Azamgarh

Aug 14 2024, 19:03

आजमगढ़:-मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए हुई बैठक, घर घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची का करेंगे पुनरीक्षण




वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान 20 अगस्त से डोर टू डोर मतदाता सूची को सही करने लिए बीएलओ और सुपरवाइजरों को जानकारी दी गयी । 




बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि 20 अगस्त से सभी बीएलओ अपने अपने गांव में डोर टू डोर अभियान चलाकर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। 




मतदाता सूची में नाम घटाने और बढ़ाने का कार्य करना है । घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनाना है । इसमे कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी । तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को घर घर जाकर सभी पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए। वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार ,सूची में नाम बढ़ाने ,नाम घटाने और ओटर आई डी कार्ड बनाने की प्रकिया प्राथमिकता के आधार पर करना है । 




कही भी कोई दिक्कत हो तो बीएलओ अपने सुपरवाइजर का सहयोग ले सकते । अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को अनिवार्य रूप से टैग करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी ,सुखबीर सिंह,धर्मेंद्र गौतम, अखिलेश निषाद,शैलेश ,सजंय ,रागिनी ,साधना पाण्डेय ,प्रभा,सरिता आदि बीएलओ और सुपरवाइजर रहे ।

Azamgarh

Aug 14 2024, 18:47

आजमगढ़:-एनपीएस औए निजीकरण देश के लिए घातक, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की अंबारी में हुई संगोष्ठी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर ब्लाक स्तरीय एनपीएस एवं निजीकरण देश के लिए घातक विषयक संगोष्ठी का आयोजन कंपोजिट विद्यालय अंबारी में बुधवार को अटेवा के बैनर तले किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने एनपीएस और निजीकरण को देश के लिए घातक बताया। 

 अटेवा के बैनर तले शिक्षकों की संगोष्ठी का आयोजन शाम 4 बजे से किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस महाअभियान में शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशाल जनसैलाब उमड़ रहा है। अपने अधिकार पुरानी पेंशन को लेकर दिनों दिन और मजबूती के साथ अटेवा के साथ जुड़ रहा है और जोड़ भी रहा है । अत्यंत ही सराहनीय और सँघर्ष के प्रति अपनी एकता का महत्त्व भी समझ रहा है ।

 शिक्षक-कर्मचारियों के भविष्य और बुढ़ापे के प्रति हो रहे शोषण स्वरूप एनपीएस के ख़ात्मे तक निरंतर जारी रहेगा। यह अभियान देश के कोने कोने तक फैल चुका है। चर्चा का यह विषय सड़क से लेकर संसद तक बना हुआ है। जिसके एवज में हमें और भी मजबूत और एक होकर अभिशापित एनपीएस को खत्म करना होगा। ताकि आने वाला भविष्य और बुढापा सुरक्षित हो। कर्मचारियों सहित सरकार के अंशदान पर निजी कंपनियों का हस्तक्षेप रुक सके। हमें चलना होगा,दौड़ना होगा ,निष्पक्ष रूप से एक होना होगा।  

मुख्य वक्ता अटेवा जिलामहामंत्री रामजी बर्मा, फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र यादव, पवई अध्यक्ष संजय यादव, अहरौला अध्यक्ष पन्नालाल, लालधारी यादव, सतीश यादव ,राजेश यादव ,जगदीश बिन्द ,रिजवान खातून ,रेखा यादव,सत्यनारायण बरनवाल ,जुल्फेकार ,पन्ना लाल ,सजंय यादव ,लक्ष्मी कांत यादव आदि रहे। अध्यक्षता राम जग यादव एवं संचालन दीपक यादव ने किया।

Azamgarh

Aug 14 2024, 09:54

आजमगढ़ : डीएलएड की परीक्षा में नकल, प्रधानाचार्य समेत 12 गिरफ्तार, 18 लाख 10 हजार रुपये बरामद
आजमगढ़। सीएम योगी की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सक्रिय नकल माफिया पर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। जिले के 26 केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा चल रही है। इसमें जमकर नकल हो रही है।नकल का नजारा रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर दिखा।

पुलिस ने इस परीक्षा केंद्र पर छापा मार कर नकल करा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें प्रधानाचार्य भी शामिल है। इस दौरान 18 लाख 10 हजार रुपया बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड की परीक्षा में नकल की शिकायत एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान ने की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में सीओ सिटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इससे परीक्षा केंद्र पर भगदड़ मच गई। टीम ने परीक्षा केंद्र से 12 लोगों को नकल कराते हुए गिरफ्तार किया। इनमें राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज का प्रधानाचार्य अनूप कुमार सिंह व पांच सहायक अध्यापक भी शामिल हैं। इनके पास से नकल कराने के लिए लिए गए 18.10 लाख रुपये भी बरामद हुए है।


