Azamgarh

Aug 10 2024, 18:30

*आजमगढ़ : राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने पसमांदा दलित मुसलमानों के आरक्षण पर लगी रोक को हटाने की उठाई मांग,प्रदर्शन कर मनाया ‘अन्याय दिवस‘*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ -10 अगस्त 1950 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा एक विशेष अध्यादेश द्वारा संविधान के अनुच्छेद 341 में संशोधन कर धार्मिक प्रतिबन्ध लगाकर मुस्लिम व ईसाइ दलितों से आरक्षण छीने जाने के विरूध्द राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।

ओलमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आजादी का पहला उद्देश्य की सभी वर्गों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना था। धर्म, जात, वर्ग, नस्ल, लिंग, भाषा के भेदभाव के बिना सभी वर्गों के पिछडेपन को दूर करने और जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्हे आरक्षण की सुविधा दी गई जो सदियों से अन्याय के शिकार रहे। परन्तु जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व वाली स्वतंत्र भारत की पहली कांग्रेस सरकार ने समाज के विभिन्न दलित वर्गों के साथ भेदभाव करते हुए संविधान में आरक्षण से सम्बंधित अनुच्छेद 341 में संशोधन कर धार्मिक प्रतिबन्ध लगा दिया।

यूथ विंग के प्रदेष अध्यक्ष नुरूलहोदा अन्सारी और पार्टी प्रवक्ता एड0 तलहा रशादी ने कहा कि अनुच्छेद 341 में धार्मिक प्रतिबंध लगाए जाने के इस अन्यायपूर्ण भेदभाव के कारण मेहतर, मोची, खाटी, धोबी, नट, लालबेगी, डोम, दफाली, हलालखोर और हेला आदि ऐसी बहुत सारी मुस्लिम व ईसाई जातियां हैं जो हिन्दु दलितों की तरह उनके जैसे पेशे से जुड़ी हुयी हैं लेकिन हिन्दु दलित जातियां सरकारी नौकरियों, राजनीति, शिक्षा व रोजगार आदि में आरक्षण पाती हैं जबकि उसी पेशे वाले मुसलमान व ईसाई जातियों को इस आरक्षण से वंचित रखा गया है। इस भेदभाव के कारण देश का मुसलमान पिछले 70 सालो में इतना पिछड़ गया है कि सच्चर कमेटी समस्त मुसलमानों की सामाजिक, आर्थिक एवं षैक्षिक हालत दलितों से बद्तर लिखती है।

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल इस अन्याय के विरूध्द पहले दिन से आवाज उठा रही है और इस मांग को लेकर देश भर में आज के दिन आंदोलन कर रही है, पार्टी ने 2014 में जंतर मंतर पर 18 दिन तक भूख हड़ताल व धरना देकर यूपीए सरकार को चेतावनी दी थी। चूंकि आज ही के दिन 10 अगस्त 1950 को पंडित नेहरू ने सांप्रदायिकता पर आधारित इस अध्यादेष को जारी किया था इसलिए आज हम इस धरने के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की र्वतमान केन्द्रीय सरकार से यह मांग करते हैं कि वह संविधान के अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटा कर दलित मुसलमानों व ईसाइयों के आरक्षण के संवैधाकि अधिकार को बहाल करके सबका साथ, सबका विकास, सबका विषवास के अपने वादे को पूरा करे।

आजकल भाजपा पसमांदा मुसलमानों की बात कर रही है, अगर वो सच में इस तबके के हितैशी हैं तो इस प्रतिबंध को तत्काल हटाकर इस वर्ग को न्याय दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की ओर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष नोमान अहमद महाप्रधान, जिला महासचिव हाजी मोतीउल्लाह, मिसबाह, षेख षहज़ेब, आमिर, नसीम, बिरबल गौतम, पतिराम, अभिषेक, अज़ीम, अबसार, षहबाज़ आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 10 2024, 17:13

*थाना समाधान दिवस पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं*

एस के यादव

आजमगढ़- दीदारगंज थाना परिसर में शनिवार को नायब तहसीलदार मार्टिनगंज हरिशंकर दूबे की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में पुलिस और जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। 3 मामले जमीन व 3 मामले पुलिस से संबंधित आये।

समाधान दिवस प्रभारी नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने संबंधित कर्मचारियों को प्राप्त शिकायती पत्र का निस्तारण जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि राजस्व के मामलों मे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर करें।

