वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल का इस साल सितंबर में खत्म,अब कौन संभालेगा ये पद

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल चुका है और सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं.

 इसी बीच नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मौजूदा निदेशक वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है. ऐसे में सितंबर के बाद ये पद कौन संभालेगा ये साफ हो गया है.

कौन संभालेगा NCA की जिम्मेदारी?

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के रूप में अपना कार्यकाल कम से कम एक साल के लिए बढ़ाने वाले हैं.

 उनका शुरुआती तीन साल का अनुबंध इस सितंबर तक था. इससे पहले खबरें सामने आ रही थीं कि लक्ष्मण आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन अब एनसीए में उनकी ड्यूटी के कारण यह पद संभव नहीं है. 

उन्हें कोचों की अपनी टीम से सहायता मिलने की संभावना है, जिसमें शितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानिटकर शामिल हैं, जो सभी भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज हैं.

कैसा रहा लक्ष्मण का 3 साल का कार्यकाल?

एनसीए में अपने पहले तीन साल के कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण ने चोट मैनेजमेंट, खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन, कोचिंग कार्यक्रम और वरिष्ठ टीमों, आयु-समूह और महिला क्रिकेट के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए अपने राहुल द्रविड़ द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया. 

बता दें, वीवीएस लक्ष्मण से पहले राहुल द्रविड़ की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड थे. लक्ष्मण की चुनौतियों में से एक भारत ए के दौरा कार्यक्रम को फिर से शुरू करना है, जो पिछले दो सालों से रुक-रुक कर चल रहा है, जबकि द्रविड़ के समय दौरे लगातार हो रहे थे.

भारत में नहीं खेली जाएगी ये क्रिकेट लीग,जय शाह का बड़ा बयान

दुनिया का सबसे बड़ी क्रिकेट लीग भारत में खेली जाती है, जो इंडियन प्रीमियर लीग है. इस लीग में खेलने का सपना दुनियाभर के क्रिकेटर देखते हैं. ये सबसे अमीर क्रिकेट लीग भी है. ऐसे में हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि बीसीसीआई रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए एक लीग का आगाज करने वाली है. जिसमें कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे. हाल की में ऐसी कई लीग देखने को भी मिली हैं, लेकिन क्या बीसीसीआई ऐसी लीग करवाएगा या नहीं इस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है.

जय शाह ने अफवाह को किया खारिज

हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दुनिया भर में विभिन्न टी-20 लीगों में खेल चुके कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने जय शाह से मुलाकात की और बोर्ड से देश में रिटायर्ड क्रिकेटरों के लिए आईपीएल जैसा टूर्नामेंट आयोजित करने का अनुरोध किया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ऐसी टी20 लीग आयोजित करने की किसी भी अफवाह को खारिज कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जय शाह ने कहा, ‘यह फर्जी खबर है. इस बारे में किसी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई है. किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया है. हालांकि, अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो मुझे नहीं पता कि मैं इसके बारे में क्या करूंगा.’

पूर्व क्रिकेटर्स के लिए हो रहीं कई लीग

हाल ही में रिटायर्ड खिलाड़ियों को कई क्रिकेट लीग में खेलते हुए देखा गया है. हालांकि ये सभी क्रिकेट लीग किसी क्रिकेट बोर्ड की ओर से नहीं करवाई गई हैं. जिसमें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, लेजेंड्स लीग क्रिकेट और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स शामिल हैं. इन लीग में इरफान पठान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स खेली गई थी, जिसमें अलग-अगल देशों की टीम खेलने उतरी थीं, जहां भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिलाब जीता था.

इससे पहले एक लीजेंड्स क्रिकेट लीग भारत में खेली गई थी, जिसमें आईपीएल की तरह अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया था और भारत के कई शहरों में मुकाबले खेले गए थे. ये क्रिकेट लीग फैंस के बीच काफी छाई रही थी और मुकाबलों के दौरान मैदान में भी काफी भिड़ देखी गई थी. लेकिन बीसीसीआई फिलहाल ऐसी कोई भी क्रिकेट लीग करवाने के मुड में नहीं है.

