Azamgarh

Aug 07 2024, 16:51

आजमगढ़:- 25अगस्त रविवार को चित्रकूट में होगा देवदूत वानर सेना का मिलन समारोह

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। देवदूत वानर सेना के द्वारा 25अगस्त रविवार को मिलन समारोह का आयोजन चित्रकूट के किशोर रिसोर्ट, सोने पुर रोड पेट्रोल पंप के सामने कर्वी चित्रकूट में दोपहर 12बजे से प्रारंभ होगा। कार्य क्रम की जानकारी देवदूत वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने दी।

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर और देवदूत वानर सेना के संरक्षक धनंजय सिंह होंगे ।साथ ही यह भी बताया कि देवदूत वानर सेना लोगों के मदद से लोगों का सहयोग करनें वाली संस्था है। इसका निर्माण कोरोना काल में सोशल मीडिया द्वारा हुआ था देखते देखते इस संस्था ने हजारों लोगों की मदद कर दी है और अपने साथ-साथ लाखों देवदूतों को जोड़ दिया है।मिलन समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं।

Azamgarh

Aug 06 2024, 19:12

लेखपाल संघ ने आन लाइन खसरा फीडिंग में तकनीकी समस्या के निस्तारण को सौंपा ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । आन लाइन खसरा फीडिंग का साइड ठीक ढंग से कार्य न करने, तकनीकी और व्यवहारिक समस्या के निदान को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा फूलपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम के नेतृत्व में कमिश्नर को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

संघ के उपमंत्री नागेंद्र तिवारी ने कहा कि काफी समय से आन लाइन कार्यों में आ रही तकनीकी और व्यवहारिक कमियों के सुधार के लिए संघ द्वारा लिखित और मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई। लेकिन अपेक्षित सुधार और कमियों को दूर न किए जाने से लेखपालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आन लाइन खसरा फीडिंग का कार्य असंभव हो सा हो गया है। इसे लेकर सभी लेखपालों ने एक स्वर में आनलाइन खसरा फीडिंग के लिए बहिस्कार कि है।

इस मौके नागेंद्र तिवारी, रामजीत, महेश प्रजापति, सुखवीर, सहित संघ से जुड़े सभी लेखपाल मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 06 2024, 19:00

फूलपुर के अधिवक्ताओं ने डीडीसी के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन






सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिला बार एसोसिएशन के समर्थन में मंगलवार को फूलपुर बार एसोसिएशन द्वारा संघ के अध्यक्ष श्री राम यादव के नेतृत्व में मुख्य राजस्व अधिकारी/डीडीसी की स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में प्रदेश के मुख्य मंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 







इस दौरान अधिवक्ता अपना न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रखा। अधिवक्ता पूरे तहसील में भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ नारे लगाते हुए चक्रमण करते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचे। जहां महामंत्री घनश्याम तिवारी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन स्वीकार करने के लिए कहा इस मसले में संघ के महामंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि जिले का यह गंभीर मामला है। जिससे सभी लोग तंग आ गए है।







योगी सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों का यह कारनामा शोभा नही देता है। भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत का पैसा अपने रिश्तेदार के खाते में मंगाता है जिसका सबूत जिला बार संघ के पास है ।संचालन महामंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। इस मौके पर बार संघ से जुड़े सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव,रमेश चंद शुक्ला , इश्तियाक अहमद ,अतुल राय ,शमीम काजिम ,महेन्द्र ,मुमताज अंसारी ,देशराज यादव , प्रदीप सिंह , सतिराम आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Aug 06 2024, 15:43

