Azamgarh

Aug 08 2024, 19:26

ग्राम पंचायत कुरथुवा के प्रधानपद के उप चुनाव में अतुल सिंह हुए विजयी

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। जिले के विकासखंड मार्टिनगंज के कुरथुवा गांव में हुए उपचुनाव की मतगणना मार्टिंगनज व्लाक मुख्यालय पर किया गया । 359 मतों विजयी हुए नए प्रधान अतुल सिंह का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया ।

कुरथुवा पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में अतुल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशीला यादव पत्नी विनोद यादव को 359 मतों से पराजित किया । पंचायत चुनाव में कुल 1064 मत पड़े थे , जिसमें अतुल सिंह को 697 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 338 मत प्राप्त हुए थे । 29 खराब पाए गए ।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई । 359 मतों विजयी हुए नए प्रधान अतुल सिंह का कुरथुवा गांव के ग्रामीणों और समर्थकों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

Azamgarh

Aug 08 2024, 18:46

आजमगढ़:-टेऊँगा के 35 वर्ष तक प्रधान रहे पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद का निधन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर ब्लाक के टेऊँगा के 35 वर्षों तक प्रधान रहे बयोबृद्ध पूर्व प्रधान हाजी इश्तियाक का बुधवार की रात उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया।उनकी उम्र लगभग 100 साल थी और काफी दिनो से बीमार चल रहे थे । उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद के पुत्र समाज सेवी और बसपा नेता हिटलर उर्फ इमरान ने बताया कि ग्राम पंचायत टेऊँगा में वह पैंतीस साल तक प्रधान पद पर रहे। वर्तमान समय में उनकी बहू प्रधान पद पर कार्य कर रही है। स्व हाजी इश्तियाक अपने कार्यकाल के दौरान बजट के अभाव में अपने स्वयं के धन से ग्राम टेऊँगा में विकास का कार्य करते रहे ।

उनका सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणादायी रहा ।

बृहस्पतिवार को उन्हे गांव के कब्रिस्तान में उनके शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके नमाज जनाजे में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए ।

Azamgarh

Aug 08 2024, 13:06

आजमगढ़::नाग पंचमी 2024 मुहूर्त कब और कैसे किया जाए

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़। हिंदू सनातन धर्म में नाग पंचमी सबसे प्रमुख पर्व में से एक है। इस पर्व पर नाग की पूजा करते हैं। नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। *नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल* ने बताया की  इस वर्ष नाग पंचमी 09 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। नाग पंचमी का एक ऐसा पर्व जो देशभर के लगभग सभी राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक शक्ति, मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

*नाग पंचमी की पूजा मुहूर्त*
*श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को 09 अगस्त 2024 को प्रातः काल 05:46  से  08:47 सुबह तक
नाग देवता की पूजा करने का विशेष मुहूर्त है*

*नाग पंचमी पूजा विधि*
नाग पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नित्य कर्मों से मुक्त हो लें, फिर स्नान करें। इसके बाद शिव जी के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करें। नाग देवता की पूजा में फल, फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष या फिर राहु-केतु से संबंधित कोई दोष हो तो नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए।

*नाग पंचमी का महत्व*
नाग पंचमी के पर्व पर नागों, सांपों की पूजा के लिए समर्पित है। महाभारत में, राजा जनमेजय ने अपने पिता राजा परीक्षित की मृत्यु का बदला लेने के लिए नागों का नरसंहार करने के लिए यज्ञ शुरू किया था। ऋषि आस्तिक ने नागों को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया और यज्ञ रोकने में सफल रहे। यज्ञ रुकने का दिन पंचमी तिथि था, जो आज नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में, नागों को अत्यंत पूजनीय माना जाता है। ऋषियों, देवताओं, और राजाओं को अक्सर नागों के साथ चित्रित किया जाता है।

नाग पंचमी के दिन, लोग अपने घरों में नाग देवता की पूजा करते हैं, उन्हें दूध, चावल, फूल और मिठाई आदि अर्पित करते हैं। कुछ लोग नागों को भी दूध पिलाते हैं या नाग मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। यह माना जाता है कि नाग पंचमी का पर्व  मनाने से भगवान शिव और नाग देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आरोग्य, समृद्धि और मोक्ष प्रदान करते हैं। यह पर्व हमें प्रकृति का सम्मान करने और सभी जीवों, चाहे वे कितने ही छोटे या भयानक क्यों न हों, के प्रति दयालु होने का संदेश भी देता है।


ज्योतिषाचार्य
पंडित ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 07 2024, 16:51

आजमगढ़:- 25अगस्त रविवार को चित्रकूट में होगा देवदूत वानर सेना का मिलन समारोह

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। देवदूत वानर सेना के द्वारा 25अगस्त रविवार को मिलन समारोह का आयोजन चित्रकूट के किशोर रिसोर्ट, सोने पुर रोड पेट्रोल पंप के सामने कर्वी चित्रकूट में दोपहर 12बजे से प्रारंभ होगा। कार्य क्रम की जानकारी देवदूत वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने दी।

