मनरेगा कर्मियों का अनिश्चित कालीन धरना झंडा मैदान गिरिडीह में आज आठवें दिन भी रहा जारी
धरना स्थल पर जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरनार्थियों का बढ़ाया हौसला,कहा हम आप सभी के साथ हैं
अनुबंध कर्मियों का वेतन बढ़ाने छोड़ विधायक एवं मंत्री अपना वेतन बढ़ाने में लगें हैं :- जयराम महतोगिरिडीह :- प्रदेश के अनुबंध कर्मियों की कड़ी मेहनत से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार को बड़ी बहुमत दिलाते हुवे राज्य में झामुमो की सरकार बनी लेकिन सरकार बनते ही यहां के विधायक मंत्री एवं मुख्यमंत्री अपना वेतन बढ़ाने में लगें हैं और अनुबंध कर्मियों को उसी हाल में छोड़ दिया गया।उक्त बातें सोमवार को मनरेगा संघ द्वारा झंडा मैदान गिरिडीह में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना के आठवें दिन जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा। श्री महतो ने कहा कि सारे मनरेगा कर्मी झारखंड के स्थानीय है इसे पहली प्राथमिकता देते हुवे इन्हें स्थायीकरण कर अपने झारखंडी भाइयों को मजबूत बनाते लेकिन वे अब भी दूसरे राज्य के लोगों को लाभ पहुचाने में लगें हैं।कहा कि वैशिक महामारी कोरोना में भी पूरी तन मन से मनरेगा कर्मी ही फील्ड में दिन रात मेहनत कर प्रवासी मजदूरों एवं गरीबो को रोजगार देने का काम किया। कहा कि मनरेगा मिट्टी से जुड़े कार्य है और इसके करणहार भी सारे झारखंड के मिट्टी के ही हैं।कहा कि हमारे मनरेगा भाई पिछले 17 वर्षों से अल्प मानदेय में काम करते आ रहा है और इससे जुड़े अधिकतर लोगों का आयु भी लगभग सेवानिवृत्त के करीब है ऐसे में ये लोग इसे छोड़ दूसरे जॉब में भी नहीं जा सकते,कहा कि हम मनरेगा कर्मियों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे ओर हक दिलाने का काम करेंगे।कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री भी यहां के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है उन्हें मनरेगा कर्मियों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। मौके पर संघ के जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हम सभी मनरेगाकर्मी 17 वर्षों से पूरी निष्ठा से अति अल्प मानदेय पर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में अपने कर्तव्य का पालन करते आ रहे है। लेकिन सरकार की दोगली नीति के कारण हम सभी उपेक्षित महसूस कर रहे है। कारण कि हमसे बाद में आए राज्य के मनरेगा सेल में और जिला में कार्यरत कर्मियों को ग्रेड पे दिया जा रहा है।
उक्त अवसर पर मनरेगा कर्मी उमेश विश्वकर्म,बिनय कुमार,मो. ईकबाल,केसव वर्मा,बिपिन कुमार,तोहिद आलम, देवकी कुमार रजक, शंकर वर्मा ,भीम महतो ,विशाल केसरी फिरोज आलम, रामसुंदर गोपाल ,अरविंद कुमार यादव, मोहम्मद जिलानी अंसारी आदि मौजुद थे।

गिरिडीह :- प्रदेश के अनुबंध कर्मियों की कड़ी मेहनत से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार को बड़ी बहुमत दिलाते हुवे राज्य में झामुमो की सरकार बनी लेकिन सरकार बनते ही यहां के विधायक मंत्री एवं मुख्यमंत्री अपना वेतन बढ़ाने में लगें हैं और अनुबंध कर्मियों को उसी हाल में छोड़ दिया गया।उक्त बातें सोमवार को मनरेगा संघ द्वारा झंडा मैदान गिरिडीह में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना के आठवें दिन जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा। श्री महतो ने कहा कि सारे मनरेगा कर्मी झारखंड के स्थानीय है इसे पहली प्राथमिकता देते हुवे इन्हें स्थायीकरण कर अपने झारखंडी भाइयों को मजबूत बनाते लेकिन वे अब भी दूसरे राज्य के लोगों को लाभ पहुचाने में लगें हैं।कहा कि वैशिक महामारी कोरोना में भी पूरी तन मन से मनरेगा कर्मी ही फील्ड में दिन रात मेहनत कर प्रवासी मजदूरों एवं गरीबो को रोजगार देने का काम किया। कहा कि मनरेगा मिट्टी से जुड़े कार्य है और इसके करणहार भी सारे झारखंड के मिट्टी के ही हैं।कहा कि हमारे मनरेगा भाई पिछले 17 वर्षों से अल्प मानदेय में काम करते आ रहा है और इससे जुड़े अधिकतर लोगों का आयु भी लगभग सेवानिवृत्त के करीब है ऐसे में ये लोग इसे छोड़ दूसरे जॉब में भी नहीं जा सकते,कहा कि हम मनरेगा कर्मियों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे ओर हक दिलाने का काम करेंगे।कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री भी यहां के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है उन्हें मनरेगा कर्मियों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। मौके पर संघ के जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हम सभी मनरेगाकर्मी 17 वर्षों से पूरी निष्ठा से अति अल्प मानदेय पर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में अपने कर्तव्य का पालन करते आ रहे है। लेकिन सरकार की दोगली नीति के कारण हम सभी उपेक्षित महसूस कर रहे है। कारण कि हमसे बाद में आए राज्य के मनरेगा सेल में और जिला में कार्यरत कर्मियों को ग्रेड पे दिया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर मजदूरों का स्वागत करते जिला प्रसाशन एवं श्रम सचिवगिरिडीह :- दक्षिण अफ्रीका के कैमरुन में फंसे 27 प्रवासी श्रमिकों की अपने वतन सकुशल वापसी होने पर गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर श्रम सचिव संग जिला प्रशाशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड सरकार के त्वरित कार्रवाई एवं सतत प्रयास से दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी श्रमिकों का आज सुबह सकुशल घर वापसी हुई है । सभी 27 प्रवासी श्रमिक मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12322 से सुबह 04:19 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचे। श्रमिकों की भव्य स्वागत के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूर्व से तैयार थे।
रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों स्वागत करते उपायुक्त एवं श्रम सचिवश्रमिकों के पारसनाथ स्टेशन आगमन के पश्चात श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग, श्रमायुक्त, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवम कौशल विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा सकुशल स्वदेश लौटे सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया।
इसके व्यापक जागरूकता को लेकर जिले में कई विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान को गति के साथ किया जा रहा है ताकि लोगों को इसके चपेट से बचाया जा सके। विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवा को जागरूक कर इसके दुष्प्रभाव से बचाना है।


गिरिडीह :- सदर प्रखंड के सिंदवरिया तथा बजटो पंचायत मे गजराजों ने करीब तीस की संख्या मे दस्तक देकर रात भर जम कर उत्पात मचाया। उत्पात के दौरान बजटो मुखिया समेत कई किसानो का आम बागवानी तथा जेठूआ फसल को गजराजो ने चट कर दिया। आम बागवानी की सुरक्षा मे की गयी चारदीवारी को भी कई जगह से तोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया है।
गिरिडीह -समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी । बैठक मे प्रतिनिधियों को मतगणना से सबंधित चुनाव आयोग की ओर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 कोडरमा के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, 20 बरकट्ठा के लिए 21 टेबल तथा 24 राउंड, 28 धनवार के लिए 19 टेबल तथा 24 राउंड, 29 बगोदर के लिए 21 टेबल तथा 23 राउंड, 30 जमुआ के लिए 19 टेबल तथा 23 राउंड, 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल तथा 21 राउंड में मतगणना किया जायेगा। उन्होने कहा आप सभी संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है उस स्थिति में उन्हे मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी और जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा, वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। इसके अलावे उन्होने कहा अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे। वहीं उन्होने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावे अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते है। कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, विशुनपुर, पचंबा में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा इससे पूर्व सभी ससमय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
गिरिडीह :-जमीन विवाद मे शहर के कचहरी रोड के समीप पांच युवकों ने मिलकर एक युवक पर दिनदहाड़े धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना की पूरी वारदात घटनास्थल के पास दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमला करने वालों में सिहोडीह निवासी प्रीतम यादव, संजय यादव, राहुल यादव समेत अन्य आरोपियों का नाम बताया जा रहा है। नगर थाना पुलिस सारे आरोपियों को दबोचने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार शहर के सिहोडीह निवासी छोटी यादव बुधवार की सुबह गिरिडीह कोर्ट से किसी मामले की गवाही देकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे कचहरी रोड पर जबरन रोक लिया, रोकते ही कुछ और युवक बाइक से आए और घायल युवक को किनारे खड़े एंबुलेंस के पीछे ले गए और धारदार चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अपराधियों ने मदद के लिए आगे आने वालों लोगों पर भी वार कर उन्हे घायल करने का प्रयास किया। जब तक पुलिस पहुँची उससे पहले सारे अपराधी से फरार हो गए। घायल युवक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और मामले की पड़ताल में लग गयी है। बहरहाल, दिनदहाड़े चाकूबाजी की इस घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है।
Aug 03 2024, 11:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.5k