sports news

Aug 14 2024, 16:58

IND vs BAN मैच का शेड्यूल में बदलाव, BCCI का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के फिर से मैदान में लौटने का इंतजार हर किसी को है. अभी तो इसमें कुछ और हफ्ते बाकी हैं. फैंस को टीम के ऐलान का भी इंतजार है और उसमें भी वक्त लगेगा. ऐसे में फैंस टीम इंडिया के एक्शन को मिस कर रहे हैं लेकिन उनके लिए खबरें लगातार भारतीय क्रिकेट से निकलकर आ रही हैं. ऐसी ही एक बड़ी खबर अब सीधे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है. बोर्ड ने अगले कुछ महीनों में होने वाले भारतीय टीम के 3 मुकाबलों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. इसमें सबसे खास है भारत-बांग्लादेश का मैच, जो एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच होगा.

फिलहाल ब्रेक पर चल रही टीम इंडिया अगले महीने यानी सितंबर से फिर से मैदान पर लौटेगी. इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश टीम के इस भारत दौरे के मुकाबले में ही बीसीसीआई ने बदलाव किया है लेकिन ये टेस्ट मैच को लेकर नहीं, बल्कि टी20 सीरीज से जुड़ा है. बीसीसीआई ने मंगलवार 13 अगस्त को इसका ऐलान किया.

पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट

दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इस मैच के वेन्यू में ही बड़ा बदलाव किया गया है. पहले ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब इसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा. इस बदलाव की वजह धर्मशाला स्टेडियम के मैदान में हो रहे बदलाव को बताया गया है.

ये इस शहर में 14 साल में पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले 2010 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच हुआ था, जिसमें सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे. लेकिन ये मैच इस रूप सिंह स्टेडियम में नहीं होगा, बल्कि ये तो ग्वालियर में बने नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करेगा.

रंग लाई महानआर्यमन की मेहनत

बीसीसीआई के इस फैसले के साथ ही ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की मेहनत रंग ले आई है. लगभग एक दशक से भी लंबे इंतजार के बाद इस नए स्टेडियम का काम पूरा होने के साथ ही अब इसमें पहला मुकाबला होने जा रहा है. महानआर्यमन की कोशिशों से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग एमपीएल का आयोजन ग्वालियर में किया गया था. इसके लोकार्पण कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह भी आए थे. उस दौरान ही सिंधिया ने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की मांग की थी

इन मैचों में भी बदलाव

सिर्फ यही मैच नहीं, बल्कि इसके अलावा दो अन्य मुकाबलों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. ये मैच अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे. जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले के वेन्यू की अदला बदली की गई है. पहला टी20 22 जनवरी को चेन्नई में खेला जाना था लेकिन अब ये मैच कोलकाता में होगा. वहीं कोलकाता में 25 जनवरी को होने वाला दूसरा टी20 अब उसी तारीख को चेन्नई में खेला जाएगा. BCCI ने इसकी वजह बताई कि कोलकाता पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का हवाला देकर इस बदलाव की मांग की थी.

sports news

Aug 14 2024, 12:11

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में कप्तान बने ईशान किशन, लिया गया बड़ा फैसला

ईशान किशन पिछले साल से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. पिछले साल हुए साउथ अफ्रीका दौरे को वो बीच में ही छोड़कर लौट आए थे जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया.

 वो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं चुने गए. लेकिन अब ईशान किशन ने वापसी की राह में एक कदम आगे बढ़ा लिया है. ईशान किशन जल्द बुच्ची बाबू ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. बड़ी खबर ये है कि ईशान किशन इस ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करेंगे. ईशान किशन पिछले कुछ वक्त से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेल रहे थे 

और इसकी एक वजह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना भी था लेकिन अब टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने एक बार फिर झारखंड के लिए खेलने का मन बनाया है.