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर और देवदूत वानर सेना के संरक्षक धनंजय सिंह होंगे ।साथ ही यह भी बताया कि देवदूत वानर सेना लोगों के मदद से लोगों का सहयोग करनें वाली संस्था है। इसका निर्माण कोरोना काल में सोशल मीडिया द्वारा हुआ था देखते देखते इस संस्था ने हजारों लोगों की मदद कर दी है और अपने साथ-साथ लाखों देवदूतों को जोड़ दिया है।मिलन समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं।

Azamgarh

Aug 06 2024, 19:12

लेखपाल संघ ने आन लाइन खसरा फीडिंग में तकनीकी समस्या के निस्तारण को सौंपा ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । आन लाइन खसरा फीडिंग का साइड ठीक ढंग से कार्य न करने, तकनीकी और व्यवहारिक समस्या के निदान को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा फूलपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम के नेतृत्व में कमिश्नर को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

संघ के उपमंत्री नागेंद्र तिवारी ने कहा कि काफी समय से आन लाइन कार्यों में आ रही तकनीकी और व्यवहारिक कमियों के सुधार के लिए संघ द्वारा लिखित और मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई। लेकिन अपेक्षित सुधार और कमियों को दूर न किए जाने से लेखपालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आन लाइन खसरा फीडिंग का कार्य असंभव हो सा हो गया है। इसे लेकर सभी लेखपालों ने एक स्वर में आनलाइन खसरा फीडिंग के लिए बहिस्कार कि है।

इस मौके नागेंद्र तिवारी, रामजीत, महेश प्रजापति, सुखवीर, सहित संघ से जुड़े सभी लेखपाल मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 06 2024, 19:00

फूलपुर के अधिवक्ताओं ने डीडीसी के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन






सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिला बार एसोसिएशन के समर्थन में मंगलवार को फूलपुर बार एसोसिएशन द्वारा संघ के अध्यक्ष श्री राम यादव के नेतृत्व में मुख्य राजस्व अधिकारी/डीडीसी की स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में प्रदेश के मुख्य मंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 







इस दौरान अधिवक्ता अपना न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रखा। अधिवक्ता पूरे तहसील में भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ नारे लगाते हुए चक्रमण करते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचे। जहां महामंत्री घनश्याम तिवारी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन स्वीकार करने के लिए कहा इस मसले में संघ के महामंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि जिले का यह गंभीर मामला है। जिससे सभी लोग तंग आ गए है।







योगी सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों का यह कारनामा शोभा नही देता है। भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत का पैसा अपने रिश्तेदार के खाते में मंगाता है जिसका सबूत जिला बार संघ के पास है ।संचालन महामंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। इस मौके पर बार संघ से जुड़े सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव,रमेश चंद शुक्ला , इश्तियाक अहमद ,अतुल राय ,शमीम काजिम ,महेन्द्र ,मुमताज अंसारी ,देशराज यादव , प्रदीप सिंह , सतिराम आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Aug 06 2024, 15:43

आजमगढ़::धूमधाम से मनाया गया बाबा श्याम का प्रथम झूलनोंत्सव

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़::खाटू के बाबा श्याम का प्रथम झूलनोंत्सव कार्यक्रम श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल आजमगढ़ द्वारा बेलइसा स्थित रायल उत्सव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा की हरियाली श्रृंगार के साथ ही साथ श्याम बाबा, श्री श्रीनाथजी, हनुमान जी, कृष्ण एवं राधा की अनुपम छवि झूले पर विराजमान थी मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी हरियाली बगिया में बाबा अन्य देवताओं के साथ प्रकट हो गए हैं हरियाली श्रृंगार की सुंदर सजावट कोलकाता दिल्ली एवं बनारस से पधारे कलाकारों द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में बाबा श्याम का कीर्तन भी आयोजित था कीर्तन की शुरुआत सर्वप्रथम स्थानीय भजन सम्राट एवं श्याम बाबा के अनन्य भक्त सुमित गोयल जी द्वारा गणेश वंदना से गणपति महाराज को कीर्तन में पधारने की अर्जी लगाई तत्पश्चात दूसरे स्थानीय भजन सम्राट एवं बाबा के अनन्य भक्त मानस गोयल जी ने वीर बजरंगबली को कीर्तन में आने की अर्जी लगाई इसी कड़ी में स्थानीय भजन सम्राट एवं बाबा के अनन्य भक्त रवि अग्रवाल जी ने माता रानी के कीर्तन में आने की अर्जी लगाने के पश्चात तीनों अनन्यभक्तो ने बाबा श्याम को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये कार्यक्रम एवं कीर्तन को चार चांद लगाने के लिए जयपुर से चलकर आए भजन प्रवाहक अभिषेक नामा के कीर्तन की कमान संभालते ही पूरा प्रांगण भक्तिमय एवं श्याममय हो गया।