आजमगढ़::धूमधाम से मनाया गया बाबा श्याम का प्रथम झूलनोंत्सव

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़::खाटू के बाबा श्याम का प्रथम झूलनोंत्सव कार्यक्रम श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल आजमगढ़ द्वारा बेलइसा स्थित रायल उत्सव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा की हरियाली श्रृंगार के साथ ही साथ श्याम बाबा, श्री श्रीनाथजी, हनुमान जी, कृष्ण एवं राधा की अनुपम छवि झूले पर विराजमान थी मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी हरियाली बगिया में बाबा अन्य देवताओं के साथ प्रकट हो गए हैं हरियाली श्रृंगार की सुंदर सजावट कोलकाता दिल्ली एवं बनारस से पधारे कलाकारों द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में बाबा श्याम का कीर्तन भी आयोजित था कीर्तन की शुरुआत सर्वप्रथम स्थानीय भजन सम्राट एवं श्याम बाबा के अनन्य भक्त सुमित गोयल जी द्वारा गणेश वंदना से गणपति महाराज को कीर्तन में पधारने की अर्जी लगाई तत्पश्चात दूसरे स्थानीय भजन सम्राट एवं बाबा के अनन्य भक्त मानस गोयल जी ने वीर बजरंगबली को कीर्तन में आने की अर्जी लगाई इसी कड़ी में स्थानीय भजन सम्राट एवं बाबा के अनन्य भक्त रवि अग्रवाल जी ने माता रानी के कीर्तन में आने की अर्जी लगाने के पश्चात तीनों अनन्यभक्तो ने बाबा श्याम को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये कार्यक्रम एवं कीर्तन को चार चांद लगाने के लिए जयपुर से चलकर आए भजन प्रवाहक अभिषेक नामा के कीर्तन की कमान संभालते ही पूरा प्रांगण भक्तिमय एवं श्याममय हो गया।

अभिषेक नामाजी ने बाबा श्याम के एक से एक मनमोहक भजनों से समां बांधते हुए उपस्थित भीड़ को झूम झूमने नाचने गाने पर मजबूर कर दिया भजन प्रवाहक अभिषेक नामा भीड़ को देख आश्चर्यचकित रह गए उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में श्याम प्रेमियों का यह सैलाब देख मैं खुद ही बहुत आनंदित हूं एवं श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के द्वारा कार्यक्रम एवं कीर्तन की व्यवस्था की भी खूब तारीफ की कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्री अतुल कुमार अग्रवाल मुन्ना बाबू ने बताया कि मंडल के सभी सदस्य श्याम प्रेमी पिछले 2 महीने से इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे जिसका परिणाम आज देखने लायक था कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मंडल के द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की खूब तारीफ की श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसे लोगों ने ग्रहण किया एवं निकास द्वारा पर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी मंडल के सभी सदस्यों ने उपस्थित सभी श्याम प्रेमियों का आभार प्रकट किया।

Azamgarh

Aug 05 2024, 17:32

9अगस्त:कारपोरेट लुटेरों भारत छोड़ो -खेती छोड़ों दिवस की रुपरेखा तैयार हुई : संयुक्त किसान मोर्चा

आजमगढ़।संयुक्त किसान मोर्चा, आजमगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न किसान संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में हुई।

बैठक में क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति किसान मंच,अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी लोक मंच,संयुक्त किसान मजदूर संघ,जय किसान आंदोलन , जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा आदि संगठनों के नेतृत्वकारी किसान नेताओं ने हिस्सा लेकर ऐतिहासिक 9अगस्त 1942: भारत छोड़ो दिवस के शहीदों को याद किया जाएगा और संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर कारपोरेट लुटेरों भारत छोड़ो-खेती छोड़ों दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

वक्ताओं ने कहा कि आम जनता से अपील है कि खेती किसानी के संकट के सवाल पर 9अगस्त 2024को रिक्शा स्टैंड पर धरना में शामिल हों।

बैठक में राजेश आजाद,दुखहरन राम,राम कुमार यादव ,रामनयन यादव,राजनेत यादव, रामराज ,दान बहादुर मौर्य, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 05 2024, 17:14

आजमगढ़ : डॉ अलोक सिंह ने सर्जरी कर कुत्ते के पेट से निकाला ट्यूमर

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर में पदस्थ पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने रविवार को एक कुत्ते की पेट का सर्जरी कर लगभग 400ग्राम का ट्यूमर निकाला। सीमित संसाधनों के बीच डेढ़ घण्टे तक चली सर्जरी में पशु चिकित्सक ने सफलता प्राप्त की।

