क्या करिश्मा कपूर की सफलता से जलती थीं रवीना टंडन? कैटफाइट पर एक्ट्रेस ने सालों बाद बताया सच



डेस्क: रवीना टंडन और करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी दीं और अपने दौर के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया। जब दोनों अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं, इसी दौर में दोनों के बीच कैटफाइट की भी चर्चा थी। सालों पहले इनके कैटफाइट की खूब चर्चा हुई थी। कहा जाता है कि दोनों जब क्लासिक कॉमेडी 'अंदाज अपना-अपना' की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती थी। सालों पुराने इस किस्से पर अब रवीना टंडन ने खुलकर बात की है।

हाल ही में फिल्मफेयर संग बातचीत में जब रवीना टंडन से 'आतिश' की शूटिंग के दौरान करिश्मा के साथ कथित "कैटफाइट" के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने सारा मामला साफ कर दिया। उन्होंने अपने और करिश्मा के कथित झगड़े को लेकर स्पष्ट किया कि दोनों के बीच ऐसी कोई लड़ाई कभी नहीं हुई। साथ ही रवीना ने इस बात पर जोर दिया कि पुरुष अभिनेताओं के विपरीत, फीमेल एक्टर्स सिर्फ वर्वल डिसकशन में ही अपनी असहमति जताती हैं।

रवीना ने इस दौरान बताया कि कैसे उन्होंने पूजा भट्ट, जूही चावला, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी सहित उस दौर की अपनी कई समकालीन लोगों के साथ दोस्ती बनाए रखी है। उन्होंने बताया कि जहां कुछ महिला कलाकारों के बीच प्यार था तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो तब भी असुरक्षित थे और आज भी असुरक्षित हैं, जो मजबूत बंधन बनने से रोकते हैं।


हालांकि, इस दौरान उन्होंने "कैटफाइट्स" की बातों को खारिज कर दिया और कहा कि इन कहानियों को अक्सर गपशप के लिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता था। वह कहती हैं- 'ये वो प्यार है, जो अभी भी प्रचलित है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पहले भी इनसिक्योर थे और आज भी इनसिक्योर हैं। वह उन रिश्तों को निभाने में सक्षम नहीं हैं। लेकिन, हम अब भी सामाजिक तौर पर मिलते हैं। लेकिन, आप जब आप इसे कैटफाइट कहते हैं तो यह कभी कैटफाइट नहीं थी।

'आतिश' की आउटडोर शूटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर हुए कथित झगड़े की अफवाह पर रवीना ने कहा, 'वह कभी भी कैटफाइट नहीं थी। माफ करें, लेकिन मैं इससे असहमत हूं। हमारे बीच कभी कैटफाइट नहीं हुई। चर्चा हो सकती है, 'आप ऐसा क्यों कर रही हैं या ऐसा करने की क्या जरूरत है? चलो इस अंतर को खत्म करें' ये चर्चा हो सकती है, लेकिन कभी कोई लड़ाई नहीं हुई। इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था और निश्चित रूप से, मिर्च मसाला के साथ। उन दिनों सोशल मीडिया नहीं था। आप लोगों तक अपनी बात नहीं पहुंचा सकते थे।”
जॉन अब्राहम को प्रोड्यूसर करते हैं इग्नोर? एक्टर ने बताई वजह



डेस्क: जॉन अब्राहम हिंदी सिनेमा में पिछले 2 दशक से काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक हैं। अभिनेता ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, इसके बाद भी उन्हें लगता है कि उन्हें निर्माताओं को उन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं है। 'विक्की डोनर', 'मद्रास कैफे', 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों की सफलता के बाद भी जॉन अब्राहम को लगता है कि फिल्म निर्माता उन्हें इग्नोर करते हैं। उन्हें अपने आप को साबित करने के बाद भी स्टूडियो हेड्स को अपनी फिल्म को सपोर्ट करने के लिए मनाना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें फंडिंग और बजट को लेकर स्ट्रगल करना पड़ता है। 

