आजमगढ़::विहिप गोरक्षा विभाग एवं रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::शहर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल के प्रांगण में रिलीफ इंडिया क्लब एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे रविवार भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू व विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ आजमगढ़ के चेयरमैन रजनीश श्रीवास्तव एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा रहे ।
विशेष रूप से विहिप गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी, विहिप जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, विहिप विशेष सम्पर्क प्रमुख चंदन सिंह, जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, विहिप नगर उपाध्यक्ष संजीव डालमिया समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने अभियान में सहभागिता किया।
मुख्य अतिथि अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा की विहिप गोरक्षा विभाग एवं रिलीफ इंडिया क्लब ने आजमगढ़ को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया है यह शानदार पहल है आज के समय में धन से भी ज्यादा उपयोगी वृक्ष हैँ हर किसी को वृक्ष लगाने के साथ ही साथ इनकी देखभाल और सुरक्षा भी करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के चेयरमैन रजनीश श्रीवास्तव ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है तथा प्रदूषण एवं प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय है इसलिए जागरूक नागरिक होने के नाते वृक्षारोपण करना हम सबका दायित्व है
इस धरती के आभूषण वृक्ष हैँ तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ीयां भी उसका लाभ ले सकें।
रिलीफ इंडिया क्लब के सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया की वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दूसरे रविवार को नेत्र मंदिर अस्पताल परिसर में अभियान चलाकर सैकड़ों पौधे लगाए गए हैँ यह अभियान इसी प्रकार लक्ष्य पूरा होने तक अनवरत रूप से चलता रहेगा।
इस अवसर पर प्रशांत सिंह, उत्कर्ष, अंकुर गुप्ता, सूरज निषाद, हिमांशु राज, मिथुन निषाद, विमल निषाद, विशाल श्रीवास्तव, गौतम बरनवाल, अंबुज कुमार, जमुना अग्रवाल, प्रथम चतुर्वेदी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Aug 08 2024, 13:06