्ती गांव में 10 दिन से बच्चे गला घोटू से बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर रहा। एक ही प्रकार की बीमारी से पांच बच्चों की मौत से गांव के लोग दहशत में हो गए। दस दिन पूर्व पांच वर्षीय आतिफ पुत्र कैस की अचानक तबियत खराब हो गई थी। परिजनों ने जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

डाक्टर ने गला घोंटू की बीमारी बताया। इलाज के दौरान दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव निवासी नौ वर्षिया साजमा पुत्री वीरू सीधा सुल्तानपुर गांव में अपने ननिहाल आईं हुई थी। उसकी तबियत खराब होने पर अचानक मंगलवार की रात दस बजे मौत हो गई। मंगलवार को दिन में तीन वर्षीय पुत्र सुहेल की भी मौत हो गई। इसके पूर्व छह वर्षीय अलीराज पुत्र मिन्हाज की 15 दिन पूर्व तबियत खराब होने पर उसे राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया था।

सोमवार को उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चों की मौत से गांव के लोग सहमे हुए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डिप्थीरिया से दो बच्चों के मौत की सूचना है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। गांव के लोग अशिक्षा के कारण बच्चों का टीकाकरण नहीं कराते थे। जिससे बच्चो में बीमारी हुई है।

Azamgarh

Aug 15 2024, 12:35

आजमगढ़:एक ही गांव के 6 बच्चों की मौत, 10 की हालत खराब, दवा वितरण के बाद स्वस्थ्य टीम नदारत,ग्रामीणों में दहशत

आजमगढ़। मिर्जापुर ब्लाक के सीधा सुल्तानपुर गांव में बच्चो में गलाघोटू (डिप्थीरिया) की बीमारी होने से 10 दिन में 6 बच्चों की मौत हो गई। गुरुवार को 6 और बच्चों की तबियत खराब हो गयी है। पूरा बस्ती बीमारी की चपेट में आ गयी है। एक दिन कोरम पूरा करने के बाद स्वस्थ्य टीम गायब हो गई। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है।

गांव में बुधवार को सीएमओ, डब्लूएचओ के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू कर दी। गांव के 80 बच्चों का टीकाकरण किया गया। बच्चों की मौत से आस-पास गांव के लोगों में भी दहशत बना हुआ हैं। तीन से नौ साल के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे है। एक सप्ताह में उनकी मौत हो जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो बच्चों की मौत डिप्थीरिया से हुई है। मिर्जापुर ब्लाक के सीधा सुल्तानपुर के नट बस्ती गांव में 10 दिन से बच्चे गला घोटू से बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर रहा।

एक ही प्रकार की बीमारी से पांच बच्चों की मौत से गांव के लोग दहशत में हो गए। दस दिन पूर्व पांच वर्षीय आतिफ पुत्र कैस की अचानक तबियत खराब हो गई थी। परिजनों ने जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। डाक्टर ने गला घोंटू की बीमारी बताया। इलाज के दौरान दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव निवासी नौ वर्षिया साजमा पुत्री वीरू सीधा सुल्तानपुर गांव में अपने ननिहाल आईं हुई थी। उसकी तबियत खराब होने पर अचानक मंगलवार की रात दस बजे मौत हो गई।

मंगलवार को दिन में तीन वर्षीय पुत्र सुहेल की भी मौत हो गई। इसके पूर्व छह वर्षीय अलीराज पुत्र मिन्हाज की 15 दिन पूर्व तबियत खराब होने पर उसे राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चों की मौत से गांव के लोग सहमे हुए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डिप्थीरिया से दो बच्चों के मौत की सूचना है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। गांव के लोग अशिक्षा के कारण बच्चों का टीकाकरण नहीं कराते थे। जिससे बच्चो में बीमारी हुई है।

Azamgarh

Aug 14 2024, 19:13

आजमगढ़:- माहुल में पुलिस बल ने निकाला तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारे से गूंज उठा कस्बा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। बुधवार को अहरौला थाना अध्यक्ष मनीष पाल के नेतृत्व में थाने के दर्जनों पुलिस बल के जवानों के साथ अहरौला कस्बे से लेकर मतलूबपुर पकड़ी चांदनी चौक तक सभी जवान हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को देश के प्रति और तिरंगे की शान के लिए जागरुक कर रहे थे।

माइक लेकर यह लोगों को संदेश दे रहे थे कि हर घर पर हर दुकान पर हर सार्वजनिक स्थान पर एक तिरंगा अवश्य लगाएं इससे जहां हमारे देश के लिए लाखों लोग जो कुर्बान हुए और देश की रक्षा के लिए जो हमारे जवान शहीद हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी पुलिस कि इस कार्य शैली से लोग देश के प्रति गौरवान्वित कर रहे थे इस मौके पर कुलदीप सिंह सुधीर सिंह नेहा शुक्ला संध्या सिंह नीरज गौड निशिकांत परीक्षित दुबे रामशंकर दूबे नितेश चौबे आदि लोग रहे।

Azamgarh

Aug 14 2024, 19:03

आजमगढ़:-मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए हुई बैठक, घर घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची का करेंगे पुनरीक्षण




वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान 20 अगस्त से डोर टू डोर मतदाता सूची को सही करने लिए बीएलओ और सुपरवाइजरों को जानकारी दी गयी । 




बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि 20 अगस्त से सभी बीएलओ अपने अपने गांव में डोर टू डोर अभियान चलाकर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। 




मतदाता सूची में नाम घटाने और बढ़ाने का कार्य करना है । घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनाना है । इसमे कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी । तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को घर घर जाकर सभी पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए। वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार ,सूची में नाम बढ़ाने ,नाम घटाने और ओटर आई डी कार्ड बनाने की प्रकिया प्राथमिकता के आधार पर करना है । 




कही भी कोई दिक्कत हो तो बीएलओ अपने सुपरवाइजर का सहयोग ले सकते । अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को अनिवार्य रूप से टैग करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी ,सुखबीर सिंह,धर्मेंद्र गौतम, अखिलेश निषाद,शैलेश ,सजंय ,रागिनी ,साधना पाण्डेय ,प्रभा,सरिता आदि बीएलओ और सुपरवाइजर रहे ।