जॉन अब्राहम ने रणवीर अल्लाहाबादिया के साथ बातचीत में इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा- 'मैंने विक्की डोनर का निर्माण किया है। मैंने मद्रास कैफे, बाटला हाउस जैसी फिल्में की हैं, लेकिन आज तक मुझे स्टूडियो हेड्स को यह विश्वास दिलाना पड़ा कि यह एक अलग फिल्म है और कृपया मेरी प्रक्रिया को फाइनेंस करें। आज तक उन्हें मुझ पर 100 फीसदी भरोसा नहीं है और वे मुझसे कहते हैं कि बजट बहुत ज्यादा है।'


अभिनेता ने इस दौरान अपनी फीस के बारे में भी बात की और कहा कि वह अपनी 'औकात' से बढ़कर चार्ज नहीं करते। जॉन के अनुसार, उनकी फीस कभी फिल्म के बजट को प्रभावित नहीं करती, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर उनकी फिल्म पैसे बनाएगी तो इसका उन्हें भी फायदा होगा।


जॉन कहते हैं- 'एक एक्टर के तौर पर, मेरी फीस फिल्म के बजट पर कभी हावी नहीं होती। मुझे लगता है कि अगर फिल्म कमाई करेगी तो मुझे भी इसका फायदा होगा। इसलिए मैं कभी फिल्म पर बोझ नहीं डालना चाहता। तो जो मेरी औकात है, जो मेरा स्टैंडर्ड है, मैं उसी के हिसाब से फिल्में बनाता हूं और मुझे अपने कंटेंट पर बहुत गर्व है।'

इस दौरान जॉन ने ये भी कहा कि कई बार स्टूडियो हेड उनके कॉल का जवाब नहीं देते। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वह व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करते। वह कहते हैं- 'पहली बात कि मैं व्हाट्सएप्प इस्तेमाल नहीं करता, मैं लोगों को मैसेज करता हूं और वो मुझे जवाब नहीं देते। मुझे कई बार लंबे समय तक जवाब नहीं मिलता। मैंने एक स्टूडियो हेड को मैसेज किया था, उसने कहा कि वह बाद में बात करेगा, लेकिन 4.5 महीने तक उसका कोई जवाब नहीं आया। मुझे बुरा नहीं लगा, लेकिन मैं एक रिप्लाई तो डिजर्व करता हूं।  मुझे लगता है कि अगर लोगों को मुझ पर थोड़ा सा विश्वास होगा, तो मैं इंडियन सिनेमा को थोड़ा बदलना चाहूंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं गेम चेंजर हूं, लेकिन मैं ट्राय करना चाहूंगा।'
कंगना रनौत ने बांग्लादेश तनाव के बीच की खास अपील, 'अपने लोगों' और 'अपनी जमीन' को लेकर कही ये बात


डेस्क: कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। अब बांग्लादेश तनाव के बीच फिर कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर करके फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। कंगना ने अपने इस पोस्ट के जरिए देश की जनता को खास मैसेज दिया है और उनसे अपील भी की है, अपने लोगों और अपनी जमीन के लिए हमेशा साथ खड़े रहने की, क्योंकि शांति आसानी से नहीं मिलती। उन्होंने बांग्लादेश तनाव के बीच ये पोस्ट शेयर किया है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।

अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा- 'शांति कोई हवा या सूरज की रोशनी नहीं है जिसके बारे में आप सोचते हैं कि यह आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और यह आपको मुफ्त में मिलेगी। महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए लड़ी गई है। अपनी तलवारें उठाएं और उन्हें तेज रखें, प्रतिदिन कुछ युद्ध शैली का अभ्यास करें।'

अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- 'अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट का समय दें। दूसरों के हथियारों के प्रति आपका समर्पण, लड़ने में आपकी अक्षमता का परिणाम नहीं होना चाहिए। विश्वास में समर्पण करना प्रेम है परन्तु भय में समर्पण करना कायरता है। इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से घिरे हैं। हमें अपने लोगों और अपनी भूमि की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।' कंगना के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
Birthday Special: 4 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देकर बने 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' महेश बाबू


