Azamgarh

Aug 09 2024, 18:07

शिक्षा मित्रों की आवश्यक बैठक 11 को कुंवर सिंह उद्यान में

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जनपदीय बैठक 11 अगस्त दिन रविवार को 11‌बजे से कुंवर सिंह उद्यान में होगी। जिससे शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनायें जाने की रणनीति तय की जायेगी।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव व जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज, अशोक यादव ने जनपद के समस्त शिक्षा मित्रों से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।

Azamgarh

Aug 09 2024, 17:47

प्रॉपर्टी के विवाद में हुई थी प्रभात मिश्रा की हत्या, हत्यारोपी चाचा गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी एक युवक सोमवार की शाम गांव के घर से बाजार वाले घर पर खाना खाने के लिए निकला, लेकिन नहीं पहुंचा।

मंगलवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूर पर खंडहर में मिला। सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सगड़ी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था। हत्या की इस घटना का पुलिस अनावरण का दिया है। प्रकाश में आया अभियुक्त गिफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि

पुलिस ने युवक को हत्या के सम्बन्ध में वादी मुकदमा सतीश चन्द्र मिश्रा की तहरीर पर थाना महराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 318/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचन्द्र मिश्रा समस्त पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा समस्त निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजीव कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त रामचन्द्र मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा का नाम प्रकाश में आया तथा नामजद आरोपियों कृष्णमणि मिश्रा व कृष्णचन्द्र मिश्रा समस्त पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा समस्त निवासी नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की नामजदगी गलत पायी गयी ।

8 अगस्त 2024 को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा मय हमराह तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक दलप्रताप सिंह मय हमराह नया चौक कस्बा महराजगंज में मौजूद थे कि सूचना मिली कि नरोत्तमपुर में हुई हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त अपने घर के पास खड़ंजे पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त रामचन्द्र मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा साकिन नरोत्तमपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष को नरोत्तमपुर खड़ंजे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशादेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ईट व खून से सना टीशर्ट बरामद किया ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि प्रापर्टी के विवाद को लेकर अभियुक्त ने अपने भतीजे मृतक प्रभात मिश्रा की हत्या किया था। अभियुक्त के पिता शीतला प्रसाद मिश्रा ने मृतक प्रभात मिश्रा की मां के नाम 2.5 बिस्सा जमीन की रजिस्ट्री कर दिया था तथा हाल ही में 01 जमीन के सुलह होने पर प्रभात मिश्रा के परिवार को 10 लाख रुपये मिले थे तथा अभियुक्त को कोई रूपया नही मिला था। 05 अगस्त 2024 को अभियुक्त चोरी छिपे कटहल तोडने गया था। जलती हुयी टार्च की रोशनी देखकर मृतक वहां आ गया तथा दोनों के बीच कहा सुनी हुयी। अभियुक्त ने सोचा कि सभी भाईयों में मृतक ही एकलौता वारिस है इसे खत्म कर दिया जाय तो ठीक रहेगा और अभियुक्त रामचन्द्र ने मृतक के उपर ईट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

Azamgarh

Aug 09 2024, 17:41

आजमगढ़: फत्तनपुर गांव में नकब लगाकर चोरी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद थाने के शेख फत्तनपुर गांव में चोर नकब लगाकर नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के जेवरात उठा ले गए।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुर फत्तन पुर गांव में रविन्द्र कुमार गौड़ ऊर्फ लबेदू पुत्र स्व चुन्नु गौड़ के घर में अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर 40 हजार नगद रुपए और हजारों रुपए के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित को घटना कि जानकारी हुई तो उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के लोग जुट गए।

पीड़ित ने निजामाबाद पुलिस को सूचना दिया । पीड़ित की सूचना निजामाबाद पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Azamgarh

Aug 09 2024, 17:40

आंगनबाड़ी कार्यकत्री तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को देंगी ज्ञापन

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्थाई कर्मचारी बनाये जाने, मानदेय वृद्धि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा निवृत्त के उपरांत 10 लाख रुपए की सहायता देने, पेंशन आदि की मांग को लेकर 12 अगस्त दिन सोमवार को 2-30 बजे से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देगा।

आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव व महामंत्री कुसुम लता राय ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से केंद्र का संचालन करते हुए समय से ज्ञापन देने के लिए पहुंचने की अपील किया है।

Azamgarh

Aug 09 2024, 16:26

आजमगढ़:- काकोरी ऐक्शन के शताब्दी समारोह पर शहीदों को किया गया याद

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।शुक्रवार को काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी महोत्सव धूमधाम से ब्लाक सभागार में मनाया गया । इस दौरान शहीदों की याद में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव एवं खंड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्यामसुंदर यादव के पौत्र शिक्षक शैलेश यादव को अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत किया । काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शहीदों की याद में मेज़वा ,फूलपुर और उदपुर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । देश प्रति प्रस्तुत कार्यक्रम देख लोग रोमांचित हो गए ।

शहीद स्मारक स्थल फूलपुर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

जहां ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव और खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला। बच्चों द्वारा काकोरी कांड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को याद किया , और काकोरी काण्ड हुआ क्यों था के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। इसी क्रम में गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान अमित यादव,शाबिर ,राजकुमार यादव आदि रहे।

Azamgarh

Aug 09 2024, 16:24

आजमगढ़: कजरी गीतों के साथ महिलाओं ने झूलों का लिया आनन्द, नाग देवता को चढ़ा दूध और लावा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने नाग देवता के साथ ही ग्राम देवता की भी पूजा अर्चना किया। इस दौरान दूध और लावा चढ़ाया गया। 

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं तालाब और पोखरी पर नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाया। 

इस दौरान महिलाएं गीत भी गया रही थी। तालाब और पोखरी में कपड़े की बनी गुड़िया चढ़ाई गयी। इसके बाद महिलाओं द्वारा काली मां और डीह बाबा के साथ ही ग्राम देवता की भी पूजा की गई। अंबारी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, मकसुदिया स्थित झारखंड मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। किसानों द्वारा अपने पशुओं को धोकर तेल और सींग पर कालिख तेल लगाई गई। नागपंचमी पर लोगों ने झूले का आनंद लिया। 

जिसमें महिलाएं और बच्चों की खासी दिलचस्पी देखी गयी। दीदारगंज, माहुल, बिलारमऊ, भेड़िया, पल्थी, हुब्बीगंज, ख़ानजहाँपुर, गोधना, मैगना आदि क्षेत्रों भी नाग पंचमी का पर्व आस्था के साथ मनाया गया। कजरी और देवी गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

Azamgarh

Aug 08 2024, 19:27

आजमगढ़ : अभिषेक विश्वकर्मा का बीएस-सी लैब टेक्नोलाजी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पर हर्ष

सिद्धेश्वर पाण्डेय , आजमगढ़ ।जिले के दीदारगंज क्षेत्र के सूघरपुर गांव निवासी अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र फूल चंद विश्कर्मा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की 2024की बी0एस-सी0पैरा मेडिकल कोर्ष की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।

अब अभिषेक विश्वकर्मा बी0एस-सी0लैब टेक्नोलाजी की पढ़ाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान राय बरेली से करेंगे ।अभिषेक विश्वकर्मा की इस सफलता पर रवि विश्वकर्मा, अवनीश सिंह आंशू, शैलेन्द्र सिंह यादव, रमेश विश्वकर्मा ,बृजभान विश्व कर्मा,प्यारे लाल विश्वकर्मा ,संजय विश्व कर्मा ,हरेंद्र विश्वकर्मा,सुक्खू धरिकारआदि ने बधाई दी है।

Azamgarh

Aug 08 2024, 19:26

ग्राम पंचायत कुरथुवा के प्रधानपद के उप चुनाव में अतुल सिंह हुए विजयी

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। जिले के विकासखंड मार्टिनगंज के कुरथुवा गांव में हुए उपचुनाव की मतगणना मार्टिंगनज व्लाक मुख्यालय पर किया गया । 359 मतों विजयी हुए नए प्रधान अतुल सिंह का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया ।