जानें 15 अगस्त को टीम इंडिया ने कितने मैच खेले और कैसा रहा प्रदर्शन

आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। भारत आज अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस बात को भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस खास दिन पर टीम इंडिया ने अब तक कुल कितने मैच खेले हैं और उन मैचों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। आइए हम इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि इस खास दिन पर टीम इंडिया का कैसा रिकॉर्ड रहा है।

भारत बनाम इंग्लैंड – 1952 

भारत ने आजादी पाने के बाद 15 अगस्त को पहली बार 1952 में मैच खेला था। इस साल टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। टीम इंडिया ने इसी दौरे पर पहली बार 15 अगस्त को मैच खेला था। ये मैच 14 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चला था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 98 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, मैच में बारिश हो गई, जिससे आगे का मुकाबला नहीं खेला जा सका और ये मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी विजय हजारे ने की थी।

भारत बनाम श्रीलंका – 2001

टीम इंडिया ने 15 अगस्त को दूसरी बार 2001 में मैच खेला था। इस बार टीम इंडिया सौरव गांगुली के नेतृत्व में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां, दोनों टीमों के बीच 14 से 18 अगस्त तक टेस्ट मैच खेला गया था। गॉल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 187 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 362 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने 6 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

भारत बनाम इंग्लैंड – 2014 

भारतीय टीम ने 15 अगस्त के खास मौके पर अपना तीसरा मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया ने 15 से 17 अगस्त तक यहां टेस्ट मैच खेला था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 82 रन की पारी के बावजूद कुल 148 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को पारी और 244 रन से जीता था।

भारत बनाम श्रीलंका – 2015 

भारत ने 2015 में 15 अगस्त को श्रीलंका से मैच खेला था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था। दोनों टीमों ने गॉल में 12 से 15 अगस्त तक मैच खेला था। श्रीलंका ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 112 रन ही बना सकी थी। श्रीलंका ने इस बार भी टीम इंडिया को हरा दिया था।

भारत बनाम वेस्टइंडीज – 2019 

टीम इंडिया ने पहली बार 2019 में 15 अगस्त के मौके पर जीत हासिल की थी। 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी

भारत बनाम इंग्लैंड – 2021

टीम इंडिया ने आखिरी बार 15 अगस्त के मौके पर 2021 में मैच खेला था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ये मैच 12 से 16 अगस्त तक खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 298 रन बनाकर इंग्लैंड को 120 रन के स्कोर पर ही समेट दिया था। टीम इंडिया ने 15 अगस्त के खास मौके पर दूसरी बार जीत हासिल की थी।

आज के दिन ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास, जानें


पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जा रहा है।आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। लेकिन आज के दिन 2020 में क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा था। आज के दिन ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

किसी भी फैन ने उस समय धोनी ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उनके इस पोस्ट से फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस सफर में आप के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। 19:29 बजे से मुझे रिटायर्ड समझा जाए।’

दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्ही की कप्तानी में 2011 के वनडे वर्ल्ड कप को भी भारत ने अपने नाम किया था। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी जीता था। इस जीत के बाद धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए थे, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े को जीता हो।

कुछ ऐसा रहा है धोनी का रिकॉर्ड

अगर धोनी के करियर बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 350 वनडे मैचों में 50. 57 के औसत से 10773 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 98 टी20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं।

आजाद होने के बाद इस दिन खेला था टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच

आज पूरा देश धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था। आजादी पाने के बाद भारत ने कई मोर्चों पर कामयाबी हासिल की है। इसी क्रम में भारत की क्रिकेट टीम ने भी कामयाबी के शिखर को छुआ है। टीम इंडिया ने अब तक 2 बार आईसीसी के वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 

इंडियन क्रिकेट टीम की गिनती आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में होती है। इस बीच हम आपको स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर बताते हैं कि टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे क्रिकेट मैच कब खेला था और इस मैच में खिलाड़ियों का कैसा प्रदर्शन रहा था।

 टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को खेला था। टीम इंडिया ने ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लीड्स मैदान पर खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान माइक डेनेस थे, जबकि भारतीय टीम की कमान अजीत वाडेकर के हाथ में थी

कैसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन 

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। टीम इंडिया की ओर से सुनील गावस्कर और सुधीर नायक ने पारी की शुरुआत की थी। गावस्कर ने 35 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान अजीत वाडेकर ने 82 गेंद पर 67 रन (10 चौके) की पारी खेली थी। टीम में बतौर गेंदबाज चुने गए बृजेश पटेल ने सर्वाधिक 82 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 55 ओवर के इस मैच में 53.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए थे।

क्या निकला नतीजा  

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की टीम ने 51.1 ओवर में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इंग्लैंड की ओर से जॉन एडरिच ने 90, टॉनी ग्रेड ने 40, कीथ फ्लेचर ने 39 और डेविड लॉयड ने 34 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने 4 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया था। इस मैच में जॉन एडरिच को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

