नालंदा:- ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन
नालंदा जिला के इसलामपुर प्रखंड के ढेकवाहा गांव में पानी की घोर किल्लत होने और ग्रामीणों द्वारा नल जल आपूर्ति के दुरुपयोग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने इसलामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को एक लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ढेकवाहा गांव के वार्ड नंबर 2 में नल जल के बोरिंग का जल स्तर कम होने के कारण 400 घरों वाले गांव में पानी की समस्या घोर संकट बन गई है। दूसरी तरफ, गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा नल जल कलेक्शन से मोटर जोड़ दिया गया है और आवश्यकता से अधिक मोटर चलाकर पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है। मोटर लगने के कारण आधे से ज्यादा ग्रामीणों के यहां नल जल का पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह और शाम बाल्टी और तसला लेकर दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर खेत पटवन के लिए चल रहे मोटर से पीने का पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं। गांव में सारे चापाकल खराब होकर बेकार पड़े हुए हैं। लिखित आवेदन लेने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइप में मोटर लगाने की सूचना पर छापेमारी कर उन ग्रामीणों पर कार्रवाई करने की बात कही। आवेदन देने वालों में ढेकवाहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, अनुज कुमार, बेबी देवी, गीता देवी, जूली देवी, रीना देवी, रेखा देवी, माया देवी, ललिता देवी सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
नालंदा:- मुख्यमंत्री ने चेरो के निकट द्वारिका बिगहा हरनौत पथ पर निर्मित आरसीसी पुल का उद्घाटन किया
बिहार के मुख्यमंत्री ने चेरो के निकट द्वारिका बिगहा हरनौत पथ पर निर्मित आरसीसी पुल का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से नालंदा जिला पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गृह प्रखंड हरनौत में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित 493.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नालंदा जिले के चेरो के निकट एनएच 20 को जोड़ने वाली द्वारिका बिगहा हरनौत पथ पर निर्मित आरसीसी पुल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था की गई थी। उनके साथ पटना जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अपने गृह क्षेत्र में पहुंचे नीतीश कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने नवनिर्मित पुल का नाम 'नीतीश पुल' रखा है। इस पुल के निर्माण से कल्याणबीघा, चेरो, बहादुरपुर, बिरजू मिल्की समेत दर्जनों गांव सीधे नेशनल हाईवे 20 से जुड़ गए हैं। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा इस पुल के निर्माण की शुरुआत दिसंबर 2022 में की गई थी। यह पुल 6 मार्च 2024 को तैयार हो गया था और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे नालंदा वासियों को समर्पित कर दिया। मुहाने नदी पर निर्मित पुल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात के लोकार्पण एवं भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए।
नालंदा :- बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं के लिए सौंपा
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं के लिए सौंपा मांग-पत्र बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बिहार के लिए 6 लाख आवास देने का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध। वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में एससी/एसटी कोटि का सर्वेक्षण हुआ था, और पांच वर्ष होने के कारण छूटे परिवारों के लिए फिर से सर्वेक्षण कराने का अनुरोध। इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु केन्द्रांश मद की राशि की जल्द से जल्द प्रतिपूर्ति करने का अनुरोध। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा के अभिसरण से सामान्य जिलों में 90 मानव दिवस तथा आईएपी जिलों में 95 मानव दिवस के समतुल्य मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान शामिल करने का अनुरोध। मनरेगा: किसानों के निजी जमीन पर कृषि कार्य जैसे धान की रोपनी (खरीफ) और रवि फसल आदि कार्य को मनरेगा के तहत अनुमान्य कार्यों की श्रेणी में शामिल करने का अनुरोध। पंचायत सरकार भवन/समाज कल्याण विभाग के अभिसरण से शिशुओं के लिए निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों/राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर की सुरक्षा हेतु चाहरदिवारी निर्माण मनरेगा योजना से कराने का अनुरोध। मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने का अनुरोध। मनरेगा में बकाया राशि का भुगतान कराने का अनुरोध। श्यामा प्रसाद मुखर्जी (रूर्वन मिशन): वित्तीय वर्ष 2015-16 में मिले लक्ष्य को पूरा हो जाने के कारण नए 13 क्लस्टर का चयन करने संबंधी अनुरोध। इस मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को बिहार सरकार एवं बिहार के ग्रामीण जनता के हित में मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
नालंदा :- बीडीओ ने की कर्मियों के साथ 15 वीं वित्त आयोग से संबंधित की चर्चा हरनौत प्रखंड,