ईशान किशन इस मैच में दिखाएंगे दम

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड की टीम पहला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगी. ईशान किशन के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि इस टीम के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक घरेलू मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रन ठोके थे जिसमें उनके बल्ले से 11 छक्के निकले थे. अगर ईशान किशन इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यकीनन उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट का आगाज

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट का आगाज 15 अगस्त से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 2 सितंबर और फाइनल 8 सितंबर से होगा. ये चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेती हैं. इन टीमों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें बाहरी राज्यों की होती हैं जबकि तमिलनाडु की इसमें दो टीमें तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन और टीएनसीए इलेवन खेलती हैं. ये पूरा टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. मुकाबले नाथम, कोयंबटूर और तिरुनेवेली में होंगे. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा, जबकि रनरअप टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे. इस टूर्नामेंट में ईशान किशन, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम खेलते नजर आएंगे.

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट के चार ग्रुप

पहले ग्रुप में झारखंड, मध्य प्रदेश और हैदराबाद की टीम हैं.

ग्रुप बी में रेलवे, गुजरात और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन की टीम हैं.

ग्रुप सी में मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए इलेवन खेलेंगी.

ग्रुप डी में जम्मू-कश्मीर, छतीसगढ़ और बड़ौदा की टीम होंगी.

sports news

Aug 14 2024, 09:56

विनेश फोगाट पर तीसरी बार फैसला टला,16 अगस्त को होगा ऐलान

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट की किस्मत पर फैसला एक बार फिर टल गया है. पेरिस ओलंपिक में अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में अपील करने वाली विनेश फोगाट का इंतजार और बढ़ गया है.

 विनेश ने खुद को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग करते हुए अपील की थी, जिस पर 9 अगस्त को सुनवाई भी हुई थी और उसी शाम फैसला आने की बात की गई थी लेकिन इसे फिर 10 अगस्त तक टाल दिया गया था. 10 अगस्त को भी फैसला नहीं आया और 13 अगस्त को फैसले की तारीख तय की गई थी लेकिन अब एक बार फिर CAS ने इसे 3 दिन के लिए टाल दिया है. अब ये फैसला 16 अगस्त को रात 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार) सुनाया जाएगा.

क्या है मामला

पिछले करीब एक हफ्ते से देश-दुनिया की मीडिया और सोशल मीडिया पर ये मुद्दा छाया हुआ है. इसकी शुरुआत 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हुई थी. उस दिन महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में जापान की वर्ल्ड नंबर-1 युई सुसाकी को हराकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद विनेश ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच भी आसानी से जीता और शाम को क्यूबा की गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. वो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं थी. 

इसके साथ ही उनका मेडल भी पक्का हो गया था, जो गोल्ड भी हो सकता था और कम से कम सिल्वर मेडल तो तय ही था.फिर अगले दिन यानी 7 अगस्त को फाइनल होना था लेकिन फाइनल से पहले नियम के मुताबिक सुबह फिर से वजन नापा जाना था.

यहीं पर विनेश का वजन तय 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और UWW के नियमों के मुताबिक उन्हें अयोग्य घोषित करते हुए फाइनल से बाहर कर दिया गया. UWW के नियम इतने कठोर हैं कि सिर्फ फाइनल ही नहीं, बल्कि पूरे इवेंट से ही उन्हें बाहर करते हुए उनके सारे नतीजे भी रद्द कर दिए गए और संभावित सिल्वर मेडल भी छीन लिया गया. उन्हें 12 पहलवानों में सबसे अंत में रखा गया.

विनेश की अपील और सुनवाई

इस नियम और इस नतीजे के खिलाफ ही विनेश ने 7 अगस्त की शाम को ही CAS में अपील दाखिल की. विनेश की मांग थी कि फाइनल को रोका जाए और उन्हें उनकी जगह वापस मिले, जिसे CAS ने ये कहकर ठुकरा दिया था कि वो फाइनल को नहीं रोक सकते. इसके बाद विनेश ने अपील में संशोधन करते हुए संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की.

