पटनासिटी में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर गोलिवारी/पुलिस कर रही है अनुसंधान।
पटनासिटी, बीती रात अपराधियो ने भाजपा नेता के घर पर गोलीबारी की है और गोलीबारी के बाद से अपराधी फरार हो गए है।मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की है जहां बीती रात मंगलवार की 10 बजे रात में जब नवलकिशोर साहनी अपने परिजनों के साथ घर पर थे तभी अपराधियो के द्वारा उनके घर पर फायरिंग की गई जिसजे बाद अपराधी घर से फरार हो गए।गोली क़ई आवाज सुनते ही नवलकिशोर घर से बाहर निकले ।तत्काल स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानवीन में लगी हुई है। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से एक भी खोखा नही मिला है।फिलहाल बो अपराधी कौन थे यह अभी तक स्प्स्य नही हो पाया है।फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।
खेत मे सोए हुए व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या/पुलिस कर रही मामले की जांच।
पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में अपने खेत में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित निजामतपुर का रहने वाला था। फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार और थानाध्यक्ष अपने दल बाल के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है पुलिस ने छानवीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत निजामतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय भगवान गोप खेत पटवन को लेकर मंगलवार की रात शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित नवहिया गांव में अपने खेत में ही रुक गया था। क्योंकि बुधवार को खेत पटाना था। लेकिन अज्ञात अपराधियों द्वारा भगवान गोप के सोए अवस्था में ही चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया। जैसे ही सुबह लोग उठे तब देखा कि खेत में मृत अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए तब उसकी पहचान हुई। मौके पर शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई। दलबल के साथ थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे कुछ देर के बाद फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अग्रेतर करवाई में जुटी है। इस मामले में फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने बताया बुधवार की सुबह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खरभैया पंचायत में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को चाकू मार कर बॉडी पड़ी हुई है। इस घटना का सत्यापन हेतु थाना अध्यक्ष शाहजहापुर घटना स्थल पर पहुंचे और पता चला कि धनरूआ थाना क्षेत्र के निजामत गांव निवासी नगीना सिंह के पुत्र भगवान गोप यहां पर खेत पटाने के लिए रुके हुए थे। उन्हीं की रात में चाकू मार का हत्या कर दी गई है। इस संदर्भ में एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया। आवेदन प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पटना के खुशरूपुर में बिजली पॉल लगाने के विबाद में गोलीबारी /एक को लगी गोली दो अन्य मारपीट में घायल।
पटनासिटी,बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा लग रहा है कि जैसे पटना में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। बिहार में पुलिस के तमाम दावों की अपराधी धज्जी उड़ा रहे हैं। आए दिन अपराधी सरेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है जहां मंगलवार को बेखौफ अपराधी ने फिर खूनी खेल खेला है। अपराधी ने पटना में सरेआम एक युवक को गोली मार दी और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गया।बताया जाता है कि पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा पंचायत निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति को आपसी विवाद को लेकर गोली मार दिया गया। इस मौके पर दो महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आनन फानन में घायल तीनो लोगो को खुसरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हरदास बीघा निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह का 40 वर्षीय पुत्र पंकज यादव अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच घर के बाहरी सड़क मार्ग से सटे एक खेत में बिजली का विद्युतीकरण को लेकर पॉल गाड़ा जा रहा था। पंकज यादव की पत्नी और बहन ने इस बात को लेकर आपत्ति जाहिर किया। जबकि इस बात से नाराज परोसी राजीव कुमार पिता विद्या यादव के बीच पंकज यादव से कहा सुनी हो गई। घटना स्थल पर इस बात ने आपसी विवाद का रूप ले लिया। मौके पर जमकर लाठी डंडे चली जिसमे पंकज पत्नी और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि विवादो के बीच राजीव कुमार ने पंकज यादव पर गोली चलाकर भाग निकला। गोली पंकज यादव के बाए पैर के घुटने के करीब में लगी। फिलहाल गोली कांड में घायल तीनो को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना कर दिया गया था। मामले में पुलिस आगे की करवाई में जुट चुकी है।
