Azamgarh

Aug 12 2024, 18:05

आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया।

आंगनबाड़ी आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्थाई कर्मचारी बनाये जाने, मानदेय वृद्धि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा निवृत्त के उपरांत 10 लाख रुपए की सहायता देने, पेंशन आदि की मांग को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंहगाई के जमाने में अल्प मानदेय में जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने कहा कि सरकार को हमारे समस्याओं पर विचार करना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में सरस्वती, पूनम राय,अगना राय, अनीता यादव,लता पाण्डेय,मंजूलता,सुनीता, मंजू , अंजू, अनामिका, तारा यादव , ललिता, उर्मिला, सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

Azamgarh

Aug 12 2024, 12:48

आजमगढ़: ज्ञान का दीप जलाओ बहुत अँधेरा है ,कप्तानगंज में हुआ काब्य गोष्ठी का आयोजन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) । विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के तत्वाधान में मंजु बाल विद्या निकुंज शिक्षण संस्थान कप्तानगंज आजमगढ़ के प्रांगण में एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व उप बेसिक शिक्षा अधिकारी रामबचन यादव ने किया । काब्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि शिवा डिग्री कालेज के प्रबन्धक अमित मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के कवि बालेदीन बेसहारा रहे । कार्यक्रम का संचालन कवि व गीतकार लालबहादुर चौरसिया 'लाल' ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कवयित्री सरोज यादव की वाणी वंदना से हुआ। सूप्रसिद्ध गायिका रोशनी गौड़ ने आये हुए कलमकारों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।तत्पश्चात विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ इकाई के अध्यक्ष रुद्रनाथ चौबे रुद्र ने संस्था के उद्देश्यों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।

काव्य गोष्ठी में में राकेश पाण्डेय सागर, संजय पाण्डेय सरस,आदित्य आजमी, विजयेन्द्र श्रीवास्तव, महेंद्र मृदुल, राजनाथ राज', महेंद्र मौर्य, रोहित राही, अशोक कुमार यादव ,वैजनाथ गंवार,सत्येन्द्र कुमार गौतम, कृष्ण मोहन उपाध्याय, श्याम सिंह श्याम, मटरु पहलवान ने अपनी अपनी रचनाओं से समां बांधा।अंत में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल गुप्त स्नेहिल ने आए हुए सभी कलमकारों का आभार व्यक्त किया।

Azamgarh

Aug 11 2024, 20:17

आजमगढ़ : माहुल में अंजुमन सज्जादिया के द्वारा निकाला गया जुलूसे हरम

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़  । करबला में शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में रविवार को माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में जुलूसे हरम निकाला गया। इसमे तीन अमारिया, जुल्जेना, आबिदे बीमार का ताबूत उठाया गया। इस दौरान अजादारों ने  खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन रौजा  पर देर शाम को किया गया  ।

जुलूस में  चुनिंदा स्थानों पर  अंजुमन हाशमी , अंजुमन दस्ताए जैनुल एबा, अंजुमन रौनके इस्लाम,  अंजुमन आले एबा जीनतुल अजा  ने नोहा मातम सीना जनी कर खिराजे अकीदत पेश किया  कई स्थानों पर मजलिसे आयोजित की गई इसमे बाहर से बुलाये गए उलेमा मौलाना हसन मेहदी, मौलाना कैसर हुसैन, मौलाना मोहम्मद आबिद जैदी, ,मौलाना शहवार हुसैन, काजमी मौलाना जनान असगर, मौलाई, मौलाना आरिफ खान, मौलाना सैयद शहनाज जैदी, मौलाना अली मुतुर्जा आब्दी, मौलाना सैय्यद कासिम रजा  ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर तकरीर  किया । जुलूस का आगाज माहुल  कस्बे के डेवढ़ी से सुबह सात बजे  किया गया।

