sksingh988962

Aug 02 2024, 06:49

बलिया अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले.30 कर्मचारी
संजीव सिंह बलिया ।अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह बलिया ने जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार के निर्देश पर बलिया जिला चिकित्सालय व डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 30 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 16 स्टाफ नर्सों में 11 अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा 3 ओटीएस स्टाफ व 4 एमटीएस स्टाफ भी गैरहाजिर मिले। पंजिका में 9 डॉक्टर का नाम अंकित था, जिसमें 2 गैर थे, जबकि 6 डॉक्टर दस्तखत नहीं बनाए थे। इसलिए इनको भी अनुपस्थित कर दिया गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 3 कर्मचारी व एक चौकीदार अनुपस्थित मिला।

sksingh988962

Aug 01 2024, 17:39

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने किया बलिया बीएसए ऑफिस का औचक निरीक्षण , पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित:एक गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया ।गुरुवार को 10:30 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण बलिया CDO ओजस्वी राज ने किया। उपस्थिति पंजिका की जांच में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका तत्काल वेतन रोकने का आदेश बीएसए को दिया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में एक अनाधिकृत व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ की गई तो संदिग्ध जवाब देने पर और वहां मौजूद लिपिक और वरिष्ट लिपिक से पूछताछ करने पर अनाधिकृत व्यक्ति से उनके संबंध पाए गए। इस प्रकार प्राइवेट अनाधिकृत व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा लिखवाया गया है। वहीं, जिन कर्मचारियों के साथ उसके संपर्क निकले हैं, उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करें। कार्यालय में कोई भी प्राइवेट अनाधिकृत व्यक्ति या दलाल काम करता हुआ नहीं मिलना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में उनके और संबंधित लिपिक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के साथ साथ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।

sksingh988962

Jul 31 2024, 21:41

बलिया जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, मिले ड्यूटी से नदारद कर्मचारी
संजीव सिंह बलिया ।बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने जेल के बैरक, अस्पताल, किचन आदि को देखा और जेलर को वहां की व्यवस्था सम्बन्धी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में हौमियोपैथ के डॉ विमलेश कुमार ड्यूटी से नदारद मिले, जिस पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल किचन में और बेहतर साफ-सफाई की आवश्यकता है। कैदियों को दिये जाने वाले भोजन मीनू के अनुसार हो और उसकी गुणवत्ता अच्छी हो। इसमें अगर शिकायत मिली तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कैदियों से भी बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी साथ थे।

sksingh988962

Jul 31 2024, 18:41

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय को एक और मिली पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम की मिली मान्यता
संजीव सिंह बलिया ।जेएनसीयू स्थापना काल से ही नित नूतन अकादमिक उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है।बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बी.सी.आई.), नई दिल्ली से जेएनसीयू को पाँच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हो गयी है। इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बी.ए.- एल.एल.बी. (आनर्स) के इस 5 वर्ष के पाठ्यक्रम के अध्ययन से विद्यार्थी को एक वर्ष के समय की बचत होगी तथा रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे। इंटरमीडिएट के बाद विद्यार्थी को विधि स्नातक करने में बी.ए.- 3 वर्ष और एल.एल.बी.- 3 वर्ष, कुल 6 वर्ष लगा करते थे। अब विद्यार्थी इंटरमीडिएट के तुरंत बाद ही विधि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है। बलिया और निकटवर्ती जनपदों में यह पाठ्यक्रम कहीं उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम में पढ़ने के लिए दूर जाना होता था, जिससे अभिभावकों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था। जनपद में यह पढ़ाई उपलब्ध हो जाने से अब विद्यार्थियों को घर रहकर अध्ययन करने की सुविधा मिल जाएगी और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा। बी.सी.आई. से मान्यता मिलने के बाद विवि में इसी सत्र से इस पाठ्यक्रम की कुल 120 सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर यथाशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