पटनासिटी में गंगा स्नान के क्रम में दो डूबे खोजबीन जारी
पटनासिटी के कंगन घाट पर लगातार दूसरे दिन फिर हुआ हादसा/स्नान के क्रम में दो युवक डूबा। पटनासिटी,गंगा स्नान करने के क्रम में लगातार लोग हादसे के शिकार हो रहे है।दो दिन में लगातार तीन हादसे देखने को मिले है। आज फिर दो युवक गंगा स्नान के क्रम में हादसे का शिकार हो गया।पहला मामला चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट की है जहां मालसलामी के जमुनापुर चाई टोला के रहनेबाले धीरज कुमार कंगन घाट स्नान करने के लिए पहुँचा लेकिन उसे गंगा की गहराई का अंदाजा नही लगा जिसके बाद बो गंगा की तेज धार में समा गया। बही दूसरी घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के गंगा मंदिर घाट की है जहाँ मंजीत कुमार पिता नवदीप राय भी गंगा स्नान के लिए पहुँचा लेकिन मंजीत गहरे गड्ढे में जा समाया जिसके बाद अभी तक उसका कोई भी पता नही चला है।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँच तत्काल sdrf को इसकी सूचना दी।दोनो डूबे हुए युवक की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए गई।आपको बताये की कल भी दिदारगंज थाना क्षेत्र के महुली के रहनेबाले एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी जिसकी डेड बॉडी अभी तक नही मिली है।
पटनासिटी में गंगा स्नान के क्रम में युवक डूबा/खोजबीन जारी।
पटनासिटी,गंगा स्नान करने के क्रम में लगातार लोग हादसे के शिकार हो रहे है।दो दिन में लगातार दो हादसे देखने को मिले है।आज फिर एक युवक गंगा स्नान के क्रम में हादसे का शिकार हो गया। मामला चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट की है जहां मालसलामी के जमुनापुर चाई टोला के रहनेबाले धीरज कुमार कंगन घाट स्नान करने के लिए पहुँचा लेकिन उसे गंगा की गहराई का अंदाजा नही लगा जिसके बाद बो गंगा की तेज धार में समा गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँच तत्काल sdrf को इसकी सूचना दी ।दुबे हुए युवक की खोजबीन की जा रही है।फिलहाल परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए गई।आपको बताये की कल भी दिदारगंज थाना क्षेत्र के महुली के रहनेबाले एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी जिसकी डेड बॉडी अभी तक नही मिली है।
पटना के फतुहा में सिगरेट नही देने पर कर दी दुकानदार की गोली मारकर हत्या/पुलिस जुटी जाँच में।
पटनासिटी, बिहार में अपराधियो का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि उसे ना ही पुलिस का डर है ना ही कानून का जिसे जब चाहा जब टपका दिया।बीती रात की ही बात करे तो अपराधियो ने दो भाइयों को गोली मार दी जिसके बाद अपराधी मौके से पिस्टल लहराते फरार हो गए। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर की है जहां बीती देर रात रमन दास क़ई गोली मारकर हत्या कर दी गयी है बही रमन के एक अन्य भाई रुदल दास को हाथ मे गोली मारी गयी है जिसके बाद घायल को इलाज़ के लिए nmch में भर्ती कराया गया है। *आइए जानते है क्या है मामला। फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में रमन दास अपने घर के पास किराना दुकान चलाते है रात काफी हो चली थी तो रमन ने दुकान बंद कर दी ,तभी एक ही बाइक पर सवार तीन लोग आते है और रमन के घर का दरवाजा खोलवाते है और कहते है कि सिगरेट पीना है जल्दी दो,इसपर रमन ने दुकान बंद का हवाला दिया और सिगरेट देने से इंकार कर दिया तब उन तीनों अपराधियो में से एक नए रमन के सीने में गोली दाग दी एवम उसके भाई को हाथ मे गोली मार दी जिसके बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना में रमण दास की मौके पर ही मौत हो गयी औऱ उसके भाई रुदल दास को इलाज़ के लिए nmch में भर्ती कराया गया है।बही रमन की माँ ने कहा कि 5 से 6 गोली मारी गयी है। *डीएसपी फतुहा ने कहा कि बीती रात मकसूदपुर में दो भाइयों को सिगरेट नही देने पर गोली मार दी गयी जिसमे एक की मौत और एक घायल बताया जा रहा है ।फिलहाल अपराधियो की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।मौके बारदात पर बीती रात ग्रामीण एसपी रौशन कुमार भी पहुँच मामले की जानकारी ली है।देखना होगा कि घटना में शामिल अपराधी कबं तक पुलिस के पकड़ में आते है।
पटनासिटी के कंगन घाट पर स्नान करने के क्रम में युवक डुवा/महुली का रहनेबाला था युवक।खोजबीन जारी।