बीडीओ ने की कर्मियों के साथ 15 वीं वित्त आयोग से संबंधित की चर्चा हरनौत प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिव , लेखपाल व तकनीकी सहायक के साथ बीडीओ उज्जवल कांत की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में पंचायत समिति संबंधित योजनाओं के अनापत्ति प्रमाण पत्र , आयुष्मान कार्ड , 15 वीं वित्त एवं 6वीं वित्त योजनाओं के खर्च एवं अवशेष राशि से संबंधित , एलबीएसएम के तहत उपयोगिता से संबंधित , मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित ,कबीर अंत्येष्टि योजना में एंट्री से संबंधित सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर एलबीएसएम के बीसी प्रियदर्शनी , विकास कुमार , नेहा शर्मा ,श्रवण कुमार सिंह , विजय पासवान , नवनीता , अनुपम ,रुपेश समेत अन्य मौजूद थे।
नालंदा:- पावापुरी विंम्स में एलीसा मशीन का उद्घाटन किया गया,
नालंदा:- पावापुरी विंम्स में एलीसा मशीन का उद्घाटन भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में मंगलवार को एलीसा लैब का उद्घाटन किया गया। इस बहुप्रतीक्षित मशीन से अब एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी और डेंगू जैसे संक्रमणों की पहचान मात्र 3 घंटे के भीतर की जा सकेगी। संस्थान के प्राचार्य डॉ. सर्बिल कुमारी, अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, और डॉ. राजेश नारायण ने फीता काटकर इस नए लैब का उद्घाटन किया। इस मशीन के लग जाने से अब एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों की जांच की पुष्टि के लिए सैंपल अन्य जगह नहीं भेजना पड़ेगा और मरीजों को जल्द परिणाम मिल सकेंगे। पहले एंटीजन किट से जांच की जाती थी, जो केवल 70% सही परिणाम देती थी। नई मशीन से 95% तक सही परिणाम मिलेंगे। यह मशीन अस्पताल में एचआईवी संक्रमित और एड्स के रोगियों की मुकम्मल जांच में काफी मददगार होगी। माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस मशीन से प्रतिदिन 94 सैंपल की जांच की जा सकेगी। इस विधि द्वारा एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी, डेंगू, चिकनगुनिया, मिजिल्स, रुबेला, जेई आदि बीमारियों की जांच की पुष्टि कम समय में हो सकेगी। एलिसा मशीन में रीडर, वॉशर, आवश्यक किट, यूपीएस और प्रिंटर भी शामिल हैं, जिससे काम जल्दी होगा। प्राचार्य डॉ. सर्बिल कुमारी ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इससे मरीजों को गंभीर संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. इम्तियाज अहमद, डॉ. अशोक कुमार राउत, डॉ. त्रिनयन कुमार चक्रवर्ती, डॉ. जैकी जमा, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. वाई के सहाय सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। *हेपेटाइटिस क्या है?* हेपेटाइटिस लिवर की सूजन को कहते हैं, जो अधिकतर वायरल संक्रमण की वजह से होती है। इससे लीवर कैंसर, लीवर फेलियर और अन्य लिवर संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। इस वायरस के 5 स्ट्रेन होते हैं: ए से ई तक। इनमें सबसे खतरनाक बी और सी हैं। **इसके लक्षण क्या हैं?** हेपेटाइटिस के लक्षणों में थकान, फ्लू जैसे लक्षण, गहरे रंग का पेशाब, पीला मल, पेट में दर्द, भूख न लगना, और बिना कारण वजन कम होना शामिल हैं। लिवर की समस्याओं के कारण त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया) भी हो सकता है।
नालंदा:- के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेलवे से संबंधित अपने क्षेत्र की विभिन्न मांगें रखी है,
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेलवे से संबंधित अपने क्षेत्र की विभिन्न मांगें रखी हैं: 1. मेमू ट्रेन संख्या-03631 नटेसर से फतुहा वाया इसलामपुर सभी हाल्टों पर नहीं रुकती है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसे सभी हाल्टों पर रोका जाए। 2. इसलामपुर से पटना के लिए एक अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने की मांग की गई है, जिससे रेलखंड के यात्रियों की परेशानी कम हो। 3. रहुई रोड हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देकर इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाए। 4. राजगीर से फतुहा वाया बिहार शरीफ, चण्डी, रुखाई, दनियावां मेमू ट्रेन को पटना या दानापुर तक विस्तारित किया जाए। 5. नालंदा जिले के प्लेटफार्मों का लेवल बहुत नीचा है, इन्हें ऊंचा करने के साथ ही रोशनी, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। 6. वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा किराए में छूट पुनः प्रदान की जाए। 7. रामपुर हाल्ट पर टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाए। 8. श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391/92) का ठहराव पावापुरी और सिलाव स्टेशन पर पुनः किया जाए। 9. हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर (53043/44) ट्रेन को पुनः चालू किया जाए। 10. मेमू ट्रेन (03629/30) दानापुर से तिलैया सभी हाल्टों पर रुके। 11. बिहार शरीफ में गुमटी संख्या-34ए स्टेशल और सोहसराय में गुमटी संख्या-30बी स्पेशल पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए। 12. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी टूटी हुई है, ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए। 13. गाड़ी संख्या-03250/03249 पलामू इंटरसिटी का ठहराव बेना रेलवे स्टेशन पर किया जाए। 14. गाड़ी संख्या-03621/03622 और 03623/03624 राजगीर से बख्तियारपुर के मध्य सभी हाल्टों पर रुके। 15. खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरपास की ऊंचाई कम है, इसे सुधार कर रेलवे फाटक/ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। 16. हरनौत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण कराया जाए। 17. हरनौत रेल कोच कारखाना में नया निर्माण कार्य चालू कराया जाए।