दिन भर कस्बे में हजारों की संख्या में महिला पुरुष जलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस जब रौजा पहुचा तो वहां अन्जुमन सज्जदिया के लोगो ने जंजीर का मातम कर खिराजे अकीदत पेश किया। रौजे पर  जुलूस की नकाबत( परिचय)  शायरे अहलेबैत जफर आजमी ने अपने मख्सूस अंदाज में किया। अंजुमन गुलजारे  पंजातन दसमडा  की तरफ से  जनाबे सकीना की याद में  अजादारो के लिए पीने का पानी और शरबत की ब्ववस्था की गई थी। सदर  गयूर अब्बास और मंत्री जफर अब्बास ने सभी का  आभार प्रकट किया।  निजामत वसी रजा ने किया।

Azamgarh

Aug 11 2024, 17:24

भाजपा द्वारा रविवार को गोपालपुर विधानसभा में बाईक तिरंगा यात्रा निकाला गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी  ने  बाईक तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के नेतृत्व में गोपालपुर विधानसभा के महाराजगंज भैरव बाबा मंदिर के पास से निकल  कर बिलरियागंज में समापन हुआ । बाईक तिरंगा यात्रा  में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय  अध्यक्ष सहजानंद राय मौजूद  रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आज गोपालपुर विधानसभा में युवा मोर्चा के नेतृत्व में बाईक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सभी विधानसभा में युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित होना है।


भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को प्रथम मानकर देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम कर रही है । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  बाईक तिरंगा यात्रा के अलावा 12-14 अगस्त, 2024 को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस- पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं अमर बलिदानियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे। 13, 14व 15 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केन्द्रों पर  तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिरिचत करेंगे।


पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन होगा तथा मौन जुलूस भी निकाला जाएगा।इसके साथ ही विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला केन्द्रों पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहरे इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित भी करेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल,हरिवंश मिश्रा, चन्द्र पाल सिंह , अवनीश मिश्रा , रमेश यादव, शैलेन्द्र तिवारी, मनोज गिरी, उमेश गौड़, लालचंद यादव तेज प्रताप सिंह, डा श्याम नारायण सिंह पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 11 2024, 17:23

आजमगढ़: निजामाबाद बघौरा वृद्धा आश्रम से निकाली गई तिरंगा यात्रा
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा बृद्धा आश्रम पर प्रबंधक श्याम पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।कार्यक्रम में सभी वृद्ध जन अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के गीत गाते हुए भारत माता कि जय के नारों के साथ बृद्धा आश्रम से निकल कर फरिहा निजामाबाद रोड पर चल रहे थे ।


फरिहा चौक से वापस नारा लगाते हुए अपने बृद्धा  आश्रम पर आकर जलपान किया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता बृद्धा आश्रम के प्रबंधक श्याम पांडेय , रोहित कुमार राय लेखाकार,  विजेयेंद्रनाथ शर्मा भंडार रक्षक, अरविंद त्यागी सेवाकर्ता अरविंद कुमार सुरक्षाकर्मी आदि मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 10 2024, 18:56

आजमगढ़ :हर घर तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका स्मरण पर हर घर तिरंगा फहराने की बनी रणनीति

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- भाजपा मंडल की बैठक मंडल कार्यालय फूलपुर पर शनिवार को अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस 13, 14 और 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने और 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस मनाए जाने की रणनीत बनी।भानु प्रताप चौहान ने कहा कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और लोगों के घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। 11, 12 और 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेगा 14 अगस्त को युवाओं को विभाजन की विभीषिका याद दिलाई जाएगी। मंडल उपाध्यक्ष हरिश्चंद श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी का पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी गणतंत्र का बड़ा पर्व है। यह दोनों त्योहार हमारे लिए सर्वाधिक महत्व के हैं। यदि पड़ोसी देशों में देखें तो उन देशों में लोकतंत्र की हालत दयनीय है। यह हालत इसलिए होती है क्योंकि उनके समाज में इस प्रकार की चेतना जगाने के लिए राष्ट्रवादी दलों का अभाव है और उनकी दुर्दशा हुई। हर घर तिरंगा का यह अभियान पार्टीगत कार्यक्रम के बजाय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर आमजन का कार्यक्रम रहेगा। इस मौके पर रत्नेश बिंद, बलवंत भारती, कोमल, आकाश बरनवाल, अमरनाथ थे।