पटनासिटी के कंगन घाट पर स्नान करने के क्रम में युवक डूबा/खोज जारी। पटनासिटी,गंगा का बढ़ता जलस्तर लोगो के लिए काल बन गया है।गंगा में स्नान करने के दौरान लोग हादसे के शिकार हो रहे है। ऐसा ही घटना पटनासिटी के कंगन घाट की है जहां महुली का रहनेबाला 18 वर्षीय सूर्यभान सिंह पिता चैंपियन सिंह गंगा स्नान के लिए कंगन घाट पहुँचा। सूर्यभान स्नान करने के दौरान गंगा के तेज धार में बह गया।हालांकि बहा पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चौक थाना की पुलिस को दे दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी हौ।हलाकि युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ को सूचित किया गया है।फिलहाल सूर्यभान के परिजन भी कंगन घाट पहुँच गए है जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पटना में चल रहे जल संसाधन बिभाग का ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा कैंसिल/ परीक्षार्थियों ने किया नेशनल हाइवे जाम।
पटना में चल रहे जल संसाधन बिभाग का परीक्षा हुआ कैंसिल/ परीक्षार्थियों ने लगाया पेपर लीक का आरोप किया नेशनल हाईवे जाम। पटनासिटी,बिहार में जल संसाधन बिभाग के द्वारा ऑन लाइन एग्जाम लिया जा रहा था जिसका एक सेंटर पटनासिटी में भी पड़ा।ऑनलाइन एग्जाम की शुरुआत भी हुई लेकिन परिक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया।परीक्षा रद्द होने की सूचना जैसे हो परीक्षार्थी को लगी सारे लोग नेशनल हाइवे की सड़क पर उतर गए औऱ हंगामा करने लगे। मामला बायपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास की है जहां सनराइज इनोवेशन सेंटर में जल संसाधन बिभाग के द्वारा ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा था।परीक्षा 10 बजे शुरू हुई जिसमे आधे परीक्षार्थी का एग्जाम लिया गया और आधे का नही ,बही परीक्षा शुरू होने के ठीक 10 मिनट के बाद ही सेंटर के पदाधिकारियों ने एग्जाम कैंसिल की सूचना दी जिसके बाद सेंटर के सारे पदाधिकारी सेंटर में ताला बंद कर फरार हो गए।उसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसके बाद नेशनल हाईवे के दोनों लेंन को पूरी तरह से जाम कर दिया । हलाकि मौके पर बायपास थाना की पुलिस मौके पर पहुँच जाम को छुड़वा दिया।बही परीक्षार्थी रंजीत कुमार और एक अन्य छात्र ने कहा कि आधे लोगो को एग्जाम लिया जा रहा था और आधे का नही।परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही कैंसिल होने की सूचना दी गयी । परीक्षार्थियों ने बताया कि शायद पेपर लीक हो गया हो इस बजह से परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है।
पटनासिटी में फिर एक युवक की हत्या/चार दिनों से था लापता।पुलिस जुटी जाँच में।
पटनासिटी,बिहार में बिगड़ती कानून व्यबस्था के बीच एक बार फिर से अपराधियो ने पुलिस की सुस्ती का फायदा दिखाते हुए एक और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है।मामला बायपास थाना क्षेत्र के मंडई इलाके की है जहां जसवीर नामक युवक बुधवार की रात 8 बजे से लापता बताया जा रहा था जिसका मामला बायपास थाना में दर्ज किया गया था,आज अचानक जानकारी मिली की लापता युवक का डेड बॉडी घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में मिली। जैसे ही यह खबर की जानकारी स्थानीय लोगो को हुई देखने बालो क़ई भीड़ इकट्ठा हो गयी।घटना की सूचना स्थानीय बायपास थाना की पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है। पीड़ित की माँ ने बताया कि लावा,नीतीश,राहुल,दीपू और भी कुछ लोगो के नाम बताई है जो इस हत्या में शामिल हो सकते है। मृतक की माँ ने बताया की कही भोज खिलाने के बहाने ये सब जसवीर को ले गया था जिसके बाद आज उसकी लाश मिली है।फिलहाल मौके पर क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है,एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
पटना। के सड़को पर दिखा रफ्तार का कहर/अज्ञात बाहन ने बच्चे को कुचला।दो घण्टे जाम रहा मुख्य सड़क।
पटना बख्तियारपुर फोर लेन पर अज्ञात बाहन के बच्चे को कुचला/दो घण्टे मुख्य सड़क जाम। पटनासिटी, पटना के सड़को पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमे एक बच्चे को कुचल डाला गया है। मामला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के सुकरबेगचक के पास की है जहां पटना बख्तियारपुर नेशनल हाइवे पर अज्ञात बाहन ने एक बच्चे को कुचल दिया जिसके बाद गाड़ी सहित ड्राइवर फरार हो गया।बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। हलाकि घटनास्थल पर स्थानीय थाना पहुँच लोगो को समझाने में लगी हुई है।मृतक की पहचान सुकरबेगचक निवासी सतेंद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है।काफी जदोजहद के बाद करीब दो घण्टे बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया है।