नालंदा:- घंटे भर की बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोली : पूरे शहर में दिखी गंगा-जमुना-सरस्वती,
बिहार शरीफ शहर में घंटे भर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। करोड़ों की लागत से स्मार्ट सिटी बनाए जाने के बावजूद, बिहार शरीफ की सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर गया, जिससे शहर में गंगा, जमुना, सरस्वती का नजारा देखने को मिला। शहर के बिजली खंदक पर, देकुली घाट, आनंद नगर, पुल पर, अंबर मोड़, टेलीफोन एक्सचेंज, भराव पर, रांची रोड समेत इलाकों में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला स्थानीय निवासी जोगिंदर प्रसाद के अनुसार, नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। नालों की सफाई न होने के कारण जलजमाव हो गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम का है, असल में यह लूट का अड्डा बन गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बाइट :- योगेंद्र प्रसाद, स्थानीय नागरिक
Aug 02 2024, 00:29