बता दें कि जनपद जौनपुर के सराय ख्वाजा क्षेत्र के निवासी पशु पालक सात्विक यादव का पालतू कुत्ता लगभग आठ माह से परेशान था । ट्यूमर उसके पेट के निचले हिस्से में था।पहले तो पशु पालक ने इधर-उधर उपचार कराया।जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह पशु चिकित्सक डाक्टर आलोक से सम्पर्क साधा।

चिकित्सक द्वारा सर्जरी करने की सलाह पर पशु पालक द्वारा सहमति मिलने के बाद रविवार को शाहगंज स्थित आवास पर उन्होंने जनरल एनेस्थिसिया में सर्जरी कर ट्यूमर को बाहर निकाला। डाक्टर पालीवाल ने बताया कि बड़े बड़े रिसर्च सेन्टरों पर तो इस तरह की सर्जरी तो होती ही रहती है,पर सीमित संसाधनों के बीच जनरल एनेस्थिसिया के माध्यम से इस तरह की सर्जरी अपने आप में कठिन कार्य है। सर्जरी के बाद कुत्ते की हालत पहले से बेहतर बतायी जा रही है।

Azamgarh

Aug 05 2024, 12:57

आजमगढ़: उप जिलाधिकारी निजामाबाद ने चक मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद(आजमगढ़ )। निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा गांव में सवाई मोहल्ले में गाटा संख्या 1621 जो की अभिलेख में चक मार्ग के नाम से अंकित है । जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा दीवार बनाकर 20 सालों से अवैध कब्जा कर लिया गया था।

जिस पर फिरोज पुत्र असलम ने ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन से चक मार्ग से अवैध कब्जे को हटाने की मांग किया था। उपजिलाधिकारी संत रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम को मौके पर भेज कर चक मार्ग की नापी करवायी । नापी करने के बाद राजस्व टीम ने चक मार्ग में पड़ रही दीवार और टीन सेट को हटवा दिया । राजस्व टीम में हल्का लेखपाल कमलेश यादव, नरेंद्र कुमार यादव, रामलाल बृज किशोर लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 05 2024, 12:55

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है निशुल्क कोचिंग

निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है।

सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राएं 5 अगस्त से 5 सितम्बर तक फार्म भर सकते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एवं कक्षा 9 मे नामांकन कराने के बाद कक्षा 12 पास करने तक प्रति कक्षा के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष की दर से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

Azamgarh

Aug 04 2024, 20:49

आजमगढ़::विहिप गोरक्षा विभाग एवं रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::शहर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल के प्रांगण में रिलीफ इंडिया क्लब एवं विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे रविवार भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू व विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ आजमगढ़ के चेयरमैन रजनीश श्रीवास्तव एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा रहे ।

विशेष रूप से विहिप गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी, विहिप जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, विहिप विशेष सम्पर्क प्रमुख चंदन सिंह, जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, विहिप नगर उपाध्यक्ष संजीव डालमिया समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने अभियान में सहभागिता किया।

मुख्य अतिथि अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा की विहिप गोरक्षा विभाग एवं रिलीफ इंडिया क्लब ने आजमगढ़ को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया है यह शानदार पहल है आज के समय में धन से भी ज्यादा उपयोगी वृक्ष हैँ हर किसी को वृक्ष लगाने के साथ ही साथ इनकी देखभाल और सुरक्षा भी करनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के चेयरमैन रजनीश श्रीवास्तव ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है तथा प्रदूषण एवं प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय है इसलिए जागरूक नागरिक होने के नाते वृक्षारोपण करना हम सबका दायित्व है

इस धरती के आभूषण वृक्ष हैँ तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ीयां भी उसका लाभ ले सकें।

