समस्याओं को लेकर कांग्रेस सजग, सड़कों को निर्माण के लिए मांग

भेटुआ,अमेठी। अति पिछडे बिकास खण्ड मे समस्याओं को लेकर कांग्रेस सजग है। राजीव गाँधी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हाई कमान का निर्देश मिला है। बिकास खण्ड के पांच स्कूलो मे कार्यक्रम आयोजित होगे।

जिसमें जगदम्बा प्रसाद शुक्ल इण्टरमीडियेट कालेज भेटुआ,राम बली सिंह स्कूल पिण्डोरिया,मदसा हनीफ इण्डियन पब्लिक स्कूल बसहू,श्री दशरथ महराज स्कूल गौरिकपुर का निरीक्षण ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,कांग्रेस जिला सचिव कृपा शंकर यादव,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,शेर अली,भोला सिंह आदि इस मौके पर मौजूद रहे। न्याय पंचायत अध्यक्ष बिजय कुमार तिवारी ने रामदैयपुर सम्पर्क मार्ग,राम भुआल ने सनहा से कोहरन का पुरवा सम्पर्क मार्ग,रत्नाकर सिंह ने सण्डिला से पूरे पदमिन का पुरवा सम्पर्क मार्ग,लाल प्रताप यादव ने देवरहा पूरे निद्धि-पूरे गौरीशंकर सम्पर्क मार्ग,राम नेवाज पाल ने अमेठी-दुर्गापुर रोड से पूरे मायाराम गुगवाछ सम्पर्क मार्ग निर्माण की मांग उठाई है।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने बताया कि आगामी 12अगस्त 2024को पांच स्कूलो मे राजीव गाँधी निबंध प्रतियोगिता आयोजित होंगी। जिसमे दस बच्चे सामान्य वर्ग के होगे। तो पांच बच्चे पिछडे वर्ग के होगे। पांच बच्चे अनुसूचित वर्ग के शमिल होगे। इन्ही स्कूलो मे राजीव गाँधी कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र खोले जाने के आवेदन पत्र की तैयारी जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी से संस्तुति करवाने की कतार मे लगे है। कांग्रेस नेताओ के कार्यक्रमो से लोगो ने खुशी जाहिर किया है। कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल,कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह आदि ने बताया कि आगामी 04 अगस्त 2024 को यशोदा देवी इण्टर कालेज नौगिरवा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की बैठक दिन के 10-30 बजे से होगी। बैठक मे कार्यकर्ताओ और नेताओ को शामिल होने की अपील की है। बैठक बिधान सभा प्रभारी बीरेन्द्र कुमार मिश्र भी मौजूद रहेगे। पीसीसी सदस्य देवेन्द्र कुमार सिंह के शमिल होने की ख़बर है। यह बैठक पहली बार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित होगी। बैठक मे अनुषागिक संगठन मजबूत करने पर विचार विमर्श होगा।

छात्रावासों में खेल प्रशिक्षक हेतु इच्छुक खिलाड़ी 16 अगस्त तक करें आवेदन

अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि 15 खेलों (हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल एवं जूडो) के 37 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने हेतु जनपद के इच्छुक अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप (खिलाड़ी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक), खेल योग्यता (अर्न्तराष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स, कामन वेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो, खेल में अर्जित उपलब्धि व पद्मश्री, खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, का विवरण सहित) पर 03 प्रतियों में भरकर 16 अगस्त 2024 तक जिला खेल कार्यालय अमेठी में अवश्य जमा कर दें जिससे अग्रिम कार्यवाही किया जा सके।

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हांकन कैम्प का आयोजन 5 अगस्त से

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजन विभाग एवं एल्मिको (भारत सरकार का उपक्रम) जीटी रोड कानपुर की ओर से चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में दिव्यांगजन की सहायता के सभी प्रकार की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हित किया जाएगा।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि तहसील गौरीगंज अंतर्गत दिनांक 5 अगस्त 2024 को विकासखंड गौरीगंज में, तहसील अमेठी अंतर्गत विकासखंड परिसर अमेठी में दिनांक 6 अगस्त 2024 को, तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत दो कैंप लगाए जाएंगे जिसमें विकासखंड मुसाफिरखाना परिसर में दिनांक 7 अगस्त 2024 को तथा विकासखंड जगदीशपुर परिसर में दिनांक 8 अगस्त 2024 को तहसील तिलोई अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2024 को विकासखंड परिसर तिलोई में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक चिन्हांकन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए बताया है कि निर्धारित तिथियों में अपने सभी अभिलेख दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, एक फोटो सहित निर्धारित तिथियों में अपना चिन्हांकन अवश्य कराएं ताकि आपकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।

राजीव गांधी विमानन विस्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र की मौत

फुरसतगंज (अमेठी) राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय में मंगलवार के प्रतिदिन की भांति फायर फाइटर का प्रशिक्षण लेते समय छात्र की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र फुरसतगंज लाया गया जहां डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां डाक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

