राज्य की दिशा और दशा बदलने में जिम्मेदारी निभाएं आजसू के युवा कार्यकर्ता- पियूष चौधरी
दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम-पंचायत सिकनी के शिवालय मंदिर प्रांगण में युवाओं की बैठक संपन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रवक्ता छोटेलाल महतो जी एवं संचालन युवा नेता विक्की वर्मा ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता सह समाजसेवी पीयूष चौधरी जी एवं विशिष्ट अतिथि युवा आजसू जिला सह प्रभारी तथा दुलमी प्रभारी अरविंद महतो जी, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार जी तथा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो जी उपस्थित हुए। इस दौरान युवा आजसू संयोजक मंडली का गठन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पियूष चौधरी जी ने कहा कि राज्य के निर्माण में युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज वक्त की मांग है कि फिर से युवा आगे आएं और राज्य के नवनिर्माण की दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। युवा सोच, युवा जोश के साथ युवा आजसू आजसू राज्य के नवनिर्माण में महती भूमिका निभायेगी।
साथ ही संयोजक मंडली को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।आपसी तालमेल और समझ बूझ के काम करें और यह तय करें कि युवा आजसू राज्य के युवाओं का आवाज बने और उनके हक और अधिकार की लड़ाई में हमेशा खड़ी रहे। प्रखण्ड प्रभारी अरविंद महतो ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवाओ को राजनीतिक में आना बेहद महत्वपूर्ण है। बैठक में मुख्य रूप से करण विजेंद्र, लीलमोहन कुमार, डब्लू कुमार, बादल चौधरी, किशोर कुमार, मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।
Aug 08 2024, 17:44