कुरथुवा पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में अतुल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशीला यादव पत्नी विनोद यादव को 359 मतों से पराजित किया । पंचायत चुनाव में कुल 1064 मत पड़े थे , जिसमें अतुल सिंह को 697 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 338 मत प्राप्त हुए थे । 29 खराब पाए गए ।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई । 359 मतों विजयी हुए नए प्रधान अतुल सिंह का कुरथुवा गांव के ग्रामीणों और समर्थकों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

Azamgarh

Aug 08 2024, 18:46

आजमगढ़:-टेऊँगा के 35 वर्ष तक प्रधान रहे पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद का निधन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर ब्लाक के टेऊँगा के 35 वर्षों तक प्रधान रहे बयोबृद्ध पूर्व प्रधान हाजी इश्तियाक का बुधवार की रात उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया।उनकी उम्र लगभग 100 साल थी और काफी दिनो से बीमार चल रहे थे । उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद के पुत्र समाज सेवी और बसपा नेता हिटलर उर्फ इमरान ने बताया कि ग्राम पंचायत टेऊँगा में वह पैंतीस साल तक प्रधान पद पर रहे। वर्तमान समय में उनकी बहू प्रधान पद पर कार्य कर रही है। स्व हाजी इश्तियाक अपने कार्यकाल के दौरान बजट के अभाव में अपने स्वयं के धन से ग्राम टेऊँगा में विकास का कार्य करते रहे ।

उनका सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणादायी रहा ।

बृहस्पतिवार को उन्हे गांव के कब्रिस्तान में उनके शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके नमाज जनाजे में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए ।

Azamgarh

Aug 08 2024, 13:06

आजमगढ़::नाग पंचमी 2024 मुहूर्त कब और कैसे किया जाए

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़। हिंदू सनातन धर्म में नाग पंचमी सबसे प्रमुख पर्व में से एक है। इस पर्व पर नाग की पूजा करते हैं। नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। *नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल* ने बताया की  इस वर्ष नाग पंचमी 09 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। नाग पंचमी का एक ऐसा पर्व जो देशभर के लगभग सभी राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक शक्ति, मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

*नाग पंचमी की पूजा मुहूर्त*
*श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को 09 अगस्त 2024 को प्रातः काल 05:46  से  08:47 सुबह तक
नाग देवता की पूजा करने का विशेष मुहूर्त है*

*नाग पंचमी पूजा विधि*
नाग पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नित्य कर्मों से मुक्त हो लें, फिर स्नान करें। इसके बाद शिव जी के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करें। नाग देवता की पूजा में फल, फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष या फिर राहु-केतु से संबंधित कोई दोष हो तो नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए।

*नाग पंचमी का महत्व*
नाग पंचमी के पर्व पर नागों, सांपों की पूजा के लिए समर्पित है। महाभारत में, राजा जनमेजय ने अपने पिता राजा परीक्षित की मृत्यु का बदला लेने के लिए नागों का नरसंहार करने के लिए यज्ञ शुरू किया था। ऋषि आस्तिक ने नागों को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया और यज्ञ रोकने में सफल रहे। यज्ञ रुकने का दिन पंचमी तिथि था, जो आज नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में, नागों को अत्यंत पूजनीय माना जाता है। ऋषियों, देवताओं, और राजाओं को अक्सर नागों के साथ चित्रित किया जाता है।

नाग पंचमी के दिन, लोग अपने घरों में नाग देवता की पूजा करते हैं, उन्हें दूध, चावल, फूल और मिठाई आदि अर्पित करते हैं। कुछ लोग नागों को भी दूध पिलाते हैं या नाग मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। यह माना जाता है कि नाग पंचमी का पर्व  मनाने से भगवान शिव और नाग देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आरोग्य, समृद्धि और मोक्ष प्रदान करते हैं। यह पर्व हमें प्रकृति का सम्मान करने और सभी जीवों, चाहे वे कितने ही छोटे या भयानक क्यों न हों, के प्रति दयालु होने का संदेश भी देता है।


ज्योतिषाचार्य
पंडित ऋषिकेश शुक्ल