गिरफ्तार आरोपितों में प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवमूर्ति सिंह ग्राम शंभूपुर अहरौला, चंद्रशेखर राय पुत्र मातवर राय ग्राम सिमराहा थाना रानी की सराय,  संतोष पटेल पुत्र स्वर्गीय राम सिंह पटेल ग्राम बिदौली थाना रौनापार, संजय राय पुत्र मेवा लाल राय ग्राम अमोडा थाना गंभीरपुर, नीरज राय पुत्र स्वर्गीय महेंद्र ग्राम लालगंज थाना देवगांव,  नवीन कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह ग्राम जीवली थाना बरदह, अंकुर सिंह पुत्र रामाधार यादव ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय पद सहायक अध्यापक, अवनीश यादव पुत्र रामबचन यादव ग्राम सुदनीपुर थाना फूलपुर सहायक अध्यापक,  वीरेंद्र मौर्य पुत्र रामचंद्र मौर्य ग्राम बीरभडपुर थाना जहानगंज सहायक अध्यापक,  रामाकार सिंह पुत्र रणविजय सिंह ग्राम नैनिजुर थाना रौनापार सहायक अध्यापक, विकास मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सुभाष ग्राम चंदेश्वर थाना सिधारी पद चपरासी, दीनदयाल यादव पुत्र खरपतु ग्राम चांडवी थाना रानी की सराय पद चपरासी शामिल है।

Azamgarh

Aug 13 2024, 19:09

सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में एकेडमिक निवेसिय समारोह संपन्न

डॉ एस के यादव,मार्टीनगंज- आजमगढ़ ।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में एकेडमिक सत्र 2024-2025 के लिए निवेश समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सत्र के लिए स्कूल कैप्टन स्कूल वाइस कैप्टन का चयन किया गया तथा विभिन्न कक्षाओं के मॉनिटर का चयन किया गया ।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव के द्वारा छात्र-छात्राओं को नेम प्लेट बैच लगाकर स्कूल की परंपरा और अनुशासन को बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा दिलवाया गया । चयनित छात्र-छात्राओं में अंकित बिंद कक्षा 11वीं स्कूल कैप्टन ब्वायज तविसी बरनवाल कक्षा 11वीं स्कूल कैप्टन गर्ल्स श्रेयांश यादव,सक्षम सोनी, कृष्ण सिंह,सुहाना यादव, अदिति मिश्रा ,आर्यन यादव और विभिन्न कक्षाओं से मॉनिटर का चयन किया गया ।

इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव रविकांत पटवा ,उमाशंकर यादव, प्रियंका यादव ,आरती मौर्य ,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 13 2024, 18:58

आजमगढ़ : दीदारगंज स्थित महर्षि अरबिंद पब्लिक स्कूल में इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर हुआ व्याख्या

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । दीदारगंज स्थित महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल में जेसीआई फूलपुर कुँवर के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय व्याख्यान शृंखला का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस दौरान विद्यालय के 150 बच्चों को इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

कॉलेज ऑफ मेडिसिन हाएल विश्वविद्यालय, सऊदी अरब में एसोसिएट प्रोफेसर एवं उपनिदेशक क्वालिटी एंड डेवलोपमेन्ट डॉ मोहम्मद सलीम ने महर्षि अरबिंद पब्लिक स्कूल के 150 बच्चों को इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

वक्ता मोहम्मद सलीम ने कहा कि इंटर के बाद बायोलॉजी विषय से करियर बनाने की असीमित संभावनाएं हैं । लक्ष्य बनाकर विषय के तैयारी करने की जरूरत है । उन्होंने छात्र छात्राओं को करियर बनाने के विषय मे अनेक टिप्स दिए ।

बता दें कि डॉ मोहम्मद सलीम की शिक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ से पूर्ण हुई है। कार्यक्रम में महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अखिलेश कुमार सिंह ने डॉ मोहम्मद सलीम का बुके एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, प्राचार्य संजीव कुमार सिंह , जेसी फूलपुर कुँवर के संस्थापक अध्यक्ष धीरज मिश्रा सहित विद्यालय के सभी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Aug 12 2024, 20:38

वर्षों से चल रहे जलनिकासी के विवाद को महिला लेखपाल ने सुलझाया: एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़। ऐसे समय में जब सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रखा है तब वर्षो से जब जल निकासी की समस्या से विकास खंड फूलपुर के पूरा किशुनीपुर के गांव के दर्जनों घरों के ग्रामीण जल निकासी की समस्या से जूझ रहे थे। घरों के जल निकासी की कोई ब्यवस्था नहीं थी लोग अपनें अपनें घरों में सोख्ता गड्ढा बनाकर किसी तरह से काम चलाते थे तथा संक्रामक बिमारियों से जुझ रहे थे।