Azamgarh

Aug 10 2024, 18:55

*आजमगढ़ :थाना समाधान दिवस पर 11 प्रकरण में 4 का हुआ निस्तारण*

मीना यादव

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को फूलपुर तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 11 प्रकरण आये जिसमे 4 का निस्तारण किया गया ।

समाधान दिवस में पुलिस और जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिसमे 10 मामले राजस्व के और 1 मामला पुलिस से संबंधित आया।

समाधान दिवस प्रभारी तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने संबंधित कर्मचारियों को प्राप्त शिकायती पत्र का निस्तारण समयावधि के अंदर जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया ,और कहा कि राजस्व के मामलों मे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर करें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी , दिनेश त्रिपाठी , अरबिंद यादव , गौतम सरोज , दिनेश आदि लोग रहे।

Azamgarh

Aug 10 2024, 18:36

*आजमगढ़ : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन, छात्राओं ने निकाली गई प्रभातफेरी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर किया। इस दौरान छात्राओं ने शहीदों को याद करते हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर जयसिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में आज की कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया ,साथ ही साथ छात्रों से अपील भी किया कि वह ऐसे कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागिता करें। यह कार्यक्रम भी शिक्षा का एक अंग है। आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होना चाहिए। इससे व्यक्तित्व का चौमुखी विकास होता है। मुख्य वक्ता डॉक्टर अशोक गुप्ता ने काकोरी ट्रेन एक्शन सहित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं से छात्राओं को अवगत कराया। स्वयंसेविका आयुषी ने "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशांं होगा" का वाचन करके शहीदों को याद किया ।कार्यक्रम का संचालन अरुण प्रताप यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुशील त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर पूजा पल्लवी, डॉक्टर नंदलाल चौरसिया ,विजय कुमार शुक्ला, डॉ पूजा मौर्य ,डॉक्टर प्रतिभा देवी ,अरविंद कुमार ,डॉक्टर प्रगति दुबे, श्रीमती मोनिका देवी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं व छात्राओं में नंदिनी ,आयुषी ,राधिका ,रुखसार, अंशु आदि उपस्थिति रहीं।

Azamgarh

Aug 10 2024, 18:35

*आजमगढ़ : मजलिस में इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का मसाएब सुन बिलख पड़े लोग*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर कस्बा स्थित शिया आबादी में शुक्रवार की रात अंजुमन मासूमिया की ओर से आयोजित कदीम शब्बेदारी में खिराजे अकीदत पेश करने अजादारों का हुजूम उमड़ पड़ा। मजलिस के दौरान करबला में शहीद इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का मसाएब सुन सभी लोग रो पड़े। आधी रात के बाद इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का ताबूत निकाला गया।

नौहा मातम का सिलसिला देर रात तक चला। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना जमीर अब्बास ने तालीम पर जोर देते हुए कहा कि तालीम से हर चीज़े जीती जा सकती है। बच्चो को तालीम के लिए प्रेरित करे।

मौलाना जिशान अली ने कहा कि दुनिया की बहुत सारी यादे मिट गई लेकिन आज भी इमाम हुसैन की याद ज़िंदा है। नौहा मातम के क्रम में अंजुमन हैदरी हल्लौर, बजमें अब्बासिया, गुलशाने अब्बास, पैगाम अली अकबर, अज़ाए हुसैन,

नौहा मातम कर खिराजे अकीदत पेश किया। भोर में जनाबे सकीना का ताबूत निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं ताबूत पर फूल माला चढ़ा कर मन्नते मांगी। ताबूत के दौरान सभी अजादार रो पड़े। शब्बे दारी में अधिकतर लोग गम का प्रतीक काला लिबास पहन कर आये हुये थे। निज़ामत कासिम आजमी ने किया।संयोजक म जासिम हुसैन ने सभी को शुक्रिया कहा।