विकेट लेने में नाकाम रहे थे गेंदबाज 

टीम इंडिया ने 265 रन का अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन टीम की गेंदबाजी कमजोर साबित हुई थी। इस मैच में एकनाथ लोकर और बिशप सिंह बेदी ने 2-2 विकेट लिए थे। जबकि, मदन लाल और श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 1-1 विकेट हासिल किए थे।

2 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है टीम इंडिया 

भारतीय टीम की शुरूआत भले ही हार के साथ हुई हो लेकिन टीम इंडिया ने कामयाबी तक का सफर तय किया है। टीम ने 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, इसके बाद टीम ने 2011 में दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। इंडियन क्रिकेट टीम 2003 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की उपविजेता भी बन चुकी है। आज भारत की गिनती विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों में होती है।

IND vs BAN मैच का शेड्यूल में बदलाव, BCCI का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के फिर से मैदान में लौटने का इंतजार हर किसी को है. अभी तो इसमें कुछ और हफ्ते बाकी हैं. फैंस को टीम के ऐलान का भी इंतजार है और उसमें भी वक्त लगेगा. ऐसे में फैंस टीम इंडिया के एक्शन को मिस कर रहे हैं लेकिन उनके लिए खबरें लगातार भारतीय क्रिकेट से निकलकर आ रही हैं. ऐसी ही एक बड़ी खबर अब सीधे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है. बोर्ड ने अगले कुछ महीनों में होने वाले भारतीय टीम के 3 मुकाबलों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. इसमें सबसे खास है भारत-बांग्लादेश का मैच, जो एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच होगा.

फिलहाल ब्रेक पर चल रही टीम इंडिया अगले महीने यानी सितंबर से फिर से मैदान पर लौटेगी. इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश टीम के इस भारत दौरे के मुकाबले में ही बीसीसीआई ने बदलाव किया है लेकिन ये टेस्ट मैच को लेकर नहीं, बल्कि टी20 सीरीज से जुड़ा है. बीसीसीआई ने मंगलवार 13 अगस्त को इसका ऐलान किया.

पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट

दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इस मैच के वेन्यू में ही बड़ा बदलाव किया गया है. पहले ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब इसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा. इस बदलाव की वजह धर्मशाला स्टेडियम के मैदान में हो रहे बदलाव को बताया गया है.

ये इस शहर में 14 साल में पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले 2010 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच हुआ था, जिसमें सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे. लेकिन ये मैच इस रूप सिंह स्टेडियम में नहीं होगा, बल्कि ये तो ग्वालियर में बने नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करेगा.

रंग लाई महानआर्यमन की मेहनत

बीसीसीआई के इस फैसले के साथ ही ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की मेहनत रंग ले आई है. लगभग एक दशक से भी लंबे इंतजार के बाद इस नए स्टेडियम का काम पूरा होने के साथ ही अब इसमें पहला मुकाबला होने जा रहा है. महानआर्यमन की कोशिशों से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग एमपीएल का आयोजन ग्वालियर में किया गया था. इसके लोकार्पण कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह भी आए थे. उस दौरान ही सिंधिया ने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की मांग की थी

इन मैचों में भी बदलाव

सिर्फ यही मैच नहीं, बल्कि इसके अलावा दो अन्य मुकाबलों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. ये मैच अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे. जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले के वेन्यू की अदला बदली की गई है. पहला टी20 22 जनवरी को चेन्नई में खेला जाना था लेकिन अब ये मैच कोलकाता में होगा. वहीं कोलकाता में 25 जनवरी को होने वाला दूसरा टी20 अब उसी तारीख को चेन्नई में खेला जाएगा. BCCI ने इसकी वजह बताई कि कोलकाता पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का हवाला देकर इस बदलाव की मांग की थी.

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में कप्तान बने ईशान किशन, लिया गया बड़ा फैसला

ईशान किशन पिछले साल से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. पिछले साल हुए साउथ अफ्रीका दौरे को वो बीच में ही छोड़कर लौट आए थे जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया.

 वो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं चुने गए. लेकिन अब ईशान किशन ने वापसी की राह में एक कदम आगे बढ़ा लिया है. ईशान किशन जल्द बुच्ची बाबू ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. बड़ी खबर ये है कि ईशान किशन इस ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करेंगे. ईशान किशन पिछले कुछ वक्त से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेल रहे थे 

और इसकी एक वजह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना भी था लेकिन अब टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने एक बार फिर झारखंड के लिए खेलने का मन बनाया है.

