dinanath96

Aug 01 2024, 14:39

बांगला भाषा उन्नयन समिति ने बेदिया जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना
धनबाद रणधिर वर्मा चोक पर झारखण्ड बांगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को चार सुत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना को सम्मोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड के बेदिया जाति मुल निवासी है। इस जाति को पहले कभी मुख्य धारा से जोड़ने को कभी प्रयास नहीं किया था। आज बेदिया जाति जो पहले इस जाति के पुरुष जंगल में जहरिला सांप पकड़ते थे और जहरिला सांप काटने से जड़ीबुटी दवा से ठिक करते थे। महिला सब जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाती थीं। यही इस जाति का पेशा है इस जाति को जबसे हमारे संगठन में धीरे-धीरे इस जाति के छात्र-छात्राऐं शिक्षा को अपनाया आज इस जाति का छात्र इन्टर पास है। छोटी-छोटी बच्ची धीरे-धीरे विद्यालय में पड़ने लगी सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टाईपेन, साईकिल नहीं मिल रहा है। कारण सरकारी अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले अनेक बार अंचल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार किया गया। लेकिन शुन्य निकला पुन धनबाद धरना के माध्यम से झारखण्ड सरकार से मांग करते है। बेदिया जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाय। (2) बेदिया जाति को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाय। (3) बेदिया जाति के महिला को रोजगार दिया जाय। (4) बेदिया जाति को सरकार द्वारा जो भुमिका पट्टा दिया गया उस जमीन ऑनलाईन रशिद काटने की आदेश दिया जाय । घरना में मुख्य रूप से सपन बेदिया, तुलसी बेदिया, श्रीकान्त बेदिया, प्रलादने प्रबेदिया, माधुरी देवी, जनतारे  देवी, मिठू देवी, पूर्णिमा देवी, अमला है श बेदिया, स्थापन बेदिया कोड़ा बेदिया सविता कुमारी रोगनी कुमार  आदि मौजूद रहे।

dinanath96

Jul 31 2024, 21:08

धरने पर बैठे मनरेगा कर्मियों को मिला अमरेश सिंह व अरुप चटर्जी का समर्थन
धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया। । मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
दूसरी और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी कहा की झारखंड के विकास में मनरेगा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है जो भी इनकी मांगे हैं जो भी इन्हें वादे किए गए हैं झारखंड सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए
बताते है की विगत 22 जुलाई से राज्य के सभी मनरेगा कर्मी अलग-अलग जगह से झारखंड सरकार की वादा खिलाफी और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं अब देखना यह है कि इसमें झारखंड सरकार कब इन मनरेगा कर्मियों को इनका हक  देने हेतु सार्थक पहल करती है।

धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया।मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
दूसरी और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी कहा की झारखंड के विकास में मनरेगा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है जो भी इनकी मांगे हैं जो भी इन्हें वादे किए गए हैं झारखंड सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए
बताते है की विगत 22 जुलाई से राज्य के सभी मनरेगा कर्मी अलग-अलग जगह से झारखंड सरकार की वादा खिलाफी और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं अब देखना यह है कि इसमें झारखंड सरकार कब इन मनरेगा कर्मियों को इनका हक  देने हेतु सार्थक पहल करती है।

dinanath96

Jul 30 2024, 18:25

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन
धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन लॉस एंजिल्स में किया गया। चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संस्कृतियों को प्रेरित व शिक्षित करने और उनका  उत्सव मनाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्था का झारखंड मीडिया प्रभारी अजय मुखर्जी ने जानकारी दी।
वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक नेता, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने डब्लू.सी.एफ.एफ उद्घाटन में अपने संबोधन में पूछा, फिल्में लोगों के मस्तिष्क पर बहुत गहरा प्रभाव डालती हैं। क्या हम इन्हें  मानवीय चेतना के उत्थान का साधन बना सकते हैं? क्या हम फिल्मों को लोगों को अधिक प्रसन्न होने,उनमें अधिक अपनापन जगाने का माध्यम बना सकते हैं?गुरुदेव ने सिनेमा के माध्यम से हिंसक या आक्रामक नायकत्व के रूप में बनाए गए नकारात्मक रोल मॉडल के बारे में भी बात की। हर बालक नायक बनना चाहता है। लेकिन क्या फिल्म की कहानी में दिखाया गया हीरो मन के उत्थान का उद्देश्य पूरा कर रहा है? हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है और इसलिए मुझे प्रसन्नता है कि मनोरंजन उद्योग से आप में से बहुत सारे निर्माता, अभिनेता और निर्देशक यहाँ उपस्थित हैं और आप इस दृष्टिकोण को देखने में सक्षम हैं। साथ ही  आप इस विषय में सोच रहे हैं कि वैश्विक चेतना में प्रेम और करुणा जगाने के उपाय को प्रभावित करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।इस अनोखे फिल्म महोत्सव का विचार भव्य विश्व संस्कृति महोत्सव के दौरान अस्तित्व में आया था, जिसने पिछले साल वाशिंगटन,डीसी,कैपिटल हिल में दुनिया भर से लगभग 10 लाख लोगों को आकर्षित किया था,जिसमें प्रेम, विविधता और भाईचारे की प्रबल शक्ति का प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव एच.ई. बान की-मून सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई।अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति,फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट और जापान की पूर्व प्रथम महिला अकी आबे, जापान के दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे की विधवा उनमें शामिल हैं ।