रिलीफ इंडिया क्लब के सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया की वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दूसरे रविवार को नेत्र मंदिर अस्पताल परिसर में अभियान चलाकर सैकड़ों पौधे लगाए गए हैँ यह अभियान इसी प्रकार लक्ष्य पूरा होने तक अनवरत रूप से चलता रहेगा।

इस अवसर पर प्रशांत सिंह, उत्कर्ष, अंकुर गुप्ता, सूरज निषाद, हिमांशु राज, मिथुन निषाद, विमल निषाद, विशाल श्रीवास्तव, गौतम बरनवाल, अंबुज कुमार, जमुना अग्रवाल, प्रथम चतुर्वेदी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Azamgarh

Aug 04 2024, 20:47

आजमगढ़। चोरी की 02 बाइक व एक बकरी तथा अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर थाने के डण्डवा मुस्तफाबाद ( खपड़ा गांव) निवासी जैगम अब्बास पुत्र सैय्यद इश्तेयाक हुसैन ने 3 अगस्त को सरायमीर थाने पर प्रा0पत्र दिया कि मै लखनऊ में किराये पर सपरिवार रहता हूँ । मोहर्रम के त्योहार पर 10-15 दिन के लिए घर आया था । 24 जुलाई को मैं घर में ताला बंद कर लखनऊ चला गया था । 2 अगस्त को पड़ोसी के यहाँ से फोन गया कि आपके घर का ताला टूटा है । मैं 3 अगस्त को घर वापस आया तो देखा कि घर के मेन चैनल गेट का ताला व अन्दर एक कमरे का ताला टूटा हुआ है ।

कमरे में रखी रखी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर रंग काला ताला बंद का ताला तोडकर लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। सरायमीर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर के छानबीन शुरू कर दिया ।

प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि मोहर्रम त्यौहार के समय बकरी चोरी डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागाँव) व दो दिन पहले उसी गाँव में मो0सा0 चोरी की घटना हुई हैं। चोरी से सम्बन्धित चार व्यक्ति दो मोटर साइकिल से बकरी सहित ग्राम नेवादा निजामाबाद से नहर के रास्ते ग्राम तोवा फूलपुर की तरफ जा रहे हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं।

इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची, दोनो मोटर साइकिल पुलिया के नजदीक आने पर उनको रूकने का इशारा किया गया तो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये कि दोनो मोटर साइकिल चालक हड़बड़ाकर मोटर साइकिल सहित गिर गये जिसमें दोनो मो0सा0 के पीछे बैठे व्यक्ति नहर में कुदकर झाड़ियो के सहारे भाग गये। एक मोटर साइकिल पर एक सफेद लाल रंग की बकरी थी। दो मो0सा0 व दो व्यक्तियों को घेरमार कर पुलिया के पास हमराही कर्म0गण की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो मो0सा0 नं0 यू0पी0 50 एबी 8357 NSG हीरो स्पलेण्डर चालक ने अपना नाम अनवर पुत्र असलम निवासी ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागाँव) थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष बताया। जिसके जामा तलाशी से पहने हुए पैंट के बाये फेटे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3790 /- रूपये बरामद हुआ। दूसरे मो0सा0 नं0 यू0पी0 50 सीबी 0327 बजाज पल्सर चालक ने अपना नाम इन्द्रजीत राव पुत्र केदारनाथ ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। जिसके जामा तलाशी में पहने हुए पैंट के बाये फेटे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 4700/- रूपये बरामद हुआ।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से भागने वालो का नाम पता पूछा गयो तो बताये कि रेहान पुत्र शब्बीर ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर आजमगढ़ व दूसरे का नाम जोगेन्द्र सोनकर पुत्र रामबृक्ष सोनकर ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ हैं। तथा दोनो व्यक्तियों से बरामद बकरी के बारे में पूछने पर अनवर ने बताया कि दिनांक 10.07.24 की रात में अपने पड़ोसी जैदी अब्बास के बरदौली/ कोठरी का ताला तोड़कर मैं व मेरे साथी इन्द्रजीत, रेहान व जोगेन्द्र सोनकर ने चोरी किया था।