ईशान किशन इस मैच में दिखाएंगे दम

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम पहला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगी. ईशान किशन के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि इस टीम के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक घरेलू मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रन ठोके थे जिसमें उनके बल्ले से 11 छक्के निकले थे. अगर ईशान किशन इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यकीनन उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट का आगाज

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट का आगाज 15 अगस्त से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 2 सितंबर और फाइनल 8 सितंबर से होगा. ये चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेती हैं. इन टीमों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें बाहरी राज्यों की होती हैं जबकि तमिलनाडु की इसमें दो टीमें तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन और टीएनसीए इलेवन खेलती हैं. ये पूरा टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. मुकाबले नाथम, कोयंबटूर और तिरुनेवेली में होंगे. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा, जबकि रनरअप टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे. इस टूर्नामेंट में ईशान किशन, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम खेलते नजर आएंगे.

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट के चार ग्रुप

पहले ग्रुप में झारखंड, मध्य प्रदेश और हैदराबाद की टीम हैं.

ग्रुप बी में रेलवे, गुजरात और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन की टीम हैं.

ग्रुप सी में मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए इलेवन खेलेंगी.

ग्रुप डी में जम्मू-कश्मीर, छतीसगढ़ और बड़ौदा की टीम होंगी.

विनेश फोगाट पर तीसरी बार फैसला टला,16 अगस्त को होगा ऐलान

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट की किस्मत पर फैसला एक बार फिर टल गया है. पेरिस ओलंपिक में अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में अपील करने वाली विनेश फोगाट का इंतजार और बढ़ गया है.

 विनेश ने खुद को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग करते हुए अपील की थी, जिस पर 9 अगस्त को सुनवाई भी हुई थी और उसी शाम फैसला आने की बात की गई थी लेकिन इसे फिर 10 अगस्त तक टाल दिया गया था. 10 अगस्त को भी फैसला नहीं आया और 13 अगस्त को फैसले की तारीख तय की गई थी लेकिन अब एक बार फिर CAS ने इसे 3 दिन के लिए टाल दिया है. अब ये फैसला 16 अगस्त को रात 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार) सुनाया जाएगा.

क्या है मामला

पिछले करीब एक हफ्ते से देश-दुनिया की मीडिया और सोशल मीडिया पर ये मुद्दा छाया हुआ है. इसकी शुरुआत 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हुई थी. उस दिन महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में जापान की वर्ल्ड नंबर-1 युई सुसाकी को हराकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद विनेश ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच भी आसानी से जीता और शाम को क्यूबा की गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. वो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं थी. 

इसके साथ ही उनका मेडल भी पक्का हो गया था, जो गोल्ड भी हो सकता था और कम से कम सिल्वर मेडल तो तय ही था.फिर अगले दिन यानी 7 अगस्त को फाइनल होना था लेकिन फाइनल से पहले नियम के मुताबिक सुबह फिर से वजन नापा जाना था.

यहीं पर विनेश का वजन तय 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और UWW के नियमों के मुताबिक उन्हें अयोग्य घोषित करते हुए फाइनल से बाहर कर दिया गया. UWW के नियम इतने कठोर हैं कि सिर्फ फाइनल ही नहीं, बल्कि पूरे इवेंट से ही उन्हें बाहर करते हुए उनके सारे नतीजे भी रद्द कर दिए गए और संभावित सिल्वर मेडल भी छीन लिया गया. उन्हें 12 पहलवानों में सबसे अंत में रखा गया.

विनेश की अपील और सुनवाई

इस नियम और इस नतीजे के खिलाफ ही विनेश ने 7 अगस्त की शाम को ही CAS में अपील दाखिल की. विनेश की मांग थी कि फाइनल को रोका जाए और उन्हें उनकी जगह वापस मिले, जिसे CAS ने ये कहकर ठुकरा दिया था कि वो फाइनल को नहीं रोक सकते. इसके बाद विनेश ने अपील में संशोधन करते हुए संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की.