sksingh988962

Jul 30 2024, 22:16

बीजेपी के कार्यकर्ताओ का विधुत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन एसडीओ को पत्रक देकर दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
संजीव सिंह बलिया। अधोघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। । इन दिनों उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। धान की रोपाई के साथ साथ भराई का कार्य चल रहा है।धान की खेतों में पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अधोघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। विद्युत कटौती से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। और अपने मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का ज्ञापन दिया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी नगरा के प्रतिनिधिमंडल पूर्व अध्यक्ष/ प्रभारी मंडल चिलकहर अरविंद नारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी से मिला. उन्हें विभिन्न समस्याओं से संदर्भित एक पत्रक सौंप कर चेतावनी दिया कि यदि 48 घंटे के अंदर उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पार्टी व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगी। इन दिनों उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। धान की रोपाई के साथ साथ भराई का कार्य चल रहा है।धान की खेतों में पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अधोघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। विद्युत कटौती से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। और अपने मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का ज्ञापन दिया। पत्रक के माध्यम से नेताओं ने कहा कि विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार निर्वाध रूप से किया जाए, गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं, व्यापारियों, किसानो को परेशान ना किया जाए, किसानों को नलकूप का कनेक्शन दे तथा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली ना किया जाए, पूर्व में 10 एमभीए की जगह 8 एमभीए का ट्रांसफार्मर लगा है उसे 10 एमभीए का किया जाए तथा सर्वे कर जर्जर तारो को बदला जाए और जहां आवश्यक हो नए तारो को लगाया जाए आदि मांगे शामिल रहीं।इस दौरान पर अरविंद नारायण सिंह, कैलाश बिहारी सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, सन्तोष पांडेय, फतेह बहादुर सिंह,धर्मराज सिंह विक्की ,अनुज सिंह, मुन्ना गणपति, पप्पू सिंह, मेराज अंसारी आदि लोग रहे।

sksingh988962

Jul 30 2024, 22:16

बीजेपी के कार्यकर्ताओ का विधुत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन एसडीओ को पत्रक देकर दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
संजीव सिंह बलिया। अधोघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। । इन दिनों उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। धान की रोपाई के साथ साथ भराई का कार्य चल रहा है।धान की खेतों में पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अधोघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। विद्युत कटौती से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। और अपने मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का ज्ञापन दिया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी नगरा के प्रतिनिधिमंडल पूर्व अध्यक्ष/ प्रभारी मंडल चिलकहर अरविंद नारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी से मिला. उन्हें विभिन्न समस्याओं से संदर्भित एक पत्रक सौंप कर चेतावनी दिया कि यदि 48 घंटे के अंदर उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पार्टी व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगी। इन दिनों उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। धान की रोपाई के साथ साथ भराई का कार्य चल रहा है।धान की खेतों में पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अधोघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। विद्युत कटौती से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। और अपने मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का ज्ञापन दिया। पत्रक के माध्यम से नेताओं ने कहा कि विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार निर्वाध रूप से किया जाए, गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं, व्यापारियों, किसानो को परेशान ना किया जाए, किसानों को नलकूप का कनेक्शन दे तथा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली ना किया जाए, पूर्व में 10 एमभीए की जगह 8 एमभीए का ट्रांसफार्मर लगा है उसे 10 एमभीए का किया जाए तथा सर्वे कर जर्जर तारो को बदला जाए और जहां आवश्यक हो नए तारो को लगाया जाए आदि मांगे शामिल रहीं।इस दौरान पर अरविंद नारायण सिंह, कैलाश बिहारी सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, सन्तोष पांडेय, फतेह बहादुर सिंह,धर्मराज सिंह विक्की ,अनुज सिंह, मुन्ना गणपति, पप्पू सिंह, मेराज अंसारी आदि लोग रहे।

sksingh988962

Jul 30 2024, 21:13

जिला संयोजक की अगुवाई में` राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रेवती का प्रतिनिधि मंडल मिला खंड शिक्षा अधिकारी से
संजीव सिंह बलिया। रेवती:राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रेवती  का प्रतिनिधि मंडल आज जिला संयोजक  राजेश सिंह  के मार्गदर्शन में आज शिक्षक  के विभिन्न समस्याओ के मामले में पत्रक के माध्यम से  रेवती खण्ड शिक्षा अधिकारी  को अवगत कराया गया। जिसके  द्वारा  रेवती BEO को निम्नलिखित समस्याओं के त्वरित समाधान कराने का आश्वासन मिला। जो निम्न  है
1️⃣PFMS प्रणाली के अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण उपरान्त ID और पासवर्ड हस्तांतरित किया जाए।
2️⃣मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का EL अपडेट किया जाए।
3️⃣समस्त शिक्षकों का सर्विस बुक update करते हुए मानव संपदा पोर्टल पर अद्यतन किया जाए।
4️⃣शिक्षकों का GPF update करते हुए उसके रख रखाव की समुचित व्यवस्था किया जाए।
5️⃣शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान ससमय किया जाए।
6️⃣NPS पासबुक का निर्माण एवं अद्यतन किया जाए।

