डीसी,सीईओ व सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक पहल रंग लाया:धनंजय कुमार पुटूस
रामगढ़ फुटबॉल मैदान के बाहर लगने वाले सब्जी मंडी को पुनः नये बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया गया है। लगभग दो वर्षों से खुदरा सब्जी विक्रेताओं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसका समर्थन रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के केंद्रीय धनंजय कुमार पुटूस भी कर रहे थे।
पुनः सब्जी मंडी लगने के उपरांत शुक्रवार को धनंजय कुमार पुटूस ने अपने समर्थकों के साथ वेंडिंग जोन पहुंचकर खुदरा सब्जी विक्रेताओं को बधाई दिया।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि खुदरा सब्जी विक्रेता अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिसका खुदरा सब्जी विक्रेता संघ के साथ रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति समर्थन कर रही थी।
इस मामले पर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार व छावनी परिषद के सीईओ अनंत आकाश व खुदरा सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक प्रयास रंग लाया और पुनः वेंडिंग जोन में खुदरा सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा रहे हैं।
आज जो सफलता मिली है उसमें नीरज मंडल,संजय बनारसी,संजय कश्यप,नंदू जमीदार के साथ रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों का अहम योगदान है।
वेंडिंग जोन का मुआयना करने के क्रम ये महसूस हुआ है कि अभी भी यहाँ कुछ कमियां है जिसे संबंधित अधिकारियों से बात कर इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
सब्जी विक्रेताओं के हर सुख दुख में हमलोग व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य पहले की भांति ही आगे भी खड़े रहेंगे।
Aug 04 2024, 18:27