फेसर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में सोमवार की दोपहर बेहोश हालत में एक अजीबोगरीब पक्षी गिर पड़ा मिला। जिसे देख ग्रामीण अचंभित है। पक्षी को देख लोगों की भीड़ जुट गई और सभी ने पक्षी की पहचान करने में जुट गए। किसी ने गिद्ध तो किसी ने चील बताया। लेकिन कुछ बुजुर्गों ने बताया कि यह अलग प्रजाति की पक्षी है। बेहोश हालत में छटपटाते देख पक्षी को स्थानीय लोगों ने इलाज भी किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से वन विभाग तक पहुंचाने का प्रयास किया, ताकि उसे रेस्क्यू कर जान बचाई जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि सावन का पवित्र मन है। इस माह में किसी भी जीव का जान खतरे में होना हमारा धर्म बनता है कि उसे बचाया जा सके। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से जिसकी हालात देखने की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
इन तीन उद्देश्य को लेकर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र संकलन कार्यक्रम के तहत 9 लाख राखियों के साथ औरंगाबाद पहुंचा सेवानिवृत फौजियों का एक दल*
* औरंगाबाद : तिरंगा, सिपाही और मेरा देश उद्देश्य को लेकर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र संकलन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत फौजियों की एक टीम 9 लाख राखियों के साथ आज शुक्रवार को औरंगाबाद के क्षत्रिय नगर स्थित सनसिक्युरिटी एजेंसी के कार्यालय पहुंची। जहां एजेंसी के संचालक मनोज कुमार सिंह एवं सेवानिवृत फौजियों ने उनका जमकर स्वागत किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। रक्षा सूत्र संकलन अभियान का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ से यहां पहुंचे सेवानिवृत फौजी महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन सेना के जवानों के मोरल बढ़ाने और सैनिकों के प्रति देश की बहनों की भावनाओं को एक सूत्र में जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 9 लाख राखियों को संग्रहित कर औरंगाबाद आया और यहां से भी पांच सौ राखियां प्राप्त हुई। सभी राखियां लेकर टीम औरंगाबाद से पटना, बलिया, अयोध्या, लखनऊ, आगरा, मथुरा होते हुए सेना मुख्यालय नई दिल्ली पहुंचेगी और वहां से राखियों को देश के अलग अलग हिस्से में तैनात इंडियन आर्मी, एयर फोर्स, नेवी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भेजी जाएगी ताकि रक्षाबंधन के दिन किसी भी सैनिक को बहन की कमी महसूस न हो और उन्हे यह एहसास हो कि पूरे देश में उनकी बहन है और उनके रक्षा की कामना कर रही हैं। इस कार्यक्रम में तेजनारायण सिंह, उपेन्द्र सिंह, कारू सिंह, अभिषेक सिंह, अनिल सिंह, भूत पूर्व सैनिक देवबली सिंह, सुरेंद्र जी, मुन्ना सिंह, अक्षय सिंह,सुरेंद्र मनोज सिंह सहित इत्यादि मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
Aug 10 2024, 16:41