dinanath96

Jul 30 2024, 18:22

भाकपा माले की बैंक मोड़ कार्यालय में हुई आवश्यक जिलास्तरीय बैठक
धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी केंद्रीय अभियान के तहत जिला सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक। मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त  उपस्थित हुए । राज्य सचिव द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बैंक मोड़ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में पार्टी के विकास -विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को लेकर 28 से 31 जुलाई तक केंद्रीय अभियान के तहत हुई विशेष चर्चा।
राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त ने कहा कि दिल्ली में संसद मानसून सत्र चल रहा हैं। झारखंड में भी विधानसभा सत्र चल रहा हैं। केंद्र सरकार के बजट में झारखंड के लोगों को कुछ भी सुविधा नहीं दी गई। झारखंड में प्राकृतिक संस्थानों पर कॉरपोरेट कंपनीयों का कब्जा हो गया हैं। केंद्र सरकार यहां की खनिज संपदाओं कों राज्य से बाहर ले जाती है। इसके बावजूद भी केंद्रीय बजट में झारखंड राज्य के लोगों का अपेक्षित रखा गया है। जिससे राज्यवासियों में आक्रोश का माहौल है। झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाए हुए कहा कि झारखंडियों को विभाजित करो -बाटो और राज करो की नीति चल रही है। इस बाबत झारखंड वासियों ने पिछली दफा भी भाजपा को चेता दिया था और इस बार भी चेताया हैं क्योंकि जनता इस बार जागरुक हैं सजग है।
कहा कि यहां कॉरपोरेट की लूट मची हुई हैं। मनरेगा में भी लूट खसोट कर प्रकीतिक संपदाओं पर कब्जा कर रखा है। खनिजों पर लगने वाला टैक्स भी राज्य को सही से नहीं दिया जाता है। इस मुद्दे को लेकर भाकपा आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा विषय बनाकर आंदोलन लड़ेगी। विभाजन और ध्रुवीकरण के विरुद्ध भाकपा माले जनता को करेगी एकजुट।जनता को एकताबद्ध कर गैर भाजपा पार्टियों को एकजुट करेंगे और भाजपा के विरुद्ध अभियान चलाकर उसे किनारे करके झारखंड को बचाने का काम किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में भाकपा माले 81 सीटों में से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार कर रही हैं और अन्य सीटों पर गठबंधन की स्थिति होने पर आगे के रणनीति तैयार कि जाएगी।
धनबाद में भाजपा माले की  जमीनी रणनीति में धनबाद में बीजेपी वाले मजदूर - किसानों को गरीबों को एकताबद्ध कर लाल झंडे के बैनर तले एकत्रित करेंगे। भाकपा वाले मजबूत पार्टी की तरह दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। मासस का भाकपा में विलय को लेकर  कहा की मासस पार्टी के विलय की बातें अभी चल रही हैं। जल्दी ही इसकी आधिकारिक सूचना प्रकाशित की जाएगी। निजीकरण को लेकर कहा की रेलवे में व सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण को लेकर लड़ाई लड़ेंगे और नेशनलाइजेशन को पुन स्थापित करने का प्रयास करेंगे।आगे राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा माले पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी। गरीब गुरुबा, मजदूर, दलित, आदिवासी व आम जनों के हक व अधिकार के लिए पार्टी जमीनी स्तर पर प्रखंड स्तरीय आंदोलन करेगी। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया हैं उसमें झारखंड के साथ विश्वासघात हुआ हैं। यह बजट जनहित में पूरी तरह से फेल हैं।मौके पर मुख्य रूप से राज्य सचिव मनोज भक्त, जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, नगर सचिव नकुल देव सिंह, बिमल रवानी, सुधीर महतो, कृष्णा प्रसाद, श्री राम, बालदेव वर्मा, मनोरंजन  मल्लिक, कृष्णा सिंह सहित कॉमरेड संदीप कौशल उपस्थित थे।