उनकी दलील है कि सिर्फ फाइनल वाले दिन उनका वजन ज्यादा था लेकिन पहले दिन तीनों मैच उन्होंने तय वजन सीमा के अंदर खेले थे. CAS ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक इसकी सुनवाई की, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ भी पक्षकार बना, जबकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और UWW ने भी अपने पक्ष रखे. पहले इस पर सुनवाई के बाद ही फैसला आना था लेकिन फिर 10 अगस्त को फैसला आना था लेकिन इसे 13 अगस्त के लिए टाल दिया गया था.

sports news

Aug 13 2024, 21:01

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का दल कल दिल्ली पहुंचेगा,PM मोदी करेंगे मुलाकात

पेरिस ओलंपिक खेल खत्म हो चुके हैं और खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने गए खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए रवाना हो रहे हैं. भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का दल भी स्वदेश के लिए आज रवाना हो रहा है और यह दल कल बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचेगा. भारतीय खिलाड़ियों का दल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर समारोह में उपस्थित रहेगा, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेगा

भारतीय ओलंपिक दल बुधवार सुबह पेरिस से दिल्ली पहुंचेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन खिलाड़ियों से कल शाम 5:30 बजे हाई टी (High Tea) पर मुलाकात करेंगी. ये खिलाड़ी गुरुवार 15 अगस्त को लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद खिलाड़ी पीएम सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग जाएंगे और यहां पर दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे.

PM मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामना

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह के इतर भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनके आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक खेलों में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और हर भारतीय को उनके प्रयासों पर गर्व है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा, “ऐसे में जब पेरिस ओलंपिक खेलों का समापन हो रहा है, मैं खेलों के दौरान पूरे भारतीय दल की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “पेरिस में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और हर भारतीय को उन पर गर्व है. मैं अपने खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

पेरिस में भारत के खाते में आए 6 पदक

पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए भारत की ओ से 117 खिलाड़ियों को भेजा गया था जिनमें 47 महिला एथलीट भी शामिल थी. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश (हॉकी) और मनु भाकर (निशानेबाजी) ने रविवार को हुए समापन समारोह में देशों की परेड में ध्वजवाहक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

हालांकि इन बार ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 की तुलना में थोड़ा कमतर रहा. पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने एक रजत पदक समेत छह पदक जीते थे. निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में और फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह आजादी के बाद पहली भारतीय खिलाड़ी है जिसने एक ओलंपिक में दो पदक जीता.

sports news

Aug 13 2024, 15:46

अरशद नदीम के पाकिस्तान पहुंचने से पहले ही उन पर अजीबोगरीब इनामों की बौछार,जाने

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद नदीम इस वक्त पाकिस्तान के हीरो बन चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी फैन फॉलोइंग में भारी उछाल देखने को मिला है. पाकिस्तान को ओलंपिक में मेडल जीते हुए 32 साल हो गए थे. वहीं गोल्ड मेडल को 40 साल बीत चुके थे. इस सूखे को अब अरशद नदीम ने खत्म किया है. जिसके बाद अरशद नदीम पर लगातार इनामों की बारिश जारी है. उनके लिए कई लोग प्राइज मनी का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन इस सब के बीच उन्हें कुछ अजीबोगरीब इनाम भी मिल रहे हैं.

भैंस के बाद गिफ्ट में मिली ये सस्ती कार

अरशद नदीम को ससुराल वालों की तरफ से गोल्ड मेडल जीतकर लाने की खुशी में भैंस भेंट की गई है. अरशद नदीम के ससुर का कहना है कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है. वहीं, अब पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी ने अरशद को ऑल्टो कार देने का ऐलान किया है. बता दें, ऑल्टो कार पाकिस्तान की सबसे सस्ती कारों में से एक हैं. उनकी इस ऐलान के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऑल्टो कार का साइज छोटा होता है, ऐसे में फैंस का मानना है कि अरशद नदीम इस कार में फिट नहीं हो पाएंगे.

पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी को भारत में भी ट्रोल किया जा रहा है. एक भारतीय फैन ने अली शेखानी का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि हमारे यहां लोग ओल्टो कार को कैब में भी बुक नहीं करते हैं. वहीं, एक फैन ने लिखा, इससे अच्छा तो महिंद्रा स्कॉर्पियो दे दो.

