आजमगढ़। चोरी की 02 बाइक व एक बकरी तथा अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार
निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर थाने के डण्डवा मुस्तफाबाद ( खपड़ा गांव) निवासी जैगम अब्बास पुत्र सैय्यद इश्तेयाक हुसैन ने 3 अगस्त को सरायमीर थाने पर प्रा0पत्र दिया कि मै लखनऊ में किराये पर सपरिवार रहता हूँ । मोहर्रम के त्योहार पर 10-15 दिन के लिए घर आया था । 24 जुलाई को मैं घर में ताला बंद कर लखनऊ चला गया था । 2 अगस्त को पड़ोसी के यहाँ से फोन गया कि आपके घर का ताला टूटा है । मैं 3 अगस्त को घर वापस आया तो देखा कि घर के मेन चैनल गेट का ताला व अन्दर एक कमरे का ताला टूटा हुआ है ।
कमरे में रखी रखी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर रंग काला ताला बंद का ताला तोडकर लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। सरायमीर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर के छानबीन शुरू कर दिया ।
प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि मोहर्रम त्यौहार के समय बकरी चोरी डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागाँव) व दो दिन पहले उसी गाँव में मो0सा0 चोरी की घटना हुई हैं। चोरी से सम्बन्धित चार व्यक्ति दो मोटर साइकिल से बकरी सहित ग्राम नेवादा निजामाबाद से नहर के रास्ते ग्राम तोवा फूलपुर की तरफ जा रहे हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची, दोनो मोटर साइकिल पुलिया के नजदीक आने पर उनको रूकने का इशारा किया गया तो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये कि दोनो मोटर साइकिल चालक हड़बड़ाकर मोटर साइकिल सहित गिर गये जिसमें दोनो मो0सा0 के पीछे बैठे व्यक्ति नहर में कुदकर झाड़ियो के सहारे भाग गये। एक मोटर साइकिल पर एक सफेद लाल रंग की बकरी थी। दो मो0सा0 व दो व्यक्तियों को घेरमार कर पुलिया के पास हमराही कर्म0गण की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो मो0सा0 नं0 यू0पी0 50 एबी 8357 NSG हीरो स्पलेण्डर चालक ने अपना नाम अनवर पुत्र असलम निवासी ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागाँव) थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष बताया। जिसके जामा तलाशी से पहने हुए पैंट के बाये फेटे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3790 /- रूपये बरामद हुआ। दूसरे मो0सा0 नं0 यू0पी0 50 सीबी 0327 बजाज पल्सर चालक ने अपना नाम इन्द्रजीत राव पुत्र केदारनाथ ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। जिसके जामा तलाशी में पहने हुए पैंट के बाये फेटे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 4700/- रूपये बरामद हुआ।
पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से भागने वालो का नाम पता पूछा गयो तो बताये कि रेहान पुत्र शब्बीर ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर आजमगढ़ व दूसरे का नाम जोगेन्द्र सोनकर पुत्र रामबृक्ष सोनकर ग्राम बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ हैं। तथा दोनो व्यक्तियों से बरामद बकरी के बारे में पूछने पर अनवर ने बताया कि दिनांक 10.07.24 की रात में अपने पड़ोसी जैदी अब्बास के बरदौली/ कोठरी का ताला तोड़कर मैं व मेरे साथी इन्द्रजीत, रेहान व जोगेन्द्र सोनकर ने चोरी किया था।
Aug 04 2024, 20:49