प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से कर रहे है मानव जाति की सेवा - रामकुमार दास जी महाराज
![]()
अयोध्या ।भगवान श्री राम जी की नगरी में संत महंत, दीन दुखियों की जिस तरह से सेवा कर रहे है उतना शायद एक वेतन पाने चिकित्सक भी उतना तन मन और धन से नही कर सकता लेकिन अस्वस्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार दास जी महाराज ने बहुत से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के साथ दवा, भोजन व रहने की व्यवस्था अपने स्तर से कर रहे है l
जिसमें तमाम कुष्ठ रोगी , जले, कटे दीन दुखी निर्धन इत्यादि के लिए रामकुमार दास जी महाराज अपने निजी खर्च से लोगों की सेवा कर रहे हैं l अस्वस्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार दास जी महाराज जी द्वारा गरीब वृद्ध मानव मात्र के ओपरेशन पथ्य सेवा, उपचार वस्त्र साबुन तेल इत्यादि जो दैनिक उपयोग की वस्तुएँ है उनको उपलब्ध करते है l लावारिस गौबंस उपचार इत्यादि के लिए भूसा चारा पानी इत्यादि की व्यवस्था l
श्री जानकी वृद्धआश्रम सेवा , पतंजलि योग सेवा, प्रस्तावित 500 सैया का जानकी सेवा हॉस्पिटल निर्माण, गौशाला निर्माण, यूट्यूब भाई चारा विकासी सेवा ट्रस्ट के माध्यम से सभी की सेवा में लगे हुए है ।l






Jul 31 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k