इस मौके पर उप निरीक्षक संतोष दीक्षित, अवधेश कुमार, संजय कुमार मौर्य, चंद्रप्रकाश मौर्य, अजय कुमार यादव, चंद्रभान, संदीप यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश यादव, जुल्फेकार अहमद, सत्येंद्र सिंह, रामसहाय चौहान, आदि लोग थे।

Azamgarh

Aug 10 2024, 17:12

*छत में रास्ते घर में घुसे चोरों ने 8 लाख के जेवर सहित अन्य कीमती सामानों पर किया हाथ साफ*

एस के यादव

आजमगढ़- दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव में बीती शुक्रवार की रात भीषण चोरी हुई। छत के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोरों ने 8 लाख के जेवर सहित 3 हजार रूपये नगदी व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। शनिवार सुबह 5:00 बजे के करीब घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, स्वान दल व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव निवासी राजीव राजभर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र के परिवार के लोग शुक्रवार की रात रोज की तरह भोजन करने के बाद बाहर बरामदे में सो गए। रात में करीब 12:00 बजे के बाद घर के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोरों ने राजीव राजभर के तीन पुत्रियों व एक बहन का घर में रखे सोने व चांदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए व पीतल की चार परात, चार टप अल्युमिनियम, एक इनवर्टर व पांच स्टील की बाल्टी को चोर उठा ले गये।

शनिवार सुबह सो कर उठने पर घर वालों ने दरवाजा खोला तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे गोदरेज की अलमारी व छोटे-छोटे बॉक्स टूटे पड़े थे। यह हालात देख घर वाले परेशान हो गए तथा शोर मचाने लगे शोरगुल सुनकर आसपास के लोग तथा सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। दो टूटा बॉक्स घर के उत्तर तरफ 500 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा था, जिसे शौच के लिए गए गांव के लोगो ने देखा तो बताया।

वहीं सूचना पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, स्वान दल व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

घटना के संबध मे थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि स्वान दल, फोरेंसिक टीम के साथ सूचना पर घटना की जांच की गई, पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Azamgarh

Aug 10 2024, 17:00

*आजमगढ़ःराष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल की खुराक*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस छात्र-छात्राओं को एलबेंडाजोल की टैबलेट खिलाई गई। शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। सरकार रोगो से छुटकारा दिलाये जाने के लिए कटिबद्ध है। अभियान चलाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। जनपद के के परिषदीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर छात्र - छात्राओ को एल्बेंडाजोल की टिकिया खिलाई गई।

इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरि ने बताया कि अगर पेट में कृमि है तों रोगों पर दवाये काम नहीं करती है। लोग ठीक से खा पी भी नहीं पाते हैं।एल्बेंडाजोल की गोली से कृमि नष्ट हो जाती है। और बच्चे स्वस्थ रहते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र से टीम गठित किया गया। वे गांव गांव घर जाकर लोगों को एल्बेंडाजोल खिलाया जायेगा।

Azamgarh

Aug 09 2024, 20:20

राजस्व टीम मार्टीनगंज ने हटवाया अवैध कब्जा

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के अमनावें गांव में भूमाफियाओं द्वारा घूरगड्ढ़े की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर शुक्रवार को मार्टिनगंज तहसील की राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पैमाइश किया। राजस्व टीम ने घूर गड्ढ़े की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन लगवाकर कब्जा मुक्त कराया। जिससे क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया। इस अवसर पर कानूनगो सत्येंद्र कुमार सिंह, लेखपाल सुजीत मौर्य, सुरेंद्र यादव, सुनील कुमार, ममता रानी, राज किशोर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Aug 09 2024, 18:53

अधिकारियों ने अभियान चलाया बाल भिक्षा वृत्ति रोकने मानव तस्करी ,बाल श्रम उन्मूलन की दी जानकारी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग, चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ में बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति अभियान थाना कन्धरापुर क्षेत्र में भंवरनाथ बाजार में चलाया गया ।

उक्त अभियान में कुल 07 बच्चो को बाल भिक्षावृत्ति करते हुये पाया गया । जिन्हे बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए , बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । मुक्त कराये गये बाल भिक्षुको को बाल कल्याण समिति की देखरेख में उनके माता पिता की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति न कराये ।

संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति न कराने पर जोर दिया गया तथा तथा सम्बन्धित स्थानो पर पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।