अभिषेक नामाजी ने बाबा श्याम के एक से एक मनमोहक भजनों से समां बांधते हुए उपस्थित भीड़ को झूम झूमने नाचने गाने पर मजबूर कर दिया भजन प्रवाहक अभिषेक नामा भीड़ को देख आश्चर्यचकित रह गए उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में श्याम प्रेमियों का यह सैलाब देख मैं खुद ही बहुत आनंदित हूं एवं श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के द्वारा कार्यक्रम एवं कीर्तन की व्यवस्था की भी खूब तारीफ की कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्री अतुल कुमार अग्रवाल मुन्ना बाबू ने बताया कि मंडल के सभी सदस्य श्याम प्रेमी पिछले 2 महीने से इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे जिसका परिणाम आज देखने लायक था कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मंडल के द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की खूब तारीफ की श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसे लोगों ने ग्रहण किया एवं निकास द्वारा पर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी मंडल के सभी सदस्यों ने उपस्थित सभी श्याम प्रेमियों का आभार प्रकट किया।

Azamgarh

Aug 05 2024, 17:32

9अगस्त:कारपोरेट लुटेरों भारत छोड़ो -खेती छोड़ों दिवस की रुपरेखा तैयार हुई : संयुक्त किसान मोर्चा

आजमगढ़।संयुक्त किसान मोर्चा, आजमगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न किसान संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में हुई।

बैठक में क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति किसान मंच,अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी लोक मंच,संयुक्त किसान मजदूर संघ,जय किसान आंदोलन , जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा आदि संगठनों के नेतृत्वकारी किसान नेताओं ने हिस्सा लेकर ऐतिहासिक 9अगस्त 1942: भारत छोड़ो दिवस के शहीदों को याद किया जाएगा और संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर कारपोरेट लुटेरों भारत छोड़ो-खेती छोड़ों दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

वक्ताओं ने कहा कि आम जनता से अपील है कि खेती किसानी के संकट के सवाल पर 9अगस्त 2024को रिक्शा स्टैंड पर धरना में शामिल हों।

बैठक में राजेश आजाद,दुखहरन राम,राम कुमार यादव ,रामनयन यादव,राजनेत यादव, रामराज ,दान बहादुर मौर्य, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 05 2024, 17:14

आजमगढ़ : डॉ अलोक सिंह ने सर्जरी कर कुत्ते के पेट से निकाला ट्यूमर

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर में पदस्थ पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने रविवार को एक कुत्ते की पेट का सर्जरी कर लगभग 400ग्राम का ट्यूमर निकाला। सीमित संसाधनों के बीच डेढ़ घण्टे तक चली सर्जरी में पशु चिकित्सक ने सफलता प्राप्त की।

बता दें कि जनपद जौनपुर के सराय ख्वाजा क्षेत्र के निवासी पशु पालक सात्विक यादव का पालतू कुत्ता लगभग आठ माह से परेशान था । ट्यूमर उसके पेट के निचले हिस्से में था।पहले तो पशु पालक ने इधर-उधर उपचार कराया।जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह पशु चिकित्सक डाक्टर आलोक से सम्पर्क साधा।

चिकित्सक द्वारा सर्जरी करने की सलाह पर पशु पालक द्वारा सहमति मिलने के बाद रविवार को शाहगंज स्थित आवास पर उन्होंने जनरल एनेस्थिसिया में सर्जरी कर ट्यूमर को बाहर निकाला। डाक्टर पालीवाल ने बताया कि बड़े बड़े रिसर्च सेन्टरों पर तो इस तरह की सर्जरी तो होती ही रहती है,पर सीमित संसाधनों के बीच जनरल एनेस्थिसिया के माध्यम से इस तरह की सर्जरी अपने आप में कठिन कार्य है। सर्जरी के बाद कुत्ते की हालत पहले से बेहतर बतायी जा रही है।

Azamgarh

Aug 05 2024, 12:57

आजमगढ़: उप जिलाधिकारी निजामाबाद ने चक मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा गांव में सवाई मोहल्ले में गाटा संख्या 1621 जो की अभिलेख में चक मार्ग के नाम से अंकित है । जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा दीवार बनाकर 20 सालों से अवैध कब्जा कर लिया गया था।

जिस पर फिरोज पुत्र असलम ने ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन से चक मार्ग से अवैध कब्जे को हटाने की मांग किया था। उपजिलाधिकारी संत रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम को मौके पर भेज कर चक मार्ग की नापी करवायी । नापी करने के बाद राजस्व टीम ने चक मार्ग में पड़ रही दीवार और टीन सेट को हटवा दिया । राजस्व टीम में हल्का लेखपाल कमलेश यादव, नरेंद्र कुमार यादव, रामलाल बृज किशोर लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।