dinanath96

Jul 30 2024, 18:17

विधार्थियो के हित के लिए पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग,
धनबाद: मंगलवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधि एव छात्रो ने डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी से मुलाकात की मुलाकात कर अपनी मांगों को तथा समस्याओं को उनके समक्ष रखा जहां छात्रों का नेतृत्व विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार ने किया तथा मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहे।छात्रों का नेतृत्व करते हुए मोहित कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर 2 सत्र 2023 - 25 की परीक्षा तिथि 10 अगस्त  बताई गई है जबकि पीजी सेमेस्टर 2 में पढ़ रहे छात्रों का दूसरा जेनेरिक पेपर के परीक्षा भी अगस्त महीने में होने कि संभावना है तथा पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का अभी तक सिलेबस पूर्णता कंप्लीट नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र परीक्षा देने में असमंजस में है छात्र चाहते हैं कि उनकी परीक्षा तिथि में बदलाव कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाए ।
इसके साथ ही मैथ ऑनर्स सेमेस्टर 3 सत्र 2022 - 25 के छात्रों को फंग्शनल एनालिसिस के पेपर में लगभग 20 छात्रों को इंटरनल परीक्षा में फेल कर दिया गया है ऐसे में छात्रों का 1 साल बर्बाद होने की कगार पर है छात्रों का 1 साल बर्बाद होने से बचाया जाए और ऐसे छात्रों का स्पेशल एग्जाम कंडक्ट कराया जाना चाहिए।वहीं मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि जब तक छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो जाता है तब तक परीक्षा आयोजित करना छात्रों के साथ अन्याय है इसके साथ ही जो छात्र आज पीजी सेमेस्टर 2 में है उन सभी छात्रों का भी दूसरी जेनेरिक पेपर की परीक्षा होनी है छात्र ऐसे में किस परीक्षा पर विशेष ध्यान दें
तथा जिन छात्रों को इंटरनल परीक्षा में फेल किया गया है इसकी जांच होनी चाहिए तथा छात्रों का 1 साल बर्बाद ना हो जिसके लिए विश्वविद्यालय को स्पेशल एग्जाम आयोजित करना होगा।मौके पर मुख्य रूप से  जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी उपाध्यक्ष रवि पासवान विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार,महताब आलम,विश्वविद्यालय सचिव जय प्रकाश यादव पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह एवं अन्य मौजूद थे।

dinanath96

Jul 29 2024, 21:44

जिम्स हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद सेंट्रल के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
धनबाद:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल (आरसीडीसी) जिम्स अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पीएमसीएच के प्रधानाचार्य ज्योति रंजन प्रसाद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोटेरियन अमरेश सिंह ने किया फीता काटकर किया।
रक्तदान शिविर में भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं रोटेरियन अमरेश सिंह ने कहा रक्तदान महादान है रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद सेंट्रल के सभी सदस्य धनबाद वासियों की सेवा के लिए निरंतर तत्पर है। शिविर में 52 यूनिट रक्त रक्तदान से प्राप्त हुआ।श्री सिंह ने बताया  की सेवा के लिए और भी कई कल्याणकारी कार्य धनबाद में शीघ्र किए जाएंगे जिसका शेड्यूल बन चुका है।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉ. प्रकाश सिंह , डॉ. गायत्री सिंह ,डॉक्टर यश सिंह एवं अमरेश सिंह की भूमिका रही।क्लब के कोषाध्यक्ष विनीत तुलस्यान ने बताया कि रोटेरियन अमित तुलसियान,रोटेरियन अमित जैन,रोटेरियन नितिन केडिया,रोटेरियन संजय अग्रवाल,रोटेरियन मनोज अग्रवाल,रोटेरियन रवि भवनिया व रोटेरियन मनोज मोदी एवं अन्य लॉगों ने रक्तदान किया।