अभी तक मिल चुकी है करोड़ों रुपए की प्राइज मनी

नदीम के लिए अभी तक 150 मिलियन पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है, जो भारतीय रुपए में 4.5 करोड़ है. पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कुल प्राइज मनी में से 100 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा, पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने नदीम के लिए 2 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का ऐलान किया है. सिंध के सीएम ने भी नदीम के लिए 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपए देने की बात कही है. नदीम को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा भी उन्हें बहुत कुछ मिलने वाला है.

sports news

Aug 13 2024, 13:45

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत के बाद, उनकी पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और सरे के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का 5 अगस्त को निधन हो गया था. ग्राहम थोर्प मौत से 4 दिन पहले 1 अगस्त को ही 55 साल के हुए थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लेकिन मौत के 7 दिन बाद उनकी पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है. थोर्प की पत्नी ने खुलासा करते हुए बताया कि थोर्प ने खुद ही अपनी जान ले ली थी. थोर्प ने मई 2022 में भी आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मौत के 7 दिन बाद पत्नी ने खोला राज

ग्राहम थोर्प की पत्नी अमांडा ने खुलासा करते हुए बताया कि वह पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन और चिंता से पीड़ित थे. हाल के दिनों में वह बहुत बीमार थे और उन्हें सचमुच लगता था कि उनके बिना हम बेहतर रहेंगे और हम इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्होंने ऐसा किया और आत्महत्या कर ली. हमने एक परिवार के रूप में उनका समर्थन किया और उन्होंने कई-कई उपचारों की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से कोई भी वास्तव में काम नहीं कर रहा था.

ग्राहम थोर्प का कैसा रहा था करियर?

ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने 6744 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 16 शतक और 39 अर्धशतक ठोके. इसके अलावा थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 82 वनडे मैचों में 21 अर्धशतक के दम पर 2380 रन बनाए. थोर्प इंग्लिश काउंटी टीम के दिग्गज थे. उन्होंने 341 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 शतकों की मदद से 21937 रन बनाए थे. साथ ही लिस्ट ए में उन्होंने 10871 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले. थोर्प ने अपने प्रोफेशनल करियर में कुल 58 शतक जड़े थे.

बतौर कोच भी किया काम

ग्राहम थोर्प ने साल 2005 में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शुरुआत में न्यू साउथ वेल्स और इंग्लैंड लायंस की टीमों के साथ बतौर कोच काम किया. इसके बाद 2013 की शुरुआत में थोर्प इंग्लैंड की वनडे, टी20 टीम के बैटिंग कोच बने थे. इसके बाद 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वो टीम के अंतरिम कोच बने थे. 2022 में उन्हें अफगानिस्तान का हेड कोच बनाया गया, लेकिन तभी वह एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे.

sports news

Aug 13 2024, 09:45

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं,सबसे बड़ा फैसला आज

भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिलेगा या नहीं, आज इसका फैसला हो जाएगा. जिस हक के लिए विनेश पिछले 6 दिनों से लड़ रही हैं, वो हक उन्हें मिलेगा या नहीं, इसके फैसले का दिन भी अब आ ही गया है. पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाए जाने पर विनेश फोगाट को उनके फाइनल वाले दिन पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था और साथ ही मेडल की रेस से भी बाहर कर दिया गया था. इसके खिलाफ विनेश ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी. इस पर सुनवाई भी हुई और अब कई बार फैसला टलने के बाद मंगलवार 13 अगस्त को कोर्ट अंतिम निर्णय सुनाएगा.

विनेश को 7 अगस्त को हुए फाइनल वाली सुबह डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, जिसके बाद उसी दिन शाम को उन्होंने CAS में अपील की थी. इसके बाद से ही विनेश समेत पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा है लेकिन हिंदी फिल्म ‘दामिनी’ में वकील सनी देओल की तरह विनेश को भी पिछले कुछ दिनों से सिर्फ ‘तारीख पर तारीख’ ही मिली है. जहां पहले इस पर फैसला ओलंपिक खत्म होने तक आना था, वहीं अब ये फैसला गेम्स के खत्म होने के 2 दिन बाद आएगा और वो दिन है 13 अगस्त.

