अधिकारियों ने अभियान चलाया बाल भिक्षा वृत्ति रोकने मानव तस्करी ,बाल श्रम उन्मूलन की दी जानकारी
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग, चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ में बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति अभियान थाना कन्धरापुर क्षेत्र में भंवरनाथ बाजार में चलाया गया ।
उक्त अभियान में कुल 07 बच्चो को बाल भिक्षावृत्ति करते हुये पाया गया । जिन्हे बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए , बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । मुक्त कराये गये बाल भिक्षुको को बाल कल्याण समिति की देखरेख में उनके माता पिता की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति न कराये ।
संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति न कराने पर जोर दिया गया तथा तथा सम्बन्धित स्थानो पर पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
बालश्रम उन्मूलन अभियान में रजनीश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष सीडब्लूसी, अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी ,आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी ,म0का0 अर्चना तिवारी, थाना एएचटी,म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी ,संजय शाही प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन, आजमगढ़ मय टीम शामिल रहे।।
Aug 10 2024, 17:12