dinanath96

Jul 29 2024, 21:42

जंतर मंतर में महिला कांग्रेस ने की आंदोलन की शुरुआत, किया संसद भवन का घेराव
धनबाद:सोमवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में आधी आबादी के हक के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला कांग्रेस ने देशव्यापी नारी न्याय आंदोलन की शुरुआत एवं सांसद भवन की घेराव की गई,उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुंजन सिंह की उपस्थिति में धनबाद महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम देवी सहित झारखंड के सभी जिला से महिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने भाग लिया।मौके पर धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस 29 जुलाई यानी आज से आधी आबादी के हक के लिए देशव्यापी नारी न्याय आंदोलन शुरूआत की गई,यह आंदोलन जंतर मंतर से शुरू होकर पूरे देश में फैलेगा।आगे नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि महिला कांग्रेस ने महत्वपूर्ण तीन मांगों को लेकर महिला कांग्रेस नारी न्याय आंदोलन कर रही है,हमारी तीन प्रमुख तीन मांगो में पहला
33% महिला आरक्षण विधेयक को लागू किया जाए।दूसरा इस आरक्षण में  एससी एसटी और ओबीसी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी इस पर चर्चा कर इसे लागू किया जाए।आगे नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से देश कोने-कोने से झारखंड सहित सभी राज्यों एवं जिलों से महिला कांग्रेस के लाखों की संख्या में पदाधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर नारी न्याय आंदोलन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का काम किया।आगे उन्होंने कहा कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, महिला कांग्रेस की हर कार्यकर्ता सड़क से संसद तक संघर्ष एवं जोरदार आंदोलन करेगी।

dinanath96

Jul 29 2024, 21:35

पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के निधन से कोयलांचल में शोक की लहर
धनबाद समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने पूर्व मंत्री सह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट )के महामंत्री बच्चा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त कोयलांचल  में उनके निधन से शोक की लहर व्याप्त है। बता दे की लगभग 75 वर्ष उनकी आयु थी।पिछले कुछ दिनों से  बीमार चल रहे थे।बिनोद बिहारी चौक स्थित एसजेएएस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को सरायढेला स्थित उनके आवास लाया जा रहा है जहाँ से उनकी अंतिम यात्रा निकली जाएगी।बच्चा बाबू के निधन की खबर मिलते ही उनके घर से लेकर अस्पताल तक शुभ चिंतको का ताँता लगा रहा.बच्चा सिंह,मजदूरों के मसीहा सूर्यदेव सिंह के भाई और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज के चाचा ससुर थे।बच्चा सिंह झरिया से दो बार विधायक रह चुके थे,वर्ष 2000 से 2004 तक नगर विकास मंत्री रह चुके थे।बच्चा सिंह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।पांच भाइयों में विक्रमा सिंह, सूर्यदेव सिंह, बच्चा सिंह, राजन सिंह और रामाधीर सिंह हैं।बच्चा बाबू के देहांत के बाद विक्रमा सिंह और रामाधीर सिंह ही जीवित हैं।

dinanath96

Jul 29 2024, 19:55

आकाश एजुकेशनल ने सबसे बड़े और बहु प्रतीक्षित एंथे 2024 लॉन्च किया एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया
धनबाद: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के धनबाद सेंटर हेड फैयाज अहमद ने एंथे  2024 के लॉन्च के अवसर पर तथा एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हुए कहा कि योग्य स्टूडेंट को वित्तीय सहायता करने उनकी क्षमता और उनकी क्षमताओं के बीच अंतर को काटने में मदद करने की अपनी विरासत को जारी रखना, स्टूडेंट्स को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करना, स्टूडेंट को उनकी तैयारी की आकलन कराना प्रमुख है।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का सभी ब्रांचो में जश्न मनाया है। कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश।एंथे, एईएसएल की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, 19 से 27 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी।100 फीसदी तक छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध, कक्षा 7 से 9 में शीर्ष 100 छात्रों और कक्षा 11-12 में शीर्ष 50 छात्रों के लिए नकद पुरस्कार, पांच छात्रों को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच दिवसीय पूर्ण खर्च यात्रा का लाभ मिलेगा।पिछले साल 11.8 लाख से अधिक छात्रों ने एंथे की परीक्षा दी थी।कई टॉपर्स (नीट यूजी और जेईई मेन और एडवांस्ड) ने एंथे के साथ अपनी यात्रा शुरू की पंजीकरण शुरू हैं और छात्र/अभिभावक या तो anthe.aakash.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने शहर में आकाश के निकटतम केंद्र पर जा सकते हैं।अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते हुए, परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी,आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने गर्व से बहुप्रतीक्षित आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (एंथे) 2024 के लांच की घोषणा की है। एंथे लोकप्रिय और सबसे अधिक मांग वाली परीक्षा है, जो सातवीं-बारहवीं कक्षा के छात्रों को महत्वपूर्ण नकद पुरस्कारों के साथ 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति अर्जित करने का मौका देती है, जिससे उन्हें चिकित्सा या इंजीनियरिंग में एक सफल करियर के अपने सपनों को हासिल करने में मदद मिलती है।इस वर्ष, इसे विशेष और रोमांचक बनाने के लिए इसमें पांच उत्कृष्ट छात्रों के लिए फ्लोरिडा, यूएसए में कैनेडी स्पेस सेंटर की पांच दिवसीय पूर्ण-खर्च-भुगतान यात्रा शामिल की गई है। फ्लोरिडा में स्थित जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर, संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा)के दस फील्ड सेंटरों में से एक है।एंथे छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं को आकाश के व्यापक कोचिंग कार्यक्रमों से लाभ होगा, जो छात्र नीट, जेईई, राज्य सीईटी और एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं।