थाना दिवस पर पूरा किशुनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या की निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे जिसको राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को मौके पर जाकर समस्या के निदान कराने के निर्देश दिया । आदेश के अनुपालन में रविवार को हल्का लेखपाल योगिता सिंह ने पुलिस बल की उपस्थिती में पूरा किशुनी गांव पहुंच कर मुहल्ला वासियों को समझा बुझाकर जल निकासी का हल निकाल ही लिया और लगभग 25मीटर नाली का निर्माण खड़ंजा के बीचो बीच सीमेंट की पाईप लगवाकर वर्षो से चली आ रही जल निकासी की समस्या से मुक्ती दिलाई। महिला लेखपाल योगिता सिंह के इस नेक कार्य की गांव के अबुल खालिद, सलीम अहमद, शमीम अहमद, आफताब अहमद, शौकत अली, तौफीक अहमद, मोहम्मद आजम आदि लोगो ने सराहना किया।

Azamgarh

Aug 12 2024, 20:36

पवई बाजार स्थित शीतला मंदिर में चोर ने देवी जी का उतार लिया जेवर

मीना यादव,आजमगढ़ । जिले पवई थाना क्षेत्र के पवई बाजार स्थित शीतला माता मंदिर से चोर मूर्ति पर लगाई गई नथिया को उतार ले गया। चोर ने पहले मंदिर में शीश नवाया व हाथ जोड़कर माफी मांगी और माता की मूर्ति पर पहनाई गई नथिया को उतार लेकर चला गया।

पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है। वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर ही उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया गया व नथिया भी बरामद कर ली गई । चोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

आभूषण समेटने के बाद दोबारा चोर ने हाथ जोड़कर मां से माफी मांगी और फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर ने रविवार दिन में करीब 3:30 बजे घटना को अंजाम दिया है। चोरी के इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब नित्य की भांति मंदिर प्रबंधक जयप्रकाश सिंह (गोरे सिंह) मंदिर में मां की आरती करने गए तो देखा कि मां की मूर्ति से नथिया गायब है। मां शीतला के मंदिर में चोरी की खबर सुनकर बाजार वासी आहत हुए हैं। बाजार वासियों का कहना है चोर भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

बाजार वासियों द्वारा चोरी की इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। सोशल मीडिया में वायरल हुआ चोरी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर ही उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया गया व नथिया भी बरामद कर ली गई। चोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Azamgarh

Aug 12 2024, 19:04

आजमगढ़ : नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपी को महिलाओं ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है। आरोपी को महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़िता की माँ ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है ।

पीड़िता की मां ने फूलपुर कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है। प्रार्थपत्र में लिखा गया है कि वह अनुसूचित जाति की अत्यंत गरीब है। मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। मेरी बेटी सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे दाता की कुटिया के पास लकड़ी बीनने गयी थी। वहीं पर प्रदीप नाम का युवक घात लगाकर बैठा था। मेरी बेटी जैसे ही वहां पर पहुँची थी। वह उस पर टूट पड़ा।

जमीन पर गिराकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। शोर सुनकर गांव की महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। पीड़ित विधवा महिला ने प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Azamgarh

Aug 12 2024, 18:05

आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया।

आंगनबाड़ी आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्थाई कर्मचारी बनाये जाने, मानदेय वृद्धि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा निवृत्त के उपरांत 10 लाख रुपए की सहायता देने, पेंशन आदि की मांग को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंहगाई के जमाने में अल्प मानदेय में जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने कहा कि सरकार को हमारे समस्याओं पर विचार करना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में सरस्वती, पूनम राय,अगना राय, अनीता यादव,लता पाण्डेय,मंजूलता,सुनीता, मंजू , अंजू, अनामिका, तारा यादव , ललिता, उर्मिला, सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

Azamgarh

Aug 12 2024, 12:48

आजमगढ़: ज्ञान का दीप जलाओ बहुत अँधेरा है ,कप्तानगंज में हुआ काब्य गोष्ठी का आयोजन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) । विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के तत्वाधान में मंजु बाल विद्या निकुंज शिक्षण संस्थान कप्तानगंज आजमगढ़ के प्रांगण में एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व उप बेसिक शिक्षा अधिकारी रामबचन यादव ने किया । काब्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि शिवा डिग्री कालेज के प्रबन्धक अमित मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के कवि बालेदीन बेसहारा रहे । कार्यक्रम का संचालन कवि व गीतकार लालबहादुर चौरसिया 'लाल' ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कवयित्री सरोज यादव की वाणी वंदना से हुआ। सूप्रसिद्ध गायिका रोशनी गौड़ ने आये हुए कलमकारों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।तत्पश्चात विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष रुद्रनाथ चौबे रुद्र ने संस्था के उद्देश्यों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।

काव्य गोष्ठी में में राकेश पाण्डेय सागर, संजय पाण्डेय सरस,आदित्य आजमी, विजयेन्द्र श्रीवास्तव, महेंद्र मृदुल, राजनाथ राज', महेंद्र मौर्य, रोहित राही, अशोक कुमार यादव ,वैजनाथ गंवार,सत्येन्द्र कुमार गौतम, कृष्ण मोहन उपाध्याय, श्याम सिंह श्याम, मटरु पहलवान ने अपनी अपनी रचनाओं से समां बांधा।अंत में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल गुप्त स्नेहिल ने आए हुए सभी कलमकारों का आभार व्यक्त किया।