नालंदा:- घंटे भर की बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोली : पूरे शहर में दिखी गंगा-जमुना-सरस्वती,
बिहार शरीफ शहर में घंटे भर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। करोड़ों की लागत से स्मार्ट सिटी बनाए जाने के बावजूद, बिहार शरीफ की सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर गया, जिससे शहर में गंगा, जमुना, सरस्वती का नजारा देखने को मिला। शहर के बिजली खंदक पर, देकुली घाट, आनंद नगर, पुल पर, अंबर मोड़, टेलीफोन एक्सचेंज, भराव पर, रांची रोड समेत इलाकों में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला स्थानीय निवासी जोगिंदर प्रसाद के अनुसार, नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। नालों की सफाई न होने के कारण जलजमाव हो गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम का है, असल में यह लूट का अड्डा बन गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बाइट :- योगेंद्र प्रसाद, स्थानीय नागरिक
आरएमपी चिकित्सा की पीट पीट कर निर्मम हत्या
आरएमपी चिकित्सा की पीट पीट कर निर्मम हत्या बिहारशरीफ : अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलिहारी गांव में आरएमपी चिकित्सा की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सुमन गिरी के रूप में हुई है, जो अस्थवां थाना क्षेत्र के चुलिहारी गांव निवासी राजेश गिरी का पुत्र था। मृतक के परिजनों के अनुसार, सुमन गांव में ही इलाज किया करता था और बुधवार की रात इलाज के लिए महानंदपुर गांव गया हुआ था। काफी देर होने पर उसने पिता से फोन पर बात की थी, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने सुमन की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अस्थवां थाना जाकर सूचना दी, लेकिन उन्हें वहां से गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा। सुबह होते ही ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक की हत्या कर उसका शव फेंका गया है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सुमन गिरी की पीट-पीट कर हत्या की गई थी। अस्थवां थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है।
नालंदा:- हक दो बादा निभाओ कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त को अंचल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी शुरू,
  भाकपा माले ने कामरेड चारु मजूमदार के 52वें स्मृति दिवस पर ‘हक दो बादा निभाओ’ कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त 2024 को अंचल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान के अंतर्गत हिलसा के करीब 50 गांवों में ग्रामीण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का नेतृत्व भाकपा माले के कार्यकारी सचिव दिनेश कुमार यादव, जिला कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, संजय पासवान, जयप्रकाश पासवान और शिव शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कामरेड चारु मजूमदार ने देश में शोषण विहीन समाज बनाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी और शहीद हो गए। आज एक बार फिर देश और राज्य की गरीब विरोधी सरकारें गरीबों और किसानों को कॉर्पोरेट की गुलामी की ओर धकेलने की कोशिश कर रही हैं। बिहार में गरीबों की आर्थिक और सामाजिक जातीय जनगणना से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार गरीबी की निचली सतह पर खड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 94 लाख परिवारों की वार्षिक आमदनी 72,000 रुपये के लगभग है। नेताओं ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि सभी गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी दी जाएगी। जातीय सर्वेक्षण और सामाजिक सर्वेक्षण के आधार पर बिहार सरकार ने 65% आरक्षण का प्रावधान किया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। यह गरीबों के साथ अन्याय है और केंद्र सरकार को संसद में विधेयक लाकर कानून बनाना चाहिए। कृषि बजट में कटौती कर खेत, खेती और किसानी को घाटे का सौदा बनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी बाढ़ और सुखाड़ का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। किसान अपने उत्पाद की उचित कीमत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसे अनदेखा कर रही है। कॉर्पोरेट घराने खेती पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए हुए हैं और सरकारें उनका समर्थन कर रही हैं। श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों को कॉर्पोरेट की गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। नेताओं ने कामरेड चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर नेता और कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है और गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई को हर कीमत पर आगे बढ़ाएंगे।
नालंदा:- पुलिस ने 77.25 लीटर विदेशी शराब बरामद कीऔर एक मोटरसाइकिल जब्त,
नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने 77.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की और एक मोटरसाइकिल जब्त की। एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस शराबबंदी का सख्ती से पालन कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने गडेडिया बिगहा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, एक घर के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। हालांकि, पुलिस ने मोटरसाइकिल पर लदा शराब और घर के अंदर कुल 77.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।