7️⃣मेडिकल लिव से संबंधित आवेदनों का त्वरित समाधान किया जाए।

8️⃣महिला शिक्षकों की CCL आवेदनों का त्वरित समाधान किया जाए।

9️⃣समस्त प्रकार के एरियर से संबंधित आवेदनों का त्वरित समाधान किया जाए।

sksingh988962

Jul 29 2024, 19:48

बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया ।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज दिनांक 29-7-2024 दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान बारी-बारी से हर एक उद्यमी/व्यापारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी/व्यापारी को किसी भी विभाग के स्तर पर कोई परेशानी हो तो सीधे मुझे लिखित रूप से बताएं। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। खाली भूखण्डों को लेकर कहा कि उद्योग धन्धों के लिए इच्छुक को नियमानुसार भूखण्ड आवंटित कर दें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा एक माह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी महाप्रबन्धक (उद्योग) को दिया। सीएम माटी कला रोजगार योजना में आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित मिलने पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कहा, जिस बैंक में आवेदन लम्बित हैं, वहां से सम्पर्क समन्वय बनाकर निस्तारित कराएं। अगर कोई आवेदन निरस्त हो तो उसका कारण स्पष्ट होना चाहिए। अग्निशमन व बैंकों को विशेष हिदायत अग्निशमन विभाग के अधिकारी को विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि एनओसी लेने के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक न लटकाएं। इस सम्बन्ध में अनावश्यक लेटलटीफी की शिकायतें मिल रही है, लिहाजा सुधार लाने की यह अंतिम चेतावनी है। इस पर हमारी नजर है और रैण्डम आधार पर निगरानी भी रखी जा रही है। बिजली विभाग व बैंक के अधिकारियों से भी कहा कि आपके स्तर पर कोई आवेदन या शिकायत अनावश्यक लम्बित होना आपत्तिजनक है। इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर लम्बित आवेदनों को निपटाएं।

sksingh988962

Jul 29 2024, 19:48

बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया ।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज दिनांक 29-7-2024 दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान बारी-बारी से हर एक उद्यमी/व्यापारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी/व्यापारी को किसी भी विभाग के स्तर पर कोई परेशानी हो तो सीधे मुझे लिखित रूप से बताएं। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। खाली भूखण्डों को लेकर कहा कि उद्योग धन्धों के लिए इच्छुक को नियमानुसार भूखण्ड आवंटित कर दें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा एक माह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी महाप्रबन्धक (उद्योग) को दिया। सीएम माटी कला रोजगार योजना में आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित मिलने पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कहा, जिस बैंक में आवेदन लम्बित हैं, वहां से सम्पर्क समन्वय बनाकर निस्तारित कराएं। अगर कोई आवेदन निरस्त हो तो उसका कारण स्पष्ट होना चाहिए। अग्निशमन व बैंकों को विशेष हिदायत अग्निशमन विभाग के अधिकारी को विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि एनओसी लेने के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक न लटकाएं। इस सम्बन्ध में अनावश्यक लेटलटीफी की शिकायतें मिल रही है, लिहाजा सुधार लाने की यह अंतिम चेतावनी है। इस पर हमारी नजर है और रैण्डम आधार पर निगरानी भी रखी जा रही है। बिजली विभाग व बैंक के अधिकारियों से भी कहा कि आपके स्तर पर कोई आवेदन या शिकायत अनावश्यक लम्बित होना आपत्तिजनक है। इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर लम्बित आवेदनों को निपटाएं।

sksingh988962

Jul 29 2024, 19:48

बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया ।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज दिनांक 29-7-2024 दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान बारी-बारी से हर एक उद्यमी/व्यापारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी/व्यापारी को किसी भी विभाग के स्तर पर कोई परेशानी हो तो सीधे मुझे लिखित रूप से बताएं। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। खाली भूखण्डों को लेकर कहा कि उद्योग धन्धों के लिए इच्छुक को नियमानुसार भूखण्ड आवंटित कर दें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा एक माह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी महाप्रबन्धक (उद्योग) को दिया। सीएम माटी कला रोजगार योजना में आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित मिलने पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कहा, जिस बैंक में आवेदन लम्बित हैं, वहां से सम्पर्क समन्वय बनाकर निस्तारित कराएं। अगर कोई आवेदन निरस्त हो तो उसका कारण स्पष्ट होना चाहिए। अग्निशमन व बैंकों को विशेष हिदायत अग्निशमन विभाग के अधिकारी को विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि एनओसी लेने के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक न लटकाएं। इस सम्बन्ध में अनावश्यक लेटलटीफी की शिकायतें मिल रही है, लिहाजा सुधार लाने की यह अंतिम चेतावनी है। इस पर हमारी नजर है और रैण्डम आधार पर निगरानी भी रखी जा रही है। बिजली विभाग व बैंक के अधिकारियों से भी कहा कि आपके स्तर पर कोई आवेदन या शिकायत अनावश्यक लम्बित होना आपत्तिजनक है। इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर लम्बित आवेदनों को निपटाएं।