महाराष्ट्र के सतारा जिले के मेदा पोस्ट जेवली थाना मेदा के रहने वाले ओंकार सांवत पुत्र राजेंद्र सावंत उम्र 22 वर्ष कुछ माह पूर्व फुरसतगंज स्थित राजीव गांधी विमानन विश्व विद्यालय में 6 माह के कोर्स फायर फाइटर की ट्रेनिंग के लिए आया था। आज ट्रेनिंग की दौरान उसकी हालत बिगड़ी और जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उक्त मामले में संस्थान का कोई भी अधिकारी न फोन उठा रहा है और न ही बात कर रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्र के मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। और शव को मर्चरी में रक्खा गया है। कल परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम।

अमेठी विकास की राह देख रहा,लोग इलाज के लिए तड़पे

संग्रामपुर। अमेठी। अमेठी जनता विकास के लिए तडप रही है। इलाके के ठेगहा मे राजीव गाँधी अयोग्य योजना को एशिया हार्ट फाउंडेशन की ओर से संचालित थी। तत्कालीन सांसद राहुल गाँधी ने लोगो के इलाज के चालू की थी। लेकिन पांच साल पहले भाजपा की केन्द्र सरकार ने सियासत के चलते बन्द कर दिए। प्रत्येक बिकास खण्डो मे राहुल गाँधी ने राजीव गाँधी अयोग्य योजना का संचालन बन्द होने से संसाधन को दीमक चट रहे है। अब लोक सभा रायबरेली के सहारे लोक सभा अमेठी की जनता बिकास का पंख लगा रही है। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा अमेठी की जनता की आवाज बुलंद करने मे लगे है।

चकबंदी कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने टाइमलाइन के अनुसार कार्य करने के साथ ही पुराने गांव जो चकबंदी में चल रहे है उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन कराने जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग को निर्देश देते हुऐ कहा कि टाइमलाइन के अनुसार काम किया जाना है जो अधिकारी टाईमलाइन से कार्य नहीं करेंगे उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

डीएम ने सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, उप संचालक चकबंदी अधिकारी को टाइमलाइन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गांव का कब्जा परिवर्तन कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिये है कि पुराने गांव चकबंदी में चल रहे है उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन किया जाये ताकि किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े। चकबंदी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 52 ग्रामों में चकबंदी की जानी है जिसके सापेक्ष 03 ग्रामों की धारा 52 कर चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा 5 ग्रामों का कब्ज परिवर्तन कर दिया गया है। टाइमलाइन बनाकर कार्य किया जा रहा है तथा शीघ्र ही इन गांवों को कब्जा परिवर्तन करा दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

अमेठी प्रतिभा खोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। जिलाधिकारी महोदया अमेठी के निर्देश के क्रम में जनपद में गतिमान अमेठी प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 30/07/2024 को प्रतियोगिता के द्वितीय चरण (विकास खंड स्तर) का आयोजन किया गया। प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 20/07/2024 को न्याय पंचायत स्तर पर किया गया था, जिसमें विजेता कुल 1782 छात्र छात्राओं द्वारा विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 06 विधाओं यथा गायन, नृत्य, निबंध, कला, कविता एवं भाषण में किया गया। प्रति विकास खंड प्रति कक्षा (6,7,8) प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को विजेता घोषित किया गया, अर्थात प्रति विकास खंड 18 छात्र छात्राएं विजेता घोषित हुए। सभी विजेता छात्र छात्राएं अब तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

उक्त कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी अमेठी द्वारा जनपद स्तर के अधिकारियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु नामित किया गया था। जिसके क्रम में विकास खंड अमेठी में जिला विकास अधिकारी, संग्रामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक, भादर में जिला कार्यक्रम अधिकारी, भेटुआ में जिला पंचायत राज अधिकारी, गौरीगंज में परियोजना निदेशक डीआरडीए, शाहगढ़ में जिला कृषि अधिकारी, जामों में जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुसाफिरखाना में डीसी मनरेगा, जगदीशपुर में जिला पूर्ति अधिकारी, शुकुलबाजार में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, सिंहपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी, तिलोई जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं बहादुरपुर में सहायक श्रमायुक्त द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एवं विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट सर्व स्पर्शी, विकासोन्मुखी व सर्व समावेशी बजट है: सुशील त्रिपाठी

गौरीगंज, अमेठी। गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा के के अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर आधारित बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी रहे ।

संगोष्ठी को मुख्य अतिथि सुशील त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला यह बजट विकसित भारत का विजन अंत्योदय का संकल्प और नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप है भारतीय जनता पार्टी अमेठी परिवार नए भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते वाले इस लोक कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त करती है आगे अपने संबोधन में मुख्य वक्ता ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए बहुत ही उपयुक्त बजट है।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट संगोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडे पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी गोविंद सिंह चौहान केशव सिंह भवानी दत्त दीक्षित गिरीश चंद्र शुक्ला आशा बाजपेई निमिषा त्रिपाठी नीलम भारती दलजीत सिंह राकेश बहादुर सिंह ओमप्रकाश पांडे अशोक मौर्य सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फर्जी तरीक़े से नागरिक बनाये जा रहे रोहिंग्या घुसपैठियों के विरुद्ध कार्रवाई को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा मेल