डेस्क: 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' के नाम से पॉपुलर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। महेश बाबू, 9 अगस्त को आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म चेन्नई में हुआ था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करते ही लोगों का दिल जीत लिया था। महेश बाबू ने 4 साल की उम्र में फिल्म 'नीडा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। मगर असली पहचान एक्टर को फिल्म 'राजकुमारुडू' से मिली। वहीं 2003 में रिलीज हुई  महेश बाबू की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओक्काडू' उस समय की सबसे बड़ी तेलुगू फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में उन्होंने एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से महेश बाबू की किस्मत ही चमक गई और और वो बॉक्स ऑफिस प्रिंस बन गए।


महेश बाबू एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी एक्टिव हैं। एक बेहतरीन एक्टर होने के अलावा वो शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उनका महेश बाबू एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस है। टॉलीवुड स्टार फैंस के बीच अपने सोशल वर्क को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि महेश बाबू एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। महेश ने 'जलसा' और 'बादशाह' फिल्म के लिए अपनी आवाज दी तो वहीं अपनी हिट  फिल्म 'बिजनेसमैन' के लिए भी गाना गाया है।

मोस्ट सक्सेफुल एक्टर की लिस्ट में महेश बाबू का भी नाम गिना जाता है। दुनिया भर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बता दें कि, साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू उनके फैंस के बीच 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' के नाम से मशहूर हैं। महेश बाबू ऐसे नहीं बने 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' उन्होंने दो गांवों को गोद लिया है। इसमें आंध्र प्रदेश का गांव Burripalem और तेलंगाना का Siddhapuram शामिल है। Burripalem उनके पिता कृष्णा का होमटाउन है।

अपनी एक्टिंग के लिए यह 8 नंदी अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, 4 साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, 3 सिनेमा अवॉर्ड और 1 आईफा उत्सव अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'गुंटूर करम' में दिखाई दिए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्स पर भी आ चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट के जजों का मनोरंजन करेगी फिल्म 'लापता लेडीज', स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे आमिर खान




डेस्क: किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इस देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुट गई। फिल्म ने अपने बजट से कही ज्यादा की कमाई की। सोशल मैजेस देने वाली इस फिल्मो को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिला बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की खूब सराहना की। जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो वहां भी कई हफ्तों तक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई। बिना किसी मेगा स्टार के भी ये फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब रही। किरण राव ने 13 साल बाद इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की थी और उनकी वापसी काफी दमदार रही और इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। अब इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग होने वाली है वो भी सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए।


दरअसल सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए कल कोर्ट परिसर में  फिल्म 'लापता लेडीज' की विशेष स्क्रीनिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ उनकी पत्नी और रजिस्ट्री के अधिकारी भी इसके लिए आमंत्रित किए गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान और फिल्म डायरेक्टर किरण राव भी मौजूद रहेंगे। स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के ऑडिटोरियम में होगी। ऐसे में अब ये फिल्म जजों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले हुई। ये वही जिला है जहां 'पंचायत' की भी शूटिंग हुई है। फिल्म की कास्त की बात करें तो इसमें रवि किशन थानेदार के किरदार में हैं। वहीं प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल दुल्हन के किरदार में थीं। वहीं सपर्श श्रिवास्तव लीड एक्टर दीपक के किरदार में नजर आए।
ममता कुलकर्णी को ड्रग्स केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने मामले को बताया तुच्छ और अफसोसजनक

डेस्क: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में बड़ी राहत मिली है। बीते दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज साल 2016 में दर्ज किए गए ड्रग्स मामले को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ कार्यवाही स्पष्ट रूप से तुच्छ और अफसोसजनक है और इसे जारी रखना अदालत की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने जैसा होगा।