बालश्रम उन्मूलन अभियान में रजनीश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष सीडब्लूसी, अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी ,आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी ,म0का0 अर्चना तिवारी, थाना एएचटी,म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी ,संजय शाही प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन, आजमगढ़ मय टीम शामिल रहे।।

Azamgarh

Aug 09 2024, 18:07

शिक्षा मित्रों की आवश्यक बैठक 11 को कुंवर सिंह उद्यान में

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जनपदीय बैठक 11 अगस्त दिन रविवार को 11‌बजे से कुंवर सिंह उद्यान में होगी। जिससे शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनायें जाने की रणनीति तय की जायेगी।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव व जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज, अशोक यादव ने जनपद के समस्त शिक्षा मित्रों से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।

Azamgarh

Aug 09 2024, 17:47

प्रॉपर्टी के विवाद में हुई थी प्रभात मिश्रा की हत्या, हत्यारोपी चाचा गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी एक युवक सोमवार की शाम गांव के घर से बाजार वाले घर पर खाना खाने के लिए निकला, लेकिन नहीं पहुंचा।

मंगलवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूर पर खंडहर में मिला। सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सगड़ी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था। हत्या की इस घटना का पुलिस अनावरण का दिया है। प्रकाश में आया अभियुक्त गिफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि

पुलिस ने युवक को हत्या के सम्बन्ध में वादी मुकदमा सतीश चन्द्र मिश्रा की तहरीर पर थाना महराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 318/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचन्द्र मिश्रा समस्त पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा समस्त निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजीव कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त रामचन्द्र मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा का नाम प्रकाश में आया तथा नामजद आरोपियों कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचन्द्र मिश्रा समस्त पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा समस्त निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की नामजदगी गलत पायी गयी ।

8 अगस्त 2024 को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा मय हमराह तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक दलप्रताप सिंह मय हमराह नया चौक कस्बा महराजगंज में मौजूद थे कि सूचना मिली कि नरोत्तमपुर में हुई हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त अपने घर के पास खड़ंजे पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त रामचन्द्र मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा साकिन नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष को नरोत्तमपुर खड़ंजे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशादेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ईट व खून से सना टीशर्ट बरामद किया ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि प्रापर्टी के विवाद को लेकर अभियुक्त ने अपने भतीजे मृतक प्रभात मिश्रा की हत्या किया था। अभियुक्त के पिता शीतला प्रसाद मिश्रा ने मृतक प्रभात मिश्रा की मां के नाम 2.5 बिस्सा जमीन की रजिस्ट्री कर दिया था तथा हाल ही में 01 जमीन के सुलह होने पर प्रभात मिश्रा के परिवार को 10 लाख रुपये मिले थे तथा अभियुक्त को कोई रूपया नही मिला था। 05 अगस्त 2024 को अभियुक्त चोरी छिपे कटहल तोडने गया था। जलती हुयी टार्च की रोशनी देखकर मृतक वहां आ गया तथा दोनों के बीच कहा सुनी हुयी। अभियुक्त ने सोचा कि सभी भाईयों में मृतक ही एकलौता वारिस है इसे खत्म कर दिया जाय तो ठीक रहेगा और अभियुक्त रामचन्द्र ने मृतक के उपर ईट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

Azamgarh

Aug 09 2024, 17:41

आजमगढ़: फत्तनपुर गांव में नकब लगाकर चोरी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद थाने के शेख फत्तनपुर गांव में चोर नकब लगाकर नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के जेवरात उठा ले गए।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुर फत्तन पुर गांव में रविन्द्र कुमार गौड़ ऊर्फ लबेदू पुत्र स्व चुन्नु गौड़ के घर में अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर 40 हजार नगद रुपए और हजारों रुपए के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित को घटना कि जानकारी हुई तो उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के लोग जुट गए।

पीड़ित ने निजामाबाद पुलिस को सूचना दिया । पीड़ित की सूचना निजामाबाद पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Azamgarh

Aug 09 2024, 17:40

आंगनबाड़ी कार्यकत्री तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को देंगी ज्ञापन

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्थाई कर्मचारी बनाये जाने, मानदेय वृद्धि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा निवृत्त के उपरांत 10 लाख रुपए की सहायता देने, पेंशन आदि की मांग को लेकर 12 अगस्त दिन सोमवार को 2-30 बजे से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देगा।

आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव व महामंत्री कुसुम लता राय ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से केंद्र का संचालन करते हुए समय से ज्ञापन देने के लिए पहुंचने की अपील किया है।