अमेठी । मीडिया ख़बरों के मुताबित सिर्फ़ जनपद रायबरेली में ही क़रीब 60000 बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को ग्राम विकास अधिकारी की मदत से नागरिकता हेतु जन्म प्रमाण पत्र जारी होना देशहित में अत्यंत घातक और ख़तरनाक है। जिनका उपयोग चुनाव में किसी विशेष पार्टी के वोटर के रूप में भी किया जाना संभावित है।इतनी भारी संख्या में ये घुसपैठिया अपनें साथ अन्य वोटरों को भी प्रभावित किये होंगें जिसका अप्रत्यासित प्रभाव और परिणाम भी लोकसभा चुनाव में प्रतीत हो रहा है।हमारे पड़ोसी जनपद रायबरेली के साथ हमारे जनपद अमेठी के रायबरेली से सटे क्षेत्रों तिलोई,सलोन,जगदीशपुर आदि में भी ऐसे फर्जी रोहिंग्या मतदाताओं का भी मतदान हो सकता है।साथ ही सुल्तानपुर,अयोध्या,वाराणसी,जौनपुर,रामपुर,मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में भी ऐसा प्रभाव प्रतीत होता है।

इसके साथ ही ऐसी खबरें भी आई की जहां भारी संख्या में ऐसे घुसपैठियों को अवैध तरीक़े से मतदाता बनाया गया वहीं भारी संख्या में वोटर लिस्ट से एक विशेष वर्ग के वोटरों का नाम लिस्ट से ग़ायब भी किया गया था जिसमें अधिकतर लिस्ट से ग़ायब नाम वाले लोग भाजपा समर्थक मिलें हैं। इस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में विशेषकर चुनाव में यह बड़ी चालाकी से खेला गया खेल प्रतीत होता है।जिसमें चुनाव में कर्मचारियों की मिलीभगत से जहां एक ओर चिन्हित कर एक पार्टी विशेष के समर्थक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब किया गया ।

वहीं दूसरी तरफ़ भारी संख्या में बांग्लादेशी या अन्य देशों से आये रोहिंग्या मुस्लिम आदि घुसपैठियों को फर्जी तरीक़े से नागरिक और मतदाता बनाया गया और बनाया जा रहा है।यह एक वर्तमान में हमारी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ प्रायोजित मिशन और साज़िश भी प्रतीत होता है।जिसकी कड़ी जाँच और कठोर कार्यवाई होनीं चाहिए। अतः मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया राष्ट्रहित में लोकसभा चुनाव में ऐसे क्षेत्रों के मतदाताओं और हुए मतदान की जाँच और पहचान कराकर इस गंभीर मामले की व्यापक स्तर पर पूरे उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में जाँच कराकर ऐसे फर्जी मिशन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई करनें की कृपा करें।

अमेठी: जमीनी विवाद में मां ने अपनी ही बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला।

अमेठी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कलयुगी मां ने ही अपनी सगी बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला। हमले में बेटी हुई बुरी तरह घायल। बेटी के सिर पर गंभीर रूप से काफी ज्यादा चोटें आई हैं। आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 कटरा राजा हिम्मत सिंह, अमेठी का है। हमले में गंभीर रूप से घायल का नाम ललिता सरोज पुत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश सरोज उम्र 14 वर्ष।

आरोपी मां का नाम नीलम सरोज है। यह मामला जमीनी विवाद का है जिसमें जमीन 1 बटा पांच हो गई है। जिसमें सभी बेटियों के नाम जमीन हो गई है। मां जमीन चुपके से बेच रही थी। जिसकी सूचना दोनों बेटियों को मिली। दोनों बेटियों के विरोध करने पर कलयुगी मां ने अपनी ही बड़ी बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से बेटी के सिर पर किया जानलेवा हमला।हमले में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है। वहीं पीड़िता ने मां के विरुद्ध अमेठी के कोतवाली में तहरीर दी है।

तहरीर के बाद में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई। जहां पर पीड़िता ललिता सरोज का डॉक्टरों के द्वारा उसका मेडिकल जांच किया गया। वहीं मीडिया को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता जी नहीं हैं और मेरी मां का किसी और के साथ में चक्कर चल रहा है। पीड़िता का कहना है कि मेरी मां मेरी जमीन को किसी और के हाथ से सभी जमीन बेचना चाहती हैं और मैं अपनी मां को जमीन नहीं बेचने देना चाहती हूं। पीड़िता ललिता सरोज 3 बहन और एक छोटा भाई हैं।