उनकी दलील है कि सिर्फ फाइनल वाले दिन उनका वजन ज्यादा था लेकिन पहले दिन तीनों मैच उन्होंने तय वजन सीमा के अंदर खेले थे. CAS ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक इसकी सुनवाई की, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ भी पक्षकार बना, जबकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और UWW ने भी अपने पक्ष रखे. पहले इस पर सुनवाई के बाद ही फैसला आना था लेकिन फिर 10 अगस्त को फैसला आना था लेकिन इसे 13 अगस्त के लिए टाल दिया गया था.

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का दल कल दिल्ली पहुंचेगा,PM मोदी करेंगे मुलाकात

पेरिस ओलंपिक खेल खत्म हो चुके हैं और खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने गए खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए रवाना हो रहे हैं. भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का दल भी स्वदेश के लिए आज रवाना हो रहा है और यह दल कल बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचेगा. भारतीय खिलाड़ियों का दल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर समारोह में उपस्थित रहेगा, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेगा

भारतीय ओलंपिक दल बुधवार सुबह पेरिस से दिल्ली पहुंचेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन खिलाड़ियों से कल शाम 5:30 बजे हाई टी (High Tea) पर मुलाकात करेंगी. ये खिलाड़ी गुरुवार 15 अगस्त को लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद खिलाड़ी पीएम सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग जाएंगे और यहां पर दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे.

PM मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामना

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह के इतर भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनके आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक खेलों में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और हर भारतीय को उनके प्रयासों पर गर्व है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा, “ऐसे में जब पेरिस ओलंपिक खेलों का समापन हो रहा है, मैं खेलों के दौरान पूरे भारतीय दल की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “पेरिस में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और हर भारतीय को उन पर गर्व है. मैं अपने खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

पेरिस में भारत के खाते में आए 6 पदक

पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए भारत की ओ से 117 खिलाड़ियों को भेजा गया था जिनमें 47 महिला एथलीट भी शामिल थी. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश (हॉकी) और मनु भाकर (निशानेबाजी) ने रविवार को हुए समापन समारोह में देशों की परेड में ध्वजवाहक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

हालांकि इन बार ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 की तुलना में थोड़ा कमतर रहा. पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने एक रजत पदक समेत छह पदक जीते थे. निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में और फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह आजादी के बाद पहली भारतीय खिलाड़ी है जिसने एक ओलंपिक में दो पदक जीता.

अरशद नदीम के पाकिस्तान पहुंचने से पहले ही उन पर अजीबोगरीब इनामों की बौछार,जाने

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद नदीम इस वक्त पाकिस्तान के हीरो बन चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी फैन फॉलोइंग में भारी उछाल देखने को मिला है. पाकिस्तान को ओलंपिक में मेडल जीते हुए 32 साल हो गए थे. वहीं गोल्ड मेडल को 40 साल बीत चुके थे. इस सूखे को अब अरशद नदीम ने खत्म किया है. जिसके बाद अरशद नदीम पर लगातार इनामों की बारिश जारी है. उनके लिए कई लोग प्राइज मनी का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन इस सब के बीच उन्हें कुछ अजीबोगरीब इनाम भी मिल रहे हैं.

भैंस के बाद गिफ्ट में मिली ये सस्ती कार

अरशद नदीम को ससुराल वालों की तरफ से गोल्ड मेडल जीतकर लाने की खुशी में भैंस भेंट की गई है. अरशद नदीम के ससुर का कहना है कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है. वहीं, अब पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी ने अरशद को ऑल्टो कार देने का ऐलान किया है. बता दें, ऑल्टो कार पाकिस्तान की सबसे सस्ती कारों में से एक हैं. उनकी इस ऐलान के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऑल्टो कार का साइज छोटा होता है, ऐसे में फैंस का मानना है कि अरशद नदीम इस कार में फिट नहीं हो पाएंगे.

पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी को भारत में भी ट्रोल किया जा रहा है. एक भारतीय फैन ने अली शेखानी का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि हमारे यहां लोग ओल्टो कार को कैब में भी बुक नहीं करते हैं. वहीं, एक फैन ने लिखा, इससे अच्छा तो महिंद्रा स्कॉर्पियो दे दो.

अभी तक मिल चुकी है करोड़ों रुपए की प्राइज मनी

नदीम के लिए अभी तक 150 मिलियन पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है, जो भारतीय रुपए में 4.5 करोड़ है. पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कुल प्राइज मनी में से 100 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा, पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने नदीम के लिए 2 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का ऐलान किया है. सिंध के सीएम ने भी नदीम के लिए 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपए देने की बात कही है. नदीम को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा भी उन्हें बहुत कुछ मिलने वाला है.