3 घंटे की सुनवाई, 4 दिन बाद फैसला

इस मामले में शुक्रवार 9 अगस्त को ओलंपिक गेम्स के लिए पेरिस में ही बनी CAS एड-हॉक डिवीजन में सुनवाई हुई थी. करीब 3 घंटे की इस सुनवाई में विनेश के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ भी एक पार्टी के रूप में शामिल था और उसने भी अपना पक्ष रखा था. वहीं इंटरनेशल ओलंपिक कमेटी और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के वकीलों ने भी दलीलें दी थीं. ये सुनवाई CAS की आर्बिट्रेटर डॉक्टर एनाबेल बैनेट के सामने हुई थी. पहले माना जा रहा था कि इस पर फैसला 10 अगस्त को आएगा लेकिन उस दिन CAS ने फैसले को टालते हुए दोनों पक्षों से कुछ दस्तावेजों की मांग की थी और फैसले के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की थी.

आज यानी 13 अगस्त को ये फैसला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक या उससे पहले ही आ जाएगा. विनेश ने इस मामले में सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. विनेश की ये मांग इस आधार पर है कि उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल समेत अपने तीनों मुकाबले 50 किलोग्राम के तय वजन सीमा के अंदर रहकर खेले थे और तीनों में निष्पक्ष जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. वो फाइनल वाले दिन ही वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाई गईं थी और इसलिए उन्हें सिर्फ फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए, न कि पूरे इवेंट से. ऐसे में उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. अब विनेश की ये मांग पूरी होती है या नहीं, आज इसका फैसला भी हो जाएगा.

sports news

Aug 12 2024, 20:22

वनडे में मौका नहीं मिलने पर संजू सैमसन ने कही ये बात

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लेकर फैंस अक्सर आवाज उठाते रहते हैं. उन्हें लगातार मौके दिए जाने की मांग होती है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि उन्हें जितने मौके मिलने चाहिए, उतने नहीं मिलते हैं. पिछले कुछ समय में उन्हें लगभग हर सीरीज के लिए चुना गया है. हालांकि, टीम में होने के बावजूद उन्हें मैच खेलने के मौके लगातार नहीं मिले. वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. सैमसन साउथ अफ्रीका खिलाफ खेले आखिरी वनडे में शतक भी जड़ा था. इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया. अब सैमसन ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने का अनुभव भी शेयर किया.

मौका नहीं मिलने पर क्या बोले सैमसन?

संजू सैमसन हाल ही में केरल क्रिकेट लीग के लॉन्च इवेंट में गए थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे वनडे सीरीज से ड्रॉप किए जाने को लेकर सवाल किया. इस पर सैमसन ने दिल जीतने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स जब भी उन्हें सेलेक्ट करेंगे वो जाकर खेलेंगे. फिलहाल टीम इंडिया अच्छी खेल रही है उनके लिए वही बड़ी बात है. सैमसन ने आगे कहा कि वो ऐसे इंसान हैं, जो बड़े लक्ष्य के लिए खेलते हैं और हर चीज को पॉजिटिव तरीके से लेने की कोशिश करते हैं. उनके हाथ में जो चीज है, उसमें जान लगाते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने गौतम गंभीर की कोचिंग में टी20 सीरीज खेलने का के अनुभव को काफी अच्छा बताया. बता दें गंभीर हमेशा से ही उनका सपोर्ट करते रहे हैं और उन्हें भारत बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज बता चुके हैं.

फैंस का सपोर्ट बैकफायर कर जाता है’

टीम में नहीं चुने जाने पर संजू सैमसन को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलता है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाते हैं. संजू सैमसन ने इस पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने खुलासा किया कि पिछले 3-4 महीने उनके करियर का सबसे बेहतरीन समय रहा है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और फिर वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी पूरा हुआ. वो जिस देश भी खेलने जाते हैं, केरल के फैंस उनके लिए चीयर करते हैं. यहां तक कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में भी ये चर्चा विषय है कि उन्हें हर जगह कैसे इतना सपोर्ट मिलता है. हालांकि, कई बार जब वो जीरो पर आउट होते हैं, तब फैंस का इतना सपोर्ट उनके लिए बैकफायर कर जाता है. उनकी ट्रोलिंग होने लगती है

वनडे में सैमसन का रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने वनडे में कुल 16 मुकाबले खेले हैं. इसकी 14 पारियों में उन्होंने 56 की औसत से कुल 510 रन बनाए हैं. इससे 3 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है. उन्होंने पिछला वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था, जिसमें 108 रन बनाए थे.

sports news

Aug 12 2024, 17:28

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का काफी रहा यादगार , इस बार कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जाने

भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब भारत पदक से मामूली अंतर से चूक गया. भारत ने इस ओलंपिक में कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाए. पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत द्वारा जीते गए पदक पर एक नजर डालते हैं.

नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल

अमन सहरावत (कुश्ती) - ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज मेडल

स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल

मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल

मनु भाकर (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक निम्नलिखित रिकॉर्ड दर्ज किए हैं

21 साल और 24 दिन की उम्र में, अमन सहरावत ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के सबसे कम उम्र के पदक विजेता बने.

नीरज चोपड़ा स्वतंत्र भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बने जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीते.

1972 के म्यूनिख के बाद पहली बार, भारत ने पुरुष हॉकी में लगातार दो ओलंपिक पदक जीते.

लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों में सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी थे.

भारत ने 52 वर्षों में पहली बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पुरुष हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को हराया.

धीरज बोम्मडेवरा और अंकिता भकत मिक्स्ड टीम तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे, यह तीरंदाजी में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पेरिस 2024 में शूटिंग में तीन पदक जीतने के बाद, भारत ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के संस्करण में किसी एक खेल में सर्वाधिक मेडल जीते.

मणिका बत्रा ओलंपिक में सिंगल्स इवेंट में प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं.

मनु भाकर स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनीं जिन्होंने ओलंपिक के एक संस्करण में दो पदक जीते.

उल्लेखनीय रूप से, मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं.

मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में भारत का पहला शूटिंग टीम पदक जीता.

sports news

Aug 12 2024, 12:36

विराट कोहली ने पंजाब के लोगों को देंगे ये खास तोहफा,जाने

श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर है. अब अगली सीरीज उसे 19 सितंबर से खेलनी है. ऐसे में विराट कोहली ने इस खाली वक्त का इस्तेमाल पंजाब को लोगों को खास तोहफा देने के लिए किया है. उन्होंने अपने रेस्टोरेंट बिजनेस का विस्तार करते हुए अपने पांव मोहाली में भी फैला दिए हैं. विराट के इस कदम के बाद कई लोगों के लिए नौकरियों के नए अवसर खुल गए हैं. विराट ने One8 Commune के अपने नए आउटलेट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

विराट ने रेस्तरां का नया आउटलेट मोहाली में खोला

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मोहाली में खुले One8 Commune के नए आउटलेट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसका कैप्शन है- मोहाली कोहलिंग. साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों से पूछा है कि क्या वो इसके लिए तैयार हैं.

विराट कोहली ने रेस्तरां का 10वां आउटलेट खोला

विराट कोहली के One8 Commune का ये 10वां आउटलेट है. इससे पहले गुड़गांव, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों में भी विराट कोहली के One8 Commune के आउटलेट हैं. यानी, भारत के लगभग हर बड़े शहर में उन्होंने अपने पांव फैलाए हैं. विराट अपने बड़े भाई विकास कोहली के साथ मिलकर रेस्तरां का ये बिजनेस चलाते हैं.

मोहाली के लिए दिल में खास जगह- विराट

अपने नए-नए टेस्ट के लिए जाना जाने वाला वन 8 रेस्तरां मोहाली में लोगों के लिए खोल दिया गया है. विराट कोहली ने इस खास मौके पर कहा कि मोहाली का उनके दिल में खास स्थान है. उन्होंने कहा कि उनके लिए one8 Commune केवल खाने-पीने की जगह नहीं बल्कि एक ऐसी जगह से है, जहां लोग अपनी दिल की बात शेयर कर सकें. नए दोस्त बना सकें. और, जहां पंजाब की कॉम्यूनिटी के बारे में जानने को ज्यादा से ज्यादा मिल सके.

नया रेस्तरां मतलब मोहाली में नौकरी का अवसर

मोहाली में विराट का नया रेस्तरां खुलने के बाद जाहिर है लोगों के लिए वक्त बिताने का एक स्पॉट तो मिलेगा ही साथ ही कई लोगों को इसके जरिए नौकरी भी मिल सकेगी. यानी, विराट अपने इस रेस्तरां बिजनेस को शहर-शहर बढ़ाकर रोजगार के अवसर भी फैला रहे हैं.