आंगनबाड़ी कार्यकत्री तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को देंगी ज्ञापन
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्थाई कर्मचारी बनाये जाने, मानदेय वृद्धि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा निवृत्त के उपरांत 10 लाख रुपए की सहायता देने, पेंशन आदि की मांग को लेकर 12 अगस्त दिन सोमवार को 2-30 बजे से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देगा।
आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव व महामंत्री कुसुम लता राय ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से केंद्र का संचालन करते हुए समय से ज्ञापन देने के लिए पहुंचने की अपील किया है।
Aug 09 2024, 17:41