न्यायमूर्ति भारती डांगरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने 22 जुलाई को पारित एक आदेश में कहा कि- ‘स्पष्ट राय’ है कि कुलकर्णी के खिलाफ जुटायी गयी सामग्री (सबूत) प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनाती है। पीटीआई के मुताबिक, हाई कोर्ट के इस आदेश की एक प्रति बुधवार को उपलब्ध कराई गई है। पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि, ‘हमारा मानना है कि याचिकाकर्ता (कुलकर्णी) के खिलाफ मुकदमा जारी रखना अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा।’ उच्च न्यायालय ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट है कि प्राथमिकी को रद्द करने के लिए अपनी अंतर्निहित शक्तियों का इस्तेमाल करने का यह एक उपयुक्त मामला है क्योंकि कार्यवाही स्पष्ट रूप से अनावश्यक और परेशान करने वाली है।'


बता दें कि ममता कुलकर्णी ने 2016 में ठाणे पुलिस द्वारा स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है और यह भी कि वह केवल मामले के सह आरोपी विक्की गोस्वामी से परिचित हैं। अप्रैल 2016 में पुलिस ने इफेड्रिन नामक एक किलोग्राम मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच के बाद कुलकर्णी समेत 10 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, कुलकर्णी ने गोस्वामी एवं अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के लिए जनवरी 2016 में केन्या के एक होटल में बैठक की थी।
नागा चैतन्‍य ने शोभ‍िता धुलिपाला से की सगाई, तस्वीरें शेयर कर नागार्जुन ने होने वाली बहू पर लुटाया प्‍यार



डेस्क::नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। हाल ही में नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला संग सगाई कर उन्हें अपना हमसफर बना लिया है। जी हां, एक बार फिर नागा चैतन्य एक से दो हो चुके हैं। सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य लंबे समय से शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं। वहीं अब दोनों सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की सगाई हाल ही में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में इंटीमेट फंक्शन में हुई, जिसकी तस्वीरें चैतन्य के पिता, और सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

नागार्जुन ने बेटे और होने वाली बहू की दो तस्वीरें शेयर की है। जिसमें से पहली तस्वीर में एक्टर अपने बेटे और होने वाली बहू को गले लगाते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों की चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में शोभिता नागा चैतन्य के कंधे पर सिर रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी जच रहे हैं। फोटो में जहां शोभिता पीच और गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं चैतन्य ह्वाइट कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। नागार्जुन ने कपल की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हैप्पी कपल को बधाई। उनके लाइफटाइम लव और हैप्पीनेस की कामना करता हूं।' गॉड ब्लेस।'


बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता संग ये दूसरी शादी होगी। इससे पहले एक्टर सामंथा रूथ प्रभु से साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि दोनों ने शादी के चार साल बाद यानी कि अक्टूबर 2021 में अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी। दोनों का 2 अक्टूबर 2021 को तलाक हो गया था। वहीं नागा और शोभिता की लव-स्टोरी का बात करे तो दोनों के डेटिंग रुमर्स की चर्चा तब शुरू हुई थी जब दोनों पहली बार हैदराबाद में साथ में नजर आए थे। इस दौरान शोभिता अपनी फिल्म 'मेजर' का प्रमोशन कर रही थीं। इसी दौरान उनकी नागा संग अच्छी दोस्ती हुई फिर दोनों एक-दूजे से प्यार कर बैठे। 
अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वेलरी ब्रांड ने एक्ट्रेस को बताया 'चीटर', दिखाया सबूत

डेस्क: अवनीत कौर अब मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कहर बरपाने के साथ वह टीवी की दुनिया में भी हलचल मचाती रहीं और 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया। अपनी प्रोफेशनल और पर्नसल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अवनीत अब एक और वजह से चर्चा में हैं। उन पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस को लेकर इस ज्वेलरी ब्रांड ने सोशल मीडिया पर सबूत के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए हैं और एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