Azamgarh

Aug 10 2024, 18:30

*आजमगढ़ : राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने पसमांदा दलित मुसलमानों के आरक्षण पर लगी रोक को हटाने की उठाई मांग,प्रदर्शन कर मनाया ‘अन्याय दिवस‘*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ -10 अगस्त 1950 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा एक विशेष अध्यादेश द्वारा संविधान के अनुच्छेद 341 में संशोधन कर धार्मिक प्रतिबन्ध लगाकर मुस्लिम व ईसाइ दलितों से आरक्षण छीने जाने के विरूध्द राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।

ओलमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आजादी का पहला उद्देश्य की सभी वर्गों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना था। धर्म, जात, वर्ग, नस्ल, लिंग, भाषा के भेदभाव के बिना सभी वर्गों के पिछडेपन को दूर करने और जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्हे आरक्षण की सुविधा दी गई जो सदियों से अन्याय के शिकार रहे। परन्तु जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व वाली स्वतंत्र भारत की पहली कांग्रेस सरकार ने समाज के विभिन्न दलित वर्गों के साथ भेदभाव करते हुए संविधान में आरक्षण से सम्बंधित अनुच्छेद 341 में संशोधन कर धार्मिक प्रतिबन्ध लगा दिया।

यूथ विंग के प्रदेष अध्यक्ष नुरूलहोदा अन्सारी और पार्टी प्रवक्ता एड0 तलहा रशादी ने कहा कि अनुच्छेद 341 में धार्मिक प्रतिबंध लगाए जाने के इस अन्यायपूर्ण भेदभाव के कारण मेहतर, मोची, खाटी, धोबी, नट, लालबेगी, डोम, दफाली, हलालखोर और हेला आदि ऐसी बहुत सारी मुस्लिम व ईसाई जातियां हैं जो हिन्दु दलितों की तरह उनके जैसे पेशे से जुड़ी हुयी हैं लेकिन हिन्दु दलित जातियां सरकारी नौकरियों, राजनीति, शिक्षा व रोजगार आदि में आरक्षण पाती हैं जबकि उसी पेशे वाले मुसलमान व ईसाई जातियों को इस आरक्षण से वंचित रखा गया है। इस भेदभाव के कारण देश का मुसलमान पिछले 70 सालो में इतना पिछड़ गया है कि सच्चर कमेटी समस्त मुसलमानों की सामाजिक, आर्थिक एवं षैक्षिक हालत दलितों से बद्तर लिखती है।

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल इस अन्याय के विरूध्द पहले दिन से आवाज उठा रही है और इस मांग को लेकर देश भर में आज के दिन आंदोलन कर रही है, पार्टी ने 2014 में जंतर मंतर पर 18 दिन तक भूख हड़ताल व धरना देकर यूपीए सरकार को चेतावनी दी थी। चूंकि आज ही के दिन 10 अगस्त 1950 को पंडित नेहरू ने सांप्रदायिकता पर आधारित इस अध्यादेष को जारी किया था इसलिए आज हम इस धरने के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की र्वतमान केन्द्रीय सरकार से यह मांग करते हैं कि वह संविधान के अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटा कर दलित मुसलमानों व ईसाइयों के आरक्षण के संवैधाकि अधिकार को बहाल करके सबका साथ, सबका विकास, सबका विषवास के अपने वादे को पूरा करे।

आजकल भाजपा पसमांदा मुसलमानों की बात कर रही है, अगर वो सच में इस तबके के हितैशी हैं तो इस प्रतिबंध को तत्काल हटाकर इस वर्ग को न्याय दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की ओर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष नोमान अहमद महाप्रधान, जिला महासचिव हाजी मोतीउल्लाह, मिसबाह, षेख षहज़ेब, आमिर, नसीम, बिरबल गौतम, पतिराम, अभिषेक, अज़ीम, अबसार, षहबाज़ आदि लोग मौजूद रहे।