dinanath96

Jul 29 2024, 08:24

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस
धनबाद: कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के 05 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर दिनांक 28 जुलाई दिन रविवार को धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक के समीप गाँधी सेवा सदन के सभागार में ट्रस्ट परिवार की और से मुख्य अतिथि श्री इंटक सचिव व rcmu वर्किंग प्रसिडेंट श्री बिरेन्द्र प्रसाद अम्बष्ठ और बिशिष्ट अतिथि श्री रूपेश सिन्हा, श्रीमती रामा सिन्हा,सम्मानित अतिथि में श्री गिरीश प्रसाद टाटा, श्री रंजन कुमार प्राचार्य बाघमारा कॉलेज,श्री अमर सिन्हा देवघर, श्री नितेश वर्मा सम्पादक खबर आजतक ,श्रीमती सरिता वर्मा ,शिक्षक चिन्मया स्कूल बोकारो राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ,श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव,श्रीमती सत्या राज  एवं कई गणमान्य चित्रांशों एवं सभी प्रेस के सम्पादकों के बीच सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन ,भगवान चित्रगुप्त जी पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभागार में स्थित महात्मा गाँधी के फोटो और नीचे महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।मुख्य अतिथि ने अपने शब्दों में अपने जीवनकाल के वर्ष 1952 से अभी तक के समाज पर अच्छा अनुभव सभी के बीच साझा कर हम समाज को एकजुट पर जोर दियाऔर ट्रस्ट के इस तरह के सराहनीय कार्य पर काफी प्रभावित हुवे ।साथ ही बिशिष्ट अतिथि श्री रूपेश सिन्हा और श्रीमती रामा सिन्हा ने भी हम कायस्थों पर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त की और ट्रस्ट के अभी तक के कार्यकलापों को सराहा ,इसके साथ ही उपस्थित सभी  सम्मानित अतिथियों ने बारी बारी से अपने विचार रखकर ट्रस्ट को सराहते हुवे अपनी अपनी शुभकामनाएं ब्यक्त किये ।सभी अतिथियों को ट्रस्ट द्वारा शॉल ,पट्टा ,बुके ,ट्रस्ट का कलम और पत्रिका देकर सम्मानित किया गया ।ततपश्चात ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक श्री प्रकाश सिन्हा ने ट्रस्ट के पूरे हुवे पांच वर्षों पर सारे कार्यक्रम, लेखा जोखा ,धनबाद से बाहर राज्यो और जिलों के सदस्यों
के बारे में ट्रस्ट के विस्तार पर चर्चा कर उपस्थित सभी के प्रति आभार एवं धन्यबाद ज्ञापन कर सभा को आगे के कार्यक्रम जैसे भोजन ,और सावन महोत्सव की और बढ़ाते हुवे आनंद लेने का अनुरोध किये ।दोपहर स्वरूचि भोजन के साथ ही सावन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम महिलाओं द्वारा मेहंदी और श्रृंगार और नाच गान के साथ काफी अच्छा रहा । ट्रस्ट उद्घोषक श्रीमती संगीता श्रीवास्तव जी का आभार एवं धन्यवाद की काफी अच्छे लहजे में पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुवे सावन की गीत भी प्रस्तुत कर उपस्थितों को मन मोह ली।ट्रस्ट परिवार आज के पूरे कार्यक्रम के सभी उपस्थितों ,प्रेस के पत्रकार बन्दुओ के प्रति धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त करती है ।