ज्वेलरी ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री पर 'शोषण' का आरोप लगाया। इसमें उल्लेख किया गया है कि एक्ट्रेस ने उनके ब्रांड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन कई बार वादा करने के बाद भी उनके ब्रांड को क्रेडिट नहीं दिया। इसके बाद जब ब्रांड ने एक्ट्रेस को याद दिलाया तो एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया और भेजे गए ज्वेलरी के लिए पेमेंट करने पर तैयार हो गईं, लेकिन उन्होंने अब तक इसका पेमेंट नहीं दिया। इसी के साथ ब्रांड ने एक्ट्रेस के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।


इस पोस्ट में ब्रांड की ओर से लिखा गया है- 'एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर अवनीत कौर ने अपनी हालिया यूरोप यात्रा के लिए हमारे ब्रांड RANG से ज्वेलरी खरीदे। हमारी उनकी स्टाइलिस्ट से बातचीत हुई थी। हमारे पीसेस पहनने के बदले में अवनीत अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RANG को टैग करने के लिए सहमत हो गईं। 29 जून, 2024 को, हमने उन्हें डबल फ्लोरल इयररिंग्स, ट्विस्टेड लूप हैंडकफ ब्रेसलेट और लीफ मोटिफ इयररिंग्स सहित 9 पीस एक्ट्रेस को भेजे। ये भरोसा करके कि वह अपनी कमिटमेंट पूरी करेंगी।'


'अपने महीने भर के यूरोप वेकेशन में अवनीत ने हमारी ज्वेलरी को करीब 7 बार पहना, लेकिन उन्होंने सिर्फ लग्जरी ब्रांड्स को ही अपने पोस्ट में मेंशन किया। जब अवनीत ने अपनी पहली पोस्ट में हमारे ब्रांड को टैग नहीं किया, तो हमने उसके स्टाइलिस्ट से संपर्क किया। स्टाइलिस्ट ने कहा कि उन्होंने अवनीत से बात की, जो एक अलग पोस्ट में एक और ड्रेस के साथ हमारे ब्रांड को श्रेय देने के लिए सहमत हुईं। हालांकि, जब अवनीत ने दोबारा पोस्ट किया तो भी उन्होंने क्रेडिट नहीं दिया। फिर हमने स्टाइलिस्ट को एक बार फिर मैसेज करके पूछा कि अवनीत ने हमारे ब्रांड को श्रेय क्यों नहीं दिया। अवनीत ने स्टाइलिस्ट को जवाब देते हुए कहा, "अरे मैं उन्हें भुगतान कर दूंगी, यह कितना है"। हमने यह समझाते हुए जवाब दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं था, बल्कि जो तय किया गया था उस पर कायम रहने के बारे में था और हमने अवनीत के लिए  ज्वेलरी क्यों मंगवाई थी।'
'पहले गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन में रहो, फिर शादी करना' एक्टर को मां ने दी थी सलाह, किया अब खुलासा



डेस्क: विक्रांत मैसी अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें अभिनेता के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में होंगी। इसके अलावा सनी कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले एक्टर '12वीं फेल' में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में थे, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। विक्रांत अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर हर बार फैंस को खुश करने में कामयाब रहे हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेता पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। विक्रांत और शीतल ने 2022 में शादी की थी और अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह शादी से पहले 2 साल तक शीतल के साथ लिवइन रिलेशनशिप में थे।


विक्रांत मैसी ने 'अनट्रिगर्ड पॉडकास्ट' में इसका खुलासा किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपनी मां की सलाह पर उन्होंने पहले शीतल के साथ लिवइन में रहने और फिर शादी करने का फैसला लिया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपनी मां की इस प्रोग्रेसिव सोच वाली सलाह का क्या फायदा हुआ। विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर शादी से पहले करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे, जिसमें से 2 साल वह लिवइन रिलेशनशिप में रहे।


इस बारे में बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा- 'मैं और शीतल करीब 1 दशक से साथ हैं। हमने शादी के पहले करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया।' जब विक्रांत से सवाल किया गया कि क्या कंपैटिबिलिटी चैक करने के लिए शादी से पहले डेटिंग करना सही है, तो जवाब में एक्टर ने कहा- 'मेरे लिए ये काम कर गया। हमारे मिजाज एक-दूसरे को सूट कर गए। हमारी इच्छाएं भी एक जैसी थीं। हम करीब सात साल तक रिलेशनशिप में रहे।' साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें सलाह दी थी कि चीजों को ऑफिशियल करने से पहले लिवइन में रहकर देख लेना चाहिए, ताकि ये समझा जा सके कि साथ रहना पॉसिबल है या नहीं।

विक्रांत कहते हैं- 'मेरी मां ने हमें शादी से पहले साथ रहने की सलाह दी थी। शुक्र है कि मेरे माता-पिता प्रोग्रेसिव सोच के हैं। मेरी मां 1962 में मुंबई में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं। वह एबीबीए और बोनी जैसे बैंड्स को सुनती थीं और स्टिलिटोड पहनती थीं। सिडनी शेल्डन और जवाहरलाल नेहरू को सुनती थीं। ये वही थीं, जिन्होंने हमें साथ रहने की सलाह दी और हमें इसका फायदा भी हुआ। साथ रहने से एक-दूसरे के अलग-अलग शेड्स देखने को मिलते हैं। मेरे लिये यह सच्ची कंपेनियनशिप है।'
बाढ़ पीड़ितों से मिलकर बिखर गईं कंगना रनौत, दर्द जाहिर करते हुए पीएम मोदी से लगाई गुहार



डेस्क: हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ और भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। इस भीषण हादसे में कई लोगों की जान चली गई है और राज्य भर में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। लगातार इन क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर भी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने गृह राज्य के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां अभी भी बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर कंगना रनौत लोगों के बीच पहुंची और मुलाकात कर के ढांढस भी बंधाया। इस दौरे की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं और साथ ही पीएम मोदी से खास अपील भी की है।


उन्होंने अपने दौरे की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कीं, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर के साथ लिखा, 'आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।' इस तस्वीर में वो अपने काफिले के साथ बढ़ती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वो लोगों के बीच घिरी दिख रही हैं। लोग उनसे अपनी पीड़ा और तकलीफ जाहिर कर रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'प्रकृति के सामने मनुष्य बहुत कमजोर पड़ जाता है। हे धरती मां, कृपया हमारे प्रति दयालु रहें।' इसके अलावा एक और तस्वीर भी थी, जिसमें कंगना कुर्सी पर बैठी लोगों की बातें सुनती दिखीं। वहीं चौथी तस्वीर में कंगना एक महिला को गले लगा रही हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है... उस नुकसान की विशालता में मुझे बहुत दर्द और दुख महसूस हो रहा है... हमारी उम्मीद पीएम मोदी हैं...'


इन सभी तस्वीरों को साझा करने से पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'पहाड़ कभी-कभी इतने शांत, इतने आनंदमय होते हैं... कभी-कभी इतने डरावने, इतने अस्थिर। बिल्कुल मेरी तरह। मैं पहाड़ हूं और वो मेरे जैसे हैं।'


हिमाचल प्रदेश में भयावह बाढ़ के बाद की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने राज्य भर में सामान्य स्थिति बहाल होने तक निरंतर समर्थन का वादा किया है और रिकवरी और पुनर्निर्माण प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विभिन्न तिमाहियों से सहायता के लिए व्यापक अपील के बीच कंगना की भागीदारी चर्चा में रही है। अभिनेत्री और भाजपा सांसद ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरीज और एक्स पर कई मुद्दों को संबोधित किया है और कहा कि उन्हें स्थानीय अधिकारियों ने विनाशकारी बाढ़ के बीच हिमाचल में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं करने की सलाह दी थी।


बारिश के चलते आई तबाही के बीच एक्ट्रेस अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रही हैं। ऐसे में कई सवाल खड़े होने लहे। इस बीच एक्ट्रेस ने साफ किया कि वो क्षेत्र के लिए मदद जुटाने में लगी हुई हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैंने मंडी निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में पीएम जी और एचएम जी से मिलने का समय मांगा है। मैं हिमाचल के लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं और उन्हें भाजपा का पूरा समर्थन मिलेगा।